वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट कैसे बनें?

1 minute read
वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट

क्या आप एनिमल प्लैनेट या नेशनल ज्योग्राफी देखना पसंद करते हैं? क्या आपको वह जानकारीपूर्ण और रोमांचक लगता है? छोटी कक्षा से ही जानवरों का व्यवहार, समुदाय के अन्य सदस्यों के साथ उनकी बातचीत, पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी भूमिका आदि के बारे में हम पढ़ते आए हैं। क्या हमने कभी सोचा है कि जानकारी कहां से आई है? यह वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट के द्वारा संभव हो पाया है जिनके जानवरों पर रिसर्च ने हमें यह सब जानने का मौका दिया। यदि आप वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट के बारे में और जानना चाहते हैं साथ ही यह जानने की इच्छुक है कि वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट कैसे बनें तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें। 

This Blog Includes:
  1. वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट कौन होता है? 
  2. वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट क्यों बनें? 
  3. जिम्मेदारियां
  4. स्किल्स
  5. वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट कैसे बनें जानिये स्टेप बाय स्टेप गाइड
    1. स्टेप 1: वाइल्डलाइफ बायोलॉजी या संबंधित फील्ड में बैचलर की डिग्री प्राप्त करें
    2. स्टेप 2: किसी वाइल्डलाइफ एजेंसी या ऑर्गनाइजेशन के साथ इंटर्नशिप पूरी करें
    3. स्टेप 3:वन्यजीव सोसायटी के माध्यम से प्रमाणित बनें
    4. स्टेप 4: राज्य स्तरीय लाइसेंस प्राप्त करें
    5. स्टेप 5: जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त करें
    6. स्टेप 6: प्रोफेशनल ऑर्गनाइजेशंस से जुड़ें
  6. कोर्सेज
  7. विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  8. भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  9. योग्यता
  10. आवेदन प्रक्रिया 
  11. आवश्यक दस्तावेज़  
  12. करियर स्कोप और टॉप रिक्रूटर्स
  13. सैलरी
  14. FAQs

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट कौन होता है? 

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट जनवरों की गतिविधियों और हाव भाव पर विचार करता है और फिर रिसर्च करता है। वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट को वाइल्डलाइफ और इकोसिस्टम की गहरी समझ होती है। वह लगातार इस पर रिसर्च करता है। इन सबके अलावा एक वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट को सेमिनार और कॉन्फ्रेंस में स्पीच देनी पड़ती है क्योंकि उनकी रिसर्च को जानने के लिए लगभग सभी लोग उत्सुक होते हैं जिससे लोग नई चीज़े और जनवरों के बारे में और जान पाते हैं जो वाइल्डलाइफ में इंटरेस्ट रखते हैं। 

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट क्यों बनें? 

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट क्यों बनें यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें-

  • यदि आपको जानवरों से प्यार है तो वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट के रूप में करियर सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि वन्यजीव जीवविज्ञानी जंगली जानवरों की पढ़ाई करते हैं और यह समझने का प्रयास करते हैं कि वे अपने वातावरण के साथ कैसे बातचीत करते हैं। 
  • यह करियर उनके लिए बहुत अच्छा है जो जानवरों, इकोलॉजी और कंज़र्वेशन से जुड़े रहना चाहते हैं, रिसर्च करना चाहते हैं और अपना योगदान देना चाहते हैं। 
  • Payscale के अनुसार वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट के रूप में आप लगभग सालाना INR 2.63-60 लाख तक कमा सकते हैं। 

जिम्मेदारियां

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट की कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निम्नलिखित हैं-

  • रिसर्च स्टडीज और काम्प्लेक्स डाटा एनालिसिस करना। 
  • इकोसिस्टम की पढ़ाई करना।
  • कंज़र्वेशन उद्देश्यों के लिए जानवरों को टैग करना या स्थानांतरित करना।
  • भूमि और जल उपयोग योजनाएँ विकसित करना।
  • लुप्त होने की कगार पर आने वाली प्रजातियों को बचाने के लिए काम करना।
  • लोकल वाइल्डलाइफ पर कमर्शियल इंटरप्राइजेज का इंपैक्ट इवेलुएट करना। 
  • वाइल्डलाइफ डिजीज ट्रांसमिशन का अध्ययन करना।
  • शिक्षाविदों, आम जनता और अन्य हितधारकों के लिए निष्कर्ष प्रस्तुत करना। 

स्किल्स

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए निम्नलिखित कौशल की आवश्यकता होती है-

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट कैसे बनें जानिये स्टेप बाय स्टेप गाइड

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट कैसे बनें यह जानने के लिए नीचे दी गई गाइड देखें-

