बेलफास्ट में कैसे पढ़ें?

2 minute read

बेलफास्ट, यूके के सबसे अफोर्डेबल स्टूडेंट सिटीज़ में से एक के रूप में जाना जाता है। बेलफास्ट आपके सपनों के स्टडी प्रोग्राम को आगे बढ़ाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए बढ़िया जगह है। क्या आप भी बेलफास्ट में पढ़ना चाहते हैं तो ये सवाल ज़रूर आपके पास होगा कि Belfast me kaise padhe? आइए और विस्तार से जानते हैं कि Belfast me kaise padhe।

बेलफास्ट में ही क्यों पढ़ें?

उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट, यूके में पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्र के बीच एक लोकप्रिय विकल्प है। बढ़िया अकादमिक ऑफर्स के साथ बेलफास्ट यूके में पढ़ाई के लिए एक बेहतरीन शहर है और इसकी एक बहुत ही अनूठी संस्कृति और विरासत है। बेलफ़ास्ट में पढ़ने के अन्य फायदे इस प्रकार हैं:

  • बेलफास्ट एक फ्रेंडली शहर है, जिसमें लगभग 60,000 छात्र शामिल हैं। यहां की यूनिवर्सिटीज का टीचिंग और लर्निंग में बढ़िया रिकॉर्ड रहा है।
  • बेलफास्ट की यूनिवर्सिटीज, स्टडी प्रोग्राम्स के एक बड़े एरिया को कवर करती है, जो अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और PhD या डॉक्ट्रेट की पढ़ाई के लिए उपलब्ध है।
  • बेलफास्ट की यूनिवर्सिटीज में आप अपनी रूचि के अनुसार अपने कोर्स का चयन करते हैं, इन फ़ील्ड्स में विकल्प हैं।
  • अकॉउंटिंग
  • बायोकेमिस्ट्री  
  • बिज़नेस मैनेजमेंट
  • कंप्यूटर साइंस
  • लॉ
  • मेडिसिन
  • सोशल वर्क
  • पॉलिटिक्स
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • ग्राफ़िक डिज़ाइन
  • टूरिज्म मैनेजमेंट  
  • एग्रीकल्चर

बेलफास्ट की टॉप यूनिवर्सिटीज

Belfast me kaise padhe जानने के लिए बेलफास्ट की लोकप्रिय यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट

सन् 1845 में स्थापित क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट आज क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स 2022 के अनुसार दुनिया के टॉप 216 यूनिवर्सिटीज में से एक है। साथ ही यूके के रसल ग्रुप का हिस्सा भी है। स्टूडेंट सेण्टरेड ऐथोस के साथ क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट, रिसर्च और एजुकेशन के क्षेत्र में एक उमदा यूनिवर्सिटी है। क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट में पढ़ने के कई फायदे छात्रों को मिलते हैं। जैसे–

  • क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट एक वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रदान करती है जो छात्रों को ग्लोबल सोसाइटी में लीडरशिप और नागरिकता के लिए तैयार करती है।
  • छात्रों के लिए बढ़िया लैब्स की सुविधा उपलब्ध है। जहां आप बेहतर तरीके से रिसर्च कर सकते हैं।
  • क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट में रेगुलर कैंपस पढ़ाई के साथ साथ ऑनलाइन लर्निंग डिग्री प्रोग्राम या डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा भी उपलब्ध है। आप अपनी रूचि के अनुसार किसी विषय में डिप्लोमा ऑफर करने वाले शॉर्ट कोर्सेज भी कर सकतें हैं।
  • क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट कई इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए स्कालरशिप भी प्रदान करती है जिससे आपको एक फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है।

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट के कुछ प्रमुख कोर्स

  • Social Sciences
  • Business & Management
  • Medicine & Health
  • Engineering & Technology
  • Humanities
  • Natural Sciences & Mathematics
  • Education & Training
  • Law, Arts, Design & Architecture
  • Computer Science & IT
  • Environmental Studies & Earth Sciences
  • Applied Sciences & Professions
  • Journalism & Media
  • Agriculture & Forestry 

