BTech Full Form in Hindi : जानिए बीटेक फुल फॉर्म के बारे में कुछ खास बातें

1 minute read
BTech Full Form in Hindi

बीटेक का फुल फॉर्म है बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology)। जिसे कम शब्दों में बी टेक कहा जाता है। ये एक बैचलर इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स है, जो कि पूरे 4 साल का होता है। इसमें कोई एक कोर्स नहीं बल्कि बहुत सारे कोर्स होते हैं। इसके अलावा एक और कोर्स होता है जिसका नाम है बैचलर ऑफ़ इंजीनियर मतलब बीई, ये भी इसके समान कोर्स ही होता है, जिसे पढ़कर आप इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर सकते है। जिसकी जानकारी स्टूडेंट्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम BTech Full Form in Hindi से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में जानेंगे। 

BTech Full Form in Hindi

बीटेक का फुल फॉर्म यहाँ दिया गया है : 

बीटेक (BTech)बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology)

BTech क्यों करें?

बीटेक करने के बाद भविष्य में नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। जैसा ऊपर हमने बताया कि बीटेक एक 4 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जिसे करने के बाद स्टूडेंट को इंजीनियर की उपाधि मिल जाती है। इसी कोर्स को बीई यानी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग भी कहते हैं। बीटेक एक टेक्निकल कोर्स है जिसके दौरान छात्र अपनी मनपसंद फील्ड के बारे में सब कुछ सीखते हैं। बीटेक करने के बाद आप अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं साथ ही  बीटेक में बहुत सारे कोर्सेज होते है, आपकी रुचि जिस भी विषय में हैं आप वह कोर्स कर सकते है और अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

BTech पाठ्यक्रमों में विशेषज्ञता

इंजीनियरिंग का क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है, इसलिए BTech Full Form in Hindi के पाठ्यक्रमों में विशेषज्ञता के बारे में यहाँ बताया गयी है : 

असैनिक अभियंत्रण (Civil Engineering)

विद्युत अभियन्त्रण (Electrical Engineering)

केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)

अंतरिक्ष इंजिनीयरिंग (Aerospace Engineering)

जैविक इंजीनियरिंग (Biological Engineering)

औद्योगिक इंजीनियरिंग, आदि (Industrial Engineering)

BTech प्रवेश परीक्षा

BTech प्रवेश परीक्षा की जानकारी यहाँ दी गई है : 

जेईई मेन – JEE Main (Joint Entrance Examination Main)

जेईई एडवांस्ड – JEE Advanced

राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा – National Level Engineering Entrance Examination

राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा – State Level Engineering Entrance Examination

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा – West Bengal Joint Entrance Examination (WBJEE)

उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा – Uttar Pradesh State Entrance Examination (UPSEE)

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस प्रवेश परीक्षा – Birla Institute of Technology and Science Admission Test

संस्थान विशिष्ट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा – Institute Specific Engineering Entrance Exams

वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा – VIT Engineering Entrance Examination(VITEEE)

  संबंधित आर्टिकल

EWS फुल फॉर्मRBC फुल फॉर्म
IAS फुल फॉर्मSSC फुल फॉर्म
MRI फुल फॉर्मESIC फुल फॉर्म
AIIMS फुल फॉर्मBCCI फुल फॉर्म
HTML फुल फॉर्मSSC CGL फुल फॉर्म
DSSSB फुल फॉर्मNPCI फुल फॉर्म
NCAP फुल फॉर्मCBSE फुल फॉर्म
KVS फुल फॉर्मNoida फुल फॉर्म
SSC GD फुल फॉर्मPTE फुल फॉर्म
PGT फुल फॉर्मT20 फुल फॉर्म
PVR फुल फॉर्मAM PM फुल फॉर्म
PVTG  फुल फॉर्मRPSC फुल फॉर्म
SP फुल फॉर्म LBSNAA फुल फॉर्म 
Phd फुल फॉर्मTGIF फुल फॉर्म
SIT फुल फॉर्म FSSAI फुल फॉर्म 
HTTP फुल फॉर्म CCTV फुल फॉर्म 
MMR फुल फॉर्म SIP फुल फॉर्म 
APLफुल फॉर्म STP फुल फॉर्म 
NSA Full Form in HindiSHG Full Form in Hindi
EPIC Full Form in Hindi NTPC Full Form in Hindi 

उम्मीद है, BTech Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*