जानिए यूके से लॉ करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
यूके से लॉ

Durhamisc.com के अनुसार यूके में हर वर्ष 23,090 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी लॉ पढ़ने के लिए नामांकन करते हैं। यूके में लॉ पढ़ने वाले छात्रों के लिए लॉ सबसे लोकप्रिय विषय क्षेत्र में से एक है। यूके अपने यहां अंतरराष्ट्रीय छात्रों को लॉ की पढ़ाई थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह से ऑफर करता है। यहां से लॉ तरह-तरह के लेवल पर उपलब्ध है। यदि आप लॉ में अंडरग्रैजुएट डिग्री प्राप्त करना चुनते हैं तो इसके कई लाभ हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे करें यूके से लॉ।

कोर्स का नामलॉ
कोर्स लेवल-बैचलर्स
-मास्टर्स
-पीएचडी
टॉप यूनिवर्सिटीजयूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग
छात्रवृत्तियां-Chevening Scholarship
-Commonwealth Master Scholarships
-Clarendon University

यूके से लॉ क्यों करें?

यूके से लॉ करने के कुछ फायदे इस प्रकार हैं:

  • यूके में पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स विश्व की किसी भी लॉ फर्म में काम करने के लिए मान्य होंगें। इसी कारण छात्र यहाँ से लॉ की पढ़ाई करना सबसे ज्यादा पसंद करते है।
  • यूके में लॉ का कोर्स इस तरह से तैयार किया गया है कि छात्रों को पुस्तकों में उपयोगिता आधारित ज्ञान मिलता है।
  • यहां छात्रों के द्वारा चुने गए कोर्स में उनको रचनात्मक क्षमता के साथ महत्वपूर्ण सोच और विश्लेषणात्मक कौशल भी सिखाया जाता है।
  • Chevening Scholarship, Commonwealth Master Scholarships आदि छात्रवृत्तियां विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं। जिससे छात्रों को वित्तीय सहायता मिलती है। आप Leverage Edu स्कॉलरशिप के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। 
  • यूके में पढ़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को नेशनल हेल्थ सर्विसेज के जरिए फ्री ट्रीटमेंट की फैकेल्टी दी जाती है। छात्रों को इसके लिए स्मॉल इंटरनेशनल हेल्थ सरचार्ज (IHS) देना पड़ता है।

स्पेशलाइजेशन

यूके से लॉ करने के लिए विश्वविद्यालय स्पेशलाइजेशन भी ऑफर करते हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस
  • इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स
  • लॉ एंड फाइनेंस
  • बिज़नेस लॉ
  • कमर्शियल एंड कॉर्पोरेट लॉ
  • इंटरनेशनल ट्रेड एंड कमर्शियल लॉ
  • लॉ एंड सोशियोलॉजी
  • बैंकिंग और कॉर्पोरेट लॉ
  • इंटरनेशनल डेवलपमेंट लॉ
  • इंटरनेशनल इकोनॉमिक लॉ

यूके में लॉ कोर्सेज

यूके में लॉ कोर्सेज करने के लिए लिस्ट इस प्रकार है:

अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज

कोर्सेजअवधि
Bachelor of Law (LLB)3 साल
LLB in Criminology3 साल
LLB in Business Law4 साल
LLB in Law and Economics4 साल
LLB in Law and Politics3 साल
LLB in Law and Sociology4 साल
B.A in Criminology3 साल
B.A in Law3 साल
Bachelor of English and German Law4 साल

पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज

कोर्सेजअवधि
Master of Law (LLM)1 साल
LLM in Business Law1 साल
LLM in Commercial and Corporate Law1 साल
LLM in Criminal Justice1 साल
LLM in International Development and Human Rights1 साल
LLM in International Economic Law1 साल
MSc. in Criminal Justice1 साल
Master Magister Juris1 साल
MSc. in Socio Legal Research1 साल
MSc. in Crime Science1 साल

डॉक्टरेट कोर्सेज

कोर्सेजअवधि
M.Phil in Law1 साल
M.Phil in Criminology Research1 साल
M.Phil in Socio Legal Research1 साल
PhD in Law4 साल
PhD. in Criminology4 साल
PHD. in Security and Services3 साल

यूके में लॉ के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

यूके में लॉ की टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं:

विश्वविद्यालयट्यूशन फीस (GBP/वर्ष)
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज45,000
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड75,000
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन61,000
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग75,000
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस60,000
किंग्स कॉलेज, लंदन50,000
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ग्लासगो45,000
डरहम यूनिवर्सिटी58,000
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी50,000
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर60,000

यूके से लॉ करने के लिए योग्यता

यूके से लॉ करने के लिए पात्रता मापदंड इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (कोई भी स्ट्रीम) में पास होना ज़रूरी है।
  • लॉ में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री के लिए कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर डिग्री 70-75% मार्क्स के साथ पास की हो।
  • लॉ में PhD करने के लिए कैंडिडेट ने लॉ में मास्टर्स डिग्री 70% मार्क्स के साथ पास की हो।