स्टेप 1: वाइल्डलाइफ बायोलॉजी या संबंधित फील्ड में बैचलर की डिग्री प्राप्त करें

एक वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट को आमतौर पर वाइल्डलाइफ बायोलॉजी, वाइल्डलाइफ रिजर्व या संबंधित क्षेत्र में बैचलर की डिग्री की आवश्यकता होती है। वाइल्डलाइफ बायोलॉजी में बैचलर कोर्स वाइल्डलाइफ और फिश मैनेजमेंट, वाइल्डलाइफ इकोलॉजी, वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन और पॉपुलेशन डायनामिक्स  जैसे विषयों को कवर करता है। जिसमें आपको वन्यजीव आबादी के साथ काम करने का हैंड ऑन एक्सपीरियंस मिलता है।

स्टेप 2: किसी वाइल्डलाइफ एजेंसी या ऑर्गनाइजेशन के साथ इंटर्नशिप पूरी करें

इंटर्नशिप प्राप्त करना वाइल्डलाइफ बायोलॉजी क्षेत्र में प्रोफेशनल्स के साथ प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस और नेटवर्क बनने का एक शानदार तरीका है। इंटर्नशिप अक्सर आपके कॉलेज या यूनिवर्सिटी के माध्यम से उपलब्ध हो जाती है। लेकिन आप अपने आस-पास की वाइल्डलाइफ एजेंसीज और ऑर्गनाइजेशंस की खोज करके स्वतंत्र रूप से इंटर्नशिप भी कर सकते हैं। अपनी इंटर्नशिप के दौरान, आप किसी अनुभवी वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट के साथ मिलकर काम करेंगे जो वाइल्डलाइफ बायोलॉजी में करियर बनाने के बारे में सलाह प्रदान कर सकते हैं।

स्टेप 3:वन्यजीव सोसायटी के माध्यम से प्रमाणित बनें

वाइल्डलाइफ सोसाइटी कई सर्टुफुकेशन प्रदान करती है जो आपको वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट के रूप में अच्छा करियर बनाने में मदद कर सकते हैं। सर्टिफाइड वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट क्रेडेंशियल सबसे बुनियादी सर्टिफिकेट है। इसके लिए वाइल्डलाइफ बायोलॉजी, इकोलॉजी या संबंधित क्षेत्र में कम से कम बैचलर की डिग्री के साथ-साथ वाइल्डलाइफ के साथ काम करने के तीन साल के अनुभव की आवश्यकता होती है। सर्टिफाइड वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट क्रेडेंशियल वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट के लिए होता है जिसमें मैनेजमेंट भूमिकाओं के बारे में सिखाया जाता है। इस क्रेडेंशियल के लिए वाइल्डलाइफ रिजर्व, वाइल्डलाइफ बायोलॉजी या संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम मास्टर डिग्री के साथ-साथ वन्यजीवों के साथ काम करने के पांच साल के अनुभव की आवश्यकता होती है।

स्टेप 4: राज्य स्तरीय लाइसेंस प्राप्त करें

यदि आप किसी ऐसे राज्य में वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट के रूप में काम करने की योजना बना रहे हैं जहां इसकी आवश्यकता है, तो आपको वाइल्डलाइफ सोसायटी की व्यावसायिक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इस परीक्षण में वन्यजीव कंजर्वेशन और मैनेजमेंट, एथिक्स, रिसर्च के तरीकों और वन्यजीव कानून जैसे विषयों को शामिल किया गया है। सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास वन्यजीवों के साथ काम करने का तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए।

स्टेप 5: जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त करें

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट आमतौर पर विभिन्न प्रकार के जानवरों के साथ काम करके अपना करियर शुरू करते हैं। विभिन्न प्रजातियों की देखरेख करने और अध्ययन करने का अनुभव प्राप्त करने के लिए वे क्षेत्र में अपने प्रारंभिक वर्षों के दौरान स्तनधारियों, रेप्टाइल्स, मछलियों या पक्षियों के साथ काम कर सकते हैं। यह अनुभव इन्हे वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स डेवलप करने के साथ-साथ प्रोफेशनल कनेक्शन का एक नेटवर्क बनाने में मदद करेगा जो नौकरी के अवसर पैदा कर सकता है।

स्टेप 6: प्रोफेशनल ऑर्गनाइजेशंस से जुड़ें

वाइल्डलाइफ सोसाइटी एक प्रोफेशनल ऑर्गनाइजेशन है जो वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट के लिए नेटवर्किंग के अवसर और सतत शिक्षा प्रदान करता है। द वाइल्डलाइफ सोसाइटी में सदस्यता आपको क्षेत्र के विकास पर अप-टू-डेट रहने और रोजगार के अवसर खोजने में मदद कर सकती है। कुछ सर्टिफिकेट या लाइसेंसिंग एग्जाम्स देने के लिए आपको द वाइल्डलाइफ सोसाइटी में शामिल होने की आवश्यकता हो सकती है।

वाइल्डलाइफ सोसाइटी आपके अनुभव के स्तर के आधार पर कई कार्टिफुकेट प्रदान करती है, जैसे एसोसिएट वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट, वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट और सीनियर वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट। इन सर्टिफिकेट्स के लिए आपको वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट, रिसर्च मेथड्स, वन्यजीव कानून और पब्लिक रिलेशन जैसे विषयों को कवर करने वाली परीक्षा पूरी करनी होगी।

