Philosophy Syllabus For UPSC in Hindi: जानिए इस विषय का सम्पूर्ण सिलेबस

1 minute read
66 views
Philosophy Syllabus For UPSC in Hindi

यूपीएससी के एग्जाम के लिए हर सब्जेक्ट की अच्छी तैयारी जरूरी है। किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए उसका सिलेबस जानना आवश्यक होता है। यूपीएससी में ऑप्शनल सब्जेक्ट्स का भी अहम रोल है। फिलाॅसफी सब्जेक्ट की तैयारी यूपीएससी के लिए महत्वपूर्ण है। इस ब्लाॅग Philosophy Syllabus for UPSC in Hindi में UPSC फिलाॅसफी के लिए योग्यता और इसके सिलेबस व बुक्स के बारे में विस्तार से बताया गया है।

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडी यूपीएससी
एग्जाम मोड ऑफलाइन
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा (21 से 32 साल) अलग-अलग निर्धारित है।
IAS एग्जाम के लिए योग्यता किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास।
IAS एग्जाम पैटर्न प्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर)
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 2023 रविवार- 28th May 2023
IAS एग्जाम- मेन्स 2023 15 सितंबर 2023 से।
ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in

UPSC क्या है?

UPSC भारत की केंद्रीय एजेंसी है। UPSC उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ रक्षा सेवाओं दोनों में भर्ती करती है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है।

UPSC में फिलाॅसफी विषय की कितनी वेटेज होती है?

यूपीएससी दर्शनशास्त्र वैकल्पिक विषय में यूपीएससी मेन्स परीक्षा में 2 पेपर (वैकल्पिक पेपर I और पेपर II) होते हैं। प्रत्येक पेपर 250 अंकों का होता है, जिसमें कुल 500 अंक होते हैं। ये 2 वैकल्पिक पेपर UPSC मुख्य परीक्षा का एक हिस्सा हैं जो IAS प्रारंभिक परीक्षा के बाद आयोजित की जाती हैं।

यह भी पढ़ें- यूपीएससी क्या है?

UPSC में फिलाॅसफी का सिलेबस क्या है?

यूपीएससी की तैयारी में ऑप्शनल सब्जेक्ट्स की सही तैयारी आपकी सफलता काफी आसान करती है। Philosophy Syllabus for UPSC in Hindi जानने के साथ ही हमें फिलाॅसफी के सब्जेक्ट्स भी जानेंगे, इसलिए फीलाॅस्फी का सब्जेक्ट्स के साथ सिलेबस डिटेल में बताया गया है।

फिलाॅसफी का इतिहास एवं समस्याएं

Philosophy Syllabus for UPSC in Hindi में फिलाॅसफी का इतिहास एंव समस्याओं का सिलेबस इस प्रकार हैः

