Interesting GK Quiz in Hindi for Competitive Exam: जानिए सामान्य ज्ञान के दिलचस्प सवाल

3 minute read
Interesting Gk Quiz in Hindi

Interesting GK Quiz in Hindi for Competitive Exam: सामान्य ज्ञान लगभग सभी परीक्षा में पूछे जाने वाला सब्जेक्ट है, इसे SSC, UPSC, UPPSC और Banking आदि परीक्षाओं में पूछा जाता हैं। क्या आप जनते हैं की सामान्य ज्ञान की तरह ही GK क्विज हमारे लिए उतनी ही जरुरी है। GK क्विज की सहायता से हम अलग अलग विषयों पर सामान्य जान की पकड़ मजबूत कर पाते हैं। इस ब्लॉग में Interesting GK Quiz in Hindi for Competitive Exam के लिए अलग अलग विषयों प्रश्नों के बारे में जानकारी दी गई है, जिसके बारे में जानना बेहद जरुरी होता है। 

इतिहास जीके क्विज के प्रश्न

Interesting GK Quiz in Hindi for Competitive Exam इतिहास के प्रश्न इस प्रकार हैं:

1. कौन सा ऐतिहासिक बंदरगाह शहर, जो ‘श्री महतोबार महालिंगेश्वर मंदिर’ जैसे प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, को मोरक्को के यात्री इब्न बतूता ने अपने यात्रा वृत्तांत में मालाबार (मुलेबार) क्षेत्र के पहले शहर के रूप में वर्णित किया है?

(A) पूम्पुहार
(B) बसरूर
(C) द्वारसमुद्र
(D) कंगनाहल्ली
उत्तर: बसरूर

2. इण्डिका किसने लिखी?

(A) फाह्यान
(B) ह्यनसांग
(C) मैगस्थनीज़
(D) कालिदास
उत्तर: मैगस्थनीज़

3. सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रमुख विशेषता थी?

(A) धार्मिक स्थिति
(B) आर्थिक स्थिति
(C) ग्रामीय सभ्यता
(D) नगर योजना एवं वास्तुकला
उत्तर:  नगर योजना एवं वास्तुकला

4. सिन्धु घाटी सभ्यता में सबसे अधिक महत्व किस पशु का था?

(A) गाय
(B) बैल
(C) भैंस
(D) घोड़ा
उत्तर: बैल

5. ‘अर्थशास्त्र’ पुस्तक के रचयिता हैं-
(A) कौटिल्य
(B) नागार्जुन
(C) बाणभट्ट
(D) मेगस्थनीज
उत्तर: कौटिल्य

6. मनुष्य ने सबसे पहले अग्नि का प्रयोग करना आरम्भ किया-

(A) प्राचीन-पाषाण युग में.
(B) मध्य-पाषाण युग में
(C) नव-पाषाण युग में
(D) ताम्र-पाषाण युग में
उत्तर: प्राचीन-पाषाण युग में।

7. जोरवे संस्कृति का केन्द्र कहाँ था?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर: महाराष्ट्र।

8. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है?

(A) गुप्त
(B) कुषाण
(C) मौर्य
(D) चालुक्य
उत्तर: मौर्य।

9. सम्राट अशोक के अधिकांश अभिलोक किस लिपि में है?

(A) ब्राह्मी लिपि में
(B) हिन्दी देवनागरी लिपि में
(C) भोजपुरी लिपि में
(D) संस्कृत में
उत्तर: ब्राह्मी लिपि में।

10. सातवाहन वंश का संस्थापक कौन था?

(A) शातकर्णी
(B) पुलमावी
(C) सिमुक
(D) गौतमीपुत्र शातकर्णी
उत्तर: सिमुक।

भूगोल जीके क्विज के प्रश्न

Interesting GK Quiz in Hindi for Competitive Exam भूगोल के प्रश्न इस प्रकार हैं:

1. निम्न में से कौन सा सही मिलान नहीं है?

(A) पो वैली – इटली

(B) रूहर-जर्मनी

(C) दक्षिणी न्यू इंग्लैंड-यूनाइटेड किंगडम

(D) कांटो मैदान – जापान

उत्तर: दक्षिणी न्यू इंग्लैंड-यूनाइटेड किंगडम

2. देश भारत का सबसे बड़ा विदेशी भागीदार कौन है?

(A) यूएसए

(B)  चीन

(C) फ्रांस

(D) इनमे से कोई नहीं 

उत्तर: चीन

3. निम्नलिखित में पृथ्वी की विषुवतीय परिधि लगभग है?