इनमें कुछ डिग्री कोर्स इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय है। आईए जानें उन कोर्सेज के बारे में –

  • MBA
  • MSc Software Development
  • MSc Management
  • MSc Accounting and Finance
  • MSc Psychological Science
  • MSc International Business
  • BSc Accounting
  • BSc Anthropology
  • BSc Biological Science
  • BSc Mathematics and Computer Science
  • BA Film and Theatre Making
  • BSc Psychology
  • BDS Dentistry

फीस

यूके के अन्य लोकप्रिय यूनिवर्सिटीज की तुलना में क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट कम ट्यूशन फीस प्रदान करती है। आपके द्वारा भुगतान किए जाने वाली फीस आपके द्वारा चुने गए कोर्स के आधार पर अलग–अलग हो सकती है।

इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए सालाना ट्यूशन फीस कोर्स के आधार पर अंडरग्रेजुएट डिग्री के लिए लगभग जीबीपी 17,000-34,100 (17-34.10 लाख रुपये) के बीच है। पोस्ट ग्रेजुएशन की सालाना फीस लगभग जीबीपी 18,200-27,000 (18.20-27,89,178 लाख रुपये) के बीच है।

अल्स्टर विश्वविद्यालय

अल्स्टर विश्वविद्यालय एक डायनामिक और इनोवेटिव यूनिवर्सिटी है। यह बेलफ़ास्ट में स्थित एक मल्टी-कैंपस यूनिवर्सिटी है। यह यूनिवर्सिटी अपनी श्रेष्ठ अध्ययन और एम्प्लॉयमेंट रेट के लिए जानी जाती है । जिसमें लगभग 90% ग्रेजुएट्स को ग्रेजुएशन के 6 महीने के अंदर ही एक अच्छी जॉब मिल जाती है। आइए जानें अल्स्टर की कुछ विशेषताओं और वहां पढ़ने के कुछ फायदों के बारे में–

  • दुनिया भर के 100 से अधिक देशों से इंटरनेशनल स्टूडेंट्स अध्ययन के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए हर साल अल्स्टर विश्वविद्यालय को चुनते हैं। अल्स्टर स्टूडेंट्स को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करता है।
  • अल्स्टर विश्वविद्यालय में आपके बेहतर भविष्य और एक सुनहरे करियर के लिए डिज़ाइन किए गए कोर्स की एक रोमांचक श्रृंखला है।
  • इस यूनिवर्सिटी में आप फर्स्ट क्लास टीचिंग, एक विशेष शिक्षण वातावरण, उत्कृष्ट सुविधाएंका अनुभव करेंगे। जो आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी मदद करेगा।
  • सस्ती ट्यूशन फीस और आवास से लेकर हाई ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी तक, अल्स्टर विश्वविद्यालय इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को एक उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करती है l

प्रमुख कोर्स

  • Medicine MBBS
  • BSc Nursing
  • MBA
  • BSc Psychology
  • BSc Podiatry
  • MPharm pharmacy
  • BSc Marketing
  • Law LLB
  • BSc Sport, Physics Activity and Health
  • Mechanical Engineer
  • Civil Engineering
  • Electronics Engineering
  • BSc Marine science
  • Bsc Information Technology

फीस

अल्स्टर विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की सालाना ट्यूशन फीस, अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए लगभग जीबीपी 15,255-29,051 (15.25-29.05 लाख रुपये) तक होती है। पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए सालाना ट्यूशन फीस लगभग जीबीपी 15,500-21,300 (15.50-21.30 लाख रुपये) के बीच है।

