हास स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई करने से पहले जानें ये बातें

1 minute read
हास स्कूल ऑफ बिजनेस

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले का हास स्कूल ऑफ बिजनेस (बर्कले हास) एक बिजनेस स्कूल है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सार्वजनिक संस्थान के रूप में स्थापित होने वाला अपनी तरह का पहला है। यह द इकोनॉमिस्ट, फाइनेंशियल टाइम्स, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, और संयुक्त राज्य अमेरिका के शिक्षा विभाग द्वारा दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस स्कूलों में सूचीबद्ध है। हास स्कूल ऑफ बिजनेस के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

संस्थान का प्रकारपब्लिक संस्था: बिज़नेस स्कूल
स्थानयूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
स्वीकृति दर13.2%
डिग्री कार्यक्रमों की संख्या6
आवेदन शुल्कUSD 200 (INR 15,129)
आर्थिक सहायताछात्रवृत्ति के माध्यम से उपलब्ध

हास स्कूल ऑफ बिजनेस के बारे में

हास स्कूल ऑफ बिजनेस को पहली बार 1898 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के रूप में स्थापित किया गया था। यह स्कूल संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले बिज़नेस स्कूलों में से एक है और सार्वजनिक विश्वविद्यालय में पहला है। हास स्कूल ऑफ बिजनेस अपने फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम के साथ-साथ एक शाम और साप्ताहिक एमबीए प्रोग्राम के लिए वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध है। हास स्कूल ऑफ बिजनेस के कोर्स बर्कले इनोवेटिव लीडरशिप डेवलपमेंट पर केंद्रित है।

हास स्कूल ऑफ बिजनेस में क्यों पढ़ें?

हास स्कूल ऑफ बिजनेस में क्यों पढ़ें इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट नीचे दिए गए हैं-

  • यह स्कूल संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले बिज़नेस स्कूलों में से एक है और सार्वजनिक विश्वविद्यालय में पहला है।
  • यह नेशनल और इंटरनेशनल दोनों छात्रों के लिए के लिए कई प्रकार की स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाते हैं। 
  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022  ने इसे वैश्विक स्तर पर 5वां स्थान प्रदान किया है। 
  • यह MBA के फुल टाइम, एग्जीक्यूटिव के साथ-साथ वन नाईट या साप्ताहिक कोर्स प्रदान करते हैं। 

हास स्कूल ऑफ बिजनेस रैंकिंग 

अलग-अलग स्रोत के अनुसार रैंकिंग नीचे दी गई है-

स्रोत रैंकिंग 
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट 2022 #7 
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023#5 
क्यूएस शीर्ष विश्वविद्यालयों द्वारा ईएमबीए रैंकिंग 2022#10  
विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2022#8  

हास स्कूल ऑफ बिजनेस स्वीकृति दर 

हास स्कूल ऑफ बिजनेस की स्वीकृति दर 13.2% है, जिसका अर्थ है प्रत्येक 100 छात्रों में से 14 छात्रों की एप्लीकेशन स्वीकार की जाती है। विश्वविद्यालय की आवेदन प्रक्रिया इसे एक एक अलग पहचान देती है। 

आवेदन डेडलाइन

हास स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में पढ़ने के लिए आवेदन डेडलाइन नीचे दी गई है-

प्रोग्रामआवेदन डेडलाइन
MBA-राउंड 1 आवेदन डेडलाइन: 22 सितंबर 2022)
-राउंड 1 आवेदन निर्णय: 15 दिसंबर 2023
-राउंड 2 आवेदन डेडलाइन: 5 जनवरी 2023
-राउंड 2 आवेदन निर्णय: 23 मार्च 2023
-राउंड 3 आवेदन डेडलाइन: 6 अप्रैल 2023
-राउंड 3 आवेदन निर्णय: 11 मई 2023
BS Business Administration-फॉल डेडलाइन: 31 मार्च 2023
-निर्णय डेडलाइन: 15 जून 2023
MEng Financial Engineering-राउंड 1: 7 अक्टूबर 2022
-राउंड 2: 17 जनवरी 2023
-राउंड 3: 21 मार्च 2023
-राउंड 4: 27 जून 2023
BS Management, Entrepreneurship and Technology-फॉल डेडलाइन: 31 मार्च 2023
-निर्णय डेडलाइन: 15 जून 2023
BS Bioengineering and Business Administration-फॉल डेडलाइन: 31 मार्च 2023
-निर्णय डेडलाइन: 15 जून 2023
BS Mechanical Engineering and Business Administration-फॉल डेडलाइन: 31 मार्च 2023
-निर्णय डेडलाइन: 15 जून 2023

हास स्कूल ऑफ बिजनेस के कोर्सेज़ 

हास स्कूल ऑफ़ बिज़नेस के द्वारा प्रदान किये जाने वाले कोर्सेज की जानकारी नीचे दी गई है-