आवेदन प्रक्रिया

यूके से लॉ करने के लिए बैचलर लेवल के स्टूडेंट्स को UCAS पोर्टल पर विजिट करके अप्लाई करना ज़रूरी होता है। वहीं मास्टर्स के लिए स्टूडेंट्स डायरेक्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नीचे डिटेल में एप्लिकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:

  • UCAS पोर्टल/यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को विजिट करें।
  • कोर्स पाठ्यक्रम और पात्रता आवश्यकताओं को चेक करें।
  • संबंधित विश्वविद्यालय के एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। 
  • आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल का इस्तेमाल करके एक अकाउंट बनाना होगा।
  • आपको अपने रेजिस्टर्ड कॉनटेक्ट नंबर पर लॉगइन डिटेल्स और वेरिफिकेशन के साथ एक ईमेल और sms प्राप्त होगा।
  • प्रदान किए गए लॉगइन डिटेल्स का इस्तेमाल करें और अपनी व्यक्तिगत विवरण (नाम, लिंग, जन्म तिथि) भरें।
  • अपनी अकादमिक योग्यता दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • कोर्स को सेलेक्ट करें और एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
  • अपना एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें, आप अपने एप्लिकेशन फॉर्म को अपने अकाउंट के माध्यम से ट्रैक भी कर सकते हैं।
  • जिन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया गया है, उन्हें कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू में भाग लेने की आवश्यकता होगी।

आवश्यक दस्तावेज

यूके से लॉ करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज की लिस्ट इस प्रकार है:

  • एप्लिकेशन फॉर्म
  • प्रवेश परीक्षा के अंक – LNAT एग्जाम (लॉ के लिए)
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (SOP)
  • यूके में पढ़ाई करने के लिए पर्याप्त धन का प्रमाण
  • लेटर्स ऑफ़ रिकमेन्डेशन (LOR)
  • इंग्लिश प्रोफिसिएंसी टेस्ट्स जैसे IELTS, TOEFL, C1 Advanced
  • एक अपडेटेड CV (यदि जरूरी हो)
  • अकादमिक ट्रांस्किप्ट्स
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट

छात्रवृत्तियां 

यूके से लॉ की पढ़ाई आसान करने लिए विश्वविद्यालय कई स्कॉलरशिप भी ऑफर करते हैं, इनके नाम इस प्रकार हैं: 

स्कॉलरशिप का नामछात्रवृत्ति प्रदाताराशि (GBP में)
Chevening Scholarshipयूके सरकार18,000
Commonwealth Master Scholarshipsयूके सरकार15,600
Clarendon Universityऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय15,009
Gates Cambridge Scholarshipकैम्ब्रिज विश्वविद्यालय500-2,000
Edinburgh Global Research Scholarshipएडिनबर्ग विश्वविद्यालयट्यूशन फीस का 25%

यूके से लॉ करने के लिए अन्य स्कॉलरशिप्स

  • Scott Trust Foundation Bursary
  • Foundation Degree Scholarship
  • International PGT Merit Scholarship
  • Dickson Poon Undergraduate Law Scholarship Programme
  • Law School Scholarships and Grants
  • Norman Spink Scholarship
  • Marchant Foundation LLM Scholarship
  • Prathiba M Singh Cambridge Scholarship
  • Oxford-Finnis Graduate Scholarship in Law

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

यूके से लॉ की पढ़ाई करने के बाद छात्र इन जॉब प्रोफाइल्स में जा सकते हैं। वहीं नीचे इन जॉब प्रोफाइल्स की सैलरी दी गई है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (GBP)
Corporate Lawyer11-12 लाख
Legal Manager7-8 लाख
Associate Attorney1-2 लाख
Legal Advisor58,000-59,000
Legal Executive66,000-67,000
Legal Counsel1-2 लाख
Legal Researcher31,000-32,000
Public Prosecutor65,000-66,000
Legal Analyst48,000-50,000

FAQs

यूके में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

यूके में पढ़ाई करने के लिए सबसे लोकप्रिय कोर्स हैं:
1. Natural Sciences
2. Medicine
3. Social Sciences
4. Business
5. Law
6. Engineering and Technology
7. Arts
8. Media and Communication

क्या यूके में पढ़ाई के दौरान पार्ट टाइम काम किया जा सकता है?

यूके में सेमेस्टर या टर्म की अवधि के दौरान सप्ताह में 20 घंटे तक पार्ट टाइम काम कर सकते हैं। आप अपनी यूनिवर्सिटी की छुट्टियों के दौरान भी पार्ट टाइम वर्क कर सकते हैं। डिग्री के साथ-साथ काम करने का अवसर न केवल रहने वाले खर्चों को पूरा करने में मदद करता है।

यूके से लॉ में स्पेशलाइजेशन कौन-कौन सी हैं?

यूके से लॉ में स्पेशलाइजेशन इस प्रकार हैं: क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्सम, लॉ एंड फाइनेंस आदि।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको यूके से लॉ कैसे करें इसकी जानकारी मिली होगी। यदि आप यूके में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*