कैसे पाएं कनाडा में अच्छी नौकरी? टॉप टिप्स और ट्रिक्स

1 minute read
Canada me Job Kaise Paye

कनाडा दुनिया के सबसे विकसित देशों में से एक है और यहाँ नौकरी पाना बहुत से भारतीय युवाओं का सपना होता है। अच्छी सैलरी, बेहतर जीवन स्तर, और नौकरी के बेहतरीन अवसरों के कारण कनाडा भारतीय छात्रों और पेशेवरों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन चुका है। बता दें कि हर साल कनाडा में बहुत से छात्रों को वर्क परमिट दिया जाता है। कनाडा में पढ़ने के साथ ही छात्र हफ्ते में 20 घंटे तक काम कर सकते हैं। 12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई से लेकर वहां जॉब करने का सपना देखने के लिए छात्र Canadianvisa.org के माध्यम से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि “कनाडा में जॉब कैसे पाएं (Canada me Job kaise paye)?” इस ब्लॉग में आपके लिए कनाडा में नौकरी पाने की पूरी प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया है।

This Blog Includes:
  1. कनाडा में जॉब क्यों करें?
  2. कनाडा में नौकरी पाने के लिए आवश्यकताएं
    1. जॉब के लिए रिज्यूमे या सीवी बनाएं
    2. कवर लेटर बनाएं
    3. अपने फील्ड के अनुसार जॉब खोजें
    4. कनाडा में जॉब से पहले लेना होगा वर्क परमिट
  3. कनाडा के लिए वर्क परमिट कैसे प्राप्त करें?
    1. ओपन वर्क परमिट (Open Work Permit)
    2. एम्प्लॉयर-स्पेसिफिक वर्क परमिट (Employer-Specific Work Permit)
    3. पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP)
  4. कनाडा में जॉब कैसे पाएं?
    1. डायरेक्ट जॉब सर्चिंग
    2. कंसल्टेंसी
    3. रिश्तेदार/दोस्त
  5. कनाडा में नौकरी पाने की टॉप ट्रिक्स
  6. जॉब के लिए करें तैयारी
    1. लिखित परीक्षा
    2. ग्रुप डिस्कशन (GD)
    3. पर्सनल इंटरव्यू
  7. जॉब के लिए इंटरव्यू क्रैक की टिप्स
  8. कनाडा में लोकप्रिय करियर विकल्प
  9. FAQs

यह भी पढ़ें – IELTS ke bina Canada se Padhai कैसे करें

कनाडा में जॉब क्यों करें?

Canada me Job kaise paye जानने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि कनाडा न सिर्फ पढ़ाई के मामले में दुनिया में सबसे लोकप्रिय देश है बल्कि जॉब के मामले में भी दुनिया के बेहतरीन देशों की लिस्ट में आता है। यहां कर्मचारियों को अच्छी स्वास्थ्य देखभाल, सवेतन अवकाश, सवैतनिक अवकाश और मातृत्व अवकाश-माता-पिता की छुट्टी प्रदान की जाती है। कनाडा में जॉब करने के कुछ और फायदे जान लेते हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • कनाडा दुनिया के सबसे शांतिपूर्ण राष्ट्र में से एक है।
  • क्वांटम कंप्यूटिंग, चिकित्सा प्रगति, अंतरिक्ष विज्ञान और टेक्नोलॉजी में कनाडा महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
  • forbesindia.com के मुताबिक 2023 में कनाडा की GDP पूरी दुनिया में 10वें पायदान पर है।

Check out: कनाडा में BBA करना हुआ बहुत ही आसान

कनाडा में नौकरी पाने के लिए आवश्यकताएं

कनाडा में नौकरी पाने के लिए निम्नलिखित आवश्यकताएं होती हैं, जिनके बारे में हर छात्र को जानना चाहिए –

जॉब के लिए रिज्यूमे या सीवी बनाएं

पढ़ाई पूरे करने के बाद छात्रों को अब अपने लिए रिज्यूमे या सीवी बनाने की ज़रूरत पड़ेगी। CV या रिज्यूमे बना लेने से आप औरों से अलग खड़े दिखते हैं। CV या रिज्यूमे में आप की व्यक्तिगत जानकारी, आपकी पढ़ाई, आपकी पाठ्येतर गतिविधियों, शौक, कौशल आदि जैसी महत्वपूर्ण चीज़ें आती हैं। इसमें आपकी जानकारी सही होनी चाहिए जिससे एम्प्लॉयर आप पर भरोसा कर सकें।

एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि CV या रिज्यूमे में अपनी जानकारी गलत देने से आप की छवि अच्छी नहीं जाएगी, भले ही आप कितने ही काबिल क्यों न हों। अगर आपने पहले कहीं नौकरी या इंटर्नशिप की है तो उसके बारे में सारी डिटेल्स दें कि कब से कब वहां काम किया था और किस पोजीशन पर थे आदि।

यह भी पढ़ें – Canada me Artificial Intelligence Course

कवर लेटर बनाएं

आपको कुछ जॉब्स के लिए कवर लेटर भी भेजना पड़ता है, इसके लिए आपको कवर लेटर भी बना लेना चाहिए। आपका कवर लेटर रिक्रूटर को ये बताता है कि आप इस नौकरी के लिए क्यों सूटेबल हैं, और आगे आपका इस कंपनी में क्या योगदान होगा। इसके अलावा आपके कवर लेटर से ये भी पता चलना चाहिए कि आपने कंपनी और उस जॉब के बारे में काफी रिसर्च की है। कवर लेटर में आपको कोई गलत जानकारी नहीं देनी चाहिए जिससे आपकी नौकरी मिलने की संभावना पर संकट के बादल आ खड़े हों।

यह भी पढ़ें – Canada me Humanity Course Kaise Karen

अपने फील्ड के अनुसार जॉब खोजें

आप चाहे journalism, law, MBBS, MBA, BBA, B Com आदि जिस किसी भी फील्ड से संबंधित हैं, आपको उस फील्ड में जॉब देखनी चाहिए। उसके लिए आप वॉक इन इंटरव्यू पर भी जा सकते हैं, जो काफी लोकप्रिय भी हैं। आप चाहें तो सोशल मीडिया पर अपने फील्ड से संबंधित ग्रुप्स ज्वाइन कर सकते हैं। इससे आपको वैकेंसी की जानकारी मिलती रहेंगी और वहां आप किसी कंपनी की/के HR से सीधा बात भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – क्या कनाडा में MBBS होता है?

कनाडा में जॉब से पहले लेना होगा वर्क परमिट

ग्रेजुएट होने के बाद कनाडा में काम करने के लिए, आपको वर्क परमिट की आवश्यकता होती है। काम करते समय आपको जो वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त होता है, वह आपको स्थायी निवास के लिए योग्यता प्राप्त करने में मदद कर सकता है। इन 2 टाइप के कार्य वीज़ा के बारे में जानिए, जो इस प्रकार हैं:

वीज़ा टाइपविवरण
पोस्ट ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP)कुछ नामित शिक्षण संस्थान के ग्रेजुएट्स इस वर्क परमिट के लिए योग्य हैं।
अन्य प्रकार के वर्क परमिटयदि आप PGWP के लिए योग्य नहीं हैं, तो आप ग्रेजुएट होने के बाद भी कनाडा में काम कर सकते हैं।

कनाडा के लिए वर्क परमिट कैसे प्राप्त करें?

कनाडा में कानूनी रूप से काम करने के लिए आपको वर्क परमिट लेना जरूरी होता है। कनाडा सरकार निम्नलिखित प्रकार के वर्क परमिट जारी करती है:

ओपन वर्क परमिट (Open Work Permit)

  • यह वीजा किसी विशेष नियोक्ता तक सीमित नहीं होता।
  • जो लोग पहले से कनाडा में हैं, वे इसे प्राप्त कर सकते हैं।

एम्प्लॉयर-स्पेसिफिक वर्क परमिट (Employer-Specific Work Permit)

  • यह किसी विशेष नियोक्ता के तहत काम करने की अनुमति देता है।
  • इसके लिए नियोक्ता को लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट (LMIA) की आवश्यकता होती है।

पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP)

  • यह उन छात्रों के लिए है जो कनाडा में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं।
  • इसकी वैधता 3 साल तक हो सकती है।

कनाडा में जॉब कैसे पाएं?

