बीटेक नवल आर्किटेक्चर क्या है और कैसे करें?

1 minute read
बीटेक नवल आर्किटेक्चर

हम अक्सर मरीन इंजीनियरिंग और नवल आर्किटेक्चर के बीच में भ्रमित हो जाते हैं। भले ही ये दोनों कोर्स जहाजों में होने वाले डिजाइन और डेवलपमेंट से संबंधित हैं, फिर भी इसमें बहुत अंतर हैं। लेकिन आपको यह पता होने चाहिए कि मरीन इंजीनियरिंग वाटरक्राफ्ट सिस्टम के डेवलपमेंट और रखरखाव से संबंधित होते है, वहीं नवल आर्किटेक्चर छात्रों को किसी वाटरक्राफ्ट के डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग की स्किल्स उपलब्ध करवाती है। नवल आर्किटेक्चर का उपयोग ह्यूमंगस जहाजों के निर्माण के लिए किया जा सकता है। इस क्षेत्र में एयरोस्पेस और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के एलिमेंट्स भी शामिल है तथा यह एक साहसिक लेकिन चुनौतीपूर्ण करियर पथ है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आप बीटेक नवल आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स आपको इस पेशे में बने रहने के लिए इंपोर्टेंट स्किल्स और ज्ञान प्राप्त करवाएगा। इस ब्लॉग में बीटेक नवल आर्किटेक्चर के बारे में जानकारी दी गई है, कोर्स के बारे में अधिक समझने के लिए आगे पढ़ते रहिए।

कोर्स का नामबीटेक नवल आर्किटेक्चर
कोर्स का लेवलअंडर ग्रेजुएट 
अवधि4 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 
एग्जामिनेशन टाइप  सेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम 
कोर्स की एवरेज फीस INR 2 लाख से 10 लाख
एंट्रेंस एग्जाम JEE Mains, JEE Advance, BIT SAT
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SAT, ACT
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज द यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा एमआईटी, अमेरिका यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ हैंपटन, यूके आदि। 
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज सभी आईआईटी, कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मणिपाल एकेडमी आदि। 
जॉब प्रोफाइल डिजाइनर, कोस्टल इंजीनियर, शिप मैनेजर आदि। 
टॉप रिक्रूटर्सCochin Shipyard Limited, Samsung Heavy Industries, Kerala Shipyard, Adani Industries 

बीटेक नवल आर्किटेक्चर क्या है?

बीटेक नवल आर्किटेक्चर 4 वर्ष की अवधि वाला बैचलर डिग्री प्रोग्राम है। यह कोर्स पूरी तरह से शिप बिल्डिंग के विभिन्न पहलुओं की और समर्पित है। इसके अलावा बीटेक नवल आर्किटेक्चर एंड शिप बिल्डिंग कोर्स मरीन स्ट्रक्चर्स की डिजाइनिंग प्रक्रिया, रखरखाव और संचालन के बारे में भी आवश्यक ज्ञान उपलब्ध करवाता है।

बीटेक नवल आर्किटेक्चर को क्यों चुनें?

प्रत्येक कोर्स के कुछ आवश्यक फायदे होते हैं, छात्रों को उन्हें चुनते समय उन सभी के बारे में पता होना चाहिए। बीटेक नवल आर्किटेक्चर के प्रमुख लाभ हैं:

  • इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से हाई पे स्केल पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 
  • जैसे-जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों के बीच में व्यापार बढ़ता जा रहा है उसी तरह से इस क्षेत्र में जॉब अपॉर्चुनिटी भी बढ़ती जा रही है।
  • इस क्षेत्र में काम करते हुए आपको फ्री नेशनल तथा इंटरनेशनल टूर करने का मौका मिलेगा। 
  • आपको शुरुआत से ही बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है। अतः आप कम समय में बहुत अधिक सीखते हैं। 
  • इस कोर्स को करने के बाद में आप टीचर भी बन सकते हैं।  

