कई शब्दों का इस्तेमाल शॉर्ट फॉर्म में किया जाता है और ऐसे शब्दों की फुल फॉर्म को जानना ज़रूरी है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए फुल फाॅर्म बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आपको बता दें कि MAC Full Form in Hindi का पूरा नाम मीडिया एक्सेस कंट्रोल एड्रेस है। यहां हम आपको MAC की फुल फाॅर्म और इसके बारे में बताएंगे जिससे आपकी तैयारी को काफी मजबूती मिलेगी।
MAC Full Form in Hindi
MAC Full Form in Hindi | मीडिया एक्सेस कंट्रोल एड्रेस (Media Access Control Address) |
MAC के बारे में
MAC एड्रेस (मीडिया एक्सेस कंट्रोल एड्रेस) एक 12-अंक की हेक्साडेसिमल संख्या है जो नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक डिवाइस को सौंपी जाती है। आपको बता दें कि मुख्य रूप से डिवाइस निर्माण के दौरान एक पहचानकर्ता के रूप में यह इस्तेमाल की जाती है। MAC एड्रेस डिवाइस के नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड (NIC) पर पाया जाता है।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको MAC Full Form in Hindi के बारे में पता चला होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।