USA se B Tech Kaise Kare: जानिए इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
यूएसए से बीटेक कैसे करें?

अमेरिका में BTech की पढ़ाई पूरी दुनिया में सबसे एडवांस्ड तरह से होती है। इस देश से बीटेक की पढ़ाई छात्र थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह से करते हैं। इस कोर्स को यहां से करने के बाद करियर और आगे की पढ़ाई के असीम अवसर छात्रों को खुल जाते हैं। तो क्या क्या है यहां से बीटेक की पढ़ाई करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया। आइए इस ब्लॉग में आपको विस्तार से बताते हैं कि USA se B Tech kaise kare।

कोर्सB Tech (डिग्री) 
अवधिचार वर्ष
आवश्यक परीक्षा SAT/ ACT; IELTS/ TOEFL/ PTE
फीसINR 20-40 लाख
योग्यता फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स से हायर सेकेंडरी
टॉप सेक्टर्स -इंजीनियरिंग सर्विस
-कंप्यूटर सिस्टम डिज़ाइन मैन्युफैक्चरिंग
-कंस्ट्रक्शन
सैलरी INR 57-63 लाख

इंजीनियरिंग क्या है?

इंजीनियरिंग, पुलों, सुरंगों, सड़कों, वाहनों और इमारतों सहित मशीनों, संरचनाओं और अन्य वस्तुओं के डिजाइन और निर्माण के लिए वैज्ञानिक सिद्धांतों का उपयोग है। इंजीनियरिंग के डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग के अधिक विशिष्ट क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जो गणित, अनुप्रयुक्त विज्ञान और आवेदन के प्रकार के विशेष क्षेत्रों पर अधिक विशिष्ट जोर देता है।

यूएसए से B Tech क्यों करें? 

USA se B Tech kaise kare के मुख्य कारण नीचे दिए गए है, जो छात्र को यूएसए से BTech करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 

  • दुनिया के टॉप 30 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में अमेरिका भी शामिल है। 
  • यहाँ नई तकनीकों का ज्ञान भी प्रदान किया जाता है। 
  • USA में BTech करने पर अच्छी स्कॉलरशिप भी दी जाती है जिससे स्टूडेंट के खर्च में सहारा मिलता है। 
  • USA में थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों तरह से पढ़ाया जाता है। 
  • USA से BTech करने पर अच्छी सैलरी पैकेज के साथ जॉब भी ऑफर की जाती है। 

क्या आप जानते है: भारतीय-अमेरिकी बिजनेस एग्जिक्यूटिव सत्या नडेला ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स मणिपाल से किया था और मास्टर्स मिल्वौकी, यूएसए से किया। 

B Tech का सिलेबस

B Tech कोर्स का सामान्य सिलेबस नीचे टेबल के ज़रिए समझाया गया है :-

सेमेस्टर- lसेमेस्टर- ll
इंजिनियरिंग फिजिक्सइंजिनियरिंग कैमिस्ट्री
मैथमेटिक्स l मैथमेटिक्स ll
इंजिनियरिंग फिजिक्स लैबइंजिनियरिंग मेकेंस
बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्सस्पेशलाइजेशन बेस्ड सब्जेक्ट
इंजिनियरिंग ग्राफिक्सकंप्यूटर प्रोग्रामिंग
ईजी लैबप्रोग्रामिंग लैब
एनवायरनमेंटल स्टडीजइंजिनियरिंग मेकेंस लैब
सेमेस्टर lllसेमेस्टर lV
थर्मोडायनामिक्सडाटा स्ट्रक्चर
कंट्रोल सिस्टमडिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
मैथमेटिक्स lllमैथमेटिक्स lV
इलेक्ट्रिकल डिवाइसमाइक्रोप्रोसेसर
कंट्रोल सिस्टम लैबथ्योरी ऑफ मशीन
स्ट्रैंथ ऑफ मटेरियलमाइक्रोप्रोसेसर लैब
सेमेस्टर Vसेमेस्टर Vl
स्ट्रक्चर एनालिसिसहाइड्रोलिक एंड न्यूमेटिक्स
कंक्रीट स्ट्रक्चरइलेक्टिव ll
मशीन डिज़ाइनएनालॉग सर्किट्स
इंडस्ट्रियल ऑटोमेशनट्रांसपोर्टेशन इंजिनियरिंग
इलेक्टिव lडिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग
सेंसर एंड इंस्ट्रूमेंटेशनइलेक्टिव lll 
स्ट्रक्चर एनालिसिस लैबहाइड्रोलिक लैब
इंड्रस्टियल ऑटोमेशन लैबसर्किट्स डिज़ाइन लैब
सेमेस्टर Vllसेमेस्टर Vlll
इलेक्टिव lVइंड्रस्टियल मैनेजमेंट
इलेक्टिव Vओपन इलेक्टिव
इलेक्टिव Vlडिसर्टेशन
वीएलएसआई टेक्नोलॉजीइंड्रस्टियल प्रोजेक्ट
पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्सवीवा वोज
फंडामेंटल ऑफ मशीन लर्निंगइंटर्नशिप
पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स लैब
इलेक्टिव्स लैब

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

यूएसए से B Tech करने का खर्च

यूएसए से BTech करने में लगभग INR 33-44 लाख लगते है। यह खर्च यूनिवर्सिटी के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता है। रहने का खर्च आपकी जरूरत और जगह के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता है। यहाँ अनुमानित खर्च दिया गया है। 

