Latest News in Hindi 13 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। छात्रों को सुबह रोजाना देश-दुनिया, स्वास्थ्य, शिक्षण, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जरूर जानना चाहिए। इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 13 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March) बताई जा रही हैं।
This Blog Includes:
- आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (13 March)
- 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
- 5 News Headlines for School Assembly in Hindi
- स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
- आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (13 March)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (13 March) इस प्रकार हैंः-
- भारत समेत दुनियाभर में आज 13 मार्च को ‘छोटी होली’ (Choti Holi 2025) का पर्व मनाया जाएगा।
- मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल ने पीएम नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया।
- ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग चार्ट में शुभमन गिल को प्रथम स्थान मिला जबकि रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।
- NASA ने महत्वपूर्ण मिशन के लिए एक स्पेस टेलीस्कोप SPHEREx लांच किया।
- छत्तीसगढ़ का ‘कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान’ UNESCO की अस्थायी सूची में शामिल हुआ।
10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-
- मध्य प्रदेश की 4 ऐतिहासिक धरोहरें UNESCO की टेंटेटिव सूची में शामिल हुई, इनमें सम्राट अशोक के शिलालेख, चौसठ योगिनी मंदिर, गुप्तकालीन मंदिर और बुंदेला काल के किला-महल शामिल हैं।
- पीएम नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की उपस्थिति में आठ MoU पर हस्ताक्षर किए गए।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने चंड़ीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय के 72वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की।
- मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दूसरा आम बजट पेश किया। यह बजट 4 लाख 21 हजार करोड़ से ज्यादा का है।
- दक्षिण पूर्व एशिया में साइबर अपराध में पकड़े गए लोगों में से 266 को भारतीय वायु सेना के विमान से स्वदेश लाया गया।
- AMFI की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश वित्त वर्ष 25 में अब तक 32 प्रतिशत बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रुपये रहा।
- मेडागास्कर की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जस्टिन टोकेली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में संसद भवन का दौरा किया।
- भारतीय क्रूज पर्यटन में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
- दिल्ली उच्च न्यायालय ने लोकसभा सांसद इंजीनियर रशीद की याचिका पर NIA से जवाब मांगा, मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी।
- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने PMJVK के कार्यान्वयन और प्रगति का आकलन करने के लिए एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक आयोजित की।
इंग्लिश में आज की समाचार सुर्खियां- School Assembly News Headlines: 13 March 2025
5 News Headlines for School Assembly in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं;-
- ग्रीनलैंड में डेमोक्रेटिक पार्टी ने करीब 30 प्रतिशत वोटों के साथ संसदीय चुनाव जीता।
- अमेरिका ने कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% किया।
- वायु सेना प्रमुख ए पी सिंह ने 80वें स्टाफ कोर्स में भाग ले रहे भारतीय सशस्त्र बलों के छात्र अधिकारियों को संबोधित किया।
- रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण कोरिया में 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के लगभग 10 में से एक वृद्ध व्यक्ति अल्जाइमर रोग से पीड़ित है।
- JLL की रिपोर्ट के अनुसार भारत में रियल एस्टेट डेवलपर्स ने 2024 के दौरान 23 प्रमुख शहरों में 39,742 करोड़ रुपये मूल्य की 2,335 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम ने मॉरीशस में अटल बिहारी वाजपेयी लोक सेवा एवं नवाचार संस्थान का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
- एमपी के इंदौर में 19 मार्च को रंगपंचमी पर विश्व विख्यात रंगारंग गेर का आयोजन किया जाएगा।
- उत्तराखंड सरकार ने मधुमक्खी पालन योजना के तहत पर-परागण के लिए दी जाने वाली राजसहायता को 350 रुपए प्रति मौनबॉक्स से बढ़ाकर 750 रुपए प्रति मौनबॉक्स किया।
- उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए।
- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध आधारित नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
यह भी पढ़ें – डेली करेंट अफेयर्स 2025
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- भारत ने न्यूयॉर्क में प्रारंभ हुए यूएनसीएसडब्ल्यू के 69वें सत्र में भागीदारी की।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-
स्वयं अर्जित की गई शिक्षा ही वास्तव में शिक्षा है। – आईज़ैक असिमोव
संबंधित ब्लाॅग्स
- स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 11 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 10 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 9 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 8 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 6 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 4 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 3 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 2 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 1 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।