एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?

1 minute read

आधुनिकता के इस दौर में आजकल युवाओं को बेहतर करियर के ऑप्शन के लिए कई कोर्सेस हैं, जिनमें से एक लोकप्रिय कोर्स एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी भी है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है, जिसे करने में आपको 3 वर्ष का समय लगता है। यह कोर्स मुख्य रूप से पाचन तंत्र में बीमारियों से निपटने पर केंद्रित है। यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मोनोग्राफ, पशु विज्ञान, महामारी विज्ञान और संबंधित बुनियादी विज्ञान के बारे में बेसिक नॉलेज होना आवश्यक है। एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में आमतौर पर छह सेमेस्टर होते हैं, जिसकी फीस लगभग INR 17,000 से INR 3 लाख तक होती है। एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़ें।

कोर्स का नामगैस्ट्रोएंटरोलॉजी में एमडी
कोर्स स्तरपोस्ट ग्रेजुएट
टाइम ड्यूरेशन3 साल
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर सिस्टम
औसत कोर्स फीसINR 17,000 से 3 लाख
औसत प्रारंभिक वेतनINR 2 से 20 लाख

एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी को क्यों चुनें?

एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी को क्यों करें इसको जानने के लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं को अवश्य पढ़ना चाहिए-

  • गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में कोर्स करना व्यवसायों और उद्योगों की श्रृंखला में एक जीवंत करियर शुरू करने की दिशा में पहला कदम है।
  • ग्रेजुएट स्तर से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और उससे आगे तक, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिग्री प्रोग्राम कई स्तरों पर पेश किए जाते हैं। इसके अलावा, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में स्पेशलाइज़शन के साथ MBBS भी किया जा सकता है। मेडिकल प्रैक्टिस और एक्सपीरियंस के साथ ग्रेजुएट्स भी एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट या उन्नत क्लीनिकल रिसर्च कोर्स के साथ अपने ज्ञान को पूरा करने का विकल्प चुन सकते हैं।
  • गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट के रूप में, आपको गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम, पोषक तत्वों के अवशोषण, अपशिष्ट और उत्सर्जन प्रक्रिया के साथ-साथ अग्न्याशय, ग्रसनी, लार ग्रंथियों, मलाशय, पित्ताशय की थैली, जीभ और एपिग्लॉटिस सहित अन्य महत्वपूर्ण भागों की एक उन्नत समझ मिलती है। 

एमडी गैस्ट्रोलॉजिस्ट के लिए स्किल्स

डिग्री के साथ एमडी गैस्ट्रोलॉजिस्ट के लिए कुछ स्किल्स का होना जरूरी है जो हैं:

  • दिमाग का वैज्ञानिक झुकाव
  • क्रिटिकल थिंकिंग 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • टाइम मैनेजमेंट
  • लीडरशिप स्किल्स
  • एंडोस्कोपिक प्रक्रियाओं में विशेषज्ञता

एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी का सिलेबस

एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी का सिलेबस तीनों वर्षों के लिए निम्नलिखित है:

1 ईयर 2 ईयर 3 ईयर 
इम्यून सिस्टम अपर लॉवर गैस्ट्रोइंटेस्टिनल ब्लीडिंग   GI रेडियोलॉजी 
मॉलिक्यूलर बायोलॉजी गैस्ट्रोइंटेस्टिनल ट्यूबरक्लोसिस GI पैथोलॉजी 
जेनेटिक डिजीजHIV और GIT इंडोस्कोपिक ट्रेनिंग 
जीन थेरेपी लिवर इन सिस्टेमेटिक डिजीज
ट्यूमर बायोलॉजी वस्कुलर डिजीज ऑफ़ द GIT 
गैस्ट्रोइंटेस्टिनल होर्मोनेस 
एम्ब्र्योलॉजी 

विदेश में टॉप यूनिवर्सिटीज 

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लिए टॉप यूनिवर्सिटी नीचे दी गई हैं:

