ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्सेज क्या है और कैसे करें?

2 minute read

क्या आप भी ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं? ऑस्ट्रेलिया कई विश्व स्तर पर जानी जाने वाली यूनिवर्सिटीज का घर है। ऑस्ट्रेलिया छात्रों को चुनने के लिए व्यापक डिप्लोमा कोर्स प्रदान करता है। कंगारूओं की मंत्रमुग्ध कर देने वाली भूमि अपने स्पेशल फुलटाइम और साथ ही शॉर्ट टर्म कोर्सेज के साथ-साथ अध्ययन और रहने की सस्ती लागतों के लिए हर साल बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करती है। ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई करने पर, आपको इंटरनेशनल स्तर पर अपार एकेडमिक, रिसर्च और बिजनेस विकल्पों का अनुभव प्राप्त होगा। यदि आप एक ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी में एक शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप निश्चित रूप से सही ब्लॉग पर आए हैं। इस ब्लॉग में ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में बताया गया है इन कोशिश के बारे में जानने के लिए अंत तक पढ़ें।

कोर्स का नाम डिप्लोमा इन वेरियस कोर्सेज 
कोर्स का लेवलडिप्लोमा
एग्जामिनेशन टाइप ईयरली/सेमेस्टर वाइज़
भारत में एवरेज सालाना ट्यूशन फीस लगभग INR 15-60 हज़ार 
योग्यता10वीं कक्षा में 60%, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना।
एडमिशन प्रक्रियामेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस बेस्ड 
प्रमुख ऑस्ट्रेलियन कॉलेजऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा
ऑस्ट्रेलियन कैथोलिक यूनिवर्सिटी

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्स क्या है?

ऑस्ट्रेलिया में एक डिप्लोमा कोर्स एक फील्ड में अपने ज्ञान और स्पेशलाइजेशन का विस्तार करने का एक शानदार कोर्स है। डिप्लोमा कोर्सेज पूर्ण मास्टर डिग्री कोर्स के लिए एक अच्छा ऑल्टरनेटिव साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में प्रमुख यूनिवर्सिटीज हैं जो अलग अलग प्रकार के सब्जेक्ट्स और एरियाज में डिप्लोमा की एक अच्छी श्रृंखला प्रदान करती हैं। यदि आपके पास पहले से ही एक डिग्री उपलब्ध है, लेकिन आप किसी स्पेशल सब्जेक्ट में अपने ज्ञान और स्पेशलाइजेशन का विस्तार करना चाहते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया डिप्लोमा आपके लिए एक उत्कृष्ट विकल्प हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्स क्यों करें?

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्स क्यों करें इसके लिए कुछ प्रमुख कारण नीचे दिए गए हैं-

  • यदि आप भी किसी ऐसे देश की प्रमुख यूनिवर्सिटीज में डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन कराना चाहते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया आपके लिए अध्ययन गंतव्य है।
  • ऑस्ट्रेलियन एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस को इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त है, जिनमें से कई क्यूएस और द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया में यूनिवर्सिटीज करियर-फोकस्ड डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करते हैं जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों के हितों का पोषण करना और उन्हें अपने अध्ययन के क्षेत्र में फलने-फूलने के लिए आवश्यक स्किल्स और ज्ञान से लैस करना है।
  • ऑस्ट्रेलिया में एकेडमिक इंस्टिट्यूट्स ग्लोबल रिसर्च और एजुकेशन के मामले में सबसे आगे रहे हैं और रिसर्च के अवसरों के मामले में आपके पास बहुत अधिक गुंजाइश हैं।

 ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट डिप्लोमा कोर्स 

ऑस्ट्रेलिया में कुछ बेस्ट डिप्लोमा कोर्स निम्न प्रकार से हैं:

