Sister quotes in Hindi: बहन पर आधारित 50+ कोट्स, जो नारी सशक्तिकरण को परिभाषित करेंगे

1 minute read
128 views
Sister quotes in Hindi

बहन भगवान से मिला हुआ वो उपहार है जो सारी ज़िंदगी अपने भाई को समाज की हर बुराई से बचाती है। जीवन में वही व्यक्ति बहुत धनवान है जिसके पास बहन होती है। किसी भी परिवार और समाज को सभ्य बनाने में बहन मुख्य भूमिका निभाती है। आज का यह ब्लॉग 50+ Sister quotes in Hindi को आपके सामने प्रस्तुत करेगा।

Sister quotes in Hindi आपको बहन की उपस्थिति, परिवार को परिवार बनाए रखने के लिए बहन के संघर्ष और किसी भी भाई के जीवन पर उसकी बहन द्वारा पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताएगा। जिन्हें जानने के लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना होगा।

Sister quotes in Hindi: हिंदी में बहन पर आधारित कोट्स क्या होते हैं?

बहन पर आधारित कोट्स बहन द्वारा किए गए तप, त्याग और परिवार के प्रति प्रेम को दर्शाने के लिए लिखे जाते हैं। ऐसे कोट्स जो नारी सशक्तिकरण को बल देते हैं और साथ ही बहन के प्रति सम्मान की भावना को व्यक्त करते हैं। उन कोट्स में से कुछ कोट्स निम्नलिखित हैं-

बड़ा भाग्यशाली है हर वो इंसान जिसके हिस्से यह सुख आया है,
भाई की एक खुशी के लिए बहन ने हंसकर दुखों को अपनाया है।

Sister quotes in Hindi

नारी के बलिदान को वही सम्मान मिलता है, जहाँ बहनों ने खुद से पहले भाई की खुशियों को रखा हो।

Sister quotes in Hindi

उसकी छाया में चलकर, उसका ही साया बनना है
खुशियों की खातिर उसकी पीड़ाओं से भी लड़ना है
कैसे न हो गर्व मुझे, उसका भाई होने पर
जो मुझ जुगनू को रोशन करती, वो बस मेरी बहना है

Sister quotes in Hindi

आशाओं की किरण ओझिल हो नहीं सकती
नारी भी कभी यूँ ही अवला हो नहीं सकती
मेरी बहन को देखा मैंने, जो वीरांगना की परिभाषा हैं
उसके होने पर मैं निर्भय, वो मेरी विजय की आशा है

Sister quotes in Hindi

बहन उन्हीं के हिस्से आती है, जिनके होते हैं कर्म महान
सभ्यताओं का संरक्षण करती, नारी ही करती है कल्याण

Sister quotes in Hindi

आकाश में जितने भी तारे हैं या कि वह प्रतिबिंब हमारे हैं
बगिया है जैसे बहना की तरह, जिसने फूल दिए कई सारे हैं।

Sister quotes in Hindi

माँ की ममता भी हैं तुझमें, है तुझमें पिता सा अकड़पन भी
दोस्ती भी अनमोल है तेरी, अनमोल है तेरा लड़कपन भी

Sister quotes in Hindi

शर्म नहीं तू गर्व हैं बहना, मेरी कलम का लिखा तू हर्फ़ है बहना
तेरी नीयत मेरी पहचान है बहना, तू मेरी इकलौती शान है बहना

Sister quotes in Hindi

मैं अकेला रह जाता मायूसी भर के, जो तू मेरे घर का चिराग ना बनती
मैं फिर कभी ऐसा हसमुख ना होता, जो तू बहना मेरा मान ना बनती

Sister quotes in Hindi

तू लड़ती है-झगड़ती है, सुन बहना मेरी रक्षा भी तू ही करती है
ये पीड़ाएं मुझे छूं न पाए, क्यों इस चिंता से तू इतना डरती है

Sister quotes in Hindi

तेरे बिना तेरे भाई के वजूद की कोई कल्पना नहीं
बहना! तेरी खुशियों के बिना, खुशियों की कोई गणना नहीं 