खर्चलागत (USD) 
आवेदन शुल्क75-140
वीजा आवेदन शुल्क160
निवास स्थान10,430
भोजन5,960
किताबें और आपूर्ति820
व्यक्तिगत खर्च2,160

रहने की लागत

यूएसए में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकारराशि (USD)
एकोमोडेशन5,000-7,000/सालाना
रेंट300-400/महीना
भोजन2,500/सालाना
यात्रा300-700
पढ़ने का सामान500-1,000/सालाना
अन्य खर्चे2,000

अपने चुनाव के अनुसार रहने का खर्च जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

यूएसए से B Tech के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

यूएसए से B Tech करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ की सूची यहाँ दी गई है-

विश्वविद्यालयQS यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी1
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी10
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले (यूसीबी)5
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी4
जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जॉर्जिया टेक )13
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक)15
करनेगी मेलों यूनिवर्सिटी 17
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स29
अरबाना – केंपेन इलिनोइस विश्वविद्यालय27
टेक्सास यूनिवर्सिटी, ऑस्टिन28

Mega UniConnect, दुनिया का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको मिल सकता है स्टडी अब्रॉड रीप्रीज़ेंटेटिव्स से बात करने का मौका। 

यूएसए से B Tech के लिए योग्यता

यदि आप इस क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। USA se B Tech kaise kare के लिए कुछ सामान्य योग्यता इस प्रकार हैं:

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित) से 10+2 प्रथम श्रेणी से पास किया हो।
  • इंजीनियरिंग में PG प्रोग्राम के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • यूएसए की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • यूएसए की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमे IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOPLORसीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

यूएसए से BTech के लिए आवेदन कैसे करें? 

USA se B Tech kaise kare के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFL, PTE, GMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज 

USA se B Tech kaise kare जानने के साथ-साथ लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

यूएसए से B Tech करने पर मिलने वाली स्कॉलरशिप

विदेश में पढ़ने के खर्च को स्कॉलरशिप कम करती है और छात्रों के विदेश में पढ़ने के सपने में योगदान देतीं है। यहाँ USA से BTech करने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप दी गई है :

छात्रवृत्तिराशि (USD)
VueVille Future Technology Scholarship1,000
BrokerFish International student scholarship1,000
QS scholarships5,000
Eric J. Gennuso and LeRoy D. (Bud) Loy, Jr. Scholarship Program2,500
Ford Undergrad Engineer Scholarship15,000
International Education Fee Scholarship500

अन्य स्कॉलरशिप्स

  • Endowed Undergraduate Scholarship Funds
  • QS scholarships

छात्र वीज़ा

छात्र वीज़ा के लिए मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार है:

  1. दस्तावेज़ एकत्र करें
    • एक वैध पासपोर्ट
    • SEVP स्वीकृत स्वीकृति
    • फॉर्म I-20
    • SEVIS आवेदन शुल्क रसीद
    • फॉर्म DS-160 कन्फ़र्मेशन पेज
    • गैर-अप्रवासी वीज़ा एप्लीकेशन
    • पासपोर्टसाइज़ तस्वीर
    • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
    • बैंक विवरण
    • छात्रवृत्ति पत्र (यदि लागू हो)
    • वेतन/वेतन पर्ची
    • TOEFL, GMAT, IELTS आदि जैसी परीक्षाओं की स्कोर शीट ।
  2. SEVP मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट में आवेदन करें। 
  3. USA स्टूडेंट वीज़ा इंटरव्यू के लिए तैयारी करें। 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी  

अमेरिका में BTech करने के बाद कई अच्छी सैलरी वाली जॉब ऑफर की जाती है, जिनमें से मुख्य निम्न है:

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (USD)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर 87-90 हजार
इंडस्ट्रियल इंजीनियर 65-70 हजार
प्रोसेस इंजीनियर 71-75 हजार
केमिकल इंजीनियर73-75 हजार
प्रोजेक्ट इंजीनियर 67-70 हजार
मैकेनिकल इंजीनियर 71-75 हजार
डिज़ाइन इंजीनियर 65-70 हजार
सिविल इंजीनियर 65-70 हजार
ऑटोमेशन इंजीनियरिंग मैनेजर 90-92 हजार
सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 1-1.5 लाख
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 73-75 हजार
प्रोजेक्ट मैनेजर (जनरल)84-85 हजार
मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियर 67-70 हजार
स्टाफ इंजीनियर 80-85 हजार

FAQs

क्या बीटेक डिग्री यूएसए में मान्य है?

हाँ, BTech डिग्री USA में मान्य है। 

मैं यूएसए में इंजीनियरिंग में प्रवेश कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

-अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी का चुनाव करें। 
-यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल साइट पर जाकर कोर्स फीस, एप्लीकेशन फीस तथा अन्य सभी जानकारियां एकत्रित करें। 
-SAT, ACT, GMAT, GRE, TOEFL, IELTS जैसे एंट्रेंस एग्जाम दें। 
-अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस जमा करें। 
-अपने पास सभी दस्तावेज तैयार रखें। 
-आवेदन स्वीकार हो जाने पर वीजा के लिए अप्लाई करें। 

बीटेक के लिए कौन सा देश सबसे अच्छा है?

B Tech के लिए सबसे अच्छा देश युनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका (USA) है।

यूएसए में BTech की लागत कितनी है?

यूएसए से B Tech करने में लगभग INR 33-44 लाख तक खर्च होते हैं।

उम्मीद है कि USA se B Tech kaise kare का यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी USA से BTech करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*