MBA कोर्सेज 

फुल टाइम MBA 

हास स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम दो साल का कोर्स है, जिसे छात्रों को बिज़नेस नेतृत्व के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हास स्कूल ऑफ़ बिज़नेस के फुल टाइम MBA प्रोग्राम को यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट 2022 की शीर्ष फुल टाइम MBA प्रोग्राम की वैश्विक रैंकिंग में 7वां स्थान दिया गया है। वर्तमान में छात्र कोलंबिया बिजनेस स्कूल, हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईईएसई बिजनेस स्कूल, एचईसी पेरिस और लंदन बिजनेस स्कूल के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं।

एक दिन और साप्ताहिक MBA 

हास स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एक शाम और साप्ताहिक MBA कोर्स ऑफर करता है। यह फुल टाइम MBA के समान ही है बस इसमें छात्र प्रति सप्ताह एक शाम या शनिवार को कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प चुन सकते हैं। हास स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, इवनिंग एंड वीकेंड MBA प्रोग्राम को यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट की 2021 और 2022 में सर्वश्रेष्ठ पार्ट टाइम MBA प्रोग्राम की रैंकिंग में दूसरा स्थान दिया गया है।

एग्जीक्यूटिव MBA 

कार्यकारी कार्यक्रम के लिए MBA 19 महीने तक चलता है और इसमें हास स्कूल ऑफ़ बिज़नेस के फुल टाइम विभाग द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय शामिल हैं। मुख्य सिलेबस पहले तीन सप्ताह के दौरान पढ़ाए जाते है, और अंतिम दो सप्ताह में वैकल्पिक विषय पढ़ाए जाते हैं। कार्यक्रम के पूरा होने पर छात्र स्कूल के अन्य एमबीए कार्यक्रमों में प्रदान की गई डिग्री के समान डिग्री अर्जित करते हैं।

पीएचडी प्रोग्राम

हास स्कूल ऑफ बिजनेस पीएच.डी. कार्यक्रम अकादमिक अध्ययन के छ: क्षेत्र प्रदान करता है: एकाउंटिंग, बिज़नेस और पब्लिक पॉलिसी, फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑर्गेनाइज़ेशन मैनेजमेंट और रियल एस्टेट। यह कोर्स प्रति वर्ष 14-16 उम्मीदवारों को स्वीकार करता हैं। 

अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम

बैचलर ऑफ़ साइंस 

हास स्कूल ऑफ बिजनेस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर्स की डिग्री प्रदान करता है। इसमें अर्थशास्त्र, कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट और फाइनेंसियल एकाउंटिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग और एथिक्स शामिल हैं। हास स्कूल ऑफ बिजनेस अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम को यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट की 2020 की सर्वश्रेष्ठ अंडरग्रेजुएट बिजनेस प्रोग्राम की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रखा गया था।

एग्जीक्यूटिव एजुकेशन 

हास स्कूल ऑफ बिजनेस कार्यकारी व्यक्तियों और संगठनों के लिए कई तरह के कोर्स पेश करता है, ताकि कॉर्पोरेट अधिकारियों को कारोबारी दुनिया के नए और चुनौतीपूर्ण पहलुओं को समझने में मदद मिल सके। एग्जीक्यूटिव अधिकारी विशिष्ट मुद्दों पर शॉर्ट टर्म कोर्सेज़ में नामांकन कर सकते हैं या एक कस्टम पाठ्यक्रम विकसित कर सकते हैं।

प्रमुख संस्थान और केंद्र

हास स्कूल ऑफ बिजनेस कई शोध संस्थानों और केंद्रों का घर है, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है-

संस्थान 

  • बिजनेस इनोवेशन संस्थान 
  • बिजनेस एनालिटिक्स के लिए फिशर सेंटर
  • कॉर्पोरेट इनोवेशन के लिए गारवुड सेंटर
  • टशर सेंटर फॉर मैनेजमेंट ऑफ इंटेलेक्चुअल कैपिटल
  • अमेना सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड डेवलपमेंट
  • इंस्टिट्यूट फॉर बिज़नेस एंड सोशल इम्पैक्ट
  • सेंटर फॉर सोशल सेक्टर लीडरशिप 
  • सेंटर फॉर रेस्पोंसिबल बिज़नेस 
  • सेंटर फॉर इक्विटी, जेंडर एंड लीडरशिप
  • बर्कले बिजनेस एकेडमी फॉर यूथ 
  • एनर्जी इंस्टिट्यूट एट हास  
  • क्लीनटेक टू मार्केट 

सेंटर 

  • एशिया बिजनेस सेंटर
  • बर्कले सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिक्स 
  • सेंटर फॉर फाइनेंसियल रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट 
  • फिशर सेंटर फॉर रियल एस्टेट एंड अर्बन इकोनॉमिक्स

रहने की लागत

हास स्कूल ऑफ बिजनेस  के लिए रहने की आम लागत नीचे दी गई है –

खर्चों के प्रकारराशि (USD)
निवास (सिंगल कमरा)4,000-5,000 (₹3-3.5 लाख)
भोजन4,000 (₹3 लाख)
किताबें और सप्लाइज (अनुमान)1,200-1,500 (₹89 हजार-1.1 लाख)
विविध खर्च400 (₹30,000)

रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

हास स्कूल ऑफ बिजनेस के लिए योग्यता

हास स्कूल ऑफ बिजनेस में कोर्सेज के अनुसार योग्यता नीचे दी गई है: 