(A) 40,000 किमी

(B) 31,000 कि.मी

(C) 64,000 कि.मी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: 40,000 किमी

4. सर्वाधिक तटीय कटाव होता है?

(A) ज्वार

(B) लहरें

(C) धाराएं

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: लहरें

5. वह कौन सा भौगोलिक शब्द ‘पानी से घिरे उपमहाद्वीपीय भूमि के टुकड़े’ से संबंधित है?

(A) प्रायद्वीप

(B) द्वीप

(C) खाड़ी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: द्वीप

6. भारत की सबसे लंबी तट रेखा कौन सी है, जो देश के पश्चिमी हिस्से तक फैली हुई है?

(A) अरब सागर तट

(B)  बंगाल की खाड़ी तट

(C) लक्षद्वीप सागर तट

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: अरब सागर तट

7. कौन सा दर्रा श्रीनगर को लेह से जोड़ता है?

(A) मन पास

(B) ज़ोजी ला दर्रा

(C) नाथुला दर्रा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: ज़ोजी ला दर्रा

8. सिंधु नदी द्वारा कौन सा दर्रा बनाया गया है?

(A) बनिहाल दर्रा

(B) बारालाचा दर्रा

(C) रोहतास दर्रा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: बनिहाल दर्रा

9. कौन विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है?

(A) अरब

(B) भारत

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) B और C दोनों

उत्तर: अरब

10. निम्नलिखित में से अफ्रीका में कितने देश मौजूद हैं?

(A) 40 देश

(B) 50 देश

(C) 54 देश

(D) 60 देश

उत्तर: 54 देश

विज्ञान जीके क्विज के प्रश्न

Interesting GK Quiz in Hindi for Competitive Exam विज्ञान के प्रश्न इस प्रकार हैं:

1. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला गैस कौन सा है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन

उत्तर: नाइट्रोजन 

2. मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल कितना होता है?
(A) 100 दिन
(B) 120 दिन
(C) 140 दिन
(D) 160 दिन

उत्तर: 120 दिन

3. पानी का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) H₂O
(B) CO₂
(C) NaCl
(D) O₂

उत्तर: H₂O

4. प्रकाश वर्ष किसकी माप की इकाई है?
(A) समय
(B) दूरी
(C) वेग
(D) द्रव्यमान

उत्तर: दूरी

5. दूध को दही में बदलने की प्रक्रिया में कौन सा जीवाणु सहायक होता है?
(A) लैक्टोबैसिलस
(B) सैल्मोनेला
(C) ई.कोलाई
(D) स्टैफिलोकोकस

उत्तर: लैक्टोबैसिलस

6. न्यूटन के गति के प्रथम नियम को क्या कहा जाता है?
(A) जड़त्व का नियम
(B) संवेग संरक्षण का नियम
(C) बल का नियम
(D) अभिकेंद्र बल का नियम

उत्तर: जड़त्व का नियम

7. विटामिन C की कमी से कौन सा रोग होता है?
(A) स्कर्वी
(B) रिकेट्स
(C) बेरी-बेरी
(D) नाइट ब्लाइंडनेस

उत्तर: स्कर्वी

8. बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है?
(A) लोहा
(B) तांबा
(C) टंगस्टन
(D) एल्युमिनियम

उत्तर: टंगस्टन

9. किसी द्रव का घनत्व मापा जाता है:
(A) हाइड्रोमीटर से
(B) बैरोमीटर से
(C) गैल्वेनोमीटर से
(D) स्पीडोमीटर से

उत्तर: हाइड्रोमीटर से

10. चंद्रमा पर वायुमंडल क्यों नहीं है?
(A) कम गुरुत्वाकर्षण के कारण
(B) ज्यादा तापमान के कारण
(C) चट्टानों के अधिक होने के कारण
(D) पानी की अधिकता के कारण

उत्तर: कम गुरुत्वाकर्षण के कारण

करेंट अफेयर्स जीके क्विज के प्रश्न

Interesting GK Quiz in Hindi for Competitive Exam करेंट अफेयर्स के प्रश्न इस प्रकार हैं:

1. किंग कप इंटरनेशनल ओपन 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) शेनझेन
(B) नई दिल्ली
(C) दोदोमा
(D) मनीला 

उत्तर: शेनझेन

2. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राधा रतूड़ी
(B) सुबोध उनियाल
(C) गुहानाथन नरेंद्र
(D) अमित कुमार सिरोही

उत्तर: गुहानाथन नरेंद्र

3. हॉकी इंडिया लीग 2024 का आयोजन कहां किया गया है?

