उप उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

1 minute read
उप उपसर्ग से शब्द

इस पोस्ट के माध्यम से आप ‘उप उपसर्ग से शब्द’ के बारे में जान पाएंगे, जो कि आपके ज्ञान में विस्तार करेगा। उप उपसर्ग से शब्द के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

उपसर्ग किसे कहते है?

शब्दांश या अव्यय जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ बनाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहा जाता है। आसान भाषा में समझा जाए तो यह कुछ इस प्रकार होगा कि वह अव्यय जो शब्द के पहले लगकर उसका अर्थ बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।  या इसको इस प्रकार भी समझा सकता है, उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के साथ जुड़कर नया शब्द बनाना।

उप उपसर्ग से शब्द

उप उपसर्ग से शब्द की सूची नीचे दी गई है:

  • उपकर्ता
  • उपकल्प 
  • उपकार 
  • उपचार
  • उपकथा
  • उपकला
  • उपकरण
  • उपक्षय
  • उपयोग
  • उपक्षेत्र
  • उपग्रह 
  • उपखंड
  • उपगत 
  • उपदंश
  • उपक्रम
  • उपघात
  • उपजाना
  • उपजना
  • उपजीवी
  • उपज्ञात
  • उपताप
  • उपजीवन
  • उपचुनाव
  • उपचेतन
  • उपच्छाया
  • उपयोगिता
  • उपकल्पना
  • उपकारिता
  • उपक्रमणिका
  • उपदर्शन
  • उपदर्शक
  • उपदान
  • उपदिशा
  • उपदिष्ट
  • उपदेव 
  • उपदेश
  • उपद्रव
  • उपदेशक
  • उपधर्म 
  • उपद्वीप
  • उपधातु
  • उपनगर 
  • उपधारण
  • उपधारा
  • उपनयन
  • उपनायक 
  • उपनायिका
  • उपनिवेश
  • उपन्यास
  • उपबंध
  • उपनिवेश
  • उपभोक्ता
  • उपभेद
  • उपभाग
  • उपभाषा
  • उपमंडल 
  • उपमंत्री
  • उपयोगी
  • उपलब्ध
  • उपवास
  • उपलक्षण 
  • उपशाखा
  • उपसर्ग
  • उपस्थित 
  • उपाध्यक्ष
  • उपाध्याय
  • उपहास
  • उपहार
  • उपस्थित इत्यादि।

उप उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का अर्थ

उप उपसर्ग से बनने वाले शब्दों के अर्थ निम्नवत हैं:

  • उपहार : उपहार का अर्थ ‘भेंट, नज़राना या सौगात’ होता है।
  • उपचार : उपचार का अर्थ ‘इलाज, निदान या चिकित्सा’ होता है।
  • उपवास : उपवास का अर्थ ‘व्रत’ होता है।
  • उपस्थित : उपस्थित का अर्थ ‘मौजूद या हाज़िर’ होता है।
  • उपकार : उपकार का अर्थ ‘मदद या सहायता’ होता है।

उप उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग

उप उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग निम्नलिखित है:

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने प्रधानमंत्री मोदी को शिष्टाचार मुलाकात में उपहार दिया।
  • एक चिकित्सक का यही धर्म है कि वह रोगी को रोगमुक्त करने के लिए रोग का उपचार करे।
  • हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ही सनातन धर्म में एकादशी का उपवास रखा जाता है।
  • लंकेश के भरे दरबार में उपस्थित बजरंगबली महाराज ने ‘जय श्री राम’ का जयघोष किया।
  • संकट की स्तिथि में श्याम ने सचिन पर उपकार किया।

संबंधित आर्टिकल

प्र उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य प्रयोगअभि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअधस् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
आ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगपर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
वि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसम् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
कु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगपरि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अन उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस्व उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अति उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अप उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबद उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगभर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
नि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगगैर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अव उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगनिर् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अनु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगदु उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अधि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअध उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
प्रति उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगउत् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
परा उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबे उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
दुर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगदुर् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
कम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
निस उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगहम उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
बिन उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगअपि उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
खुश उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगचौ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
उन् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगसत् उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
सर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबा उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
हर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगस्वयं उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
चिर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबल उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग
औ उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोगबर उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

FAQs 

उप का उपसर्ग क्या होगा?

उप का उपसर्ग उपलब्ध, उपदेश, उपग्रह, उपज्ञात, उपचुनाव इत्यादि होता है।

उपकार शब्द में कौन सा उपसर्ग है?

उपकार शब्द में ‘उप’ उपसर्ग है। 

उपसर्ग शब्द में कौन सा उपसर्ग है?

उपसर्ग शब्द में ‘उप’ उपसर्ग है। 

आशा है कि उप उपसर्ग से शब्द आपके लिए फायदेमंद होंगे। ऐसे ही अन्य उपसर्ग के बारे में पढ़ने के Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*