ब्रिटिश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक यूके में 133,237 भारतीय छात्र अकादमिक ईयर 2023 में पढ़ रहे हैं। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यूके की आवेदन प्रक्रिया कोर्स के एक साल पहले शुरू होती है। छात्रों को यूके जाने से महीनों पहले उनके स्वीकृति पत्र प्राप्त होते हैं, लेकिन औसत प्रोसेसिंग टाइम लंबा हो सकता है। यदि आप यूके के लिए केवल दो सप्ताह में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं, तो 14 din mein Offer Letter dene vali UK Universities के बारे में इस ब्लॉग में बताया गया है।
This Blog Includes:
ऑफर लेटर क्या होता है?
यूके की यूनिवर्सिटीज किसी छात्र को विश्वविद्यालय की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद ही एक ऑफर लेटर जारी करती हैं। विश्वविद्यालय दो अलग-अलग प्रकार के प्रस्ताव कंडीशनल और अनकंडीशनल पत्र जारी कर सकते हैं। यूके के विश्वविद्यालय एक कंडीशनल ऑफर लेटर जारी करते हैं। जब कोई छात्र सभी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पाता है, तब यह एक प्रोविशनल एडमिशन लेटर जारी करते हैं। और जब छात्र सभी ज़रूरी जरूरतों को पूरा कर लेता हैं तो यूनिवर्सिटीज इसको अनकंडीशनल लेटर में बदल देती हैं। एक अनकंडीशनल लेटर का अर्थ है कि एक छात्र को विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और CAS लेटर जारी करने के लिए पहली फीस दे सकता है।
- अनकंडीशनल ऑफर लेटर: इंटरनेशनल स्टूड़ेट्स जिन्होंने पहले विश्वविद्यालय के एंट्री स्टैंडर्ड्स को पूरा किया है और संस्थान में एक छात्र के रूप में स्वीकार किया है, उन्हें अनकंडीशनल ऑफर लेटर जारी किया जाता है। आपके द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने और शुल्क का भुगतान करने के बाद संस्था आपको एक अनकंडीशनल ऑफर लेटर प्रदान करेगी। एक छात्र के लिए बैंक लोन प्राप्त करने के लिए इस प्रकार का लेटर आवश्यक है।
- कंडीशनल ऑफर लेटर: जब छात्र सभी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पाते तब कंडीशनल ऑफर लेटर जारी कर दिया जाता है। उन्हें यह प्रस्ताव कुछ शर्तों के साथ जारी किया जाता है। जिन्हें कंडीशनल ऑफर लेटर प्राप्त करने के लिए उन्हें पूरा करना होगा। छात्रों को पासपोर्ट, पिछले सेमेस्टर ग्रेड और IELTS/TOEFL स्कोर की एक कॉपी जमा करने की आवश्यकता हो सकती है।
14 दिन में ऑफर लेटर देने वाली यूके की यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
14 दिन में ऑफर लेटर देने वाली यूके की यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:
- एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी
- एस्टन यूनिवर्सिटी
- बर्मिंघम यूनिवर्सिटी
- मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी
- हर्टफोर्डशायर यूनिवर्सिटी
- किंग्स्टन यूनिवर्सिटी
- बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी
- टीसाइड यूनिवर्सिटी
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
- ग्लासगो यूनिवर्सिटी
- स्टर्लिंग यूनिवर्सिटी
- बाथ यूनिवर्सिटी
- ब्रुनेल यूनिवर्सिटी लंदन
- कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी
- ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी
अनकंडीशनल ऑफर का जवाब कैसे दें?
यूके के कुछ विश्वविद्यालय जो 14 दिनों के अंदर ऑफर लेटर जारी करते हैं। अगर आपको जल्द ही अनकंडीशनल ऑफर मिलता है, तो अपने आप को भाग्यशाली समझें। यह इंडीकेट करता है कि आपने पहले ही सभी आवश्यकताओं को पूरा कर लिया है और आपको यूनिवर्सिटी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। किसी भी बात को स्वीकार या अस्वीकार करने से पहले उसे अच्छी तरह पढ़ लें। आपके पास निम्नलिखित विकल्प है:
- विश्वविद्यालय की तुलना उन अन्य विश्वविद्यालयों से करें जिनमें आपने आवेदन किया है।
- प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार करके प्रतिक्रिया दें।
- विभिन्न कारणों से विश्वविद्यालय में भाग लेने के अपने प्लान्स को पोस्टपोन करें (आप एक वर्ष के लिए एंट्री पोस्टपोन कर सकते हैं)
कंडीशनल ऑफर का जवाब कैसे दें?
