औ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

1 minute read
औ उपसर्ग से शब्द

इस पोस्ट के माध्यम से आप ‘औ उपसर्ग से शब्द’ के बारे में जान पाएंगे, जो कि आपके ज्ञान में विस्तार करेगा। औ उपसर्ग से शब्द के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

उपसर्ग किसे कहते है?

शब्दांश या अव्यय जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ बनाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहा जाता है। आसान भाषा में समझा जाए तो यह कुछ इस प्रकार होगा कि वह अव्यय जो शब्द के पहले लगकर उसका अर्थ बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।  या इसको इस प्रकार भी समझा सकता है, उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के साथ जुड़कर नया शब्द बनाना।

औ उपसर्ग से शब्द

औ उपसर्ग से शब्द की सूची नीचे दी गई है:

  • औषधि
  • औरस
  • औघड़
  • औगुण 
  • औसर 
  • औढर
  • औसत 
  • औचक
  • औचट इत्यादि।

औ उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का अर्थ

औ उपसर्ग से बनने वाले शब्दों के अर्थ निम्नवत हैं:

  • औसत : औसत का अर्थ ‘बीच की संख्या या माध्य’ होता है।
  • औगुण : औगुण का अर्थ ‘अवगुण या दोष’ होता है।
  • औघड़ : औघड़ का अर्थ ‘अनोखा या अघोरी’ होता है।
  • औरस : औरस का अर्थ ‘विवाहित स्त्री से उत्पन्न या जायज’ होता है।
  • औसर : औसर का अर्थ ‘उत्सव या अवसर’ होता है।
  • औढर : औढर का अर्थ ‘मनमौजी’ होता है।
  • औचक : औचक का अर्थ ‘अचानक, एकदम या यकायक’ होता है।
  • औषधि : औषधि का अर्थ ‘दवाई’ होता है।

औ उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग

औ उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग निम्नलिखित है:

  • पूरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे सरस्वती का औसत जितना भी नहीं पढ़ते हैं।
  • आकाश एक औढर प्राणी है, जो अपनी मनमर्जियां करता है।
  • ओणम का औसर पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
  • औचक होने वाली घटनाओं ने जयकांत को स्तब्ध कर दिया।
  • आयुर्वेदिक औषधियों के कारण ही अजय का शरीर स्वस्थ हो पाया।

संबंधित आर्टिकल

प्र उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य प्रयोगअभि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअधस् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
आ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगपर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
वि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसम् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
कु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगपरि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अन उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस्व उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अति उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अप उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबद उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगभर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
नि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगगैर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अव उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगनिर् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अनु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगदु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अधि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअध उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
प्रति उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगउत् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
परा उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबे उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
दुर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगदुर् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
कम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
निस उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगहम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
बिन उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअपि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
खुश उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगचौ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
उन् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसत् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबा उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
हर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस्वयं उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
चिर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबल उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

FAQs 

औ का उपसर्ग क्या होगा?

औ का उपसर्ग औसर, औरस, औढर, औसत, औगुण होता है।

औषधि शब्द में कौन सा उपसर्ग है?

औषधि शब्द में ‘औ’ उपसर्ग है। 

अप उपसर्ग से कौन सा शब्द बनेगा?

अप उपसर्ग से अपमान, अपशब्द, अपनापन, अपराध आदि शब्द बनेंगे।

आशा है कि औ उपसर्ग से शब्द आपके लिए फायदेमंद होंगे। ऐसे ही अन्य उपसर्ग के बारे में पढ़ने के Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*