CHSL Full Form in Hindi : सीसीसी (CHSL) का फुल कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (Combined Higher Secondary Level) होता है। जिसे हिंदी में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर भी खा जाता हैं। एसएससी सीएचएसएल एक नेशनल लेवल की एग्जाम है जो हायर सेकंड्री क्वॉलिफिएड स्टूडेंट्स को विभिन्न गवर्नमेंट एजेंसियों, ऑफिस और मिनिस्ट्रीज में सॉर्टिंग असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, एलडीसी, जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट आदि पोस्ट पर भर्ती करने के लिए आयोजित की जाती है। कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल के 3712 पदों पर ने नोटिफिकेशन जारी की है। तो चलिए जानते हैं CHSL Full Form in Hindi के बारे में कुछ खास बातें।
CHSL Full Form in Hindi
CHSL Full Form in Hindi | कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट (Course on Computer concepts) |
CHSL क्या हैं ?
एसएससी सीएचएसएल भारत सरकार और उसके अधीनस्थ मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करने वाली संस्था एसएससी द्वारा प्रशासित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में से एक है। इसकी स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी और जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम
एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (एसएससी सीएचएसएल) विभिन्न केंद्रीय पोस्ट पर लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), और डाक सहायक/छंटाई सहायक (PA/SA) का सेलेक्शन करने के लिए आयोजित एक नेशनल एग्जाम है। इसके अंतर्गत लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं।
एसएससी CBT एग्जाम, डिस्क्रिप्टिव पेपर, स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से अस्सिस्टेंट / क्लर्क पोस्ट के लिए आवेदकों की रिकमेंड कर सकता है। प्रत्येक वर्ष, भारत सरकार के विभिन्न मिनिस्ट्रीज/डिपार्टमेंट्स/आर्गेनाइजेशन में भर्ती के लिए SSC CHSL Exam आयोजित की जाती है।
SSC CHSL Exam Pattern
टीयर | टाइप | मोड | मार्क्स |
टीयर 1 | ऑब्जेक्टिव मल्टीप्ल चॉइस | कंप्यूटर बेस्ड (ऑनलाइन) | 200 |
टीयर 2 | अंग्रेजी/हिन्दी में डिस्क्रिप्टिव पेपर | पेन और पेपर मोड | 100 |
टीयर 3 | स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट | पद पर निर्भर करता है | – |
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है, CHSL Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।