UPSC GS Paper 4 Syllabus : जानिए यूपीएससी जीएस पेपर 4 का पूरा सिलेबस और जरूरी बुक्स की लिस्ट

1 minute read
UPSC GS Paper 4 Syllabus in Hindi

सिविल सेवा परीक्षा भारत में कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। यह एग्जाम 3 चरणों में आयोजित किया जाता है। सबसे पहले कैंडिडेट्स को प्री और उसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स कोUPSC GS Paper 4 Syllabus in Hindi मेंस एग्जाम और उसके बाद इंटरव्यू के प्रोसेस से गुजरना होता है। यूपीएससी के एग्जाम में हर सब्जेक्ट महत्वपूर्ण होता है। इसलिए हमें प्रत्येक सब्जेक्ट को समझने से पहले उसका सिलेबस जानना बहुत जरूरी है। इस ब्लाॅग में UPSC GS Paper 4 Syllabus in Hindi ऑफिशियल पीडीएफ, UPSC GS के लिए योग्यता, यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 का पैटर्न आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा21 से 32 साल (वर्ग के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है।)
IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास।
यूपीएससी मेंस में ऑप्शनल सब्जेक्ट1 और 2
मार्क्सप्रत्येक पेपर के लिए 250 अंक
टाइम3 घंटा
IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर), इंटरव्यू
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 202416 जून, 2024
IAS एग्जाम- मेन्स 202420 सितंबर 2024 से
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

यूपीएससी क्या है?

UPSC भारत की केंद्रीय एजेंसी है जो सरकारी सेवाओं में भर्ती करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा आयोजित करती है। UPSC कांस्टिट्यूशनल बाॅडी है। UPSC उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ रक्षा सेवाओं दोनों में भर्ती करती है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ें : UPSC मेंस सिलेबस

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 का सिलेबस क्या है?

किसी भी एग्जाम को क्लियर करने से पहले उसका सिलेबस सही से समझना आवश्यक है, क्योंकि सिलेबस समझने के बाद कैंडिडेट्स अपने एग्जाम की तैयारी बेहतर कर सकते हैं। UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi डिटेल में सब्जेक्ट वाइज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : यूपीएससी सिलेबस

एथिक्स एंड ह्यूमन इंटरफ़ेस

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में एथिक्स एंड ह्यूमन इंटरफेस का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • मानव अंत: क्रिया में नैतिकता, निर्धारक और परिणाम के नैतिकता का सार
  • प्राइवेट और गवर्नमेंट रिलेशंस में नैतिकता
  • नैतिकता का आयाम
  • मानव मूल्य- महान नेताओं, सुधारकों और प्रशासकों के जीवन और उनकी शिक्षा से सबक
  • नैतिक और नैतिक मूल्यों को बढ़ाने में परिवार, समाज और शैक्षिक संस्थानों की भूमिका।

योग्यता

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में योग्यता (एलिजिबिलिटी) का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • इंटीग्रटी
  • सिविल सेवा का योग्यता और मूलभूत मूल्य
  • फेयरनेस और नॉन-पार्टनरशिप
  • जन सेवा के प्रति समर्पण
  • ऑब्जेक्टिविज्म
  • कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति, सहिष्णुता और करुणा।

एटीट्यूड

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में एटीट्यूड का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • आइडिया और व्यवहार में दृष्टिकोण का प्रभाव
  • आइडिया और व्यवहार के प्रति दृष्टिकोण का संबंध
  • सामग्री, संरचना और दृष्टिकोण का कार्य
  • नैतिक और राजनीतिक दृष्टिकोण
  • सोशल इनफ्लुएंस एंड पर्सुएशन।

इमोशनल इंटेलिजेंस

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में इमोशनल इंटेलिजेंस का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • कॉन्सेप्ट्स ऑफ इमोशनल इंटेलिजेंस
  • एडमिनिस्ट्रेशन और गवर्नेंस में इमोशनल इंटेलिजेंस का प्रयोग

लोक/सिविल सेवा मान और लोक प्रशासन में नैतिकता

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में लोक/सिविल सेवा मान और लोक प्रशासन में नैतिकता का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • सरकारी और निजी संस्थानों में नैतिक चिंताएं और दुविधाएं
  • स्थिति व संबंधित समस्याएं
  • इंटरनेशनल रिलेशंस और एथिकल इश्यूज इन फंडिंग
  • नैतिक मार्गदर्शन के स्रोत के रूप में कानून, नियम, विनियम और विवेक
  • शासन में नैतिक और नैतिक मूल्यों को मजबूत करना
  • जवाबदेही और नैतिक शासन
  • निगम से संबंधित शासन प्रणाली।

