कई शब्दों का इस्तेमाल शॉर्ट फॉर्म में किया जाता है और ऐसे शब्दों की फुल फॉर्म को जानना ज़रूरी है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए फुल फाॅर्म बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आपको बता दें कि WNS Full Form in Hindi का पूरा नाम वर्ल्ड नेटवर्क सर्विसेज है। यहां हम आपको WNS की फुल फाॅर्म और इसके बारे में बताएंगे जिससे आपकी तैयारी को काफी मजबूती मिलेगी।
WNS Full Form in Hindi
WNS Full Form in Hindi | वर्ल्ड नेटवर्क सर्विसेज (World Network Services) |
WNS के बारे में
वर्ल्ड नेटवर्किंग सर्विसेज इंक डीबीए WONESE एक पूर्ण सेवा एजेंसी है जो कार्यकारी प्लेसमेंट, भर्ती और करती है। WNS विभिन्न उद्योगों में 600 से अधिक ग्राहकों के साथ डिजिटल रूप से संचालित परिवर्तनकारी समाधानों का एनालिसिस के साथ गहन इंडस्ट्री नाॅलेज को जोड़ती है।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको WNS Full Form in Hindi के बारे में पता चला होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।