(A) जयपुर
(B) उज्जैन
(C) रायपुर
(D) राउरकेला

उत्तर: राउरकेला

4. भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता किसने की है?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह 

उत्तर: अमित शाह

5. आंध्र प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 में किस सार्वजिनक क्षेत्र के उपक्रम ने स्वर्ण पदक जीता है?

(A) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
(B) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
(C) राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
(D) मद्रास फर्टिलाइजर्स लिमिटेड 

उत्तर: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड

6. हाल ही में एम. टी. वासुदेवन नायर का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) फिल्म निर्देशक
(B) वैज्ञानिक
(C) लेखक
(D) इतिहासकार 

उत्तर: लेखक

7. DPIIT ने स्टार्टअप्स की मदद के लिए किस निजी कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) फिल्पकार्ट
(B) बोट
(C) मार्शल
(D) एचसीएल टेक्नोलॉजीज

उत्तर: बोट

8. राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (NABL) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) डॉ. संदीप शाह
(B) प्रो. सुब्बाना अय्यप्पन
(C) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(D) डॉ. प्रकाश कौशिक 

उत्तर: डॉ. संदीप शाह

9. विश्व विख्यात सूफी ‘संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती’ का 813वां उर्स कहां आयोजित किया जाएगा?

(A) जयपुर 
(B) शिलांग
(C) अजमेर
(D) नागपुर

उत्तर: अजमेर

10. भारत के किस पूर्व क्रिकेटर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) की मानद सदस्यता स्वीकार की है?

(A) महेंद्र सिंह धोनी
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) युवराज सिंह
(D) रविचंद्रन अश्विन

उत्तर: सचिन तेंदुलकर

खेल जीके क्विज के प्रश्न

Interesting GK Quiz in Hindi for Competitive Exam खेल अफेयर्स के प्रश्न इस प्रकार हैं:

1. यूएसए का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?

(A) कारफबॉल

(B) वॉलीबॉल

(C) हैंडबॉल

(D) बेसबॉल

उत्तर: बेसबॉल

2. जापान का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?

(A) शतरंज

(B) बेसबॉल

(C) जूडो

(D) फुटबॉल

उत्तर: सी

3. स्पेन का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?

(A) बुलफाइटिंग

(B) जूडो

(C) रग्बी फुटबॉल

(D) लेक्रॉस

उत्तर: बुलफाइटिंग

4. डोनाल्ड ब्रैडमैन किस खेल के महान खिलाड़ी थे?

(A) फुटबॉल

(B) टेनिस

(C) क्रिकेट

(द) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: क्रिकेट

5. क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश के खिलाड़ी हैं?

(A) नेपाल

(B) श्रीलंका

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) भारत

उत्तर: ऑस्ट्रेलिया

6. भारत पहली बार विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन किस वर्ष बना था?

(A) 1981

(B) 1982

(C) 1983

(D) 1986

उत्तर: 1983

7. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं?

(A) इशांत शर्मा

(B) सचिन तेंदुलकर

(C) राहुल द्रविड़

(D) हरभजन सिंह

उत्तर: सचिन तेंदुलकर

8. राहुल द्रविड़ का उपनाम क्या है?

(A) द्रविड़

(B) मिस्टर रेलीबुल

(C) राहुल

(D) श्री राजेश

उत्तर: मिस्टर रेलीबुल

9. ‘आइस हॉकी’ किस देश का राष्ट्रीय खेल है?

(A) डेनमार्क

(B) स्वीडन

(C) स्कॉटलैंड

(D) कनाडा

सही उत्तर: कनाडा

10. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने प्रारंभ किया?

(A) पुर्तगाली

(B) यूनानी

(C) अंग्रेजी

(D) तुर्क

उत्तर: तुर्क 

भारतीय संस्कृति और लोक परंपरा जीके क्विज के प्रश्न

Interesting GK Quiz in Hindi for Competitive Exam भारतीय संस्कृति और लोक परंपरा के प्रश्न इस प्रकार हैं:

1. भारत का कौन सा नृत्य रूप ‘कथकली’ प्रसिद्ध है?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर: केरल

2. ‘भील’ जनजाति मुख्य रूप से किस राज्य में पाई जाती है?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
उत्तर: राजस्थान

3. ‘रासलीला’ किस राज्य की पारंपरिक लोक नृत्य शैली है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) मणिपुर
उत्तर: मणिपुर

4. ‘मकर संक्रांति’ त्योहार किसके परिवर्तन का प्रतीक है?
(A) सूर्य के उत्तरायण होने का
(B) चंद्र ग्रहण का
(C) पृथ्वी की कक्षा परिवर्तन का

(D) वर्षा ऋतु के आगमन का
उत्तर: सूर्य के उत्तरायण होने का

5. ताजमहल का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगज़ेब
उत्तर: शाहजहाँ

6. भारत का कौन सा राज्य ‘भांगड़ा’ और ‘गिद्धा’ नृत्य के लिए प्रसिद्ध है?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर: पंजाब

7. भारतीय लोककथाओं में ‘पंचतंत्र’ की रचना किसने की थी?
(A) तुलसीदास
(B) विष्णु शर्मा
(C) कालिदास
(D) बाणभट्ट
उत्तर: विष्णु शर्मा

8. राजस्थान का प्रसिद्ध लोक वाद्य यंत्र कौन सा है?
(A) संतूर
(B) सारंगी
(C) पखावज
(D) शहनाई
उत्तर: सारंगी

9. ‘हिमाचल प्रदेश’ का कौन सा नृत्य प्रसिद्ध है?
(A) लावणी
(B) गरबा
(C) नाटी
(D) घूमर
उत्तर: नाटी

10. ‘ओणम’ त्योहार मुख्य रूप से किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर: केरल

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान क्विज के प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान क्विज के प्रश्न (Interesting GK Quiz in Hindi for Competitive Exam) इस प्रकार हैं:

1. निम्न में महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे?

  1. चिड़िया को 
  2. घोड़े को
  3. हाथी को 
  4. इनमें से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से पेटीएम (Paytm) किस देश की कंपनी है?

(A) भारत

(B) रूस

(C) अमेरिका

(D) इनमें से कोई नहीं

3. भारत की सबसे सुंदर इमारत कौन सी है? 

(A) ताजमहल

(B) हवा महल

(C) चार मीनार 

(D) इनमें से कोई नहीं

4. निम्न में से भारत की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील कौन सी है ? 

(A) डल

(B) बूलर

(C) चिल्का

(D) इनमें से कोई नहीं  

5. भारत का संविधान कब लागू हुआ था।

  1. 26 जनवरी 1947 में
  2. 26 जनवरी 1950 में
  3. 26 जनवरी 1960 में
  4. इनमें से कोई नहीं 

6. चन्द्रमा की रोशनी धरती पर पहुंचने में कितना समय लगता है?

(A) 1 सेकंड

(B) 2 सेकंड

(C) 1.3 सेकंड

(D) इनमें से कोई नहीं 

7. देश का पहला रेलवे स्टेशन जिसे महिलाएं चलती हैं?

(A) मुंबई का माटुंगा 

(B) मध्यप्रदेश 

(C) कोलकाता 

(D) इनमें से कोई नहीं 

8. सबसे छोटा देश का नाम क्या है?

(A) सीलैंड 

(B) विसोर 

(C) एशिया

(D) इनमें से कोई नहीं 

9. निम्न में से हीरे की खानें भारत में कहां है।

(A) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु  

(B) आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ 

(C) आंध्र प्रदेश और उड़ीसा 

(D) इनमें से कोई नहीं 

10. दुनिया में नंबर 1 जनसंख्या वाला देश कौन है?

(A) चीन

(B) भारत 

(C) अमेरिका 

(D) इनमें से कोई नहीं 

11. Amazon कंपनी भारत में कब आई थी?

(A) फरवरी 2011 में

(B) फरवरी 2012 में

(C) फरवरी 2013 में 

(D)  इनमें से कोई नहीं 

12. हवाई जहाज के टायर में कौन सा गैस रहता है?

(A) नाइट्रोजन

(B) हीलियम

(C) हाइड्रोजन

(D)  इनमें से कोई नहीं

13. दुनिया का सबसे महंगा टायर कौन सा है?

(A) Letourneau L-2350

(B) एमआरएफ (मद्रास रबर फैक्ट्री)

(C) अपोलो टायर 

(D) इनमें से कोई नहीं

14. निम्न में कौन से फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?

(A) संतरा 

(B) अंगूर 

(C) अनानास 

(D) इनमें से कोई नहीं

15. निम्नलिखित में से भारत में चंदन के वनों के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?

(A) कर्नाटक

(B) सिक्किम

(C) उत्तराखंड

(D)  इनमें से कोई नहीं

16. बुर्ज खलीफा को बनाने में कितने वर्ष लगे?