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 विश्वविद्यालयों का नाम 
#1हार्वर्ड मेडिकल स्कूल 
#2ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय 
#3कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय 
#4स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय 
#5जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय 
#6करोलिंस्का संस्थान
#7कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स (यूसीएलए)
#8यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन 
#9येल विश्वविद्यालय 
#10इंपीरियल कॉलेज लंदन 

भारत में टॉप कॉलेज

यदि आप एक भारतीय छात्र हैं और भारत में प्रवेश पाने के लिए चिंतित हैं तो आपको पता होना चाहिए कि भारत में टॉप यूनिवर्सिटी सस्ती ट्यूशन फीस पर एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी प्रदान करते हैं। इनमें से कुछ कॉलेज निम्नलिखित हैं-

  • सीएमसी क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज
  • केएमसी मैंगलोर 
  • एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज
  • केपीसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
  • हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च

योग्यता

यदि आप गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा-

  • आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक अंकों और संबंधित विषयों के साथ एमबीबीएस की डिग्री पूरी करनी होगी।
  • आपने एक वर्ष के लिए अपनी इंटर्नशिप पूरी कर ली हो।
  • आवेदन करने की प्रक्रिया के लिए छात्रों को GRE और IELTS/TOEFL स्कोर, रिसर्च प्रपोज़ल, स्टेटमेंट ऑफ पर्पज (SOP), लेटर ऑफ़ रिकमेंडेशन (LOR), आधिकारिक ट्रांसक्रिप्ट और सीवी, अन्य सामग्री के साथ जमा करने की आवश्यकता हो सकती है।

आवेदन प्रक्रिया 

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन विदेशी यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन के लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज 

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लिए किताबें

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के लिए लोकप्रिय किताबें नीचे दी गई हैं:

प्रवेश परीक्षाएं

उपरोक्त पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद, आपको प्रवेश के लिए कुछ प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इनमें से कुछ प्रवेश परीक्षाएं निम्नलिखित हैं:

UPSEE

IPU CET

AIIMS PG

DNB CET

PGIMER

JIPMER

NEET PG

RUET

NEET SS

करियर स्कोप

एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के पूरा होने के बाद नौकरी के ढेर सारे अवसर हैं, दुनिया भर के शीर्ष संस्थानों द्वारा ग्रेजुएट्स की भर्ती की जाती है और उन्हें उच्च पैकेज की पेशकश की जाती है। आप कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज, स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क और अस्पतालों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल नीचे दी गई हैं-

  • मेडिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट
  • एरिया सेल्स मैनेजर
  • मार्केटिंग हेड 
  • गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की लोकप्रियता का एक अन्य कारण नियोक्ताओं द्वारा दिया जाने वाला उच्च वेतन है। स्किल्स डेवलपमेंट और एक्सपीरियंस लेने के बाद आपके सैलरी पैकेज में वृद्धि होती है। Glassdoor.co.in के अनुसार औसत वेतन के साथ कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल निम्नलिखित हैं-

जॉब प्रोफ़ाइल औसत वेतन
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्टINR ₹2L – ₹34L
मेडिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्टINR ₹3L – ₹39L
सलाहकारINR ₹3L – ₹10L

FAQs

MD गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की औसत फीस क्या है? 

एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में आमतौर पर छह सेमेस्टर होते हैं और औसत शुल्क INR 17,000 से INR 3 लाख होता है।

एमडी क्या है?

एमडी डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक संक्षिप्त रूप है, आमतौर पर एमडी एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है।

एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के बाद कितना वेतन दिया जाता है?

कौशल के विकास और कुछ अनुभव प्राप्त करने के बाद वेतन पैकेज में वृद्धि होती है। एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के बाद औसत वेतन INR 2 लाख से INR 20 लाख है।

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी का कार्य क्या है?

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी का मुख्य कार्य अन्नप्रणाली, पेट, छोटी आंत, बृहदान्त्र और मलाशय, अग्न्याशय, पित्ताशय की थैली, पित्त नलिकाओं और यकृत के सामान्य कार्य और रोगों का अध्ययन करना होता है।

उम्मीद है, एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप एमडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की डिग्री विदेश में लेना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*