प्लेटो एंड अरस्तू आइडियाज, सब्सटेंस, फाॅर्म ऑफ मैटर, काॅसेशन, एक्चुअलिटी एंड पोटेंशिएलिटी
रेशनलिज्म ( देकारत, स्पिनोजा, लीबनिज) काॅर्टेशियन मेथड एंड कर्टिन नाॅलेज, सब्सटेंस, गाॅड, माइंड बाॅडी ड्यूलिज्म, डिटरमिनिज्म एंड फ्रीडम
कांट पाॅसिबिलिटी ऑफ सिंथेटिक प्रायर जजमेंट्स, स्पेश एंड टाइम कैटेगरीज, आइडियाज ऑफ रीजन, एंटीनाॅमीज, क्रटीक ऑफ प्रूफ्स फाॅर द एक्सिटेंस ऑफ गाॅड
इंप्रीशिज्म थ्योरी ऑफ नाॅलेज, सब्सटेंस एंड क्वालिटीज, सेल्फ एंड गाॅड; स्पेटीशिज्म
हीगेल डायलेटिकल मेथड; ऑबशल्यूट आइडियालिज्म
मूर, रसेल और अर्ली विट्गेन्स्टाइन डिफेंस ऑफ काॅमनसेंस, रिफेल्कशन ऑफ आइडियालिज्म, लाॅजिकल एटोमिज्म, लाॅजिकल काॅंशट्रक्शन, इंकंप्लीट श्यामबल्स; पिक्चर थ्योरी ऑफ मीनिंग; शेयिंग एंड शोइंग
लाॅजिकल पाॅजटिविज्म वेरीफिकेशन थ्योरी ऑफ मीनिंग; रिजेक्शन ऑफ मेटाफिजिक्स; लिंग्यूस्टिक थ्योरी ऑफ नेसेशरी प्रीपोजिशंस
लेटर विट्गेन्स्टाइन मीनिग एंड यूज; लैंग्वेज-गेम्स; क्रटीक ऑफ प्राइवेट लैंग्वेज
फेनोमेनोलॉजी (हुसरल) मेथड; थ्योरी ऑफ एसेंसेस; एवाॅडेंस ऑफ साइकोलिज्म
एग्ज़िस्टंत्सियनलिज़म (कीर्केगार्ड, सार्त्र, हाइडेगर) एग्जिसटेंस एंड एसेंस; च्वाइंस, रेसपांसबिलिटी एंड ऑथेंटिक एग्जिसटेंस; वीइंग इन द वर्ल्ड एंड टेंमोरैलिटी
क्वाइन एवं स्ट्रॉसन क्रटीक ऑफ इंप्रीशियाज्म, थ्योरी ऑफ बेसित पर्टिकुलर्स एंड पर्सनस
चार्वाक  थ्योरी ऑफ नाॅलेज; रिजेक्शन ऑफ ट्रांससेनडेंट इनटिटीज
जैनदर्शन थ्योरी ऑफ रियल्टी; सप्तभंगी न्याय; बंधन एवं मुक्ति
स्कूल्स ऑफ बुद्धिज्म प्रतीत्यसमुत्पाद; क्षणिकवाद, नैरात्म्यवाद
न्याय-वैशेषिक थ्योरी ऑफ कैटेगरीज; आभास सिद्धांत; प्रमाण सिद्धांत; आत्मा मुक्ति; परमात्मा; परमात्मा के अस्तित्व के प्रमाण; कार्यकारण-भाव का सिद्धांत, सृष्टि का परमाणुवादी सिद्धांत
सांख्य प्रकृति; पुरूष; कार्यकारण भाव; मुक्ति
योग चित्त; क्लेश; चित्तवृत्ति; समाधि; कैवल्य
मीमांसा थ्योरी ऑफ नाॅलेज
स्कूल्स ऑफ वेदांत ब्रहमन; आत्मन; जीव; ईश्वर; जगत; अध्यास; माया; अविदया; मोक्ष; अपृथक सिद्धि; पंचविधभेद
अरविंदो इवोल्यूशन, इनवोल्यूशन, इंटगर्ल योगा

सोशियो-पाॅलिटिकल फिलाॅसफी

Philosophy Syllabus for UPSC in Hindi में सोशियो-पाॅलिटिकल फिलाॅसफी का सिलेबस इस प्रकार हैः

सोशल एंड पाॅलिटिकल आइडियल्स इक्वालिटी, जस्टिस और लिबरटी
सोबर्निटी आस्किन, बोडिन, लस्किन और कौटिल्य
इंडिविजुअल एंड स्टेट राइट्स, ड्यूटीज एंड अकाउंटबिलिटी
फाॅर्म्स ऑफ गवर्मेंट मोनार्की, थ्योक्रैसी और डेमोक्रैसी
पाॅलिटिकल आइडियोलाॅजीज अनारक्जिम, मार्किज्म और सोशलिज्म
ह्यूमानिज्म सेक्युलरिज्म और मल्टीकल्चरलिज्म
क्राइम एंड पनिशमेंट करप्शन, मास वाॅयलेंस, जेनोसाइड, कैपिटल पनिशमेंट
डेवलपमेंट एंड सोशल प्रोग्रेस
जेंडर डिस्क्रेमिनेशन फीमेल फोटेसाइड, लैंड एंड प्राॅपर्टी राइट्स; इमपाॅवरमेंट
काॅस्ट डिस्क्रेमिनेशन गांधी और आंबेडकर

