एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी कैसे कर सकते हैं?

1 minute read
Msc nursing ke baad phd kaise kare

स्वास्थ्य देखभाल और हेल्थ की सुविधाओं की बेहतरी के लिए नर्सिंग की फील्ड में रिसर्च शामिल है। एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन मिलता है। पीएचडी के बाद एक चिकित्सक और डाॅक्टर के तौर पर आपकी नाॅलेज और स्किल में काफी बढ़ोतरी हो जाती है। इस ब्लाॅग में हम Msc nursing ke baad phd kaise kare के बारे में विस्तृत जानेंगे।

Phd की फुल फाॅर्मDoctor of Philosophy
अवधि3 से 5 साल
योग्यता55 प्रतिशत अंकों के साथ नर्सिंग में मास्टर्स 
प्रवेश प्रक्रियाएंट्रेस एग्जाम और इंटरव्यू
एंट्रेस एग्जामJIPMER, AIIMS PG 
सालाना औसतन फीसINR 5,000-4 लाख
टाॅप काॅलेज-यूनिवर्सिटीजAnnamalai University
Amity University
Annamalai University
Vinayak Mission University
Amity University
Mahatma Gandhi Institute of Health Sciences
सालाना औसतन सैलरीINR 4-10 लाख
This Blog Includes:
  1. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी क्यों करें?
  2. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए स्किल्स
  3. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी कैसे करें?
  4. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज
  5. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए भारत की प्रमुख यूनवर्सिटीज
  6. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए योग्यता
  7. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए आवेदन प्रक्रिया
  8. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  9. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  10. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए बेस्ट बुक्स कौन सी हैं?
  11. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के बाद करियर स्कोप
  12. एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  13. FAQs

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी क्यों करें?

एमएसससी नर्सिंग के बाद पीएचड़ी करने के काफी फायदें हैं। Msc nursing ke baad phd करने के फायदे नीचे बताए गए हैं-

  • इस कोर्स के पूरा होने के बाद स्टूडेंट् को आसानी से कई स्वास्थ्य संगठनों में नर्सिंग अधिकारी या सहायक नर्सिंग अधिकारी के रूप में नौकरी मिल जाती है या वे ग्रामीण/शहरी सेटिंग में सामुदायिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ या पुनर्वास विशेषज्ञ के तौर पर या फिर मेडिकल और हेल्थकेयर में रिसर्च कर सकते हैं। 
  • इस प्रोग्राम में शैक्षिक रूप से उपयोगी और मेडिकल में आने वाली चुनौतियों से निपटने और मेडिकल में टेक्नोलाॅजी की मदद से रिसर्च करने के अवसर मिलेंगे।
  • इस प्रोग्राम के पूरा होने पर सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों, अस्पतालों, सामुदायिक संगठनों, कल्याण केंद्रों, काॅलेज-यूनिवर्सिटीज आदि फील्ड में करियर का विकल्प चुन सकते हैं। 
  • इस कोर्स को करने के बाद सालाना औसतन वेतरन INR 4 से 15 लाख तक ऑफर किया जाता है।

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए स्किल्स

Msc nursing ke baad phd kaise kare में एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए नीचे स्किल्स बताई गई हैं-

  • मरीजों की काउंसलिंग में विषेज्ञता
  • रिटेन और कम्युनिकेशन स्किल
  • कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान
  • किसी शिफ्ट में काम करने की क्षमता 
  • रिसर्च एबिलिटी
  • मरीज को समझने की क्षमता
  • टेक्नोलाॅजी फ्रैंडली
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • टीम वर्किंग
  • किसी भी एनवायरोमेंट में काम करने की एबिलिटी

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी कैसे करें?

Msc nursing ke baad phd kaise kare इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-

  • स्टेप 1- 12वीं पास करें- कैंडिडेट्स को सबसे पहले कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से साइंस से 12वीं उत्तीर्ण करना चाहिए।
  • स्टेप 2- एंट्रेस एग्जाम दें- स्टूडेंट्स को संबंधित कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए एंट्रेस एग्जाम भी देने होते हैं। कई काॅलेज और यूनिवर्सिटी में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिल जाता है। 
  • स्टेप 3- एमएससी नर्सिंग की डिग्री कंप्लीट करें- कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से एमएससी नर्सिंग की डिग्री कंप्लीट करनी चाहिए।
  • स्टेप 4- रिसर्च शुरू करें- एमएससी नर्सिंग की डिग्री के बाद पीएचडी में इनरोल होने के बाद मेडिकल की फील्ड में रिसर्च शुरू करें। 
  • स्टेप 5- प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त करें- अपनी फील्ड में एक्सपीरियंस प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप या एंट्री लेवल की जॉब की तलाश करें।
  • स्टेप 6- विशेषज्ञता हासिल करें- मेडिकल की फील्ड में या फिर काॅलेज-यूनिवर्सिटीज में पढ़ाने के लिए विशेषज्ञता हासिल करें।

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

Msc nursing ke baad phd kaise kare में एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए विदेश की टाॅप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए भारत की प्रमुख यूनवर्सिटीज

