कई शब्दों का इस्तेमाल शॉर्ट फॉर्म में किया जाता है और ऐसे शब्दों की फुल फॉर्म को जानना ज़रूरी है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए फुल फाॅर्म बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आपको बता दें कि BIOS Full Form in Hindi का पूरा नाम बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम है। यहां हम आपको BIOS की फुल फाॅर्म और इसके बारे में बताएंगे जिससे आपकी तैयारी को काफी मजबूती मिलेगी।
BIOS Full Form in Hindi
BIOS Full Form in Hindi | बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (Basic Input Output System) |
BIOS के बारे में
बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्टम या BIOS एक ऐसा प्रोग्राम है जो डिवाइस के माइक्रोप्रोसेसर पर फिक्स और एम्बेड किया जाता है जो बूटअप के समय हार्डवेयर ऑपरेशन को इनिशियलाइज़ करने और ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) से डेटा फ्लो को मैनेज करने में मदद करता है। अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक गैरी किल्डल ने 1975 में BIOS शब्द का आविष्कार किया था। इसे 1981 में IBM के मूल पीसी में इंटीग्रेट किया गया था।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको BIOS Full Form in Hindi के बारे में पता चला होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।