गूगल की स्थापना कब हुई थी और क्या था इसका नाम?

1 minute read
गूगल की स्थापना कब हुई थी (1)

गूगल एक मल्टीनेशनल टेक्नोलाॅजी कंपनी है जो सर्च इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य सर्विसेंज की सीरीज प्रदान करती है। Google दुनिया के 70 प्रतिशत से ज़्यादा ऑनलाइन सर्च को संभालता है। बता दें कि Google का सर्च इंटरफ़ेस 130 से ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध है लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल की स्थापना कब हुई थी? अगर नहीं तो इस ब्लाॅग को अंत तक पढ़ें।

गूगल की स्थापना कब हुई थी?

गूगल की स्थापना4 सितंबर 1998

यह भी पढ़ें : 5 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

गूगल की स्थापना कब हुई थी?

गूगल की कहानी 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से शुरू होती है। लैरी पेज ग्रैड स्कूल के लिए स्टैनफोर्ड पर विचार कर रहे थे और वहां के एक छात्र सर्गेई ब्रिन को उन्हें वहां की सैर कराने के लिए नियुक्त किया गया था। कुछ लोगों के अनुसार, उस पहली मीटिंग के दौरान वे लगभग हर बात पर असहमत थे, लेकिन अगले साल तक, उन्होंने साझेदारी कर ली। 

अपने छात्रावास के कमरों से काम करते हुए, उन्होंने एक सर्च इंजन बनाया जो वर्ल्ड वाइड वेब पर अलग-अलग पेजों के महत्व को निर्धारित करने के लिए लिंक का उपयोग करता था। उन्होंने इस सर्च इंजन को बैकरब नाम दिया गया था।

4 सितंबर 1998 में गूगल की स्थापना हुई थी लेकिन कंपनी ने 2005 से 27 सितंबर को अपनी एनिवर्सरी मनाना शुरू किया था जब ऑफिशियली Google Inc लॉन्च था। आज Google दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सैकड़ों उत्पाद बनाता है और इनमें YouTube और Android से लेकर Gmail और निश्चित रूप से Google Search तक शामिल है। 

FAQs

वर्तमान में गूगल का मालिक कौन है?

लैरी पेज।

भारत में गूगल कब आया था?

भारत में गूगल की सर्विस 19 अगस्त 2004 को शुरू हुई थी।

Google का पूरा नाम क्या है?

Google का पूरा नाम- Global Organization of Oriented Group Language of Earth है।

सम्बंधित आर्टिकल्स 

लाल बहादुर शास्त्री की जयंतीगांधी जयंती
नवरात्रिवर्ल्ड एनिमल डे 
विश्व शिक्षक दिवस विश्व पर्यावास दिवस
भारतीय वायु सेना दिवस?राष्ट्रीय डाक दिवस
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवसअंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 
दशहरामिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
ग्लोबल हैंडवाशिंग डेविश्व छात्र दिवस
विश्व खाद्य दिवसविश्व एनेस्थीसिया दिवस
वर्ल्ड स्पाइन डेअंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस
मिल्खा सिंहराष्ट्रीय एकजुटता दिवस
विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवसविश्व सांख्यिकी दिवस
पुलिस स्मृति दिवससंयुक्त राष्ट्र दिवस 
विश्व पोलियो दिवसराष्ट्रीय एकता दिवस

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको गूगल की स्थापना कब हुई थी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*