पोटेंशियल इन गवर्नेंस

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में पोटेंशियल इन गवर्नेंस का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • आचरण के नियम
  • नागरिक चार्टर
  • सार्वजनिक धन का उपयोग
  • सार्वजनिक सेवा की अवधारणा
  • भ्रष्टाचार की चुनौतियां
  • शासन और सत्यनिष्ठा का दार्शनिक आधार
  • कार्य संस्कृति
  • सरकार में सूचना साझाकरण और पारदर्शिता
  • सूचना का अधिकार
  • सेवा वितरण की गुणवत्ता
  • नैतिक आचार संहिता।

यूपीएससी UPSC GS Paper 4 Syllabus in Hindi Official PDF 

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 के सिलेबस की पीडीएफ आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं : 

  1. कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब “UPSC GS Paper 4 Syllabus PDF” पर क्लिक करना होगा।
  3. विंडो ओपन होते ही यूपीएससी जीए पेपर 4 का सिलेबस आपके सामने आएगा।
  4. अब आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 का पैटर्न क्या है?

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 का पैटर्न इस प्रकार हैः

  • यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 में 12 क्वैश्चन होते हैं, जिन्हें 2 पार्ट में बांटा गया है। 
  • इस पेपर में मुख्य विषय एथिक्स, इंटीग्रेटी, एप्टीट्यूड हैं।
  • सभी क्वैश्चन अनिवार्य हैं।
  • क्वैश्चन के आधार पर 10 अंक और 20 अंक होते हैं। 10 अंकों के प्रश्नों के लिए 150 शब्दों के उत्तर की आवश्यकता होती है, जबकि 20 अंकों के प्रश्नों के लिए 250 शब्दों के उत्तर की आवश्यकता होती है।
  • इस पेपर को कुल 250 अंक का होता है।

यूपीएससी के लिए योग्यता क्या है?

UPSC GS Paper 4 Syllabus In Hindi में यूपीएससी की योग्यता इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो बैचलर डिग्री के फाइनल इयर में या फाइनल सेमेस्टर में हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना होगा।
  • मेंस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास (आयु सीमा तक)
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स क्या हैं?

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स इस प्रकार हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
IAS Mains General Studies Paper 4 Ethics Integrity & AptitudeMohit Sharmaयहां से खरीदें
Ethics, Integrity & Aptitude (For Civil Services Examination)G. Subba Rao & P N Roychowdhuryयहां से खरीदें
Static General KnowledgeA P Bhardwaj यहां से खरीदें
Ethics, Integrity & Aptitude | UPSC | Civil Services Exam Atul Gargयहां से खरीदें
Ethical Dilemmas of A Civil ServantAnil Swarup यहां से खरीदें
Ethics Integrity and AptitudeVirender Singh यहां से खरीदें
Ethics, Integrity and Aptitude | For UPSCAkshay Patil, Mukul Kulkarni यहां से खरीदें
Public Administration Complete Printed Notes LukmaanS.Ansari Sir यहां से खरीदें
Business Ethics and EthosJyoti Jain यहां से खरीदें
भारत की राजव्यवस्थाM Laxmikanth यहां से खरीदें

FAQs

जीएस पेपर 4 मेंस में कितने प्रश्न होते हैं?

जीएस पेपर 4 मेंस में 12 क्वैश्चन होते हैं।

हर साल कितने छात्र UPSC परीक्षा देते हैं?

हर साल लगभग 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स UPSC परीक्षा देते हैं।

क्या हम यूपीएससी का फॉर्म दो बार भर सकते हैं?

यदि कैंडिडेट के आवेदन फाॅर्म में गड़बड़ी होती है तो उसमें बदलाव कर सकते हैं और दोबारा भर सकते हैं।

मेंस के कितने एग्जाम होते हैं?

यूपीएससी मेंस में 9 पेपर होते हैं।

सम्बंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी
यूपीएससी का एग्जाम पैटर्न क्या है?UPSC हिंदी अनिवार्य पेपर सिलेबस

उम्मीद है कि इस UPSC GS Paper 4 Syllabus in Hindi ब्लाॅग में आपको यूपीएससी जीएस पेपर 4 के सिलेबस की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*