दुनिया का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज कौनसा है?

3 minute read
सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज

महंगी ट्यूशन फीस को प्रत्येक मेडिकल छात्र हमेशा अपनी शिक्षा के लिए एक बाधा के रूप में देखते हैं। सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज खोजना काफी मुश्किल भरा काम है। दुनिया भर में मेडिकल स्कूल महंगे होने के लिए जाने जाते हैं। किफायती मेडिकल स्कूल मिलना रेयर हैं और गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन पाना कठिन है। हालांकि देश और विदेश में ऐसे कुछ मेडिकल स्कूल्स हैं, जो काफ़ी किफायती हैं। इस ब्लॉग में विदेश सहित देश के भी सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

This Blog Includes:
  1. दुनिया के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज
    1. टेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन
    2. कज़ान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रूस
    3. एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट इन किर्गिस्तान
    4. अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी चीन
    5. अकाकी त्सेरेटेली स्टेट यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया 
    6. सेंट थेरेसा मेडिकल यूनिवर्सिटी आर्मेनिया
    7. कैरेबियन मेडिकल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन
    8. टिमिसोआरा मेडिकल यूनिवर्सिटी रोमानिया
    9. पॉज़्नान यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज
  2. भारत के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज
    1. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता
    2. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर
    3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
    4. उस्मानिया मेडिकल कॉलेज
    5. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
  3. FAQs

दुनिया के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज

दुनिया के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज की जानकारी यहां दी जा रहीं हैं-

टेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन

यह विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर विदेशी छात्रों के लिए सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज है। यह टेरनोपिल शहर में स्थित है जिसे अक्सर यूक्रेन में टारनोपोल कहा जाता है, इसकी स्थापना 1957 में हुई थी और इसे पहले टेरनोपिल मेडिकल इंस्टीट्यूट कहा जाता था। वर्षों से, यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नियमित रूप से इस संस्थान को यूक्रेन के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल यूनिवर्सिटीज़ में से एक के रूप में दर्जा दिया है। 

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

टेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस 
एमबीबीएस कोर्स 6 वर्ष USD 4800 (INR 3.96 लाख) 
डेंटिस्ट्री कोर्स 5 वर्ष USD 4400 (INR 3.63 लाख) 
फॉर्मेसी कोर्स 5 वर्ष USD 3800 (INR 3.14 लाख) 
नर्सिंग कोर्स USD 4000 (INR 3.30 लाख) 
पैरामेडिकल कोर्सेज 1 वर्ष USD 1200 ( INR 99.20 हज़ार) 

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, टीएसएमयू में प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 
  • प्रवेश के लिए उपरोक्त विषयों में किसी विशिष्ट अंक या ग्रेड की आवश्यकता नहीं है। टेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रवेश के लिए सभी उत्तीर्ण ग्रेड या अंकों के साथ छात्रों को स्वीकार करती हैं।

रहने की लागत 

टेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, यूक्रेन में है। अतः यूक्रेन में सालाना रहने की लागत नीचे दी गई है-

आवास USD 700 – 900 (INR 57 हजार से 74 हजार)
मेडिकल इंश्योरेंस USD 600 – 800 (INR 49.6 हजार से 66.14 हजार)
मेडिकल चेक अप USD 200 – 500 (INR 16.53 हजार से 41.33 हजार)
अन्य खर्चे USD 1800 – 2000 (INR 1.48 लाख हजार से 1.65 लाख)

(INR में राशि करेंसी डिफरेंस के आधार पर अलग अलग समय में अलग अलग हो सकती है।)

कज़ान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रूस

कज़ान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, रूस में सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज है। यह यूनिवर्सिटी मल्टीफंक्शनल है, और यकीनन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए सबसे किफायती मेडिकल स्कूल है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज – यूरोपियन स्टैंडर्ड ARES-2022 शैक्षणिक रैंकिंग के अनुसार, KSMU रूस में मेडिकल कॉलेजों में तीसरा स्थान था।