Diploma of LawsGraduate Diploma in Land SurveyingDiploma in Exercise and Sport Science
Diploma in Endogenous Policy DevelopmentGraduate Diploma in Professional PsychologyDiploma of Science
Diploma in Emergency and Disaster Management Diploma of CounsellingDiploma of Psychology
Diploma of Clinical PharmacyDiploma in EngineeringDiploma in Arts
Diploma in BiostatisticsDiploma in Marine and Antarctic ScienceGraduate Diploma in Aviation Medicine
Diploma in the Digital EnterpriseDiploma in Australian LawDiploma in Business (Commerce)
Diploma of Legal Practice Diploma of Business  AdministrationDiploma in Pharmaceutical Science
Diploma in Journalism Diploma in Network EngineeringGraduate Diploma of Mental Health
Diploma in Health ResearchDiploma in Data ScienceGraduate Diploma in Environmental Planning

नेटवर्क इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

नेटवर्क इंजीनियरिंग का एक डिप्लोमा विद्यार्थियों को इस स्पेशलाइजेशन के बुनियादी ज्ञान से परिचित कराता है। उन्हें एंट्री लेवल की नेटवर्क इंजीनियरिंग नौकरियों के लिए तैयार करता है। आप विभिन्न इंडस्ट्रियल और गवर्नमेंट एसोसिएशन के फ्रेमवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेटवर्क सिस्टम को डिजाइन करने और काम करने की पेचीदगियों के बारे में जानेंगे। ऑस्ट्रेलिया में इस डिप्लोमा कोर्स का अध्ययन करके, आप इनफॉर्मेशन सिस्टम और उनके उपयोग सहित सिस्टम डिजाइनिंग के मूलभूत ज्ञान से परिचित होंगे।

ऑस्ट्रेलिया में नेटवर्क इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज हैं:

जर्नलिज्म में डिप्लोमा

जर्नलिज्म में एक डिप्लोमा न्यूज मीडिया की अनिवार्यताओं की पड़ताल करता है, चाहे वह प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया या प्रसारण मीडिया हो। छात्र पत्रकारिता लेखन के साथ-साथ रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और प्रोड्यूसिंग के निर्माण के कौशल से लैस होते हैं। ऑस्ट्रेलिया में जर्नलिज्म और मीडिया में डिप्लोमा कोर्स करके, आप इंटरनेशनल फैकल्टी से सीखते हुए कुछ वैश्विक समाचार चैनलों पर प्रशिक्षण के अवसरों का भी पता लगा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में जर्नलिज्म डिप्लोमा के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज हैं:

  • यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, सिडनी
  • मेलबर्न पॉलिटेक्निक
  • मैक्लिया कॉलेज

मेंटल हेल्थ में डिप्लोमा 

मेंटल हेल्थ साइकोलॉजी में अध्ययन के एक पेचीदा क्षेत्र के रूप में उभर रहा है और इस क्षेत्र में डिप्लोमा के अध्ययन से आपको मेंटल और साईकोलोजिकल कल्याण के प्रमुख पहलुओं और उन प्रमुख विधियों के बारे में पता चलेगा जिनका उपयोग मानसिक विकारों से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए किया जा सकता है।  विकार रोग।

ऑस्ट्रेलिया में मेंटल हेल्थ डिप्लोमा के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज हैं:

ऑस्ट्रेलियन लॉ में डिप्लोमा 

यदि आप ऑस्ट्रेलिया में लो का अध्ययन करने में रुचि रखते हैं, तो यह डिप्लोमा कार्यक्रम आपके लिए उपयुक्त है। यह ऑस्ट्रेलियन लॉज और रूपरेखाओं के बारे में जानने के लिए बुनियादी और मूलभूत ज्ञान वाले छात्रों को सक्षम बनाता है और ऑस्ट्रेलिया में कानून का अभ्यास करने के लिए आवश्यक शर्तें पूरी करता है।

ऑस्ट्रेलिया के कई लॉ स्कूलों और यूनिवर्सिटीज के द्वारा पेश किया जाता है। यह ऑस्ट्रेलियन लीगल ढांचे के अध्ययन को कवर करता है, जिसके बाद सेंटर लॉ यूनिट और लॉ इलेक्टिव यूनिट्स आते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में लो डिप्लोमा के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज हैं:

