कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई क्यों करें?

2 minute read

दुनिया के टॉप टियर विश्वविद्यालयों में से एक, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स या UCLA अमेरिका के सबसे लोकप्रिय विश्वविद्यालयों में से एक है। QS रैंकिंग्स 2024 की लिस्ट में UCLA ने टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है। यदि आप भी इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी में पढ़ने की इच्छा रखते हैं तो आइए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के बारे में सारी जानकारी इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं।

विश्वविद्यालययूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, लॉस एंजिल्स University of California, Los Angeles
स्थापितसन् 1919
ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#29
कुल अंतरराष्ट्रीय छात्र12000
फैकल्टी/छात्र अनुपात1.8
एंडोमेंट वैल्यू$12.3 बिलियन (₹93,220 हज़ार करोड़)
फीस-अंडरग्रेजुएट– $50,000-60,000 (₹37.69-45.23 लाख)
-पोस्टग्रेजुएट– $57,000-1.02 लाख (₹42.97-76.90 लाख)
स्वीकृति दर14%
यूजी: पीजी कोर्स अनुपात1.2
छात्रवृत्ति1. Narottam Shekhsaria Scholarship
2. Hani Jaini Scholarship
3. Harvey Fellowship
4. Inlaks Scholarship
5. CCSE Graduate Scholarship

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स की स्थापना वर्ष 1919 में हुई थी और यह 419 एकड़ से अधिक भूमि में फैला हुआ है। यह कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के बाद दूसरा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। UCLA की गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थानों में होती है। UCLA लगभग 150 अंडरग्रेजुएट और 125+ पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रम प्रदान करता है। कैंपस के भीतर कई कॉलेज विकसित किए गए हैं जैसे स्कूल ऑफ द आर्ट्स एंड आर्किटेक्चर, हर्ब अल्परट स्कूल ऑफ म्यूजिक और स्कूल ऑफ नर्सिंग। US न्यूज़ के अनुसार UCLA गणित, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, चिकित्सा, कला और मानविकी, जीवन विज्ञान और चिकित्सा, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, भूगोल, भाषा विज्ञान और अंग्रेजी भाषा और साहित्य के लिए दुनिया के शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में शुमार है।

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय
Source: Pinterest

विश्वविद्यालय के 55 से अधिक फैकल्टी मेंबर्स को नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, 32 को नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, 40 को मेडिसिन इंस्टीट्यूट में और कई और नेशनल एकेडमी ऑफ इन्वेंटर्स और नेशनल एकेडमी ऑफ एजुकेशन में चुना गया है।अधिकांश प्रतियोगिताएं पॉली पवेलियन कैंपस में आयोजित की जाती हैं, जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल टीम के साथ-साथ महिला जिम्नास्टिक टीमें भाग लेती हैं। UCLA 1000 छात्र संगठनों के छात्रों को स्पोर्ट्स में उनकी रुचियों को आगे बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान करता है।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?

रटगर्स यूनिवर्सिटी को चुने जाने के कुछ कारण नीचे बताए गए हैं–

  • कोर्सेज : कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय – लॉस एंजिल्स 250 कार्यक्रमों और विषय क्षेत्रों में प्रवेश प्रदान करता है। छात्र UCLA में 125 अंडरग्रेजुएट और 120 से अधिक पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में से चुन सकते हैं।
  • अध्ययन के दौरान काम करें : अंतरराष्ट्रीय छात्र F-1 वीजा और टैक्स फॉर्मेलिटी जैसे दस्तावेजों को नामांकित और जमा करके शरद ऋतु और वसंत (autumn और spring) सेमेस्टर के दौरान प्रति सप्ताह 20 घंटे तक काम कर सकते हैं।
  • कैंपस और आवास : विश्वविद्यालय कैंपस में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए फिटनेस सेंटर से लेकर स्टेडियम, बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस सेंटर, स्विमिंग पूल, फुटबॉल ग्राउंड और कई अन्य फैसिलिटीज के साथ लगभग सभी खेल और मनोरंजन सुविधाएं हैं। 
  • प्लेसमेंट : विश्वविद्यालय के छात्र ग्रेजुएट होने के 6 महीने के भीतर 100% रोजगार पा सकते हैं। यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार एक्जीक्यूटिव मास्टर की पढ़ाई करने वाले छात्र UCLA से ग्रेजुएट होने के बाद प्रति वर्ष  $21 लाख से $25 लाख ( ₹15-18 करोड़) का औसत वेतन कमाते हैं। 
Source: The Campus Quad