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

कज़ान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस (प्रति वर्ष)
जनरल मेडिसिन (एमबीबीएस)6 वर्ष RUB 4,16,000 (INR 4.45 लाख)
पैड्रियाटिक फैकल्टी6 वर्ष RUB 2,72,740 (INR 2.91 लाख)
फॉर्मेसी कोर्स 5 वर्ष RUB 2,44,400 (INR 2.61 लाख)
मेडिकल बायोकेमिस्ट्री6 वर्ष RUB 2,08,000 (INR 4.45 लाख)
प्रिवेंटिव मेडिसिन6 वर्ष RUB 2,18,212 (INR 4.45 लाख)

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, कज़ान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 
  • छात्र को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के साथ 10 वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए।
  • छात्र को 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

रहने की लागत 

कज़ान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, रूस में है। अतः रूस में मासिक रहने की लागत नीचे दी गई है-

विश्वविद्यालय शयनगृह500-5,000 RUB [INR 600 – 6,000]
खाना8,000-10,000 RUB [ INR 8700 – 11,000] प्रति माह
परिवहन300-500 RUB [INR 330 – 550]
अन्य खर्चें 405 RUB [INR 450 ] प्रति माह

(INR में राशि करेंसी डिफरेंस के आधार पर अलग अलग समय में अलग अलग हो सकती है।)

एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट इन किर्गिस्तान

इस चिकित्सा संस्थान में सांस्कृतिक रूप से सबसे अधिक विविध छात्रों का समूह है जो मेडिकल डॉक्टर बनने के लिए अध्ययन कर रहे हैं। संस्थान को MCI और WHO दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त है। एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट इन किर्गिस्तान को मेडिसिन के लिए एविसेना डायरेक्टरी नामक लिस्ट में शामिल किया गया है।

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट इन किर्गिस्तान के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस (प्रति वर्ष)
एमबीबीएस कोर्स 6 वर्ष USD 4800 (INR 3.96 लाख)
डेंटिस्ट्री कोर्स 5 वर्ष USD 4400 (INR 3.63 लाख)
एमडी 5 वर्ष USD 3200 (INR 2.64 लाख)

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, टीएसएमयू में प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • छात्र को 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 

रहने की लागत 

किर्गिस्तान में रहने की लागत नीचे दी गई है-

आवास 50,000 – 83,206 SOM (INR 47.27 हजार से 78.6 हज़ार)/वर्ष 
खाना 500 – 800 SOM (INR 472 से 756/ माह 
इंटरनेट 8 एमबीपीएस (1 महीना)810 – 1000 SOM (INR 765 से 945)
अन्य खर्चें 200 – 400 SOM (INR 189 से 378)/ माह 

(INR में राशि करेंसी डिफरेंस के आधार पर अलग अलग समय में अलग अलग हो सकती है।)

अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी चीन

अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी चीन के अनहुई मेडिकल प्रांत के हांग्जो शहर में स्थित है। अपनी स्थापना के बाद से, विश्वविद्यालय आसानी से चीन में शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में से एक के रूप में उभरा है। यही कारण है कि अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी चीन में एमबीबीएस के सबसे अधिक मांग वाले स्थलों में से एक है। उच्च गुणवत्तावाली शिक्षा की पेशकश करते हुए, चीन का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज है।

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

 के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस 
एमबीबीएस कोर्स 6 वर्ष RMB 32,000 (INR 3.83 लाख)
डेंटिस्ट्री कोर्स 5 वर्ष RMB 32,000 (INR 3.83 लाख)
एमडी 5 वर्ष RMB 36,000 (INR 4.31 लाख)

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • छात्र को 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस /बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 

रहने की लागत 

चीन में रहने की लागत नीचे दी गई है-

किराया 3000- 4500 RMB (INR 3.59 हजार से 54 हजार)
यूटिलिटीज 180 – 200 RMB (INR 2.1 हजार से 2.39 हजार)
फोन और इंटरनेट300 – 500 RMB (INR 3.59 हजार से 6 हज़ार)
फूड 500 – 1,000 RMB (INR 6 हजार से 11.9 हजार)
इंश्योरेंस 300 RMB (INR 3.59 हजार)

(INR में राशि करेंसी डिफरेंस के आधार पर अलग अलग समय में अलग अलग हो सकती है।)

