एनिमेटर कैसे बनें?

1 minute read
एनिमेटर

एनिमेशन एक तरह का चलता-फिरता चलचित्र होता है जो कंप्यूटर द्वारा निर्मित होता है। एनिमेशन से जुड़े हुए कार्य करने वाले को एनिमेटर कहते हैं। एक सफल एनिमेटर एनिमेशन का कोर्स करके इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है। एनिमेशन बनाने के लिए एनिमेशन मेकर को ड्राइंग, डिजाइन एंड वीडियो मेकिंग का ज्ञान होना आवश्यक होता है। क्रिएटिविटी में विश्वास और बहुत कुछ कर गुजरने की चाह है, तो आप एनिमेशन की दुनिया में करियर बना सकते हैं। भारत में एनिमेशन इंडस्ट्री धीरे-धीरे बड़ी हो रही है, और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलने लगी है। आज ज्यादातर युवा इस क्षेत्र में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि एनिमेटर कैसे बनें।

टॉपिकएनिमेटर
एनिमेटर बनने के लिए कोर्सेज -BSc Animation
-Graphic & VFX
-BSc in Multimedia and Animation
सालाना औसत सैलेरी (INR)1-2 लाख 
एकेडमिक कैलेंडर सेमेस्टर
रिक्रूटिंग कंपनी-Reliance Media Company
-Makuta VFX

एनिमेटर किन्हें कहते हैं?

एनिमेटर का कार्य पूरी तरह से रचनात्मक होता है। एनिमेटर कंप्यूटर ग्राफिक से जुड़े प्रोफेशनल होते हैं, जो विभिन्न प्रकार के एनीमेटेड वीडियो, विज्ञापन, फिल्में, कार्टून और वीडियो गेम बनाते हैं। आज के समय में हम ज्यादातर बच्चों को कार्टून देखते हुए पाते हैं। एनिमेटर का कार्य उन कार्टून्स में दिखाए जा रहे कैरेक्टर को बना कर उनमें जान डालने का होता है, जो बहुत ही दिलचस्प किस्म के होते हैं। इस प्रकार के कार्य को करने के लिए एनिमेटर विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर का सहारा लेते हैं। एनीमेशन के क्षेत्र में अपना करियर देखने वाले विद्यार्थियों को एनिमेशन का कोर्स करना चाहिए। एनीमेशन एक बहुत ही लेटेस्ट टेक्निक है, जिसमे मुख्य रूप से 3 चीजें शामिल हैं।

  • 2D एनीमेशन
  • 3D एनीमेशन
  • VFX (वर्चुअल इंटरव्यू)

एनीमेशन क्या है?

एनीमेशन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिससे कोई भी ऐसा करैक्टर या इमेज ऑब्जेक्ट जो हकीकत में हिल नहीं सकता हो, उसे बोलता हुआ या मूवमेंट करता हुआ दिखाया जाता है। इसमें बहुत सारी इमेज ऑब्जेक्ट्स को एनर्जी और इमोशन दे कर उसमे मूवमेंट करवाई जाती है, जिससे कि वो स्क्रीन पर मूव करता हुआ दिखाई देता है। एनीमेशन को बनाने के लिए बहुत सी इमेज का उपयोग किया जाता है, जिनमे अलग-अलग प्रतिक्रिया वाली इमेज होती है और इन्हें तेज गति से चलाया जाता है, जिससे ये मूव करती हुई दिखाई देती है। इसमें रुकी हुई इमेज को इस प्रकार से उपयोग और संचालित किया जाता है, जिससे इसके मूवमेंट होने का भ्रम देखने वाले के दिमाग में पैदा होता है।

यहाँ ऑब्जेक्ट्स में मोशन का भ्रम पैदा करने के लिए उन इमेजेज को जल्दी-जल्दी डिस्प्ले किया जाता है और ये इमेजेज लगभग एक जैसे ही दिखते हैं और उनमे कम अंतर होता है। एनीमेशन केवल टीवी की दुनिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य कई क्षेत्रों में भी इसका उपयोग किया जाता है जैसे गेम्स, मूवीज, विज्ञापन, न्यूज़, प्रिंटिंग, वेब डिजाइनिंग आदि क्षेत्रों में एनीमेशन का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसी ही बहुत सी फिल्में हैं जो या तो पूरी की पूरी एनीमेशन से बनाई गई हैं या तो उनमे कुछ सीन में एनीमेशन का उपयोग किया गया है जैसे Frozen, Kung Fu Panda, Angry Birds, Toy Story, Krrish, Spider-Man, Avengers इत्यादि। 

एनिमेशन कोर्स को क्यों चुनें?

एनिमेशन कोर्स को क्यों चुनें इसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • एनीमेशन कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को विभिन्न नौकरी के अवसर जैसे गेम डिज़ाइनर, 3D एनिमेटर, वेब डिज़ाइनर आदि प्राप्त होते हैं। इनका शुरूआती औसत वेतन 1.8- 2 लाख रुपए प्रति वर्ष के बीच हो सकता है। 
  • एनिमेशन की शिक्षा पूरी करने के बाद प्रोफेशनल के पास विभिन्न उद्योगों में काम करने के अच्छे विकल्प हैं। वे एस्पिरेंट्स प्रोडक्शन कंपनी, विज्ञापन एजेंसियों, गेम क्रिएशन फर्म आदि में काम कर सकते हैं। 
  • जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है और दुनिया डिजिटलीकरण होती जा रही है, एनिमेटरों की मांग लगातार बढ़ रही है। बढ़ती मांग के कारण एनिमेशन कोर्स करना एक आकर्षक करियर विकल्प है। 

एनिमेटर बनने के लिए स्किल्स

एनिमेटर बनने के लिए स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन 
  • अटेंशन फॉर डिटेल 
  • फैमिलियरिटी ग्राफिक सॉफ्टवेयर के साथ
  • प्रेजेंटेशन स्किल्स 
  • टीम वर्क 
  • पेशेंस 
  • ड्राइंग स्किल्स 
  • कम्युनिकेशन स्किल 
  • वर्क इन टाइम बॉन्ड फैशन में काम करने की एबिलिटी
  • ओरिजनलिटी एंड इन्नोवेटिवनेस 

एनिमेटर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

एनिमेटर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड इस प्रकार है:

  • स्टेप 1: ग्रेड 12 की पढ़ाई के बाद एनिमेशन कोर्स करें– छात्र जो एनिमेशन का कोर्स करना चाहते हैं, इस क्षेत्र में अपने करियर को देखते हैं, वे 12वीं के बाद एनिमेशन का कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या फुल टाइम ग्रेजुएशन कोर्स चुन सकते हैं।
  • स्टेप 2: कोर्स पूरा होने के बाद इंटर्नशिप करें– छात्र जो एनिमेशन के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, जिनका रुझान इस क्षेत्र में है वह 12वीं के बाद एनिमेशन का कोर्स पूरा करके या अंतिम परीक्षा रह जाने पर इससे जुड़ी इंटर्नशिप करें। क्योंकि इंटर्नशिप के माध्यम से उसे कुछ कार्य का अनुभव होगा और वह कुछ कार्य सीख सकेगा।
  • स्टेप 3: पोस्टग्रेजुएशन के कोर्स के बारे में सोचें– नौकरी में अच्छा पद प्राप्त करने के लिए अच्छी सैलरी के लिए छात्र को चाहिए कि वह एनिमेशन के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी प्राप्त करें।

एनिमेटर बनने के लिए कोर्सेज

एनिमेटर बनने के लिए कोर्सेज की लिस्ट इस प्रकार है:

  • BSc Animation
  • BSc Animation, Graphic & VFX
  • BSc in Multimedia and Animation
  • BSc Multimedia, Animation and Graphic Design
  • BA VFX & Animation
  • BA 3D Animation
  • BSc in Multimedia
  • BA Multimedia

एनिमेटर बनने के लिए ऑनलाइन कोर्सेज

एनिमेटर बनने के लिए ऑनलाइन कोर्सेज भी भी किए जा सकते हैं। नीचे कुछ ऑनलाइन कोर्सेज के नाम दिए गए हैं-

  • Angular Styling & Animations
  • After Effects Motion Graphics Beast
  • Learn 3D Animation – The Ultimate NEW BLENDER 2.8
  • Learn to Animate
  • Learn SVG Animation

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

एनिमेटर के लिए विदेशी कॉलेज

कुछ फॉरेन कॉलेजों के नाम जो एनिमेशन से जुड़े कोर्सेज प्रदान करते हैं नीचे दिए गए हैं-

कॉलेज पहले साल की फीस
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया CAD 83,166 (INR 49.9 लाख)
नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटीUSD 28,666 (INR 21.5 लाख)
एरिजोना यूनिवर्सिटीUSD 38,933 (INR 29.2 लाख)
हावर्ड यूनिवर्सिटीUSD 19,600 (INR 14.7 लाख)
कोवेंट्री यूनिवर्सिटीGBP 16,800 (INR 16.8 लाख)
यूनिवर्सिटी आफ ग्रीनविचGBP 21,400 (INR 21.4 लाख)
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटीUSD 36,666 (INR 27.5 लाख)
क्वींस यूनिवर्सिटीGBP 32,700 (INR 32.7 लाख)
रेयरसन यूनिवर्सिटीCAD 29,000 (INR 17.4 लाख)
यूनिवर्सिटी आफ साउदर्न केलिफोर्नियाUSD 60,000 (INR 45 लाख)
यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन EURO 28,103 (INR 24.45 लाख)

UniConnect, भारत का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको घर बैठे ही मिल सकता है आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव से बात करने का मौका। 

एनिमेटर के लिए भारतीय कॉलेज

कुछ भारतीय कॉलेज जो एनिमेशन का कोर्स कराते हैं, नीचे उनके नाम दिए गए हैं-

कॉलेज पूरे कोर्स का शुल्क
लोयला कॉलेजINR 30.93- 50.37 हजार
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग,  अहमदाबादINR 9.4-12.92 लाख
इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन,  कुरुक्षेत्रINR 1.22 लाख
एमिटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांवINR 2.46 लाख
पर्ल अकैडमी,  न्यू दिल्लीINR 6.25 लाख
फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे  INR 80 हजार 
VIT वेल्लोरINR 99 हजार 

एनिमेटर बनने के लिए योग्यता

एनिमेटर बनने के लिए योग्यता इस प्रकार है:

बैचलर्स डिग्री के लिए

  • किसी भी स्ट्रीम (विज्ञान,कॉमर्स आर्ट्स) से 10+2 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार बैचलर्स स्तर पर एनिमेशन कोर्स कर सकते हैं।
  • एनिमेशन कोर्स में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50-55% अंकों के साथ अपनी कक्षा 12 वीं पूरी करनी चाहिए। 
  • अधिकांश लोकप्रिय कॉलेज उम्मीदवारों को अपनी प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन लेते हैं, लेकिन तभी जब आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की हो।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS,TOEFL,PTE के अंक अनिवार्य हैं।

मास्टर डिग्री के लिए

  • आवेदक के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।

आवेदन प्रक्रिया

विभिन्न एनिमेशन कोर्सेज के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है–

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारतीय विश्वविद्यालय में आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। 
  • प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS,IELTS, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • आपने एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद,  आप आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। 
  • ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • 10वीं और 12वीं का मार्कशीट
  • IELTS टेस्ट स्कोर
  • IELTS टेस्ट स्कोर
  • SAT और ACT
  • LOR
  • SOP

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE/PTE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

एनिमेटर के लिए फ्यूचर स्कोप

एनिमेशन की दुनिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न सॉफ्टवेयर के साथ, इस क्षेत्र के ट्रेंड्स के साथ अपडेटेड रहना चाहिए। एनिमेशन में ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त करने के तुरंत बाद फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं या किसी भी एनीमेशन कंपनी में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार या तो 3डी एनिमेटर के रूप में काम कर सकता है या फिल्म वीडियो एडिटर के रूप में काम कर सकता है। वे सबसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में कॉमिक बुक आर्टिस्ट के रूप में भी काम कर सकते हैं। पाठ्यक्रम के पूरा होने के बाद, छात्र निम्नलिखित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं; कॉलेज और विश्वविद्यालय, सामग्री लेखन (एनीमेशन), गेमिंग उद्योग, समाचार और पत्रिकाएं और वेबसाइटें। इस प्रकार, एनीमेशन के क्षेत्र में करियर की बहुत बड़ी गुंजाइश है।

टॉप रिक्रूटर्स

एनिमेटर को हायर करने वाली टॉप कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • Reliance Media Company
  • Anibrain
  • Makuta VFX
  • Crest Animation Studio
  • Pentamedia Graphics
  • UTV Toonz

जॉब और सैलरी

यूके में एनिमेटर की सालाना औसत सैलरी GBP 45,000 (INR 45 लाख) और अमेरिका में USD 71,250 (INR 53.45 लाख) होती है। Glassdoor के मुताबिक भारत में एनिमेटर बनने के बाद मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी नीचे दी गई हैं-

जॉबसालाना सैलरी (INR)
एनिमेटर 4-6 लाख
आर्ट डायरेक्टर6-8 लाख
फिल्म एंड वीडियो एडिटर6-10 लाख
3D मॉडलर5-7 लाख 

FAQs 

क्या एनिमेशन कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं?

हां, बहुत सारे एनिमेशन कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं, और वह भी मुफ्त में। आप इनमें से कोई भी कोर्स चुन सकते हैं।

ऑनलाइन एनिमेशन कोर्स की अवधि क्या है?

विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अवधि अलग-अलग है। हालाँकि, अधिकांश ऑनलाइन कोर्स सेल्फ प्लेस कोर्स हैं जिनकी अवधि 1-2 सप्ताह तक की होती है।

एनिमेशन के लिए कौन सा कोर्स हैं?

एनिमेशन में बीएससी भारत में सबसे लोकप्रिय एनिमेशन कोर्स है। इसके अलावा, विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स भी लोकप्रिय हैं।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको एनिमेटर कौन होते हैं इसकी जानकारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आप विदेश में एनीमेशन कोर्सेज पढ़ना चाहते हैं तो आज Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*