कंडीशनल ऑफर लेटर प्राप्त करने का अर्थ है कि आपने या तो विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में से एक जमा नहीं किया है या न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया है। कंडीशनल ऑफर लेटर प्राप्त करने के पीछे कुछ कारण यहां दिए गए हैं:
- एक कोर्स के लिए न्यूनतम 4 वर्ष की डिग्री की आवश्यकता हो सकती है।
- विश्वविद्यालय द्वारा बताए गए न्यूनतम अंकों के साथ एक या अधिक स्पेसिफिक कोर्सेज या मॉड्यूल पास करना चाहिए।
- IELTS स्कोर
- एक LOR
- GMAT/GRE अंक
- जमा राशि का भुगतान समय सीमा से पहले करें।
योग्यता
नीचे यूके में पढ़ने के लिए योग्यता दी गई है-
- बैचलर कोर्सेज के लिए आवेदक के लिए ज़रुरी है कि उसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीण की हो।
- आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में पहली डिवीज़न (60%–80%) के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
- इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS और TOEFL, PTE परीक्षा के अंक जमा करने होंगे। IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
- सभी applicants को GMAT अंक जमा करने होंगे। यूके की कुछ यूनिवर्सिटीज GRE अंक भी स्वीकार करतीं हैं।
- SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।
- कुछ यूनिवर्सिटीज 1 या 2 साल के वर्क एक्सपीरियंस की भी मांग करतीं हैं।
क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।
आवेदन प्रक्रिया
यूके में लगभग सभी बैचलर्स प्रोग्राम्स के लिए एप्लीकेशन UCAS के माध्यम से ही दी जाती है। वहीं कुछ यूनिवर्सिटीज ऐसी भी हैं जहां आप बिना UCAS, सीधे यूनिवर्सिटी में अप्लाई कर सकते हैं। दूसरी ओर मास्टर्स के लिए सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अप्लाई किया जाता है। डिटेल में एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:
बैचलर्स के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया
यूके की यूनिवर्सिटीज में सिरेमिक इंजीनियरिंग के बैचलर्स प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- छात्रों को सबसे पहले UCAS वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- फिर रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से साइन-इन करें।
- कोर्स का चुनाव करें और अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL आदि के अंक, SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- अपने एप्लीकेशन फॉर्म और सभी डाक्यूमेंट्स को अच्छे से जांच लें ताकि कोई गलती न रह जाए।
- अब एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें जो UCAS में एक चॉइस के लिए £20 (₹2,062) और मल्टीप्ल चॉइस के लिए £25 (₹2,578) है। सीधे एप्लीकेशन के लिए फीस यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग–अलग हो सकती है।
मास्टर्स के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया
यूके की यूनिवर्सिटीज में सिरेमिक इंजीनियरिंग के मास्टर्स प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- सबसे पहले अपना चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन-इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL आदि के अंक, SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और मांगी गई एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। एप्लीकेशन फीस हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग–अलग हो सकती है।
आकर्षक SOP और LOR में मदद के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।
यूके में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दस्तावेज
यूके में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-
- आवेदन फॉर्म
- 10वीं और 12वीं कक्षा के अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट
- इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट अंक – IELTS अकादमिक, TOEFL iBT, C1 Advanced, PTE अकादमिक या Duolingo
- मीडियम ऑफ इंस्ट्रक्शन सर्टिफिकेट
- अन्य प्रवेश परीक्षाओं के अंक जैसे- LNAT (लॉ के लिए), Mathematics Admissions Test (MAT) bachelors in sciences & engineering), BioMedical Admissions Test (BMAT) मेडिकल, बॉयोमेडिकल और डेंटिस्ट्री प्रोग्राम और SAT
- बर्थ सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट
- LOR
- डिग्री/डिप्लोमा सर्टिफिकेट्स की कॉपीज़
- SOP
- (CV)/Resume
यूके में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दस्तावेज
यूके में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-
- आवेदन फॉर्म
- 10वीं और 12वीं कक्षा के अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट
- इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट अंक – IELTS अकादमिक, TOEFL iBT, C1 Advanced, PTE अकादमिक या Duolingo
- मीडियम ऑफ इंस्ट्रक्शन सर्टिफिकेट
- अन्य प्रवेश परीक्षा अंक जैसे Graduate Medical School Admissions Test (GAMSAT परीक्षा), GRE, GMAT,
- बर्थ सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट
- LOR
- डिग्री/डिप्लोमा सर्टिफिकेट्स की कॉपीज़
- SOP
- रिसर्च प्रोपोज़ल
आवश्यक दस्तावेज
14 din mein Offer Letter dene vali UK Universities में आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:
- पासपोर्ट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट्स और सर्टिफिकेट्स
- LOR
- SOP
- इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट
- प्रवेश परीक्षाओं के अंक
- पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और कार्य अनुभव पत्र
- CV/रिज्यूमे
- फाइनेंशियल कैपेसिटी के सबूत
- रिसर्च प्रोपोज़ल
- पोर्टफोलियो
छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।
FAQs
यदि आपको कोई प्रस्ताव प्राप्त होता है तो विश्वविद्यालय आपको एक ईमेल भेजेंगे। अधिकांश इंस्टीटूशन के लिए आपको अपना ऑफ़र ऑनलाइन स्वीकार करने की आवश्यकता होती है, लेकिन ऑफ़र स्वीकार करने के लिए प्रत्येक के अपने स्वयं के नियम होते हैं। इंस्टीटूशन की वेबसाइट की जांच करें और निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें।
1. एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी
2. एस्टन यूनिवर्सिटी
3. बर्मिंघम यूनिवर्सिटी
4. मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी
5. हर्टफोर्डशायर यूनिवर्सिटी
6. किंग्स्टन यूनिवर्सिटी
यूके की यूनिवर्सिटीज किसी छात्र को विश्वविद्यालय की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद ही एक ऑफर लेटर जारी करती हैं। विश्वविद्यालय दो अलग-अलग प्रकार के प्रस्ताव कंडीशनल और अनकंडीशनल पत्र जारी कर सकते हैं।
उम्मीद है, 14 din mein Offer Letter dene vali UK Universities कौन सी है आपको पता चल गया होगा। यदि आप भी यूके में अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो Leverage Edu स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।