अकाकी त्सेरेटेली स्टेट यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया 

अकाकी त्सेरेटेली स्टेट यूनिवर्सिटी प्राचीन इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भरे शहर त्सेरेटेली में स्थित है। इसकी स्थापना के बाद से, 170 हजार से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन प्राप्त किया है। इनमें प्रसिद्ध वैज्ञानिक, लेखक, राजनेता, खिलाड़ी, सांस्कृतिक और शैक्षिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि और अन्य शामिल हैं। अकाकी त्सेरेटेली स्टेट यूनिवर्सिटी को जॉर्जिया में दूसरा सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अत्याधुनिक मेडिकल स्कूलों में भी स्थान दिया गया है।

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

अकाकी त्सेरेटेली स्टेट यूनिवर्सिटी के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस (प्रति वर्ष)
एमबीबीएस कोर्स 6 वर्ष USD 3750 (INR 3.09 लाख)
डेंटिस्ट्री कोर्स 6 वर्ष USD 3750 (INR 3.09 लाख)
पीडियाट्रिक कोर्स 6 वर्ष USD 3800 (INR 3.14 लाख)

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / एमडी / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 
  • NEET की आवश्यकता नहीं है परंतु यदि छात्र कोर्स के बाद भारत में प्रैक्टिस करना चाहता है, तब NEET आवश्यक है। 
  • प्रवेश के लिए उपरोक्त विषयों में किसी विशिष्ट अंक या ग्रेड की आवश्यकता नहीं है। टेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रवेश के लिए सभी उत्तीर्ण ग्रेड या अंकों के साथ छात्रों को स्वीकार करती हैं।

रहने की लागत 

जॉर्जिया में रहने की लागत नीचे दी गई है-

किराया 500 – 1140 GEL (INR 16 हजार – 36 हजार)/वर्ष 
यूटिलिटीज 500 – 1000 GEL (INR 16 हजार – 32 हजार)/वर्ष 
ट्रांसपोर्ट 40 –  50 GEL (INR 1200 – 1600)/माह 
फूड 40 – 50 GEL (INR 1200 – 1600)/माह 

(INR में राशि करेंसी डिफरेंस के आधार पर अलग अलग समय में अलग अलग हो सकती है।)

सेंट थेरेसा मेडिकल यूनिवर्सिटी आर्मेनिया

सेंट थेरेज़ा मेडिकल यूनिवर्सिटी अर्मेनिया में स्थित है, यह आधिकारिक मान्यता के साथ एक निजी तौर पर संचालित मेडिकल इंस्टीट्यूट है। इसे आर्मेनिया में शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय सहित एमसीआई द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। यह संस्थान चिकित्सा और शल्य चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्वीकृत उच्च शिक्षा की डिग्री के लिए कोर्सेज प्रदान करता है।

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

 के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस (प्रति वर्ष)
एमबीबीएस कोर्स 6 वर्ष AMD 4,80,000 (INR 1.02 लाख)
डेंटिस्ट्री कोर्स 5 वर्ष AMD 4,80,000 (INR 1.02 लाख)
फॉर्मेसी कोर्स 5 वर्ष AMD 3,50,000 (INR 74 हजार)
नर्सिंग कोर्स 3 वर्ष AMD 3,00,000 (INR 64 हजार)

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • आवेदक ने PCB स्ट्रीम से 60% से अधिक अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण की हो।
  • जिस वर्ष में प्रवेश लिया जा रहा है, उस वर्ष के 31 दिसंबर को या उससे पहले एक आवेदक की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • एमबीबीएस में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 है।
  • उम्मीदवार को न्यूनतम योग्यता अंकों के साथ NEET परीक्षा क्वालीफाई करनी होगी, ताकि वह सेंट थेरेसा में प्रवेश के लिए योग्य हो जाए।
  • आर्मेनिया में एमबीबीएस करने के लिए किसी प्रकार के लैंग्वेज टेस्ट की आवश्यकता नहीं होती है।