फिलाॅसफी ऑफ रिलीजन

Philosophy Syllabus for UPSC in Hindi में फिलाॅसफी ऑफ रिलीजन का सिलेबस इस प्रकार हैः

नोशंस ऑफ गाॅडः एट्रीव्यूट्स; रिलेशन टू मेन एंड द वर्ल्ड (इंडिया एंड वेस्टर्न)
प्रूफ्स फाॅर द एग्जिसटेंस ऑफ गाॅड एंड देयर क्रटीक ( इंडिया एंड वेस्टर्न)
प्राॅब्लम ऑफ इविल
सोलः इम्मोरिलिटी, रिबर्थ एंड लिबर्शन
रीजन, रीवेलेशन एंड फेथ
रिलिजियश एक्सपीरियंसः नेचर एंड ऑब्जेक्ट (इंडिया एंड वेस्टर्न) 
रिलीजन विदआउट गाॅड
रिलीजन एंड मोराॅलिटी
रिलिजियश प्लूरिज्म एंड प्राॅब्लम ऑफ अब्शल्यूट ट्रूथ
नेचर ऑफ रिलिजियश लैंग्वेजः एनालाॅजिकल एंड सिमबाॅलिक, काॅगनिटीविस्ट एंड नाॅन-काॅगनिटिव

Philosophy Syllabus For UPSC in Hindi Official PDF

यूपीएससी फिलाॅसफी पेपर के सिलेबस की पीडीएफ आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं: 

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  • अब “Philosophy Syllabus for UPSC PDF” पर क्लिक करना होगा।
  • विंडो ओपन होते ही यूपीएससी जीए पेपर 4 का सिलेबस आपके सामने आएगा।
  • अब आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC में फिलाॅसफी का एग्जाम पैटर्न क्या है?

किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए सिलेबस के साथ ही उसका पैटर्न भी समझना आवश्यक है। एग्जाम पैटर्न समझने से तैयारी आसान हो जाती है और एग्जाम क्लियर करने में मदद मिलती है। Philosophy Syllabus for UPSC in Hindi का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

मेंस एग्जाम पेपर मार्क्स
पेपर 6 यूपीएससी फिलाॅसफी ऑप्शनल पेपर 1 250
पेपर 7 यूपीएससी फिलाॅसफी ऑप्शनल पेपर 2 250
टाइम 3 घंटा

UPSC में फिलाॅसफी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

Philosophy Syllabus for UPSC in Hindi की तैयारी के लिए बेस्ट की लिस्ट तालिका में इस प्रकार दी गई हैः

बुक्स राइटर-पब्लिशर लिंक
A Critical History of Western Philosophy: Greek, Medieval and Modern Y. Masih  यहां से खरीदें
The Legend of Zelda and Philosophy Luke Cuddy  यहां से खरीदें
What is Philosophy? Felix Guattari  यहां से खरीदें
Calibrating Western Philosophy for india RAGHURAMARAJU  यहां से खरीदें
Philosophy in Classical india GANERI यहां से खरीदें
Medieval Thought: 2 (A History of Western Philosophy) David Luscombe यहां से खरीदें
Ambedkar’s Social Philosophy Rupan Chaudhary  यहां से खरीदें

UPSC के लिए योग्यता क्या है?

Philosophy Syllabus for UPSC in Hindi में यूपीएससी के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो लास्ट एटेम्पट दे रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेनस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास (आयु सीमा तक)
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

FAQs

यूपीएससी में सबसे कठिन विषय कौन सा है?

यूपीएससी में भूगोल यानी जियोग्राॅफी को सबसे कठिन माना जाता है।

यूपीएससी के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

यूपीएससी में पास होने के लिए प्रीलिम्स में 33 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं।

यूपीएससी की फुल फॉर्म क्या होती है?

यूपीएससी की फुल फॉर्म (संघ लोक सेवा आयोग) और इंग्लिश में Union Public Service Commission है।

यूपीएससी मेन्स में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी IAS मेन्स एग्जाम में 9 पेपर होते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग Philosophy Syllabus for UPSC in Hindi में आपको यूपीएससी फिलाॅसफी सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया है तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य रोचक और ज्ञानवर्धक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert