List of G20 Summits : जानिए कब, कहां और किसने आयोजित कराया G20 शिखर सम्मेलन, SSC, UPSC अन्य परीक्षाओं के लिए ये जानकारी आएगी काम

2 minute read
List of G20 Summits
List of G20 Summits

G20 Summits In India: G20 शिखर सम्मेलन इस बार नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होगा। सभी G20 सदस्यों के राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष कुछ देशों को छोड़कर अन्य देशों के इंवेट राष्ट्राध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र, IMF, विश्व बैंक और WTO जैसे कई वैश्विक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

G20 की स्थापना 1999 में एशियाई फाइनेंसियल क्राइसिस के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए ग्लोबल इकोनॉमिक और फाइनेंसियल इश्यूज पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी। वहीं भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा।

आज हम कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए List of G20 Summits व अन्य देशों, जिन्होंने इस  शिखर सम्मेलन को आयोजित कराया था, उनकी पूरी जानकारी आपको देंगे। इससे आपकी प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले सवालों में आपको अच्छे स्कोर करने में मदद मिलेगी।

G20 सदस्यों की लिस्ट  (List of G20 Members)

2008 से 2021 तक हुए G20 शिखर सम्मेलनों को लिस्ट (List of G20 Summits) दे रहे हैं, उम्मीदवारों को लिस्ट में जी20 शिखर सम्मेलन के मेजबान, स्थान और तिथियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी भी मिलेगीः

इटली (Italy)जापान (Japan)
मेक्सिको (Mexico)कोरिया गणतंत्र (Republic of Korea)
रूस (Russia)दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
सऊदी अरब (Saudi Arabia)यूनाइटेड किंगडम (United kingdom)
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America)तुर्की (Turkey)
यूरोपीय संघ (European Union)ऑस्ट्रेलिया (Australia)
भारत (India)इंडोनेशिया (Indonesia)
अर्जेंटीना (Argentina)ब्राजील (Brazil)
कनाडा (Canada)फ्रांस (France)
चीन (China)जर्मनी (Germany)

G20 शिखर सम्मेलन और सदस्यों की लिस्ट (List of G20 Summits & Members)

G20 शिखर सम्मेलन और सदस्यों की लिस्ट इस प्रकार हैः

जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summits)आयोजित तिथि (Dates)G20 मेजबान देश (G20 Host Countries)स्थान एवं मेजबान शहर (Venues & Host city)मेजबान लीडर (Host Leader)
पहला सम्मेलन14–15 नवंबर, 2008संयुक्त राज्य अमेरिकाराष्ट्रीय भवन संग्रहालय, वाशिंगटन, डी.सी (National Building Museum, Washington, D.C)जॉर्ज डब्ल्यू बुश (George W. Bush)
दूसरा सम्मेलन2 अप्रैल 2009यूनाइटेड किंगडमएक्ससीएल लंदन (ExCeL London, London)गॉर्डन ब्राउन (Gordon Brown)
तीसरा सम्मेलन2 सितंबर -25 सितंबर, 2009संयुक्त राज्य अमेरिकाडेविड एल. लॉरेंस कन्वेंशन सेंटर, पिट्सबर्ग (David L. Lawrence Convention Center, Pittsburgh)बराक ओबामा (Barack Obama)
चौथा सम्मेलन26-27 जून 2010कनाडामेट्रो टोरंटो कन्वेंशन सेंटर, टोरंटो (Metro Toronto Convention Centre, Toronto)स्टीफन हार्पर (Stephen Harper)
पांचवां सम्मेलन11-12 नवंबर 2010दक्षिण कोरियाCOEX कन्वेंशन एवं प्रदर्शनी केंद्र, सियोल (COEX Convention & Exhibition Center, Seoul)ली म्युंग-बक (Lee Myung-bak)
छठवाँ सम्मेलन3-4 नवंबर, 2011फ्रांसपैलैस डेस फेस्टिवल्स, कान्स (Palais des Festivals, Cannes)निकोलस सरकोजी (Nicolas Sarkozy)
सातवां सम्मेलन18-19 जून, 2012मेक्सिकोलॉस काबोस कन्वेंशन सेंटर, सैन जोस डेल काबो, लॉस काबोस (Los Cabos Convention Center, San José del Cabo, Los Cabos)फेलिप काल्डेरोन (Felipe Calderón)
आठवां सम्मेलन5-6 सितंबर, 2013रूसकॉन्स्टेंटाइन पैलेस, सेंट पीटर्सबर्ग (Constantine Palace, Saint Petersburg)व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)
नौवां सम्मेलन15-16 नवंबर, 2014ऑस्ट्रेलियाब्रिस्बेन कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र, ब्रिस्बेन (Brisbane Convention & Exhibition Centre, Brisbane)टोनी एबॉट (Tony Abbott)
दसवां सम्मेलन15-16 नवंबर, 2015तुर्कीरेग्नम कैरीया होटल कन्वेंशन सेंटर, सेरिक, अंताल्या (Regnum Carya Hotel Convention Centre, Serik, Antalya)रिस्प टेयिप एरडोगान (Recep Tayyip Erdoğan)
ग्यारहवां सम्मेलन 4-5 सितंबर 2016चाइनाहांग्जो अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र, हांग्जो (Hangzhou International Exhibition Centre, Hangzhou)झी जिनपिंग (Xi Jinping)
बारहवां सम्मेलन7-8 जुलाई 2017जर्मनीहैम्बर्ग मेस्से, हैम्बर्ग (Hamburg Messe, Hamburg)एन्जेला मार्केल (Angela Merkel)
तेरहवां सम्मेलन 30 नवंबर – 1 दिसंबर 2018अर्जेंटीनाकोस्टा सालगुएरो सेंटर, ब्यूनस आयर्स (Costa Salguero Center, Buenos Aires)मौरिसियो मैक्रि (Mauricio Macri)
चौदहवां सम्मेलन28- 29 जून, 2019जापान इंटेक्स ओसका, ओसका (Intex Osaka, Osaka) (Intex Osaka, Osakaशिंज़ो अबे(Shinzō Abe)
पन्द्रहवां सम्मेलन 21-22 नवंबर 2020सऊदी अरबकिंग अब्दुल्ला वित्तीय जिला, रियाद (King Abdullah Financial District, Riyadh)सलमान (Salman)
सोलहवां सम्मेलन30-31 अक्टूबर 2021इटलीरोम (Rome)ग्यूसेप कॉन्टे (Giuseppe Conte)
सत्तरवां सम्मेलन 15-16 नवंबर, 2022इंडोनेशियाअपूर्व केम्पिंस्की, बाली (The Apurva Kempinski, Bali)जोको विडोडो (Joko Widodo)
अतहरवां सम्मेलन9-10 सितंबर, 2023भारतप्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली (Pragati Maidan Convention Centre, New Delhi)नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
उन्नीसवां सम्मेलन2024 [तारीख घोषित की जाएगी]ब्राज़ीललुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा (Luiz Inácio Lula da Silva)

यह भी पढ़ें

G20 GK Questions In Hindi: आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं G20 से सम्बंधित सवाल, एक क्लिक में पाएं सारे जवाब


उम्मीद है, List of G20 Summits के बारे में आपको समझ आया होगा। G20 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*