फैशन मैनेजमेंट में एमबीए कैसे करे

2 minute read
Fashion Management me MBA

आज के युग में स्टूडेट्स का एक तबका फैशन इंडस्ट्री से किसी ना किसी माध्यम से जुड़ना चाहता है। इसके लिए वे फैशन डिजाइनिंग से लेकर फैशन मैनेजमेंट तक आने वाले कोर्स को करना पसंद करते हैं। इसी फील्ड में Fashion Management me MBA करना स्टूड़ेट्स को इसकी गहन समझ के साथ इंडस्ट्री के वह गुण सिखाए जाते हैं जिसके जरिए वे अपने करियर में सफलता हासिल कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं Fashion Management me MBA कैसे करें।

फैशन मैनेजमेंट में एमबीए क्या है?

एमबीए फैशन मैनेजमेंट स्टडीज ब्रांड इमेज के निर्माण और आम जनता में जागरूकता के साथ-साथ फैशन उत्पादों के मार्केटिंग, मर्चेंडाइजिंग और रिटेल के मैनेजमेंट से संबंधित है। यह 2 साल का पीजी कोर्स है जिसे छात्रों को फैशन उद्योग के मैनेजमेंट भाग से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

एमबीए फैशन मैनेजमेंट में प्रवेश किसी अन्य एमबीए प्रवेश परीक्षा की तरह प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। इनमें से कुछ परीक्षाएं CAT, MAT, GMAT, XAT, SNAP आदि हैं। प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड यूजी डिग्री में कुल 50% है।

फैशन मैनेजमेंट में एमबीए क्यों करें?

Fashion Management me MBA का कोर्स 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होता है। इस कोर्स के जरिए स्टूड़ेट्स को ग्राहक की आवश्यकता,एडवरटाइजिंग प्रोडक्ट्स, बिल्डिंग मार्केटिंग स्ट्रटेजीएस के साथ ब्रांड ग्रोथ पर काम करना सीखया और पढ़ाया जाता है। भारत के कुछ सबसे बड़े फैशन हाउस जैसे मसाबा, अनीता डोंगरे, शेन पीकॉक, सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा ​​जैसे नाम फैशन मैनेजरों को जॉब प्रदान करते हैं ताकि वे लोगों की मांग को आसानी से समझ सकें।

फैशन मैनेजमेंट में एमबीए के विषय और सिलेबस

Fashion Management me MBA करने वाले स्टूड़ेट्स फैशन और बिज़नेस मैनेजमेंट दोनों से मिले जुले कोर्स की पढ़ाई करेंगे। लेकिन कोर्स यूनिवर्सिटीज के हिसाब से थोड़े बहुत अलग अलग हो सकते हैं। आइए इस फील्ड से जुड़े कोर्स के बारे में एक नजर डालते हैं।

  • Developing and managing luxury retail
  • The fashion industry: creativity in business
  • Culture of brands
  • Managing a jewellery brand
  • Design and marketing of luxury goods
  • Managing a watch brand
  • Retail marketing
  • Social media and consumer engagement
  • Retail store layout and design
  • Luxury brand consumer behaviour
  • Luxury brand finance

फैशन मैनेजमेंट में एमबीए की टॉप यूनिवर्सिटीज़ और कोर्स

Fashion Management me MBA के लिए नीचे कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज दी गई है जहाँ से हर साल दुनिया भर के स्टूड़ेट्स पढ़ाई करने आते हैं।

विश्वविद्यालय का नामस्थानकोर्स
स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस,
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी
न्यूयॉर्क, यूएसएMBA Fashion & Luxury
लंदन कॉलेज ऑफ फैशन,
यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन
लंदन, यूकेExecutive MBA [Fashion]
पेरिस स्कूल ऑफ बिजनेसपेरिस, फ्रांसMBA Luxury & Fashion Management
कोवेंट्री विश्वविद्यालयकोवेंट्री, यूकेMBA International Fashion Management
एसडीए बोकोनीबोकोनी, इटलीMaster in Fashion, Experience and Design Management
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालयसाउथेम्प्टन, यूकेMA Fashion Management
लीड्स विश्वविद्यालयलीड्स, यूकेMA Global Fashion Management
हडर्सफ़ील्ड विश्वविद्यालयहडर्सफ़ील्ड, यूकेMA International Fashion Design Management

