कई शब्दों का इस्तेमाल शॉर्ट फॉर्म में किया जाता है और ऐसे शब्दों की फुल फॉर्म को जानना ज़रूरी है। अगर आप SSC, बैंकिंग और रेलवे आदि प्रतियोगी परीक्षाओंकी तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए फुल फाॅर्म बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कारों में फुल फाॅर्म के बारे में पूछा जाता है। उन्हीं फुल फाॅर्म की लिस्ट में एक फुल फाॅर्म SRH Full Form in Hindi है जिसके बारे में यहां बताया गया है।
SRH की फुल फाॅर्म क्या है? (SRH Full Form in Hindi)
SRH Full Form in Hindi | सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad. |
SRH क्या है?
सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की एक टीम है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 में आईपीएल में प्रवेश किया था। SRH फ्रैंचाइज़ी को सन टीवी नेटवर्क ने पांच साल के सौदे के लिए प्रति वर्ष INR 85.05 करोड़ (लगभग US$15.9 मिलियन) में खरीदा था। आपको बता दें कि टाटा आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस को अपना कैप्टन बनाया था।
SRH का इतिहास क्या है?
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 के सीजन में आईपीएल में शुरुआत की थी। श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज रहे कुमार संगकारा ने नौ मैचों के लिए एसआरएच की कप्तानी की और कैमरन व्हाइट शेष सात के लिए कप्तान थे, साथ ही प्लेऑफ़ में एलिमिनेटर मैच भी खेला। अपने उद्घाटन सत्र में टीम प्लेऑफ़ में पहुंची लेकिन 22 मई 2013 को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में राजस्थान रॉयल्स से 4 विकेट से हारने के बाद बाहर हो गई।
SRH का घरेलू मैदान कौन सा है?
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है और यह SRH का घरेलू मैदान है। इसका स्वामित्व हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के पास है। यह उप्पल के पूर्वी उपनगर में स्थित है और इसकी बैठने की क्षमता 40,000 है।
SRH की अन्य फुल-फाॅर्म क्या हैं?
- सेफली रिमूव हार्डवेयर (Safely Remove Hardware)
- सांता रीटा हिल्स (Santa Rita Hills)
- एस्कार्लेट रेड हैंड्स (Scarlet Red Hands)
- स्कॉटिश रेडियो होल्डिंग्स (Scottish Radio Holdings).
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको SRH Full Form in Hindi के बारे में पता चला होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बने रहें।