(A) करीब 6 साल

(B) करीब 10 साल

(C) करीब 15 साल

(D) इनमें से कोई नहीं

17. नीले रंग की सड़क किस देश की है?

(A) रोम

(B) कतर

(C) कनाडा 

(D) इनमें से कोई नहीं

18. पूरे दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है?

(A) होइए बैक्यू 

(B) सुंदरवन

(C) अमेजॉन रेनफॉरेस्ट

(D) इनमें से कोई नहीं 

19. भारत में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) गुजरात 

(B) राजस्थान 

(C) हरियाणा

(D) इनमें से कोई नहीं 

20. भारत में बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?

(A) असम

(B) अरुणाचल 

(C) सिक्किम 

(D) इनमें से कोई नहीं 

21. निम्न में से जलिया वाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?

(A) 1919 में

(B) 1918 में

(C) 1917 में

(D) इनमें से कोई नहीं 

22. निम्नलिखित में से वाटर लिली किस देश का राष्ट्रीय चिन्ह है ?

(A) जर्मनी

(B) बांग्लादेश

(C) भारत

(D) इनमें से कोई नहीं 

23.  भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां पर हुई थी? 

(A) लुम्बिनी

(B) बोधगया

(C) सारनाथ

(D) इनमें से कोई नहीं 

24. भारत के किस राज्य में बांस की खेती सबसे अधिक होती है ?

(A) यूपी

(B) गोवा

(C) बिहार

(D) इनमें से कोई नहीं 

25. निम्नलिखित में से इंडोनेशिया का राष्ट्रीय खेल क्या है? 

(A) बैडमिंटन 

(B) बेसबॉल 

(C) लूडो 

(D) इनमें से कोई नहीं 

26. कौन सा जानवर अपनी जीभ से कान को साफ करता है? 

(A) ऊंट 

(B) हाथी 

(C) जिराफ 

(D) इनमें से कोई 

27.  बिल्ली क्या खाने से मर जाती है?

(A) पपीता के बीज 

(B) खरबूजे के बीज 

(C) अनार के बीज 

(D) इनमें से कोई नहीं  

28. 8 आंखों वाला जानवर कौन है?

(A) मकड़ियों 

(B) चमगादड़ 

(C) ऑक्टोपस

(D) इनमें से कोई नहीं

29. बांग्लादेश की मुद्रा को क्या कहते हैं?

(A) रुपया 

(B) टका 

(C) नगुल्ट्रम

(D) इनमें से कोई नहीं

30.  प्राथमिक रंग कौन-कौन से होते हैं?

(A)  लाल, हरा, नीला

(B)  हरा, नीला, पीला

(C) नीला, आसमानी, नारंगी  

(D)  इनमें से कोई नहीं

उत्तरमाला:

1 . (B)2. (A) 3. (A) 4. (B) 5. (B) 6. (C) 7. (A) 8. (A) 9. (B) 10. (B) 
11. (C) 12. (A) 13. (A) 14. (A) 15. (A) 16. (A) 17. (B) 18. (C) 19. (B) 20. (A) 
21. (A) 22. (A) 23. (B) 24. (C) 25. (B) 26. (C) 27. (A) 28. (A) 29. (B) 30. (A) 

FAQs 

प्रतियोगी परीक्षाओं में किस प्रकार का जीके पूछा जाता है?

सामान्य ज्ञान विषयों के कुछ सामान्य क्षेत्रों में इतिहास, करंट अफेयर्स, कला और संस्कृति, भूगोल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल और अर्थव्यवस्था शामिल हैं। ये कुछ ऐसे विषय हैं जो आम तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

स्टेटिक जीके क्या है? 

स्टेटिक जीके स्थिर तथ्यों के बारे में स्थिर सामान्य ज्ञान को दर्शाता है, ऐसे तथ्य जो भविष्य में कभी नहीं बदलने वाले हैं। स्टेटिक जीके में तथ्य लोगों, स्थानों, चीजों, महत्वपूर्ण दिनों, मुद्राओं, नृत्यों आदि को शामिल करते हैं। इतिहास की तरह, स्टेटिक जीके भी समय के साथ कभी नहीं बदलता है।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जीके कैसे सुधारें?

जानकारी इकट्ठा करने के लिए पाठ्यपुस्तकों, पत्रिकाओं और प्रतिष्ठित वेबसाइटों सहित विश्वसनीय स्रोतों का उपयोग करें। त्वरित संशोधन में मदद करने के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं। अपने ज्ञान का आकलन करने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए मॉक टेस्ट और क्विज़ का प्रयास करें। करंट अफेयर्स पर अपडेट रहें, क्योंकि वे अक्सर स्टैटिक जीके विषयों के साथ ओवरलैप होते हैं।

किताब से परीक्षा के लिए जीके फास्ट कैसे सीखें?

ऐसी पुस्तकें अधिक जटिल विषय के सार को सुपाच्य भागों में संक्षेपित करती हैं। ऐसी पुस्तकें जो GK के विशिष्ट क्षेत्रों को कवर करती हैं, जब उपयोग की जाती हैं, तो विशेष विषय के लिए ज्ञान विकसित करने और सामान्य रूप से ज्ञान का निर्माण करने में मदद मिलेगी।

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में बेहतर कैसे प्राप्त करें?

व्यापक रूप से पढ़ने की आदत डालने से आपको राष्ट्रीय राजधानियों, पदक विजेताओं और चुनावी नतीजों के नामों को याद करने में मदद मिलेगी – ये सभी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के दिग्गज हैं – या उन चीजों पर ध्यान देने में मदद मिलेगी जो क्विज़मास्टर का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं, जैसे कि हाल ही में द्वीप राष्ट्र किरिबाती का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित होना आदि। 

जीके और करंट अफेयर्स को आसानी से कैसे याद करें?

ध्यान में रखने योग्य मुख्य बातें इस प्रकार हैं: 
समाचार पढ़ने के माध्यम से समसामयिक मामलों से अपडेट रहने के लिए एक दैनिक दिनचर्या स्थापित करें ।
याद रखने के लिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण बनाने के लिए जानकारी को व्यवस्थित और वर्गीकृत करें। महत्वपूर्ण विवरणों को याद रखने के लिए स्मृति सहायक उपकरणों और स्मृति तकनीकों का उपयोग करें।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कैसे जीती जाती है?

क्विज़ में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए क्विज़ के दौरान प्रासंगिक जानकारी को बनाए रखना और याद रखना ज़रूरी है। इसलिए, ऐसे अध्ययन के तरीके अपनाएँ जो आपको जानकारी को बेहतर तरीके से बनाए रखने में मदद करें, जैसे कि फ़्लैश कार्ड, स्मरणीय उपकरण और अभ्यास क्विज़।

यह भी पढ़ें :

Leap Year Quiz in HindiBudget Quiz
G20 Quiz in Hindi Hindi Diwas Quiz in Hindi 
Subhash Chandra Bose Quiz in HindiSwami Vivekananda Quiz in Hindi
World Hindi Day Quiz in HindiAditya L1 GK
Christmas Quiz in HindiList of G20 Summits
Kailash Parvat Gk Question in HindiChandrayaan-3 UPSC
CTET GK Questions in Hindi GK Current Affairs in Hindi
Chandrayaan 3 Gk Questions and Answers in HindiG20 GK Questions In Hindi
Chandrayaan 3Chandrayaan-3 Maha Quiz 
International Tiger Day GK Questions in HindiWorld Nature Conservation Day GK in Hindi 
Kargil Vijay Diwas 2023GK Questions 
International Chess Day GK इस बार क्या है Moon Day की थीम और जानें इनसे जुड़े GK के महत्वपूर्ण सवाल
G20 GK Questions In Hindi Hindi Grammar GK
Olympic Gk Questions in HindiUPPSC RO ARO General Hindi
Lal Bahadur Shastri in HindiG20 Current Affairs in Hindi
GK Current Affairs in HindiAmbedkar GK Quiz in Hindi
Animals Gk in HindiGeography Gk Questions in Hindi
SSC Gk Hindi Question Answer 2024Static Gk for Competitive Exams in Hindi
Football Gk Questions in HindiCTET GK Questions in Hindi 
Mahatma Gandhi Gk Question Answer in HindiSamvidhan Gk in Hindi
UP Police Constable GKRam Mandir GK Quiz
Computer Gk in HindiHockey Gk Questions in Hindi
RRB NTPC Gk Questions in HindiInternational Tiger Day GK Questions in Hindi
World Nature Conservation Day GK in Hindi Gaganyaan Mission UPSC in Hindi 
Engineers Day Quiz Questions and AnswersCAA Quiz in Hindi 
Holi Quiz in Hindi Navratri Quiz in Hindi 
Mahashivratri Quiz in HindiInternational Chess Day GK 

आशा है आपको Interesting Gk Quiz in Hindi का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य जनरल नॉलेज के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*