इस पोस्ट के माध्यम से आप ‘बहु उपसर्ग से शब्द’ के बारे में जान पाएंगे, जो कि आपके ज्ञान में विस्तार करेगा। बहु उपसर्ग से शब्द के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
उपसर्ग किसे कहते है?
शब्दांश या अव्यय जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ बनाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहा जाता है। आसान भाषा में समझा जाए तो यह कुछ इस प्रकार होगा कि वह अव्यय जो शब्द के पहले लगकर उसका अर्थ बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं। या इसको इस प्रकार भी समझा सकता है, उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के साथ जुड़कर नया शब्द बनाना।
बहु उपसर्ग से शब्द
बहु उपसर्ग से शब्द की सूची नीचे दी गई है:
- बहुमूल्य
- बहुवचन
- बहुमत
- बहुधा
- बहुभुज
- बहुब्रीहि
- बहुविकल्प इत्यादि।
बहु उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का अर्थ
बहु उपसर्ग से बनने वाले शब्दों के अर्थ निम्नवत हैं:
- बहुविकल्प : बहुविकल्प का अर्थ ‘दो या दो से अधिक विकल्प’ होता है।
- बहुवचन : बहुवचन का अर्थ ‘संज्ञा आदि का एक से अधिक का बोध कराने वाला रूप’ होता है।
- बहुमत : बहुमत का अर्थ ‘कई मत रखने वाला’ होता है।
- बहुभुज : बहुभुज का अर्थ ‘अनेक भुजाओं वाला’ होता है।
- बहुधा : बहुधा का अर्थ ‘अक्सर या प्रायः’ होता है।
बहु उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग
बहु उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग निम्नलिखित है:
- बहुत बोलने वाले लोग बहुधा जीवन में कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं।
- विकास की कोई बहुभुज नहीं है, जो वो क्षणभर में काम कर देगा।
- मोदी सरकार को जनता ने दिया पूर्ण बहुमत, उनकी जनता की बदलती सोच को बताने के लिए काफी है।
- बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देकर विशेष ने अच्छे अंक प्राप्त किए।
संबंधित आर्टिकल
FAQs
बहु का उपसर्ग बहुविकल्प, बहुवचन, बहुमूल्य, बहुभुज, बहुमत इत्यादि होता है।
बहुधा शब्द में ‘बहु’ उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है।
बहुब्रीहि शब्द में ‘बहु’ उपसर्ग है।
आशा है कि बहु उपसर्ग से शब्द आपके लिए फायदेमंद होंगे। ऐसे ही अन्य उपसर्ग के बारे में पढ़ने के Leverage Edu के साथ बने रहिए।