रहने की लागत 

आर्मेनिया में प्रतिवर्ष रहने की लागत नीचे दी गई है-

किराया 85000 – 100000 AMD (INR 18 हजार – 21 हजार)/वर्ष
यूटिलिटीज 500 – 5000 AMD (INR 106 – 1.06 हजार)/माह 
ट्रांसपोर्ट 1900 – 19000 AMD (INR 400 – 4 हजार)/माह
फूड 500 – 5000 AMD (INR 106 – 1.06 हजार)/माह

(INR में राशि करेंसी डिफरेंस के आधार पर अलग अलग समय में अलग अलग हो सकती है।)

कैरेबियन मेडिकल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन

कैरेबियन मेडिकल यूनिवर्सिटी 2007 में स्थापित एक स्वतंत्र अमेरिकी मेडिकल यूनिवर्सिटी है। सीएमयू में एमडी कार्यक्रम को 10 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है जिसमें प्रति कैलेंडर वर्ष में 3 सेमेस्टर शामिल हैं। जो लोग एमडी प्रोग्राम के लिए जरूरी योग्यताओं को पूरा नहीं कर सकते उनके लिए सीएमयू 3 साल का प्री-मेडिसिन कोर्स भी ऑफर करता है।

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

सीएमयू के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस (प्रति तिमाही)
एमबीबीएस कोर्स 6 वर्ष USD 2,950 (INR 2.43 लाख)
डेंटिस्ट्री कोर्स 5 वर्ष USD 2,950 (INR 2.43 लाख)
एमडी कोर्स 5 वर्ष USD 9,900 (INR 8.18 लाख)

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / एमडी / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 
  • उम्मीदवार को न्यूनतम योग्यता अंकों के साथ NEET परीक्षा क्वालीफाई करनी होगी, ताकि वह प्रवेश के लिए योग्य हो जाए।

रहने की लागत 

कैरेबियन मेडिकल यूनिवर्सिटी में रहने की लागत नीचे दी गई है-

पाठ्यपुस्तकेंUSD 450-600 (INR 35.10 हजार)
ऑन-कैंपस किरायाUSD 5400-6000 (INR 4.21 लाख)
स्वास्थ्य बीमाUSD 590-700 (INR 49.2 हजार)
भोजन USD 2700-3500 (INR 2.10 लाख)

(INR में राशि करेंसी डिफरेंस के आधार पर अलग अलग समय में अलग अलग हो सकती है।)

टिमिसोआरा मेडिकल यूनिवर्सिटी रोमानिया

टिमिसोअरा मेडिकल यूनिवर्सिटी अंग्रेजी, फ्रेंच और रोमानिया में शिक्षा देने वाली एक प्रमुख रोमानियाई मेडिकल यूनिवर्सिटी है, इस संस्थान की उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण और रिसर्च प्रदान करने के लिए भी प्रतिष्ठा है, जो इसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में से एक बनाता है।

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

यहां के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस (प्रति वर्ष)
एमबीबीएस कोर्स 6 वर्ष EUR 6000 
डेंटिस्ट्री कोर्स 5 वर्ष EUR 4000 
फॉर्मेसी कोर्स 5 वर्ष EUR 3500 

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • आवेदक ने 50% से अधिक अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण की हो।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / एमडी / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 
  • NEET की आवश्यकता नहीं है परंतु यदि छात्र कोर्स के बाद भारत में प्रैक्टिस करना चाहता है, तब NEET आवश्यक है।

रहने की लागत 

रोमानिया में प्रतिवर्ष रहने की लागत नीचे दी गई है-

आवास EUR 700 – 1500
यूटिलिटी EUR 600 – 700
फूड EUR 200 – 1000
अन्य EUR 200 – 1800

(INR में राशि करेंसी डिफरेंस के आधार पर अलग अलग समय में अलग अलग हो सकती है।)

पॉज़्नान यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज

पॉज़्नान यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पोलैंड में पॉज़्नान में स्थित एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय है। इसकी शुरुआत 1919 में पॉज़्नान विश्वविद्यालय की नींव से हुई है और इसे 1950 में एक अलग इकाई के रूप में स्थापित किया गया। इसने 2007 में एक विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त किया। यह पोलैंड में एक सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज है। 