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्सेज प्रमुख रूप से एक्सपीरियंस-बेस्ड और करियर-फोकस्ड हैं क्योंकि वे छात्रों को वैश्विक व्यापार क्षेत्र, इसकी प्रचलित समस्याओं, पैटर्न और कठिनाइयों का पता लगाने में मदद करते हैं। आपको मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ग्लोबल बिजनेस, ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर आदि की मूल बातों के बारे में पता चल जाएगा। इस कोर्स के कैरुकुलम में बिजनेस स्टडीज और सेमिनार्स और बिजनेस पायनियर्स से चर्चा भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज हैं:

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए वहां की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं-

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से किसी डिप्लोमा का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी होने चाहिए।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में किसी डिप्लोमा कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में कॉस्ट ऑफ लिविंग

ऑस्ट्रेलिया में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकारकैंपस में रहने का खर्च (AUD)किराए पर घर लेकर रहने का खर्च (AUD)
रेंट1,851-2,777 (₹1-1.50 लाख)462-1,759 (₹25,000-95,000)
खाने-पीने का400-500 (₹21,600-27,000)333-611 (₹18,000-33,000)
अन्य700-820 (₹37,800-44,280)151-222 (₹8,200-12,000)

स्कॉलरशिप्स 

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्सेज के लिए दी जाने वाली कुछ प्रमुख स्कॉलरशिप निम्न प्रकार से हैं:

  • HEST 2023- Higher Education Scholarship Test For Indian Students
  • Race To Zero Youth Fellowship
  • RMIT Lonsdale Scholarship 2022
  • Adelaide Institute Of Business And Technology – AIBT Scholarships In Australia 2022
  • Federation University Australia Staff Scholarship TAFE, 2023
  • RMIT Study Support Scholarships In Australia, 2022
  • Novus Biologicals Scholarships, 2023
  • Seekvisa Scholarship 2022
  • NATA Business Scholarship, 2022
  • RMIT Accommodation Scholarship 2022
  • Endeavour Vocational Education And Training (VET) Scholarships
  • UNSW Pathways Scholarships 2022
  • Bedford College Diploma Scholarships, 2019
  • William Blue Scholarships
  • Real Response Travel Scholarship

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्स के बाद करियर स्कोप

क्या आपको अपने प्रयास में सहायता करने के लिए किसी सलाह की आवश्यकता है? ऑस्ट्रेलिया में अपने डिप्लोमा कोर्स के बाद, आप नीचे सूचीबद्ध कुछ चीज़ें कर सकते हैं।

  • अपनी एजुकेशन जारी रखें: समाज में अपनी संभावनाओं को बढ़ाने और सुधारने के लिए, आप अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने और बेहतर डिग्री हासिल करने का विकल्प चुन सकते हैं।
  • रहना जारी रखें: काम पर या छुट्टी पर, आप अपने प्रवास को बढ़ा सकते हैं। ऐसे कई वीजा हैं जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

FAQs

ऑस्ट्रेलिया का स्टडी वीजा कितने दिन में प्रोसेस होता है?

ऑस्ट्रेलिया के स्टडी वीजा के प्रोसेस होने में 25-30 दिन लगते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्सेज के लिए टॉप ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं?

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्सेज के लिए टॉप ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज निम्न प्रकार से हैं:
1. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी
2. यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा
3. ऑस्ट्रेलियन कैथोलिक यूनिवर्सिटी
4. यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूकैसल
5. यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोंगोंग

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्सेज के लिए एवरेज ट्यूशन फीस कितनी है?

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्सेज के लिए ट्यूशन फीस 4,000 डॉलर (INR 3.2 लाख) से 8,000 डॉलर (INR 6.5 लाख) के बीच है।

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्सेज की अवधि कितनी है?

ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्सेज की अवधि 1 से 2 वर्ष के बीच है।

उम्मीद है आपको ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्सेज के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से ऑस्ट्रेलिया में डिप्लोमा कोर्सेज की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*