कोर्सेज

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट बनने के लिए कोर्सेज हैं-

  • B.Sc (Wildlife Biology, Zoology, General Biology and Wildlife Ecology)
  • M.Sc (Wildlife Biology)

विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़

वाइल्डलाइफ बायोलॉजी कोर्सेज की पेशकश करने वाली विदेश की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं:

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

वाइल्डलाइफ बायोलॉजी कोर्सेज की पेशकश करने वाली भारत की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं:

  • कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री, केरल
  • नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज, बैंगलोर
  • मणिपुर यूनिवर्सिटी, इम्फाल 
  • वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल
  • यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, धारवाड़
  • कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रीजनल रिसर्च स्टेशन, धारवाड़
  • फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (डीम्ड यूनिवर्सिटी), देहरादून 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, बैंगलोर
  • कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, बैंगलोर

योग्यता

वाइल्डलाइफ बायोलॉजी कोर्सेज के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता का होना जरूरी है-

बीएससी कोर्सेज के लिए

  • उम्मीदवार को मुख्य विषय के रूप में पीसीबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) के साथ 12 वीं स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए। 
  • विदेशी विश्वविद्यालयों के मामले में, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।
  • किसी यूनिवर्सिटी में बैचलर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।

एमएससी कोर्सेज के लिए

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / संस्थान / विश्वविद्यालय से बीएससी (वाइल्डलाइफ बायोलॉजी, जूलॉजी, जनरल बायोलॉजी और वाइल्डलाइफ इकोलॉजी में) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पूरी होने चाहिए।
  • उम्मीदवार को वन्यजीव कोर्स में बीएससी के साथ कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए। 
  • विदेशी विश्वविद्यालयों के मामले में, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।
  • किसी यूनिवर्सिटी में बैचलर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है। 
  • मास्टर्स के लिए GRE व मैनेजमेंट कोर्स के लिए GMAT स्कोर की मांग भी की जा सकती है।
  • कभी-कभी न्यूनतम GPA की आवश्यकता होती है।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

करियर स्कोप और टॉप रिक्रूटर्स

जैसे-जैसे मानव आबादी बढ़ती है वैसे-वैसे नए क्षेत्रों में वाइल्डलाइफ बीमारी, आक्रामक प्रजातियों और आवास हानि फैलती है। इसलिए भारत और दुनिया भर में कई राज्य कंज़र्वेशन प्रोजेक्ट्स, वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट आदि के मैनेजमेंट के लिए वन्यजीव जीवविज्ञानी को नियुक्त करना जारी रहता है। 

सैलरी

Payscale के अनुसार भारत में वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट की अनुमानित सालाना सैलरी 2.63-60 लाख है। कनाडा में सैलरी CAD 40,000-90,000 (INR 24.11-54.24 लाख) है तथा ऑस्ट्रेलिया में सैलरी AUD 50,000-78,000 (INR 26.46-41.29 लाख) है। यह सैलरी आपके अनुभव और स्किल्स पर निर्भर करती है। 

FAQs

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट की सैलरी कितनी होती है? 

Payscale के अनुसार भारत में वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट की अनुमानित सालाना सैलरी 2.63-60 लाख है। कनाडा में सैलरी CAD 40,000-90,000 (INR 24.11-54.24 लाख) है तथा ऑस्ट्रेलिया में सैलरी AUD 50,000-78,000 (INR 26.46-41.29 लाख) है। यह सैलरी आपके अनुभव और स्किल्स पर निर्भर करती है। 

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट कैसे बनें? 

1. वन्यजीव जीव विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में बैचलर की डिग्री अर्जित करें।
2. किसी वन्यजीव एजेंसी या संगठन के साथ इंटर्नशिप पूरा करें
3. वन्यजीव सोसायटी के माध्यम से प्रमाणित बनें
4. यदि आपके राज्य द्वारा आवश्यक हो तो राज्य लाइसेंस प्राप्त करें
5. जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त करें
6 . द वाइल्डलाइफ सोसाइटी जैसे पेशेवर संगठनों से जुड़ें

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट कौन होता है? 

वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट जनवरों की गतिविधियों और हाव भाव पर विचार करता है और फिर रिसर्च करता है। वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट को वाइल्डलाइफ और इकोसिस्टम की गहरी समझ होती है। वह लगातार इस पर रिसर्च करता है। इन सबके अलावा एक वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट को सेमिनार और कॉन्फ्रेंस में स्पीच देनी पड़ती है क्योंकि उनकी रिसर्च को जानने के लिए लगभग सभी लोग उत्सुक होते हैं जिससे लोग नई चीज़े और जनवरों के बारे में और जान पाते हैं जो वाइल्डलाइफ में इंटरेस्ट रखते हैं।

उम्मीद है, वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट के बारे में आप जो भी जानकारी चाहते थे इस ब्लॉग ने दी होगी। यदि आप विदेश में वाइल्डलाइफ बायोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको बेहतर गाइडेंस के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*