स्ट्रानमिलिस यूनिवर्सिटी कॉलेज

बेलफ़ास्ट में स्थित स्ट्रानमिलिस यूनिवर्सिटी कॉलेज भी एक प्रसिद्ध कॉलेज है। इसकी स्थापना 1922 में मुख्यतः टीचर ट्रेनिंग के लिए हुई थी। 1939 में, कॉलेज परिसर को सेना द्वारा अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किया गया था, इसलिए कक्षाओं को 1944 तक रीलोकेट कर दिया गया था। 1969 में स्ट्रानमिलिस ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट के साथ एक साझेदारी शुरू की। स्ट्रानमिलिस यूनिवर्सिटी आज भी उसी मिशन को जारी रखती है जो 1922 में शुरू की गई थी – उच्च गुणवत्ता वाले टीचर ट्रेनिंग, स्कॉलरशिप और रिसर्च के माध्यम से बच्चों और युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने का मिशन।

प्रमुख कोर्स 

  • Master of Teaching
  • Early Childhood (BA & MA)
  • MEd Education Studies
  • MEd Pastoral Care
  • BEd (Hons) Post Primary- Business & Enterprise
  • BEd (Hons) Post Primary- Mathematics
  • BEd (Hons) Post Primary- Religious Studies
  • BEd (Hons) Post Primary- Technology and Design
  • BEd (Hons) Post Primary- Primary Education

कृषि खाद्य और ग्रामीण उद्यम कॉलेज

कृषि खाद्य और ग्रामीण उद्यम कॉलेज को लोकप्रिय रूप से CAFRE के रूप में जाना जाता है, जो एक सार्वजनिक भूमि आधारित कॉलेज है जो खाद्य प्रौद्योगिकी, कृषि, घोड़े, बागवानी और कृषि व्यवसाय में ट्रेनिंग प्रदान करता है। यह उत्तरी आयरलैंड में तीन स्थानों पर संचालित होता है। CAFRE को उत्तरी आयरलैंड के कृषि विभाग, पर्यावरण और ग्रामीण मामले द्वारा चलाया जाता है। 

प्रमुख कोर्स

  • Equine Management
  • Food Business Management
  • Food Design and Nutrition
  • Food Technology
  • Business communication for Agrifood and Rural Enterprise
  • Agriculture and Technology
  • Horticulture
  • Food Manufacturing
  • Food Nutrition and Health

फीस

CAFRE की गिनती उत्तरी आयरलैंड के सबसे सस्ते कॉलेज के रूप में होती है। डिप्लोमा से लेकर मास्टर्स तक के किसी भी कोर्स में आप जीबीपी 2,900-6,000 (2.90-6 लाख )तक की सालाना फीस तक अपनी स्टडी पूरी कर सकते हैं।

योग्यता

Belfast me kaise padhe जानने के लिए योग्यता मापदंड इस प्रकार हैं :

कोर्सेजयोग्यता
सर्टिफिकेट कोर्सकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (कोई भी स्ट्रीम) 50%-60% मार्क्स से उत्तीण करनी ज़रूरी है।
डिप्लोमा कोर्सकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (कोई भी स्ट्रीम) 50%-60% मार्क्स से उत्तीण करनी ज़रूरी है।
बैचलर्सकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (कोई भी स्ट्रीम) 50%-60% मार्क्स से उत्तीण करनी ज़रूरी है।
मास्टर्सकिसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री (कोई भी सब्जेक्ट) 45%- 60% मार्क्स के साथ उत्तीण करनी ज़रूरी है।

GRE/GMAT की प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक होने ज़रूरी हैं।

एप्लीकेशन प्रक्रिया

बेलफास्ट में पढ़ाई करने के लिए एक सामान्य एप्लीकेशन प्रक्रिया जो सभी छात्रों को फॉलो करना होता है, जो इस प्रकार है:

बैचलर्स

बैचलर्स कोर्से के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें।
  • कोर्स करिकुलम और योगयता आवश्यकताओं को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लोग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करतीं हैं।

मास्टर्स

मास्टर्स के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।
  • अपना कोर्स सेलेक्ट करें।
  • अकादमिक क्वॉलिफिकेशन्स भरें।
  • एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

ज़रूरी डाक्यूमेंट्स

Belfast me kaise padhe जानने के लिए बेलफास्ट में पढ़ने के लिए नीचे ज़रूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है-

बेलफास्ट विश्वविद्यालय स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स

यदि आप बेलफास्ट की यूनिवर्सिटीज में पढ़ना चाहते हैं तो बेलफास्ट यूनिवर्सिटीज में छात्रों को एक फाइनेंशियल सपोर्ट के रूप में कुछ स्कॉलरशिप प्रोग्राम मौजूद हैं। कुछ स्कॉलरशिप की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • ACI Foundation Richard D. Stehly Memorial Scholarships
  • NCAD Masters Scholarships In Fine Arts In Ireland
  • DCU International Student India Scholarships
  • ERCIM Alain Bensoussan Fellowship In Europe
  • Norman C. T. Liu Aviation Scholarship
  • GMAT MBA Scholarships
  • Narotam Sekhsaria’s scholarship
  • Hani zeini scholarship
  • Harvey Fellowship

बेलफास्ट में एकोमोडेशन कॉस्ट

छात्र बेलफास्ट की यूनिवर्सिटीज में कैंपस एकोमोडेशन सुविधाओं का विकल्प चुन सकते हैं, और ऑफ-कैंपस एकोमोडेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं, जैसे शेयर्ड डाक्यूमेंट्स आदि। एक उपयुक्त विकल्प खोजने के लिए स्टूडेंट यूनिवर्सिटी के एकोमोडेशन ऑफिस से मदद ले सकते हैं। एवरेज एकोमोडेशन कॉस्ट लगभग 365 EUR (लगभग 37,787 रुपये ) हो सकती है। हालांकि यह महीने के बेसिस पर है।

बेलफास्ट में रहने के खर्चे

रहने के खर्चे में भोजन और परिवहन खर्च शामिल हैं। सालाना ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट लगभग 124 जीबीपी (12,831 रुपये) हो सकती है। इन खर्चों को एक छात्र के बजट में शामिल किया जाना चाहिए। विभिन्न प्रकार के खर्चों के लिए छात्रों को एवरेज जीबीपी 5,970–12,849 (5.97-12.84 लाख रुपये) सालाना की आवश्यकता हो सकती है। इसके अलावा, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए मेडिकल इंशोरेंस आवश्यक है जिसकी लागत लगभग जीबीपी 428-685 (44,247-70,796 रुपये) सालाना है। छात्र शहर में चारों ओर आने-जाने के लिए स्टूडेंट ट्रेवल कार्ड का लाभ उठा सकते हैं। जिससे ट्रेवल खर्चों में थोड़ी बचत कर सकते हैं।

FAQs

क्या बेलफास्ट पढ़ने के लिए अच्छी जगह है?

एक राजधानी शहर होने के बावजूद, बेलफास्ट यूके में सबसे किफायती छात्र शहरों में से एक है। यूके में आठवां सबसे किफायती विश्वविद्यालय शहर चुना गया है, जब छात्र जीवन की बात आती है तो बेलफास्ट को बेस्ट माना जाता है।

बेलफास्ट क्या पढ़ने और रहने के लिए सुरक्षित है?

Belfasttelegraph.co.uk के मुताबिक “बेलफ़ास्ट यूरोप में सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है और सबसे कम क्राइम रेट है, इसलिए जब आप यहां आते हैं तो आपके जोखिम में होने का कोई सवाल ही नहीं है। यहां आने वाले लोगों को आश्वस्त किया जा सकता है कि बेलफास्ट एक सुरक्षित और स्वागत योग्य जगह है।”

बेलफास्ट की यूनिवर्सिटीज में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए लोकप्रिय स्कॉलरशिप्स कौन सी हैं?

बेलफास्ट की यूनिवर्सिटीज में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए नीचे स्कॉलरशिप्स दी गई हैं-
1. ACI Foundation Richard D. Stehly Memorial Scholarships
2. NCAD Masters Scholarships In Fine Arts In Ireland
3. D CU International Student India Scholarships
4. ERCIM Alain Bensoussan Fellowship In Europe
5. Norman C. T. Liu Aviation Scholarship

उम्मीद है Belfast me kaise padhe के बारे में पूर्ण जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग से मिल गई होगी। यदि आप यूके में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*