कनाडा में जॉब पाने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं को जरूर ध्यान से पढ़ें, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है –

डायरेक्ट जॉब सर्चिंग

कनाडा में जॉब के लिए आपको वैकेंसी देखकर अप्लाई करना होगा और पूरी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा और फिर अगर आप इंटरव्यू क्रैक कर लेते है तो आपको नौकरी करने में कोई परेशानी नहीं आएगी और आप वहां आसानी से नौकरी कर सकते हैं।

कंसल्टेंसी

यह उन लोगों के लिए है जो कनाडा में जॉब करना चाहते हैं, मगर उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जॉब कैसे खोजें। कनाडा में जॉब कंसल्टेंसी काफी हैं और आप उन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं। यहाँ से आपको कनाडा में आपके पसंद की नौकरी ढूंढने के लिए मदद मिल सकती है। वहीं आपके वीजा की भी व्यवस्था हो जाएगी, बस आपको उसके बदले में कुछ कीमत देनी होगी। आप अगर Google पर कनाडा जॉब कंसल्टेंसी लिखकर सर्च करेंगे तो वहां आपको कई कंसल्टेंसी मिल जाएंगी।

रिश्तेदार/दोस्त

अगर कनाडा में आपका कोई दोस्त या फिर रिश्तेदार रहता है तो इस से आपको वहां बसने का रास्ता बेहद ही आसान हो जाता है। अगर कनाडा में आपका कोई दोस्त जो के Canada का ही है वह भी आपकी मदद करे तो आप आसानी से वहा बस सकते है। अगर आपको कनाडा से किसी दोस्त, रिश्तेदार या वही के किसी लोकल पर्सन का रेफेरेंस मिल जाए तो आपको वह रहने को और नौकरी में बेहद आसानी हो जाती है।

यह भी पढ़ें – कनाडा में पढ़ाई (Study in Canada)

कनाडा में नौकरी पाने की टॉप ट्रिक्स

कनाडा में नौकरी पाने की बेस्ट टिप्स निम्नलिखित हैं –

  1. कनाडा में जॉब पाने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। 
  2. अगर आपको फ्रेंच लैंग्वेज आती है तो आपको कनाडा में जॉब करने में और भी आसानी होगी। 
  3. इसके बाद अगर आप भारत में या फिर अपने देश में नौकरी करते हैं और नौकरी के साथ-साथ आपके पास उस नौकरी का एक्सपीरियंस है तो उस जॉब का एक्सपीरियंस लेटर आपके पास होना चाहिए। 
  4. इसी के साथ-साथ आप जितना ज्यादा क्वालिफिकेशन वाले व्यक्ति होंगे उतनी ही ज्यादा प्रायोरिटी आपको वहां की कंपनियां में मिलेगी। 
  5. अगर आप किसी गवर्नमेंट जॉब में सेवानिवृत्त हैं उसके बाद आप अगर कनाडा में जॉब करना चाहते हैं तो आपको उसमें भी बड़ी सुविधा मिलती है।

जॉब के लिए करें तैयारी

कनाडा में जॉब पाने के लिए लिखित परीक्षा, GD और इंटरव्यू के लिए तैयारी की ज़रूरत होगी, जो इस प्रकार हैं:

लिखित परीक्षा

अगर आप कनाडा में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो लिखित परीक्षा आपके लिए ज़रूरी होता है। प्राइवेट या किसी MNC में कर रहे हैं तो यह सभी कंपनियों में ज़रूरी नहीं होता है। लिखित परीक्षा से कैंडिडेट की तार्किक क्षमता को मापा जाता है। आप चाहे नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं या पढ़ने के लिए यह बहुत ही ज़रूरी होता है।

ग्रुप डिस्कशन (GD)

ग्रुप डिस्कशन को जॉब देने के नज़रिये से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह दर्शाता है कि आप में एक ग्रुप के सामने बोलने की क्षमता और तर्क है कि नहीं। कनाडा में ग्रुप डिस्कशन को ग्रुप असेसमेंट भी कहते हैं। यह कैंडिडेट को कई मायनो में मापता है जिससे उसकी काबिलियत, क्षमता, काम का दबाव के तौर पर देखा जाता है।

पर्सनल इंटरव्यू

इंटरव्यू आप चाहे पढ़ने के लिए दें या फिर नौकरी के लिए, यह आपके सिलेक्शन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। कनाडा की तरह यह पूरी दुनिया में नौकरी देने की सबसे लोकप्रिय प्रक्रिया है। इंटरव्यू फ्रेंच शब्द entrevue से बना है जिसका अर्थ होता है ‘see each other’ यानि ‘एक दूसरे को देखना’।

जॉब के लिए इंटरव्यू क्रैक की टिप्स

Canada me job kaise paye जानने के लिए नीचे इंटरव्यू क्रैक करने के लिए टिप्स इस प्रकार हैं:

  • कंपनी के बारे में खूब रिसर्च करें।
  • आम इंटरव्यू सवालों की अच्छे से प्रैक्टिस करें।
  • अति आत्मविश्वास या आत्मविश्वास में कमी होने की बजाय आत्मविश्वास में रहेंगे तो फायदा मिलेगा।
  • इंटरव्यू के समय आपका फॉर्मल कपड़ों में होना बेहद ज़रूरी है।
  • अपनी शारीरिक हाव – भाव ध्यान दें और सादे हेअरकट में जाएँ।
  • इंटरव्यूअर की बात को काटें न, अपनी बारी आने पर उस बात को सीधे तरीके से समझाएं।

कनाडा में लोकप्रिय करियर विकल्प

कनाडा के अन्दर सबसे ज्यादा भुगतान देने वाली नौकरी निम्न है.

  1. सर्जन (डॉ.)
  2. नर्स (जीएनएम/एएनएम)
  3. डेवलपर (वेब/एंडोरिड/आईओएस)
  4. ग्राफिक डिजाइनर (चित्रकार)
  5. एनिमेटर (2डी/3डी)
  6. शॉप कीपर (जनरल स्टोर/सुपर मार्ट)
  7. डिलेवरी बॉय (खाद्य/उत्पाद)
  8. काउंसलर (मानसिक स्वास्थ्य / करियर / व्यवसाय)
  9. चालक (कंपनी/बस/टैक्सी)
  10. एकाउंटेंट (स्टोर / व्यवसाय)

यह भी पढ़ें – Canada में MBA कोर्स

FAQs

कनाडा जाने के लिए क्या करें?

यदि आप इमीग्रेशन एजेंट (सलाहकार, वकील या क्यूबेक नोटरी) का प्रयोग कर रहे हैं, उसके पास आपका प्रतिनिधित्व करने या आपको सलाह देने के लिए लाइसेंस होना अनिवार्य है।

कनाडा में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें?

आपको बस कनाडा की उस कंपनी को सेलेक्ट करना है जिस कंपनी के अंदर आप जॉब करना चाहते हैं। उस कंपनी की वैकेंसी में अप्लाई करना है और उसके बाद जॉब का इंटरव्यू क्लियर करना है।

कनाडा में सबसे ज्यादा डिमांड वाली जॉब्स कौन सी हैं?

कनाडा में सबसे ज्यादा डिमांड वाली जॉब्स इस प्रकार हैं: वेब डेवलपर, HR मैनेजर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, पशु चिकित्सक, मानव संसाधन और भर्ती अधिकारी, वित्तीय सलाहकार आदि।

कनाडा में नौकरी 12 वीं पास के लिए हैं?

कनाडा में 12वीं के बाद जॉब करने के लिए वर्क परमिट अप्लाई करना होता है। अगर आपको वर्क परमिट मिल जाता है , तो आप कनाडा में 12वीं के बाद नौकरी कर सकते हैं।

कनाडा में नौकरी के लिए कितनी सैलरी मिलती है?

सैलरी आपकी जॉब प्रोफाइल, अनुभव और स्थान पर निर्भर करती है। औसतन:

IT सेक्टर: CAD 60,000 – 120,000/वर्ष
हेल्थकेयर: CAD 50,000 – 100,000/वर्ष
इंजीनियरिंग: CAD 55,000 – 110,000/वर्ष
अकाउंटिंग: CAD 50,000 – 90,000/वर्ष
कस्टमर सर्विस: CAD 30,000 – 50,000/वर्ष

बता दें कि सैलरी का निर्धारण आपके अनुभव और इंटरव्यू पर निर्भर करता है।

क्या कनाडा में भारतीयों के लिए नौकरी ढूंढना आसान है?

यदि आपके पास सही स्किल्स, अच्छी अंग्रेजी, और कनाडियन स्टाइल रिज्यूमे है, तो आपको नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा, नेटवर्किंग और लिंक्डइन पर एक्टिव रहना भी सहायक होता है।

कनाडा में PR के बिना जॉब कैसे पाएं?

यदि आपके पास PR नहीं है, तो आप वर्क वीज़ा प्राप्त करके या कंपनी से स्पॉन्सरशिप लेकर जॉब पा सकते हैं। इसके लिए LMIA-अप्रूव्ड जॉब्स पर अप्लाई करना बेहतर रहेगा।

क्या कनाडा में अप्रवासी (Immigrants) के लिए फ्री जॉब असिस्टेंस प्रोग्राम उपलब्ध हैं?

