NCF-FS की फुल फॉर्म ‘नेशनल फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशनल स्टेज’ (National Curriculum Framework For Foundational Stage) होती है जिसे हिंदी में ‘राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा फाउंडेशनल स्टेज’ कहा जाता है। बता दें कि एनसीएफ-एफएस को वर्ष 2022 में जारी किया गया था। वहीं, इस नए एनसीएफ-एफएस सिस्टम के तहत स्कूलों को तीन वर्षीय प्री-प्राइमरी स्कूलिंग वाला सिस्टम अपनाना अनिवार्य होगा। जिसके कारण एनसीएफ-एफएस सिस्टम पांच वर्षों का होगा, जिसमें फाउंडेशनल लर्निंग यानी शुरुआती शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। NCF-FS Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
NCF-FS Full Form in Hindi | ‘राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा फाउंडेशनल स्टेज’ (National Curriculum Framework For Foundational Stage) |
एनसीएफ-एफएस के बारे में
फाउंडेशनल स्टेज के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की दृष्टि के आधार पर और इसके क्रियान्वयन को सक्षम बनाने के लिए विकसित किया गया है। समूचे भारत के विभिन्न संस्थानों के लिए फाउंडेशनल स्टेज का अर्थ 3 से 8 वर्ष की आयु वाले बच्चे हैैं। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा परिकल्पित स्कूली शिक्षा के शिक्षणशास्त्रीय पुनर्गठन और 5+3+3+4 पाठ्यचर्या का पहला चरण है।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको NCF-FS Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।