Msc nursing ke baad phd kaise kare में एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, कोट्टायम
  • दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान संस्थान, वर्धा
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, अलग
  • भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे
  • विनायक मिशन यूनिवर्सिटी, सलेम
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम
  • महात्मा गांधी स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान, नवी मुंबई
  • फादर मुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग
  • एसआरएम यूनिवर्सिटी 
  • जामिया हमदर्द फैकल्टी ऑफ नर्सिंग
  • एमआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग 
  • सर्वपल्ली राधाकृष्णन यूनिवर्सिटी
  • श्री देवराज उर्स एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलार
  • सुमनदीप विद्यापीठ, वडोदरा
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए योग्यता

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए निम्न योग्यता होनी आवश्यक है-

  • कैंडिडेट के पास एमएससी नर्सिंग या उससे संबंधित सब्जेक्ट्स में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। 
  • पीएचडी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है।
  • भारत में पीएचडी एडमिशन लेने के लिए आपको UGC-NET, TIFR, JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस परीक्षा पास करने होंगे।
  • विदेश में पीएचडी करने के लिए कोई विशेष एंट्रेंस परीक्षा नहीं है, हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटीज़ द्वारा एंट्रेंस परीक्षा लिया जाता है।
  • इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए एक रिसर्च प्रपोज़ल,  रिसर्च इंटरेस्ट एंड मेथोडोलॉजी की आवश्यकता होती है। 
  • आपकी अंग्रेजी में कुशलता को मापने के लिए एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर महत्व रखता है।
  • इसके अलावा आपको एक SOP, 2 प्रोफेशनल LORs, एक निबंध और एक अपडेटेड रिज्यूमे की भी आवश्यकता होगी।

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए आपको एडमिशन से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया को सही से समझना होगा, भारत और अन्य देशों के काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में आवदेन प्रक्रिया अलग-अलग है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें, जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए आपको किसी यूनिवर्सिटी या काॅलेज में एडमिशन लेना होगा, इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। Msc nursing ke baad phd kaise kare में जरूरी दस्तावेजों के बारे में नीचे बताया गया है-

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए कुछ काॅलेज या यूनिवर्सिटीज एंट्रेस एग्जाम या इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन देते हैं। एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं नीचे प्वाइंट्स में बताई गई हैं

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के लिए बेस्ट बुक्स कौन सी हैं?

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी से जुड़े टाॅपिक्स के लिए काफी स्टडी करनी पड़ती है। मेडिकल से जुड़े टाॅपिक और रिसर्च के लिए निम्न बुक्स को पढ़ना चाहिए-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Nursing Models for Practice Alan Pearsonयहां से खरीदें
Nursing and Midwifery Research: Methods and Appraisal for Evidence Based PracticeDean Whiteheadयहां से खरीदें
Nursing Education: Principles and Concepts R Sudha यहां से खरीदें
A Concise Text Book of Advanced Nursing Practice Shebeer P Basheer, S Yaseen Khan यहां से खरीदें
Promoting Continence: A Clinical and Research ResourceKathryn Getliffe,  Mary Dolman यहां से खरीदें
Evidence-Based Practice in Nursing: with Pageburst online accessJean V. Craigयहां से खरीदें

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के बाद करियर स्कोप

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं। आप सरकारी और प्राइवेट दोनों फील्ड में जाॅब्स के अवसर तलाश सकते हैं, जो कि इस प्रकार हैं:

  • हॉस्पिटल और क्लीनिक की सुविधाओ में
  • मेडिकल रिसर्च में
  • काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में 
  • साइकोलॉजिकल क्षेत्र में 
  • सरकारी अस्पताल 
  • नर्सिंग होम
  • हेल्थ केयर कम्युनिटी
  • ह्यूमन राइट्स एजेंसी
  • नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट कंपनियों में
  • चाईल्ड डेवलपमेंट
  • एनजीओ के क्षेत्रों में जॉब
  • दवाई की फील्ड में
  • हेल्थ एंड क्लीनिक में
  • हेल्थ मीनिस्ट्री में
  • इंडियन आर्मी में

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी पूरी करने पर कई क्षेत्रों में नौकरी पाने में सक्षम हो जाते हैं, आजकल पूरी दुनिया में योग्य और कुशल लोगों की मांग है। नीचे कुछ जाॅब प्रोफाइल्स और उनकी सैलरी के बारे में बताया गया है-

जाॅब प्रोफाइलऔसतन सालाना सैलरी
सर्विंग ऑफिसर4 से 7 लाख
रिहेबिलिटेशन स्पेशलिस्ट5 से 10 लाख
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर3 से 8 लाख
काॅलेज या यूनिवर्सिटी प्रोफेसर5 से 20 लाख 
न्यूट्रिशनिस्ट4 से 8 लाख

FAQs

पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर- पीएचडी की फुल फॉर्म Doctor of Philosophy है।

पीएचडी नर्सिंग के बाद क्या कर सकते हैं?

उत्तर- एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने पर हेल्थ मिनिस्ट्री, हेल्थ इंड्डस्ट्री, काॅलेज-यूनिवर्सिटीज, मेडिकल रिसर्च कंपनियों में रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट, प्रोफेसर, चीफ नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर काम कर सकते हैं।

क्या नर्सिंग के बाद पीएचडी एक अच्छा करियर विकल्प है?

उत्तर- नर्सिंग के बाद पीएचडी एक अच्छा करियर विकल्प है और स्टूडेंट्स को इस फील्ड में अच्छा करियर विकल्प प्रदान करता है।


हम उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको Msc nursing ke baad phd kaise kare के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से पढ़ाई करने के लिए इच्छुक हैं तो बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आज ही 1800 572 000 पर कॉल करें और Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*