हाँ, कनाडा सरकार और कई गैर-लाभकारी संगठन नए अप्रवासियों को नौकरी जैसे: Canada Job Bank (सरकारी फ्री जॉब सर्च पोर्टल), YMCA Newcomer Programs, ACCES Employment, Immigrant Services Association of Nova Scotia (ISANS) दिलाने में मदद करते हैं।

कनाडा में नौकरी पाने के लिए एजुकेशन क्रेडेंशियल असेसमेंट (ECA) क्यों जरूरी है?

ECA (Education Credential Assessment) आपके भारतीय डिग्री को कनाडा की शिक्षा प्रणाली के समकक्ष मान्यता दिलाने के लिए जरूरी है। PR प्रक्रिया या कुछ प्रोफेशनल जॉब्स के लिए यह आवश्यक हो सकता है।

कनाडा में जॉब पाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं?

नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपडेटेड रिज्यूमे (कनाडियन स्टाइल), कवर लेटर, एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स (WES या ECA अप्रूवल के साथ), पासपोर्ट और वीज़ा, एक्सपीरियंस लेटर (अगर लागू हो) जैसे- दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको Canada me job kaise paye इसकी जानकारी मिली होगी। इसी प्रकार के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

36 comments
    1. कमल जी, विदेश में पढ़ने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल कर सकते हैं और साथ में अपना 30 मिनट का फ्री सेशन भी बुक कर सकते हैं।

    1. धीरेंदर जी, आप इसके लिए का कनाडा की एम्बेसी से संपर्क कर सकते हैं।

    1. तुषार जी, इसकी सम्पूर्ण जानकारी आप कनाडा की एम्बेसी से ले सकते हैं।

    1. आशीष जी, इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    1. रामकिशोर जी, कनाडा में जॉब करने की अधिक जानकारी के लिए आप कनाडाई एम्बेसी से संपर्क कर सकते हैं।

    1. मुकेश जी, आप इसके लिए कनाडा की एम्बेसी से संपर्क कर सकते हैं।

    1. अखिलेश जी, कनाडा में जॉब करने से संबंधित जानकारी के लिए आप कनाडा एम्बेसी से सम्पर्क कर सकते हैं।

    1. मलेक जी, कनाडा में जॉब करने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप कनाडा की एम्बेसी से सम्पर्क कर सकते हैं।

        1. रामकिशोर जी, आप कनाडा की एम्बेसी से संपर्क कर सकते हैं।

    1. आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

        1. पवन जी, आप कनाडा में जॉब करने की अधिक जानकारी के लिए संबंधित दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।

    1. आपका आभार, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आप कनाडा में जॉब या पढ़ने से संबंधित क्वेरी के लिए Leverage Edu स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल करके पूछ सकते हैं।

        1. हैलो शिवकुमार, कनाडा में जॉब पाने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। अगर आपको फ्रेंच लैंग्वेज आती है तो आपको कनाडा में जॉब करने में और भी आसानी होगी। इसके बाद अगर आप भारत में या फिर अपने देश में नौकरी करते हैं और नौकरी के साथ-साथ आपके पास उस नौकरी का एक्सपीरियंस है तो उस जॉब का एक्सपीरियंस लेटर आपके पास होना चाहिए। इसी के साथ-साथ आप जितना ज्यादा क्वालिफिकेशन वाले व्यक्ति होंगे उतनी ही ज्यादा प्रायोरिटी आपको वहां की कंपनियां में मिलेगी।

          1. सोनजी, आपका आभार। इसके लिए आपको कनाडा की एम्बेसी से संपर्क करने की आवश्यकता है।

    1. आपका आभार, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आप कनाडा में जॉब या पढ़ने से संबंधित क्वेरी के लिए Leverage Edu स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल करके पूछ सकते हैं।

        1. हैलो शिवकुमार, कनाडा में जॉब पाने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। अगर आपको फ्रेंच लैंग्वेज आती है तो आपको कनाडा में जॉब करने में और भी आसानी होगी। इसके बाद अगर आप भारत में या फिर अपने देश में नौकरी करते हैं और नौकरी के साथ-साथ आपके पास उस नौकरी का एक्सपीरियंस है तो उस जॉब का एक्सपीरियंस लेटर आपके पास होना चाहिए। इसी के साथ-साथ आप जितना ज्यादा क्वालिफिकेशन वाले व्यक्ति होंगे उतनी ही ज्यादा प्रायोरिटी आपको वहां की कंपनियां में मिलेगी।

          1. सोनजी, आपका आभार। इसके लिए आपको कनाडा की एम्बेसी से संपर्क करने की आवश्यकता है।