Interesting Gk Quiz in Hindi : सामान्य ज्ञान लगभग सभी परीक्षा में पूछे जाने वाला सब्जेक्ट है, इसे SSC, UPSC, UPPCS और Banking आदि परीक्षाओं में पूछा जाता हैं। क्या आप जनते हैं की सामान्य ज्ञान की तरह ही Interesting Gk Quiz in Hindi भी हमारे लिए उतनी ही जरुरी है जितनी की GK/GS। आज हम आपको इस ब्लॉग के जरिए कुछ Interesting Gk Quiz in Hindi प्रश्नों से रुबरु कराएंगे, जिसके बारे में जानना बेहद जरुरी होता है। तो चलिए जानते हैं Interesting Gk Quiz in Hindi से इन सवालों के जवाब।
प्रश्न 1 : निम्न में महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे?
- चिड़िया को
- घोड़े को
- हाथी को
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2 : निम्नलिखित में से पेटीएम (Paytm) किस देश की कंपनी है?
(A) भारत
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3 : भारत की सबसे सुंदर इमारत कौन सी है?
(A) ताजमहल
(B) हवा महल
(C) चार मीनार
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 4 : निम्न में से भारत की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील कौन सी है ?
(A) डल
(B) बूलर
(C) चिल्का
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5 : भारत का संविधान कब लागू हुआ था।
- 26 जनवरी 1947 में
- 26 जनवरी 1950 में
- 26 जनवरी 1960 में
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6 : चन्द्रमा की रोशनी धरती पर पहुंचने में कितना समय लगता है?
(A) 1 सेकंड
(B) 2 सेकंड
(C) 1.3 सेकंड
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 7 : देश का पहला रेलवे स्टेशन जिसे महिलाएं चलती हैं?
(A) मुंबई का माटुंगा
(B) मध्यप्रदेश
(C) कोलकाता
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 8 : सबसे छोटा देश का नाम क्या है?
(A) सीलैंड
(B) विसोर
(C) एशिया
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9 : निम्न में से हीरे की खानें भारत में कहां है।
(A) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़
(C) आंध्र प्रदेश और उड़ीसा
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 10 : दुनिया में नंबर 1 जनसंख्या वाला देश कौन है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 11 : Amazon कंपनी भारत में कब आई थी?
(A) फरवरी 2011 में
(B) फरवरी 2012 में
(C) फरवरी 2013 में
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12 : हवाई जहाज के टायर में कौन सा गैस रहता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) हीलियम
(C) हाइड्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13 : दुनिया का सबसे महंगा टायर कौन सा है?
(A) Letourneau L-2350
(B) एमआरएफ (मद्रास रबर फैक्ट्री)
(C) अपोलो टायर
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14 : निम्न में कौन से फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?
(A) संतरा
(B) अंगूर
(C) अनानास
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 15 : निम्नलिखित में से भारत में चंदन के वनों के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?
(A) कर्नाटक
(B) सिक्किम
(C) उत्तराखंड
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 16 : बुर्ज खलीफा को बनाने में कितने वर्ष लगे?
(A) करीब 6 साल
(B) करीब 10 साल
(C) करीब 15 साल
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 17 : नीले रंग की सड़क किस देश की है?
(A) रोम
(B) कतर
(C) कनाडा
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18 : पूरे दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है?
(A) होइए बैक्यू
(B) सुंदरवन
(C) अमेजॉन रेनफॉरेस्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 19 : भारत में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 20 : भारत में बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
(A) असम
(B) अरुणाचल
(C) सिक्किम
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 21 : निम्न में से जलिया वाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
(A) 1919 में
(B) 1918 में
(C) 1917 में
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 22 : निम्नलिखित में से वाटर लिली किस देश का राष्ट्रीय चिन्ह है ?
(A) जर्मनी
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 23 : भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां पर हुई थी?
(A) लुम्बिनी
(B) बोधगया
(C) सारनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 24 : भारत के किस राज्य में बांस की खेती सबसे अधिक होती है ?
(A) यूपी
(B) गोवा
(C) बिहार
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 25 : निम्नलिखित में से इंडोनेशिया का राष्ट्रीय खेल क्या है?
(A) बैडमिंटन
(B) बेसबॉल
(C) लूडो
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 26 : कौन सा जानवर अपनी जीभ से कान को साफ करता है?
(A) ऊंट
(B) हाथी
(C) जिराफ
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 27 : बिल्ली क्या खाने से मर जाती है?
(A) पपीता के बीज
(B) खरबूजे के बीज
(C) अनार के बीज
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 28 : 8 आंखों वाला जानवर कौन है?
(A) मकड़ियों
(B) चमगादड़
(C) ऑक्टोपस
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 29 : बांग्लादेश की मुद्रा को क्या कहते हैं?
(A) रुपया
(B) टका
(C) नगुल्ट्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 30 : प्राथमिक रंग कौन-कौन से होते हैं?
(A) लाल, हरा, नीला
(B) हरा, नीला, पीला
(C) नीला, आसमानी, नारंगी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तरमाला :
1 . (B) | 2. (A) | 3. (A) | 4. (B) | 5. (B) | 6. (C) | 7. (A) | 8. (A) | 9. (B) | 10. (B) |
11. (C) | 12. (A) | 13. (A) | 14. (A) | 15. (A) | 16. (A) | 17. (B) | 18. (C) | 19. (B) | 20. (A) |
21. (A) | 22. (A) | 23. (B) | 24. (C) | 25. (B) | 26. (C) | 27. (A) | 28. (A) | 29. (B) | 30. (A) |
ये भी पढ़ें :
आशा है आपको Interesting Gk Quiz in Hindi का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य जनरल नॉलेज के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।