यूके से फैशन मैनेजमेंट में एमबीए

UK का ऐजुकेशन सिस्टम दुनिया भर में सबसे अच्छा और बेहतर माना जाता है। Fashion Management me MBA करने के लिए नीचे यूके की कुछ बेस्ट और टॉप यूनिवर्सिटीज दी गई है।

यूएसए से फैशन मैनेजमेंट में एमबीए

हर साल दुनिया भर के स्टूड़ेट्स यूएसए में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। यहाँ से पढ़ाई करने के बार स्टूड़ेट्स अपने करियर में अपार सफलता हासिल करते हैं। नीचे दिए गए यूएसए के कुछ बेस्ट फेशन मैनेजमैंट की टॉप यूनिवर्सिटीज।

कनाडा से फैशन मैनेजमेंट में एमबीए

कनाडा में दुनिया भर के स्टूड़ेट्स का पढ़ाई करने का मुख्य कारण यहाँ के कोर्स की फीस का अन्य देशों के मुकाबले कम होना है। इसके अलावा यहाँ की यूनिवर्सिटीज अपने इंटरनेशनल स्टूड़ेट्स की सुरक्षा को लेकर काफी ज्याद फोकस रहती है। Fashion Management me MBA करने के लिए कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटीज।

ऑस्ट्रेलिया से फैशन मैनेजमेंट में एमबीए

विदेश में पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया को भी सबसे बेहतर देशों में से एक माना जाता रहा है। यहाँ से फैशन मैनेजमेंट में एमबीए करने के लिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में नीचे दिया गया है।

भारत में फैशन मैनजमेंट के टॉप कॉलेज

  • साई नाथ विश्वविद्यालय
  • जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
  • सुभारती इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स
  • निम्स विश्वविद्यालय
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • एमआईटी कला, डिजाइन और टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय
  • वोग इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
  • प्रशांत विश्वविद्यालय
  • एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
  • ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी
  • महात्मा ज्योति राव फूल विश्वविद्यालय
  • फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट
  • एमआईएसबी बोकोनी
  • कलिंग विश्वविद्यालय
  • संदीप विश्वविद्यालय

योग्यता

Fashion Management me MBA के लिए नामांकन करने से पहले, आपको किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज में आवेदन करने के लिए Eligibility के बारे में समझना होगा। नीचे दिए गए पाइंट्स के जरिए आप इसके बारे में आसानी से समझ सकते हैं।

  • फैशन डिज़ाइन कोर्स के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) 50% अंकों से उत्तीर्ण की हो।
  • छात्र किसी भी स्ट्रीम से हो सकते हैं। आर्ट्स के छात्रों का चयन प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाता है।
  • भारत में टॉप फैशन स्कूल/कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करना होगा
  • भारत में आर्ट में करियर बनाने के लिए कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं (जैसे NID,NIFT और CET आदि) जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है। विदेश के कुछ यूनिवर्सिटीज के लिए ACT, SAT,GMAT आदि के स्कोर ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश में ऊपर दी गई रिक्वायरमेंट्स के साथ IELTS या TOEFL टेस्ट अंक ज़रूरी होते हैं।
  • साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन के लिए SOP, LOR और CV/रेज़्युमे  तथा पोर्टफोलियो की भी ज़रूरत होती है।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज स्टूड़ेट्स को सेलेक्शन करने के लिए पर्सनल इंटरव्यू भी लेती है।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

एंट्रेंस एग्ज़ाम

Fashion Management me MBA के लिए टॉप एंट्रेंस एग्ज़ाम की सूची नीचे दी गई है:

