तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। देश और दुनिया में हर दिन कोई न कोई दिवस मनाया जाता है। ऐसे में इस लेख में हम आपको बताएंगे कि 19 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है? तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़ें : 17 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
19 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
भारत में हर साल 19 जनवरी को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष, यानी कि 19 जनवरी 2024 में, NDRF अपना 19वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। बता दें कि 2006 में भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत NDRF की स्थापना की गई थी। ऐसे में आईये अब जानते हैं कि NDRF कौन होते हैं और इनकी क्या भूमिका होती है?
NDRF कौन होते हैं?
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), भारत के सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित बलों में से एक है। इस फोर्स का गठन देश में आई किसी भी प्रकार की प्राकृतिक परिस्थिति से निपटने के लिए किया गया है। यानी कि NDRF के जवान बाढ़, तूफान, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में फंसे लोगों की सहायता करते हैं। आपको बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में एनडीआरएफ की 12 बटालियन स्थित हैं जो प्राकृतिक या मानव निर्मित दोनों ही तरह की आपदाओं से निपटने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
संबंधित आर्टिकल
आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 19 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।