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

पॉज़्नान यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस (प्रति वर्ष)
एमबीबीएस कोर्स 6 वर्ष PLN 60,500 (INR 11.5 लाख)
डेंटिस्ट्री कोर्स 5 वर्ष PLN 60,000 (INR 11.4 लाख)
फॉर्मेसी कोर्स 5 वर्ष PLN 55,000 (INR 10.4 लाख)
एमडी 4 वर्ष PLN 61,000 (INR 11.5 लाख)

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, टीएसएमयू में प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • आवेदक ने 50% से अधिक अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण की हो।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / एमडी / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 
  • NEET की आवश्यकता नहीं है परंतु यदि छात्र कोर्स के बाद भारत में प्रैक्टिस करना चाहता है, तब NEET आवश्यक है।

रहने की लागत 

पोलैंड में रहने की लागत नीचे दी गई है-

छात्र निवास हॉल60-150 PLN/माह (5.05 -12.64 हजार INR/माह)
आवास 80-150 PLN/माह (6.74-12.64 हजार INR/माह)
यूटिलिटी 150-155 PLN/माह (12.64-13.06 हजार INR/माह)
फूड 100-150 PLN/माह (8.43-12.64 हजार INR/माह)

(INR में राशि करेंसी डिफरेंस के आधार पर अलग अलग समय में अलग अलग हो सकती है।)

भारत के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज

नीचे भारत में सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों की जानकारी दी गई है-

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता

1886 में कलकत्ता स्कूल ऑफ़ मेडिसिन के रूप में स्थापित, इस संस्थान को एशिया के सबसे पुराने निजी कॉलेजों में से एक माना जाता है। कॉलेज पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्ध है। यह कॉलेज इंडिया टुडे (2017) की देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा नामांकन की सूची में 11वें स्थान पर है। 

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता  के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस प्रति वर्ष 
एमबीबीएस कोर्स 5 वर्ष INR 18,520
डेंटिस्ट्री कोर्स 5 वर्ष INR 15,000
फॉर्मेसी कोर्स 4 वर्ष INR 7,000
नर्सिंग कोर्स 3 वर्ष INR 12,000

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • उम्मीदवारों को NEET क्वालीफाई करने की आवश्यकता होती है। 
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 
  • एमडी के लिए NEET PG उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है।

बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर

राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस से संबद्ध बीएमसीआरआई को केंद्र प्रायोजित योजना के तहत एम्स लीग में लाया गया था। यह कॉलेज उन गिने-चुने माइक्रोसर्जरी प्रशिक्षण केंद्रों में से एक है, जो इंडिया टुडे और आउटलुक इंडिया के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल स्कूलों की सूची में 12वें स्थान पर है। द वीक की सर्वश्रेष्ठ मेडिकल स्कूलों की सूची में भी इसे 10वां स्थान दिया गया है। 

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस (प्रति वर्ष)
एमबीबीएस5 वर्ष INR 23,275
एमडी 4 वर्ष INR 30,000

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर

 में प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • छात्र को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के साथ 10 वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए।
  • छात्र को 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों को NEET क्वालीफाई करने की आवश्यकता होती है।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 
  • PG प्रोग्राम के लिए NEET PG उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है।

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त यह कॉलेज देश के शीर्ष 5 चिकित्सा संस्थानों में शुमार है। 1946 में यह पहला नर्सिंग कॉलेज, दुनिया की पहली पुनर्निर्माण कुष्ठ सर्जरी (1948), भारत में पहली सफल ओपन-हार्ट सर्जरी (1961) और भारत में पहला गुर्दा प्रत्यारोपण (1971) के अस्पताल के रूप में प्रसिद्ध है। इंडिया टुडे की 2017 की चिकित्सा संस्थानों की रैंकिंग में, कॉलेज ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस (प्रति वर्ष)
एमबीबीएस कोर्स 5 वर्ष INR 48,220
डेंटिस्ट्री कोर्स 5 वर्ष INR 40,000
एमडी 5 वर्ष INR 42,000

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर में प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • छात्र को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के साथ 10 वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए।
  • छात्र को 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों को NEET क्वालीफाई करने की आवश्यकता होती है।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 
  • PG प्रोग्राम के लिए NEET PG उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है। 