परीक्षा का नामपंजीकरण की तारीखपरीक्षा तिथि
ATMA 8 दिसंबर, 2021 – 20 फरवरी, 202227 फरवरी, 2022
CATघोषित किए जाने हेतुघोषित किए जाने हेतु
CMATघोषित किए जाने हेतुघोषित किए जाने हेतु
GMATसाल भरसाल भर
MAT28 दिसंबर – फरवरी 202226 फरवरी – 27, 2022 (आईबीटी मोड)
मार्च 05, 12 और 13, 2022 (आईबीटी मोड)
06 मार्च, 2022 (पीबीटी)
NMATघोषित किए जाने हेतुघोषित किए जाने हेतु
SNAP
8 जनवरी, 2022
16 जनवरी, 2022
XAT10 अगस्त – 30 नवंबर, 2021जनवरी 02, 2022

टॉप रिक्रूटर्स

दुनिया के टॉप रिक्रूटर्स की सूची नीचे दी गई:

  • E.A. Hughes & Company
  • The Fashion Network, Inc.
  • Kirk Palmer & Associates
  • JBCStyle (now JBC Team)
  • EZ Fashion Jobs
  • Abu Sandeep Fashions Pvt Ltd
  • Genesis Luxury Fashion Pvt Ltd
  • Kimaya Fashions Pvt Ltd
  • Manish Malhotra Design Studio
  • NSL Fashion Pvt Ltd
  • Ritika Pvt Ltd(Ritukumar)

सैलरी

Fashion Management me MBA के बाद टॉप जॉब प्रोफाइल और सैलरी नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफाइल औसत वेतन
मार्केटिंग मैनेजर INR 7-8 लाख
विज़ुअल मर्चैंडाइजर INR 5-6 लाख
बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव INR 3-5 लाख
ब्रांड मैनेजर INR 11-12 लाख
डिज़ाइन मैनेजर INR 11-12 लाख
अपैरल मर्चैंडाइजरINR 5-7 लाख

FAQs

फैशन प्रबंधन में परास्नातक क्या है?

फैशन प्रबंधन में मास्टर क्या है? यह कार्यक्रम उन फैशन प्रेमियों के लिए बनाया गया है जो व्यवसाय के लिए एक आदत रखते हैं। कक्षाओं में लक्जरी कंपनियों के लिए विपणन रणनीतियां, फैशन के मनोवैज्ञानिक और ऐतिहासिक पहलू, फैशन डिजाइन और अनुसंधान, और कंपनियों और ब्रांडों के आर्थिक प्रदर्शन शामिल हो सकते हैं।

फैशन मैनेजमेंट में मास्टर्स करने के बाद मैं क्या कर सकता हूं?

फैशन बिजनेस मैनेजमेंट में करियर के अवसर
अपैरल ब्रांड
रिटेल चैन आउटलेट्स
फैशन प्रोडक्ट मैनेजर
फैशन ब्रांड मैनेजर
फैशन मार्केटिंग मैनेजर

फैशन प्रबंधन का दायरा क्या है?

फैशन खरीदार, फैशन मर्चेंडाइज़र, प्रोडक्ट डिज़ाइनर और डेवलपर, डिज़ाइन कंसल्टेंट और एंटरप्रेन्योर, एक्सपोर्टर, रिटेलिंग आउटलेट जैसे करियर चुन सकते हैं। फैशन डिजाइन और व्यवसाय प्रबंधन में एमबीए: यह कार्यक्रम छात्रों को फैशन उद्योग में प्रबंधन से संबंधित सभी अवधारणाओं को समझने में मदद करता है।

क्या फैशन खरीदना एक अच्छा करियर है?

फैशन की खरीदारी उद्योग में सबसे अधिक मांग वाली नौकरियों में से एक है, और साथ ही साथ एक रचनात्मक दिमाग की आवश्यकता होती है, एक अच्छे खरीदार को एक विश्लेषणात्मक की भी आवश्यकता होगी। … मौसमी अब मौजूद नहीं है, जिसका अर्थ है कि खरीदारों को लगातार गिरते संग्रह और सूक्ष्म प्रवृत्तियों के साथ बनाए रखने के लिए पहले से कहीं अधिक कठिन और तेज़ काम करना पड़ रहा है

उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग Fashion Management me MBA कैसे करें पसंद आया होगा। अगर आप भी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ ऊपर दी गई सभी सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*