  • बैचलर डिग्री प्रोग्राम के लिए छात्रों को 12th में कम से कम 50%-60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • अगर आप मास्टर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको चार वर्ष की बैचलर डिग्री को उत्तीर्ण करना ज़रूरी है।
  • अगर आप PhD के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित कोर्सेज में मास्टर डिग्री को उत्तीर्ण करना ज़रूरी है।
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में कुशलता के रुप में होना आवश्यक है। 
  • हेरियट वाट विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा GMAT/GRE स्कोर होना चाहिए। 

आप UniConnect के जरिए दुनिया के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन यूनिवर्सिटी फेयर का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

हास स्कूल ऑफ बिजनेस के लिए आवेदन प्रक्रिया

हास स्कूल ऑफ बिजनेस के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

  • रिसर्च करें और अपनी रुचि के अनुसार सही कोर्स खोजें । इसके लिए आप हमारे Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते है।
  • मेलबोर्न विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • यूजर आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकरी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है-

हास स्कूल ऑफ बिजनेस में छात्रवृत्तियां

अंतरराष्ट्रीय छात्र संयुक्त राज्य अमेरिका में अध्ययन करने के लिए हास स्कूल ऑफ बिजनेस में कई छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता-आधारित पुरस्कार, अतिरिक्त छात्रवृत्ति और संघ अनुदान तीन प्रकार की छात्रवृत्ति उपलब्ध हैं। स्कूल द्वारा दी जाने वाली कुछ प्रमुख स्कॉलरशिप निम्नलिखित हैं:

  1. डॉ. ताहिर फैलोशिप: एशिया में बैचलर्स की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं।
  2. बर्कले एमबीए स्कॉलरशिप: यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को दिया जाता है जिनकी फाइनेंसियल आवश्यकताएं होती हैं। इसके लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों को अपनी आय की जानकारी प्रदान करनी होगी।
  3. गैलोवे एमबीए फैलोशिप: यह छात्रवृत्ति फुल टाइम एमबीए छात्रों के लिए उपलब्ध है। यह पुरस्कार अप्रवासी पृष्ठभूमि से छात्रों के लिए खुला है।  
छात्रवृत्तिराशि (USD)
Narotam Sekhsaria Scholarship26,530 (INR 20 लाख)
Hani Jaini Scholarship1,000 (INR 75,530)
Harvey Fellowship16,000 (INR 12.07 लाख)
Inlaks Scholarship10,000 (INR 75.46 लाख)
CCSE Graduate Scholarship5,000 (INR 3.77 लाख)
Golden’s Graduate Scholar Award2,500 (INR 1.88 लाख)

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं। 

उल्लेखनीय पूर्व छात्र 

हास स्कूल ऑफ बिजनेस के कुछ लोकप्रिय पूर्व छात्रों की लिस्ट नीचे दी गई है- 

  • स्कॉट एडम्स, डिल्बर्ट के निर्माता 
  • पैट्रिक अवुआ, एशेसी विश्वविद्यालय के संस्थापक 
  • मार्क बदैन, लास वेगास रेडर्स के अध्यक्ष (2013-2021)
  • राल्फ बहना,कनार्ड लाइन के सीईओ (1980-1989), Priceline.com के अध्यक्ष (2004-2013), और क्लब क्वार्टर्स के संस्थापक
  • बेंग्ट बैरन, क्लोएटा के सीईओ (2012-2015)
  • रिचर्ड सी. ब्लम, अमेरिकन हिमालयन फाउंडेशन के संस्थापक
  • अमीर ब्लुमेनफेल्ड, कॉमेडियन, लेखक और कॉलेज ह्यूमर में अभिनेता
  • टॉम बायर्स, स्टैनफोर्ड टेक्नोलॉजी वेंचर्स प्रोग्राम के संस्थापक और सह-निदेशक, सिमेंटेक के पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष
  • हेनरी चेसब्रा, ओपन इनोवेशन सेंटर के अध्यक्ष – ब्राजील
  • बारबरा डेसोर, सिटी बैंक के सीईओ (2014-2019)
  • टॉम फैनो, जो बॉक्सर के अध्यक्ष और सीओओ (1998-वर्तमान)
  • डोनाल्ड फिशर, गैप इंक के सह-संस्थापक।

FAQs

हास स्कूल ऑफ बिजनेस की स्थापना कब हुई थी?

हास स्कूल ऑफ बिजनेस की शुरुआत सन् 1898 कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के रूप में हुई थी।

हास स्कूल ऑफ बिजनेस की स्वीकृति दर कितनी है?

हास स्कूल ऑफ बिजनेस की स्वीकृति दर 13.2% है। 

हास स्कूल ऑफ बिजनेस में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौनसे हैं?

हास स्कूल ऑफ बिजनेस में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ नीचे दिए गए हैं:
सभी ऑफिसियल  ऐकडेमिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
पासपोर्ट फोटोकॉपी
वीजा 
रिज्यूमे 
अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
सिफारिश पत्र या LOR
SOP 

यदि आप भी हास स्कूल ऑफ बिजनेस पढ़ाई करने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*