VRS की फुल फॉर्म ‘स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना’ (Voluntary Retirement Scheme) होती है जिसे आसान भाषा में ‘वॉलेंट्री रिटायरमेंट’ भी कहते है। बता दें कि वीआरएस के तहत सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को ये सुविधा मिलती है।
इसमें 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और जो 10 वर्ष से ज्यादा समय की नौकरी कर चुके हैं, वे सभी कर्मचारी समय से पहले नौकरी से वॉलेंट्री रिटायरमेंट ले सकते हैं। ध्यान दें कि नए कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। VRS Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
VRS Full Form in Hindi | ‘स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना’ (Voluntary Retirement Scheme) |
वीआरएस का नियम
यदि कोई सरकारी कर्मचारी वीआरएस लेना चाहता है तो उसे ‘नियुक्ति प्राधिकारी’ (Appointing Authority) को प्रत्यक्ष तौर से 3 महीने पहले वीआरएस का नोटिस देना अनिवार्य होता है। वहीं नोटिस के बाद कर्मचारी को ये स्पष्ट करना होता है कि वो क्वालिफाइंग सर्विस को पूरा कर चुका है। इसके बाद ही वह वॉलेंट्री रिटायरमेंट ले सकता है। वहीं, विशेष परिस्थितियों में कंपनी स्वयं भी वीआरएस योजना को लागू करके कर्मचारी को समय से पहले सेवानिवृत कर सकती है।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको VRS Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।