क्या आप जानते हैं: कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय की खेल टीम को द ब्रुइन्स कहा जाता है।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी रैंकिंग

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की रैंकिंग इस प्रकार हैं:

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#29
THE (टाइम्स हायर एजुकेशन) यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022#20
US न्यूज & वर्ल्ड रिपोर्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022#27
US न्यूज & वर्ल्ड रिपोर्ट ग्लोबल नेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022#20
US न्यूज & वर्ल्ड रिपोर्ट टॉप पब्लिक स्कूल रैंकिंग#1

स्वीकृति दर

सत्र 2019 में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए UCLA स्वीकृति दर केवल 8% थी। 2019 सत्र के लिए लगभग 111,322 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से केवल 13,720 छात्रों को प्रवेश के लिए चुना गया था। इस प्रकार, इस विश्वविद्यालय की अत्यधिक प्रतिष्ठित सीटों पर एक स्थान सुरक्षित करना बहुत कठिन है। 

2020 में सामान्य स्वीकृति दर 12.4% थी। इसका मतलब है कि, प्रत्येक 100 उम्मीदवारों में, लगभग 12 को स्वीकार किया जाता है। वर्ष 2023 में प्रवेश के लिए स्वीकृति दर बढ़कर 28% हो गई। इसलिए, असाधारण शैक्षणिक रिकॉर्ड, TOEFL और IELTS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करके आप प्रवेश पा सकते हैं।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी महत्वपूर्ण तिथियाँ

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय लॉस एंजेलिस के लिए नीचे आवेदन डेडलाइन नीचे दी गई हैं-

प्रोग्रामआवेदन डेडलाइन
MBA-राउंड-1 (5 अक्टूबर 2022)
-राउंड-1 (14 दिसंबर 2022)
-राउंड-2 (4 जनवरी 2023)
-राउंड-2 (22 मार्च 2023)
-राउंड-3 (12 अप्रैल 2023)
-राउंड-3 (17 मई 2023)
MS Electrical and Computer Engineeringफॉल 2023 (15 दिसंबर 2022)
MS Computer Scienceफॉल 2023 (15 दिसंबर 2022)
MS Business Analytics-राउंड-1 (7 जनवरी 2023)
-राउंड-2 (11 मार्च 2023)
-राउंड-3 (13 मई 2023)
MS Financial Engineering-राउंड-3 (30 अप्रैल Apr 2023)
-राउंड-2 (1 मार्च 2023)
-राउंड-1 (31 दिसंबर 2022)
BS Computer Science2023 इन्टेक (30 नवंबर 2022)

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में फीस

 कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लिए शुल्क संरचना इस प्रकार है:

कार्यक्रमऔसत वार्षिक शिक्षण शुल्क (USD)
अंडरग्रेजुएट20,000-50,000 (₹15.09-37.69 लाख)
पोस्टग्रेजुएट57,000-60,000 (₹42.97-45.28 लाख)

क्या आप जानते हैं: कैलिफोर्निया कैंपस में Old School, Legally Bond, Natty Professor, How High and American Pie जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई। बॉलीवुड की एक मशहूर फिल्म ‘My name is Khan’ की शूटिंग भी यहीं हुई थी।

रहने की लागत

कैलिफ़ोर्निया और लॉस एंजेलिस में रहने की लागत छात्रों के लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने के लिए आम लागत दी गई है –

खर्चों के प्रकारराशि (USD)
निवास (सिंगल कमरा)4,000-5,000 (₹3-3.5 लाख)
भोजन4,000 (₹3 लाख)
किताबें और सप्लाइज (अनुमान)$1,200-1,500 (₹89 हजार-1.1 लाख)
विविध खर्च$400 (₹30,000)

रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के टॉप कोर्सेज

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के कुछ लोकप्रिय डिग्री कोर्स इस प्रकार हैं:

कोर्सअवधि
Master of Business Administration (MBA)2 साल
Master of Science in Business Analytics15 महीने
Master of Computer Science2 साल
Bachelor of Computer Science4 साल 
Bachelor of Science4 साल
Masters in Management (MIM)1-2 साल
Master of Architecture2-3 साल
Bachelor of Business Administration4 साल
MA1-2 साल
PhD2-3 साल
Master of Public Health1-2 साल
Master of Social Science1-2 साल

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रवेश योग्यता

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में आवश्यक योग्यताओं के बारे में नीचे बताया गया है–

बैचलर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता

  • बैचलर डिग्री कोर्स के लिए आवेदक को 12वीं में प्रथम श्रेणी (60-80%) अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • कुछ विशिष्ट बैचलर कोर्स के लिए आवेदक को SAT या ACT स्कोर की मांग की जाती है। आवश्यक टेस्ट स्कोर इस प्रकार हैं–
  • यदि आवेदक के पास ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो उसको उनका एक ऑफिशियल अनुवाद भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे TOEFL, IELTS के स्कोर जरूरी होते हैं।

मास्टर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता

  • मास्टर डिग्री कोर्स के लिए के लिए सभी आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। बैचलर डिग्री में प्रथम या उच्च द्वितीय श्रेणी (2.1) या कम से कम 3.5 (या international equivalent) GPA अंक होने चाहिए।
  • इन पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस के लिए GMAT स्कोर की जरूरत होती है। आवश्यक GMAT स्कोर 713 है।
  • MBA और कुछ अन्य विशिष्ट मास्टर्स कार्यक्रम के लिए आवेदकों के पास कम से कम दो साल का फुल टाइम कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • यदि आवेदक के पास ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो उसको उनका एक आधिकारिक अनुवाद भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे TOEFL, IELTS के स्कोर जरूरी होते हैं। आवश्यक TOEFL  स्कोर 77 और IELTS स्कोर 7 है।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के लिए आवदेन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा के अंक, SOP, LOR, CV/Resume के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क $70 (5,283 INR) का भुगतान करें। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

क्या आप जानते हैं: कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने 118 NCAA चैंपियनशिप के साथ 261 ओलंपिक पदक जीते हैं।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप योजनाएं

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में ऐसे कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम उपलब्ध हैं, जो जरूरतमंद और काबिल छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के कुछ टॉप स्कॉलरशिप प्रोग्राम की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्रवृत्तिराशि (USD)
Narottam Shekhsaria Scholarship26,530 (INR 20 लाख)
Hani Jaini Scholarship1,000 (INR 75,530)
Harvey Fellowship16,000 (INR 12.07 लाख)
Inlaks Scholarship10,000 (INR 75.46 लाख)
CCSE Graduate Scholarship5,000 (INR 3.77 लाख)
Golden’s Graduate Scholar Award2,500 (INR 1.88 लाख)

प्लेसमेंट्स

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद छात्रों को उनके फील्ड में मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी नीचे दी गई हैं-

जॉब प्रोफाइल्ससालाना औसत सैलरी (USD)
डेंटिस्ट1.33-2 लाख (INR 1-1.5 करोड़)
फिजिकल थेरेपिस्ट86,666-89,333 (INR 65-67 लाख)
रिसर्च साइंटिस्ट1.09-1.12 लाख (INR 82-84 लाख)
क्लीनिकल फार्मासिस्ट1.30-1.33 लाख (INR 98-1 करोड़)
डेटा साइंटिस्ट1.26-1.29 लाख (INR 95-97 लाख)
बाल रोग नर्स व्यवसायी1.04-1.06 लाख (INR 78-80 लाख)
फार्मासिस्ट1.20-1.22 लाख (INR 90-92 लाख)

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
करीम अब्दुल-जब्बारीपूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी
सारा बैरेलिसगायिका, संगीतकार
बेन स्टिलरअभिनेता
डेनिएल पनाबेकरअभिनेत्री
जिम मोर्रिसनमहान गायक, गिटारिस्ट
जैक ब्लैकअभिनेता, गायक, गिटारिस्ट
जेम्स डीनअभिनेता
स्टीव मार्टिनअभिनेता
जैकी रॉबिन्सनपूर्व बेसबॉल खिलाड़ी
क्रिस्टन स्टीवर्टअभिनेत्री

FAQs

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर क्या है?

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी का की स्वीकृति दर 14% है।

ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कैलिफोर्निया की रैंक क्या है?

ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में की कैलिफोर्निया की रैंक #44 है।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए फीस कितनी है?

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए फीस $50,000-60,000 (₹37.69-45.23 लाख) है।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में IELTS और TOEFL के लिए आवश्यक स्कोर क्या हैं?

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में IELTS और TOEFL के लिए आवश्यक स्कोर क्रमशः 77, 7 हैं।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल गई होगी। यदि आप अमेरिका में पढ़ना चाहते है तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
  1. This article is really a nice one it helps new web users, who are wishing
    in favor of blogging.

  1. This article is really a nice one it helps new web users, who are wishing
    in favor of blogging.