उस्मानिया मेडिकल कॉलेज

इस संस्था की स्थापना 1846 में हुई थी। यह संस्थान प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सा संस्थान का घर है, जिसकी स्थापना 1957 में डॉ. डीवी सुब्बा रैंडी ने की थी। कॉलेज आज भारत की बेस्ट मेडिकल इंस्टीट्यूट की #20 सूची में है।

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

उस्मानिया मेडिकल कॉलेज के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस 
एमबीबीएस कोर्स 6 वर्ष INR 1,20,000
डेंटिस्ट्री कोर्स 5 वर्ष INR 1,20,000
एमडी 5 वर्ष INR 1,20,000

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, उस्मानिया मेडिकल कॉलेज में प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • छात्र को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के साथ 10 वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए।
  • छात्र को 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों को NEET क्वालीफाई करने की आवश्यकता होती है।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 
  • PG प्रोग्राम के लिए NEET PG उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है। 

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) दिल्ली एक मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रिसर्च पब्लिक यूनिवर्सिटी है जो नई दिल्ली, भारत में स्थित है। संस्थान 1956 में स्थापित किया गया था। एम्स को लगातार भारत में शीर्ष मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया गया है। एम्स दिल्ली को दशकों से सभी मेडिकल उम्मीदवारों द्वारा एक ड्रीम कॉलेज माना जाता रहा है। एम्स में प्रवेश काफ़ी प्रतिस्पर्धी है और केवल एनईईटी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर वाले छात्र ही प्रवेश ले सकते हैं।

मेडिकल कोर्सेज़ और फीस 

एम्स के कुछ प्रमुख मेडिकल कोर्सेस और इनकी फीस नीचे दी गई है-

कोर्स अवधि ट्यूशन फीस (प्रति वर्ष)
एमबीबीएस कोर्स 5 वर्ष INR 6,880
डेंटिस्ट्री कोर्स 5 वर्ष INR 6,000
एमडी 3 वर्ष INR 5,730

योग्यता आवश्यकताएं

चिकित्सा से संबंधित कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए, एम्स में प्रवेश योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी) का अध्ययन किया हो।
  • छात्र को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के साथ 10 वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए।
  • छात्र को 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों को NEET क्वालीफाई करने की आवश्यकता होती है।
  • PG प्रोग्राम के लिए एमबीबीएस / बीडीएस डिग्री की आवश्यकता होती है। 
  • PG प्रोग्राम के लिए NEET PG उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है।

FAQs

एमबीबीएस के लिए कौन सा देश सबसे अच्छा है?

यूक्रेन, रूस, अमेरिका आदि एमबीबीएस के लिए भारतीय छात्रों की पहली पसन्द है। यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ किफायती कॉलेज उपलब्ध हैं।

किस देश में एमबीबीएस फीस कम है?

यूक्रेन और रूस जैसे देशों में एमबीबीएस की फीस कम है।

सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज कौन सा है?

एम्स  देश का एक सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज है। एमबीबीएस की फीस प्रतिवर्ष मात्र INR 6,880 है। हालांकि एम्स में प्रवेश काफ़ी प्रतिस्पर्धी है और केवल एनईईटी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर वाले छात्र ही प्रवेश ले सकते हैं।

Cheapest medical college in world कौन से हैं?

टेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन विश्व स्तर पर विदेशी छात्रों के लिए सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज है। यह टेरनोपिल शहर में स्थित है जिसे अक्सर यूक्रेन में टारनोपोल कहा जाता है, इसकी स्थापना 1957 में हुई थी और इसे पहले टेरनोपिल मेडिकल इंस्टीट्यूट कहा जाता था। वर्षों से, यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नियमित रूप से इस संस्थान को यूक्रेन के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल यूनिवर्सिटीज़ में से एक के रूप में दर्जा दिया है।

आशा करते हैं, कि इस ब्लॉग के ज़रिए एक सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज खोजने में आपको मदद मिली होगी। यदि आप मेडिकल संबंधित कोर्स विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आप आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से सलाह ले सकते हैं। एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए हमें 1800 572 000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*