G20 Quiz in Hindi: कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी में शामिल करें G20 क्विज, बनाए अपनी तैयारी को और भी बेहतर 

1 minute read
G20 Quiz In Hindi
G20 Quiz In Hindi

G20 Quiz In Hindi : जैसा कि हम जानते हैं की, भारत द्वारा G20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी की जा रही है। जिसमें 20 देश की सदस्य हैं। भारत को 1 दिसंबर 2023 को G20 समूह की अध्यक्षता मिली जब पिछला शिखर सम्मेलन बाली, इंडोनेशिया में आयोजित किया गया था। भारत में 9 और 10 सितंबर 2023 को प्रगति मैदान में बैठक में शामिल होंगे। G20 से संबंधित जानकारियां जोकि आगामी परीक्षाओं में स्टूडेंट्स से पूंछी जा सकती हैं, ऐसे में हम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए G20 Quiz In Hindi ले कर आए हैं, जिससे आप एग्जाम की प्रिपरेशन में शामिल कर सकते हैं। 


प्रश्न 1: ‘सहायक निकाय 58’ (SB58) सम्मेलन का मेजबान कौन सा देश है?

(A) जर्मनी

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) भारत

(D) चीन


प्रश्न 2 : G20 का गठन कब हुआ था?

(A) 26 सितम्बर 1998

(B) 26 सितम्बर 1990

(C) 26 सितम्बर 1995

(D) 26 सितंबर 1999


प्रश्न 3 : ‘बी20 समिट इंडिया 2023’ का मेजबान कौन सा शहर है?

(A) चेन्नई

(B) नई दिल्ली

(C) मुंबई

(D) गांधी नगर


प्रश्न 4 : कौन सा संगठन G20 सदस्यों के कार्यों का समर्थन करता है?

(A) वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी)

(B) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)

(C) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ)

(D) उपयुक्त सभी


प्रश्न 5 : निम्नलिखित में से कौन सा देश नहीं है G20 का सदस्य?

(A) इंडोनेशिया

(B) पाकिस्तान

(C) मेक्सिको

(D) तुर्की


प्रश्न 6 : पहला G20 सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया था?

(A) यूएसए

(B) ब्रिटेन

(C) कनाडा

(D) फ्रांस


प्रश्न 7 : G 20 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

(A) केवल सदस्यों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक गवर्नर ही जी20 शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं

(B) भारत ने कभी भी जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी नहीं की है

(C) इसका प्राथमिक उद्देश्य वैश्विक गरीबी को समाप्त करना है

(D) इसकी बैठकें प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं।


प्रश्न 8 : 2025 जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(A) भारत

(B) इटली

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) ब्राज़िल


प्रश्न 9 : G-20 शिखर सम्मेलन कितनी बार आयोजित होता है?

(A) प्रतिवर्ष 

(B) द्विवार्षिक

(C) त्रैवार्षिक

(D) इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 10 : G-20 के कितने देश सदस्य हैं?

(A) 20

(B) 21

(C) 22

(D) 23


प्रश्न 11 : G-20 शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करता है?

(A) प्रधान मंत्री

(B) अध्यक्ष

(C) विदेश मंत्री

(D) वित्त मंत्री


प्रश्न 12 : 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा मुख्य विषय है?

(A) महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाना

(B) टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना

(C) जलवायु परिवर्तन को संबोधित करना

(D) सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार


प्रश्न 13 : G20 मोबाइल एप्लिकेशन में किन भाषाओं का उपयोग होगा?

(A) विदेशी भाषाओं का 

(B) 5 संयुक्त राष्ट्र भाषाओं और 5 अन्य भाषाओं 

(C) केवल हिंदी भाषा का 

(D) इनमें से कोई नहीं 


प्रश्न 14 : निम्नलिखित में से कौन सा देश 2023 में आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है?

(A) ब्रिस्बेन

(B) ओसाका

(C) अंताल्या

(D) भारत


प्रश्न 15 : G20 संयुक्त राष्ट्र का एक हिस्सा है?

(A) यह सत्य कथन है 

(B) यह असत्य कथन है 

(C) इनमें से कोई सही नहीं है 

(D) उपर्युक्त दोनों सही है 


प्रश्न 16 : भारत में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन का विषय क्या है?

(A) एक परस्पर जुड़े विश्व को आकार देना

(B) कठोरता से गरीबी से लड़ना

(C)  “एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य”।

(D) दुनिया को एक साथ बनाना


प्रश्न 17 : कौन सा G-20 सदस्य देश सकल घरेलू उत्पाद के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) चाइना 

(C) जर्मनी

(D) जापान


प्रश्न 18 : कौन सा शहर ‘G20 पर्यावरण और जलवायु स्थिरता मंत्रिस्तरीय बैठक’ का मेजबान है?

(A) चेन्नई

(B) मुंबई

(C) गांधी नगर

(D) श्री नगर


प्रश्न 19 : निम्नलिखित में G20 2023 का लोगो इंस्पायर्ड है?

(A) भारत का राष्ट्रीय ध्वज

(B) रूस का राष्ट्रीय ध्वज

(C) फ्रांस का राष्ट्रीय ध्वज

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


प्रश्न 20 : निम्नलिखित में G20 समिट की ऑफिशियल लैंग्वेज क्या है?

(A) अंग्रेजी

(B) फ्रेंच

(C) स्पेनिश

(D) उपरोक्त सभी


1. (A) 2. (D) 3. (B)4. (D)5. (B)6. (A)7. (C)8. (C )9. (A)10. (A)
11. (A)12. (C)13. (B)14. (D)15. (A)16.(C)17.(B)18. (A)19. (A) 20. (D)

यह भी पढ़ें

उम्मीद है, G20 Quiz In Hindi आपको आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सही लगी होगी। ऐसे ही G20 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*