BAMS course details in Hindi: जानिए कैसे इस कोर्स को करें?

1 minute read
BAMS course details in Hindi

अलटर्नेटिव मेडिसिन में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) एक अच्छा कोर्स है। यह ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है, जो छात्रों को आयुर्वेद के जरिए बीमारियों के इलाज  के लिए बनाया गया है। मेडिकल की फील्ड में आयुर्वेदिक डॉक्टर की मांग लगातार बढ़ रही है। भारत में आयुर्वेदिक निर्माता कंपनियों के बढ़ने के कारण यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इस ब्लाॅग BAMS course details in Hindi में हम बीएएमएस कोर्स कैसे करें के बारे में विस्तृत जानेंगे।

कोर्स BAMS
कोर्स लेवलडिग्री
कोर्स अवधि3 से 5 साल
योग्यता12वीं साइंस स्ट्रीम
एडमिशन प्रोसेसएंट्रेस एग्जाम के आधार पर
एंट्रेस एग्जामNEET, OJEE, KEAM आदि
प्रमुख संस्थानराजकीय ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय, हरिद्वार
अलीगढ़ आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय,
आयुर्वेद महाविद्यालय, वाराणसी
जाॅब प्रोफाइल्सबिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, आयुर्वेदिक डाॅक्टर, कैटेगरी मैनेजर, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर आदि

BAMS कोर्स क्या है?

अगर आपकी रूचि मेडिकल की फील्ड में है और आयुर्वेदिक डाॅक्टर बनकर अपनी सफलता का उजाला बिखेरना चाहते हैं तो बीएएमएस कोर्स करना होता है। BAMS बैचलर डिग्री कोर्स है, इसमें 5 वर्ष या इससे अधिक समय लग जाता है। इस दौरान 1 वर्ष की इंटर्नशिप भी शामिल होती है। 

भारत में यह कोर्स सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन के तहत आता है। BAMS में प्रवेश लेने के लिए नेशनल लेवल और स्टेट लेवल पर एंट्रेस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। भारत में किसी भी सिविल हाॅस्पिटल में एक आयुर्वेदिक डाॅक्टर रखना होता है, इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट जाॅब्स आसानी से मिल  जाती हैं।

BAMS कोर्स क्यों करें?

BAMS कोर्स क्यों करें के बारे में BAMS course details in hindi में नीचे प्वाइंट्स में बताया गया है-

  • सेवा करने का अवसर- BAMS के बाद कैंडिडेट्स को सरकारी एजेंसियों और हाॅस्पिटल्स में सेवा देने का अवसर मिल जाता है।
  • अच्छी सैलरी- BAMS कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स को औसतन 35,000 से 50,000 प्रतिमाह की सैलरी मिल जाती है।
  • क्लीनिक खोलने की अनुमति-  BAMS कंप्लीट करने के बाद इंडियन गवर्मेंट कैंडिडेट्स को आयुर्वेदिक फार्मेसी या क्लीनिक खोलने की अनुमति देती है।
  • आगे की पढ़ाई का अवसर- BAMS कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स पीजी डिप्लोमा या फिर पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर सकते हैं।

BAMS कोर्स की फुल फाॅर्म क्या है?

BAMS की फुल फाॅर्म Bachelor Of Ayurvedic Medicine & Surgery और हिंदी में इसे बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी कहते हैं।

BAMS कोर्स की अवधि क्या है?

बीएएमएस कोर्स करने वाले लोगों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। भारत में आयुर्वेदिक शिक्षा सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) की ओर से संचालित की जाती है। आयुर्वेद में 5.5 साल साल की ग्रेजुएशन डिग्री (इंटर्नशिप सहित) करने के बाद बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की डिग्री मिल जाती है। आयुर्वेदिक कॉलेज ग्रेजुएशन लेवल पर BAMS या आयुर्वेदाचार्य की डिग्री प्रदान करते हैं।

BAMS कोर्स करने के लिए फीस

किसी भी कोर्स करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसकी फीस के बारे में पता होना चाहिए। यदि स्टूडेंट को सरकारी कॉलेज मिल जाता है तो उसे औसतन 25,000 से 50,000 रुपये सालाना देने होंगे। अलग-अलग सरकारी कॉलेज की फीस अलग होती है। पूरे कोर्स को करने के लिए 3 लाख तक पहुंच जाती है। जब स्टूडेंट 1 साल की इंटर्नशिप करते हैं तो उन्हें स्टाइपेंड या सैलरी मिलनी शुरू हो जाती है। 

BAMS कोर्स के लिए भारत के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज

BAMS course details in hindi में बीएएमएस कोर्स को करने के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, गुजरात
  • राजकीय आयुर्वेदिक कालेज, लखनऊ
  • जेबी रॉय स्टेट मेडिकल कॉलेज, कोलकाता
  • आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, महाराष्ट्र
  • राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, तिरुवनंतपुरम
  • ऋषिकुल राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, हरिद्वार
  • दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज, पंजाब
  • आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज, नई दिल्ली
  • श्री लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, इलाहाबाद
  • अलीगढ़ आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय
  • बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट
  • केरला यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस

BAMS कोर्स करने के लिए योग्यता

BAMS course details in hindi में बीएएमएस कोर्स करने के लिए योग्यता नीचे बताई गई है-

  • कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 12th की पढ़ाई पीसीबी- (PCB (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • कैंडिडेट ने 12वीं कक्षा अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • इच्छुक कैंडिडेट्स को NEET UG की परीक्षा क्लियर करने की ज़रूरत होती है। कई यूनिवर्सिटीज या कॉलेज अपने स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं, जिनमें आवश्यक अंकों को प्राप्त करके ही छात्र उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में बीएएमएस कोर्स करने के लिए योग्य होंगे।
  • जो कैंडिडेट NEET UG एग्जाम पास करते हैं, उन्हें इंस्टीट्यूट की तरफ से काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है।
  • मेरिट लिस्ट और आरक्षण के नियमों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।
  • BAMS एग्जाम के लिए मिनिमम आयु सीमा 17 साल है।

BAMS कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

BAMS course details in hindi में बीएएमएस कोर्स करने के लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

BAMS कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बीएएमएस कोर्स करने के लिए नीचे कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है-

BAMS कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

BAMS कोर्स करने के लिए कई कॉलेज-यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। नीचे प्वाइंट्स में कुछ एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया गया है-

  • Uttarakhand Pg Medical Entrance Exam
  • National Institute Of Ayurved Entrance Exam
  • Ayush Entrance Exam
  • NEET
  • Common Entrance Test (Cet), Karnataka

BAMS कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स

BAMS कोर्स करने के लिए या कोर्स के दौरान उपयोग में आने वाली बुक्स की लिस्ट नीचे तालिका में दी गई है-

बुक्सपब्लिशर-राइटरलिंक
A Textbook of Ayurveda Physiology Dr. Babita Sharma, Prof. APS Chauhan यहां से खरीदें
Charaka SamhitaDr. Shivenarain N. Guptaयहां से खरीदें
Sarngadhara-Samhita (A Treatise On Ayurveda) Prof. K. R. Srikantha Murthy यहां से खरीदें
Dravyaguna Vijnana 5 Volume SetDr. J. L. N. Sastry, Mrs. J. V. R. Lakshmi यहां से खरीदें
The Handbook of Ayurveda: India’s Medical Wisdom ExplainedBrand: Godagama, Shantha/ Hodgkinson, Lizयहां से खरीदें

BAMS कोर्स के बाद करियर स्कोप

BAMS कोर्स करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों फील्ड में जॉब मिल जाती हैं। आयुर्वेदिक दवाइयों के जरिए इलाज करने के लिए बीएएमएस की पढ़ाई जरूरी है। कोर्स कंप्लीट होने के बाद कैंडिडेट अपना क्लीनिक भी खोल सकते हैं। नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-

  • सरकारी हॉस्पिटल
  • प्राइवेट अस्पताल 
  • फार्मा टिकल कंपनी
  • नर्सिंग होम
  • क्लीनिक
  • मेडिकल फर्म्स
  • कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में
  • रिसर्च कंपनियों में

BAMS कोर्स के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी

BAMS कोर्स करने के बाद किसी भी कैंडिडेट को शुरुआत में INR 18,000 से 30,000 रुपये प्रतिमाह आसानी से मिल जाती है। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है। वहीं सरकारी नौकरी में सैलरी INR 1.5 लाख से 1.8 लाख रुपये प्रतिमाह होती है। BAMS कोर्स करने के बाद टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स नीचे प्वाइंट्स में बताई गई हैं-

FAQs

BAMS की फुल फाॅर्म क्या है?

उत्तर- BAMS की फुल फाॅर्म Bachelor Of Ayurvedic Medicine & Surgery और हिंदी में इसे बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी कहते हैं।

BAMS करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

उत्तर- बीएएमएस कोर्स करने के लिए पीसीबी से 12वीं पास होना चाहिए।

BAMS में एडमिशन के लिए कौन से एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे?

उत्तर- BAMS में एडमिशन के लिए Uttarakhand Pg Medical Entrance Exam, National Institute Of Ayurved Entrance Exam, Ayush Entrance Exam आदि एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे।

क्या BAMS एमबीबीएस के बराबर है?

उत्तर- BAMS एमबीबीएस के बराबर नहीं है। दोनों कोर्स सिलेबस अलग-अलग है। एमबीबीएस को आधुनिक चिकित्सा के अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए है और BAMS को आयुर्वेद के अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए है।

आशा है कि आपको इस ब्लॉग BAMS course details in Hindi से BAMS कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया है, तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment