ANM Full Form in Hindi : जानिए एएनएम की फुल फॉर्म और इससे संबंधित कुछ मुख्य जानकारी

1 minute read
ANM Full Form in Hindi

ANM का फुल फॉर्म ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफरी (Auxiliary Nurse and Midwife) है। ANM एक डिप्लोमा कोर्स है जो कई तरह की स्वास्थ्य सेवाओं के अध्ययन पर केंद्रित है। यह स्टूडेंट्स को उपकरण और उसके रखरखाव की देखभाल करना, ऑपरेटिंग रूम स्थापित करना, मरीजों को समय पर दवा प्रदान करना और हर चीज का रिकॉर्ड रखना सीखने में मदद करता है जिसकी जानकारी रखना स्टूडेंट्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए इस ब्लॉग में हम ANM Full Form in Hindi के बारे में जानेंगे। 

ANM कोर्स का उद्देश्य

ANM का फोकस विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का अध्ययन करना है और यह इंटर्न्स को उपकरण बनाए रखने, ऑपरेटिंग रूम स्थापित करने, मरीजों को समय पर दवाएँ देने और डेटा का ट्रैक रखने के तरीके सिखाने में सहायता करता है।

ANM कोर्स क्या होता है?

ANM यानि ऑग्ज़ीलियरी नर्सिंग मिडवाइफरी है। ANM को पैरेंटल केयर, पोस्टनेटल केयर और बच्चे के जन्म के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। ये एक ऐसा कोर्स है जिसमें आप एक नर्स के कार्य को सीखते हैं जैसे की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निगरानी करना, समय समय पर जांच करना और आवश्यक गाइडेंस प्रदान करना हैं। चाइल्ड हेल्थकेयर में ANM महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे टीकाकरण प्रदान करते हैं। साथ ही ग्रोथ और डेवलपमेंट की निगरानी करते हुआ स्वास्थ्य जांच भी  करते हैं। लेकिन एक बात जान न बहुत जरूरी है की ANM के कोर्स को केवल लड़कियां ही कर सकती हैं। 

कोर्स का नामऑग्ज़ीलियरी नर्सिंग मिडवाइफरी
कोर्स का लेवलडिप्लोमा
अवधि2 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 10+2
कोर्स की एवरेज फीसINR 10,000-60,000/सालाना
जॉब एरियाहॉस्पिटल, नर्सिंग होम, यूनिवर्सिटीज़, प्राइवेट क्लिनिक्स, एनजीओ
टॉप प्रोफाइल्सक्लिनिकल नर्स स्पेशलिस्ट

एएनएम कोर्स में विषय

ANM के कोर्स में छात्रों को इंटर्नशिप के माध्यम से 880 घंटे का अनुभव प्रशिक्षण पूरा करना होगा। एएनएम के लिए पूरे विषय यहाँ दिए गए हैं :

प्रथम वर्ष के विषयद्वितीय वर्ष के विषय
बाल स्वास्थ्य एवं नर्सिंग 1मिडवाइफरी थ्योरी 
स्वास्थ्य संवर्धन एवं पोषणस्वास्थ सेवा प्रबंधन
सामुदायिक स्वास्थ्य और नर्सिंगमिडवाइफरी प्रैक्टिकल
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग 1बाल स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य परिचर्या 2
रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य की बहालीस्वास्थ्य केंद्रीय प्रबंधन थ्योरी 
इंटरनल /लेबर रूम स्वास्थ्य केंद्रीय प्रबंधन प्रैक्टिकल
पर्यावरण स्वच्छताप्रसवपूर्व वार्ड
प्रसवोत्तर देखभाल
नवजात देखभाल इकाई

                                                       सम्बंधित ब्लोग्स 

Police Full Form in HindiPFMS Full Form in Hindi
KYC Full Form in HindiDBT Full Form in Hindi
PWD Full Form in Hindi
EWS फुल फॉर्म
RBC फुल फॉर्म
IAS फुल फॉर्म
SSC फुल फॉर्म
MRI फुल फॉर्म
ESIC फुल फॉर्म
AIIMS फुल फॉर्म
BCCI फुल फॉर्म
HTML फुल फॉर्म
SSC CGL फुल फॉर्म
DSSSB फुल फॉर्म
DDT Full Form in Hindi
CBSE फुल फॉर्म
KVS फुल फॉर्म
Noida फुल फॉर्म
SSC GD फुल फॉर्म
PTE फुल फॉर्म
PGT फुल फॉर्म
T20 फुल फॉर्म
PRT फुल फॉर्म
PGDM फुल फॉर्म
NPCI फुल फॉर्म
NCAP फुल फॉर्म

उम्मीद है, ANM Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*