Today’s Current Affairs in Hindi | 15 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Current Affairs Today in Hindi

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 15 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. श्रीलंका के राष्ट्रपति ‘अनुरा कुमार दिसानायके’ (Anura Kumara Dissanayake) 15 से 17 दिसंबर तक भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। अनुरा कुमार दिसानायके का राष्ट्रपति बनने के बाद यह भारत का पहला दौरा है।
  2. ‘भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा एवं वित्त सेवा’ ने 14 दिसंबर को अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया है।  
  3. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बिना जमानत के कृषि-ऋण की सीमा एक लाख साठ हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय अगले वर्ष पहली जनवरी से प्रभावी होगा।
  4. ‘एक राष्‍ट्र-एक चुनाव’ (One Nation, One Election) से सं‍बंधित दो विधेयकों को 16 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया जाएगा। 
  5. वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान विधायक ‘ईवीकेएस एलंगोवन’ (E. V. K. S. Elangovan) का 14 दिसंबर को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  6. हाल ही में श्रीलंका ने अपने आर्थिक सुधारों के प्रयासों में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए ‘अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड पुनर्गठन’ का काम पूरा कर लिया है। 
  7. भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी ‘नीरज चोपड़ा’ और विश्व एथलेटिक्स महिला फील्ड इवेंट एथलीट ऑफ द ईयर यूक्रेन की ‘यारोस्लावा महुचिख’ (Yaroslava Mahuchikh) उन 23 एथलीटों में शामिल हैं जिनकी प्रतियोगिता कलाकृतियों को ‘विश्व एथलेटिक्स विरासत संग्रह’ में शामिल किया गया है। विश्व एथलेटिक्स संग्रहालय एथलीटों की कलाकृतियों को ऑनलाइन 3डी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करेगा।
  8. भारत ने एयर-टु-एयर मिसाइलों की मारक दूरी बढ़ाने की तकनीक हासिल कर ली है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 13 दिसंबर को ओडिशा तट पर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज में सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का अंतिम परीक्षण किया, जो पूरी तरह सफल रहा है। 

15 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. एशिया का पहला जियो साइंस म्यूजियम किस देश में तैयार किया गया है? 

(A) चीन  
(B) जापान 
(C) भारत   
(D) बांग्लादेश 
उत्तर- भारत   

2. दृष्टिहीनों की 23वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 कहाँ शुरू हुई है?

(A) मैसूर  
(B) नाडियाड
(C) चेन्नई 
(D) अहमदाबाद  
उत्तर- नाडियाड

3. फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?

(A) मिशेल बर्नियर 
(B) गेब्रियल अटल 
(C) फ्रेंकोइस बायरू
(D) एंटोनी आर्मंड
उत्तर- फ्रेंकोइस बायरू

4. हाल ही में ‘जोस डे ला टोरे’ का 37 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) इतिहासकार 
(B) अभिनेता  
(C) वैज्ञानिक 
(D) शिक्षाविद 
उत्तर- अभिनेता  

5. विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला कहाँ आयोजित किया जाएगा? 

(A) चंडीगढ़  
(B) जयपुर 
(C) गांधीनगर 
(D) फरीदाबाद 
उत्तर- फरीदाबाद 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*