स्किल्स

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स की करने के लिए कुछ आवश्यक स्किल्स जो आपके पास होनी चाहिए निम्नलिखित हैं:

  • एनालिटिकल स्किल्स: विद्यार्थियों को इनफॉर्मेशन कलेक्ट, एनालाइज, डाटा इंटरप्रेट करना आना चाहिए जिससे कि वे अलग-अलग फैक्टर्स पर निर्णय ले पाएं। 
  • मशीन लर्निंग: आपके पास मशीन लर्निंग की स्किल्स होना चाहिए जो सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस को परिणामों को प्रेडिक्ट करने में सटीक होने की अनुमति देता है।
  • प्रोग्रामिंग स्किल्स: विद्यार्थियों के पास में क्विक लर्निंग एबिलिटी होनी चाहिए। उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए अपने ज्ञान, टेक्निकल कैपेबिलिटी को जोड़ना आना चाहिए।
  • टीमवर्किंग स्किल्स: सभी उम्मीदवारों को कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से काम करने के लिए अन्य सहयोगियों के साथ ताल मेल जोड़कर काम करना आना चाहिए। समय सीमा के अंदर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए।

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कैसे करें? 

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स को करने के लिए, इस कोर्स के चुनाव से लेकर जॉब प्राप्त करने तथा हायर एजुकेशन तक सभी इंपोर्टेंट पहलुओं के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड में बताया गया है:

  • स्टेप 1: कोर्स का चुनाव: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, और मैथ्स होने चाहिए।
  • स्टेप 2: स्कूलिंग कंप्लीट करें: बारहवीं कक्षा कम से कम 50% अंको के साथ पूर्ण करें। 
  • स्टेप 3: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद नवल आर्किटेक्ट बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर MHT CET, WBJEE तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप B Tech जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 4: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप नवल आर्किटेक्चर में बीटेक डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है।
  • स्टेप 5: जॉब प्राप्त करें: बीटेक नवल आर्किटेक्चर के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। 
  • स्टेप 6: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट में MBA तथा MTech नवल आर्किटेक्चर जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

सब्जेक्ट्स

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स में 8 कुल सेमेस्टर होते हैं तथा प्रत्येक वर्ष में 2 सेमेस्टर होते हैं। यहां, इस कोर्स के कुछ सबसे महत्वपूर्ण विषय दिए गए हैं:

  • कंजर्वेशन लॉ
  • शिप ज्योमेट्री
  • ओशन स्ट्रक्चर
  • प्रोजेक्ट प्लानिंग
  • मूवमेंट वैरिएबल
  • इफेक्ट्स ऑफ वेव
  • नेविगेशन
  • टेक्निकल इनफॉर्मेशन सोर्स
  • नवल आर्किटेक्चर
  • टोइंग एंड मूरिंग

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ 

आप के बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स के लिए कई विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के विकल्प उपलब्ध हैं। बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स को पढ़ने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं:

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ निम्न प्रकार से हैं:

  • सभी आईआईटी 
  • कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • वॉक्सेन यूनिवर्सिटी
  • एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
  • इंटरनेशनल मैरिटाइम एकेडमी
  • क्रिस्ट नॉलेज सिटी
  • श्री नारायण गुरुकुलम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग 

योग्यता

विदेश के टॉप यूनिवर्सिटीज से बीटेक नवल आर्किटेक्चर का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ योग्यता मानदंड को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक यूनिवर्सिटी से दूसरे यूनिवर्सिटी में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स होने चाहिए।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • JEE MAINS
  • JEE ADVANCED 
  • WB JEE
  • MHT CET
  • BIT SAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें 

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स के लिए आवश्यक पुस्तकें निम्न प्रकार से हैं:

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
इंट्रोडक्शन टू नवल आर्किटेक्चर एरिक सी टूपर, ओम माया बुक्सयहां से खरीदें 
शिप कंस्ट्रक्शनडीजे आयर्सयहां से खरीदें 
अप्लाइड नवल आर्किटेक्चर रॉबर्ट बी जुबलेयहां से खरीदें 
रीड्स नवल आर्किटेक्चर रिचर्ड पेंबर्टन, ईए स्टोकयहां से खरीदें 
डिजाइन ऑफ़ हल स्ट्रक्चर्सयासुहिसा ओकुमोतो, यू टकेदा यहां से खरीदें 

करियर स्कोप

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स के बाद में बैचलर्स के पास करियर के कई सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं। आप हायर एजुकेशन की तरफ जा सकते हैं जिसमें एमबीए तथा एमटेक जैसे कोर्सेज के साथ अपना सफर जारी रख सकते हैं। इसके अलावा जॉब की बात की जाते तो नीचे कुछ जॉब एरियाज और टॉप रिक्रूटर्स दिए गए हैं:

टॉप जॉब एरियाज

  • डिजाइन 
  • कंस्ट्रक्शन और रिपेयर
  • कंसल्टेंसी
  • मार्केटिंग और सेल्स
  • ऑपरेशंस
  • रेगुलेशन, सर्वेइंग और ओवरसींग 
  • रिसर्च और डेवलपमेंट
  • एजुकेशन और ट्रेनिंग

टॉप रिक्रूटर्स

  • Hyundai Heavy Industries (HHI)
  • Daewoo Shipbuilding & Marine Engineering (DSME)
  • Samsung Heavy Industries
  • STX Offshore and Shipbuilding
  • Imabari Shipbuilding
  • Fincantieri S.p.A
  • JSC United Shipbuilding Corporation
  • China Shipbuilding Group (CSG)
  • Sumitomo Heavy Industries (SHI)
  • Mitsubishi Heavy Industries (MHI)
  • Mazagon Dock Limited
  • Cochin Shipyard Limited 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स के बाद में प्राप्त होने वाली जॉब प्रोफाइल और अनुमानित सालाना वेतन निम्न है:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज 
पोर्ट मैनेजरINR 8-10 लाख
कोस्टल इंजीनियरINR 15-20 लाख
क्वालिटी सिस्टम इंजीनियरINR 4-6 लाख
शिप ऑपरेटरINR 30-40 लाख
मरीन सर्वेयर INR 14-20 लाख
डिजाइनरINR 8-10 लाख
प्रोडक्शन मैनेजरINR 10-14 लाख

FAQs

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स की अवधि कितनी है?

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स की अवधि 4 वर्ष है जिसमें कुल 8 सेमेस्टर होते हैं। 

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स के बाद अच्छी जॉब प्राप्त करने के लिए क्या करें? 

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स के बाद में बेहतर जॉब प्रोफाइल तथा सैलरी पैकेज प्राप्त करने के लिए आप या तो भारतीय आईआईटी यूनिवर्सिटीज में प्रवेश ले सकते हैं या फिर विदेशी यूनिवर्सिटीज में प्रवेश ले सकते हैं। क्योंकि इस यूनिवर्सिटीज से प्राप्त डिग्रियों की अन्य के मुकाबले वैल्यू अधिक होती है। 

क्या नवल आर्किटेक्चर एक अच्छा विषय है?

हां वास्तव में बीटेक नवल आर्किटेक्चर एक अच्छा विषय है क्योंकि इस क्षेत्र में प्राप्त होने वाला सैलरी पैकेज अन्य के मुकाबले अधिक है तथा इस क्षेत्र में करियर आपको इंटरनेशन लेवल पर काम करने का भी मौका मिलता रहता है। 

बीटेक नवल आर्किटेक्चर कोर्स के लिए एडमिशन कैसे प्राप्त करें?

विद्यार्थी अपनी बारहवीं कक्षा के बाद में इस विषय कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे किसी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं या फिर मेरिट के आधार पर भी एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। 

उम्मीद है आपको बीटेक नवल आर्किटेक्चर के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीटेक नवल आर्किटेक्चर की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*