Sister quotes in Hindi

सुन बहन आँखों की चमक कभी कम मत होने देना
जो होता हो हो जाए, तू हंसती आँखों को मत रोने देना

Sister quotes in Hindi

तेरे बिना मैं क्या हूँ केवल शून्य से बढ़कर,
तेरे साहस में मैं हूँ, बहना अनंत से बढ़कर

Sister quotes in Hindi

मेरी बहन ही तो है जो रोज मेरा हाल कुछ इस अंदाज़ में पूछती है
मेरे सवालों पर हंसती है और मेरी फ़िक्र में सुबह-शाम झूझती है

Sister quotes in hindi

जो मैं जलते चिराग में पड़ा तेल हूँ, तो सच यह है कि बहना तुम उस चिराग में जलती बाती हो।

तेरे होने से ही मेरे घर परिवार में खुशियां हैं क्योंकि बहना तू मुझे मिला खुशियों का वरदान है।

खुला जब-जब पन्ना कहानी का मेरी, मैंने पाया बहना सदा इसमें नाम छुपा तुम्हारा

बहना मेरी हर सुबह की भोर हो तुम, हर सवालों का जवाब और मेरे मन में उठा शोर हो तुम 

मेरे भीतर पनपे विश्वास की जड़ तुम हो बहना, मेरी जीत का एकलौता श्रेय तुम हो बहना

हर रक्षा बंधन मैं अपने मन के भीतर तुम्हारी सुख, समृद्धि का संकल्प लेता हूँ।

तुम संघर्ष के समय बनी ऐसी प्रतिमा हो बहना, जिसे न्याय की मूर्ति कहना गलत ना होगा।

मेरे उज्जवल भविष्य के लिए जो त्याग तुमने किया, वैसा त्याग शायद कोई दूसरा नहीं कर पायेगा।

तुम पवित्रता की प्रतिमा हो, बहना तुम परिवर्तन की प्रतिभा हो।

तुम से ही मेरे भीतर साकारात्मक ऊर्जाओं का संचार हुआ, तुम ही मेरे विचारों की जननी हो बहना।

बोलो बहन कैसे कह दूँ कि मैं तुम्हारे बिना सभ्य हुआ, वास्तविकता तो यही है कि तुमसे ही सभ्यताओं का सृजन हुआ है।

ऋतुओं की चादर ओढ़कर तुमने ही मुझे जीना सिखाया
बहन तुम्हारी ममता ने सादगी का अमृत पीना सिखाया

जिस भाई की कलाई पर बहन रक्षा सूत्र बंध जाता है
कर्मों से होकर फिर महान, वह भाई वीर बन जाता है

ईमानदारी की इच्छाओं पर अडिग रहना तुम्हीं से सीखा है
बहन तुम्हारे कदमों के निशान पर, मैंने मेरे वजूद को सींचा है

मेरी हंसी-मेरी खुशी की इकलौती वजह तुम ही हो
नारित्व की पहचान हो तुम, मेरे सम्मान की वजह तुम ही हो

मेरी गलतियों पर सीधा मेरे कानों को पकड़ती हो
बहन तुम मेरे भले के लिए, मुझसे हर रोज़ झगड़ती हो

परिवार का तुम पर स्नेह बड़ा, मैं भी तुम पर गर्व करता हूँ
बहन तुम्हें खुश रखने का ही मैं अपना धर्म समझता हूँ

जो है जैसा-वैसी तुम हो, कहीं सख्त-कहीं मुलायम सी
बहन तुम्हें सदा लाड मिलेगा, मैं करूंगा तुम्हारी हिफाज़त भी

जिन पर होती है घरेलू हिंसा, मिलती हो जिनको प्रताड़ना सदा
बहन उन्हीं की आवाज बनो तुम, वीरता से करो बुराई का सामना सदा

बड़ी हो उम्र में मुझसे फिर भी बचपना तुम्हारा अभी गया नहीं
क्यों तंग करती हो मुझको बहना, है खेल पुराना यह नया नहीं

मैं रूठ जाऊं जिस पल तुमसे, तुम अगले पल में मना लेती हो
मैं हूँ छोटा और तुम हो बड़ी, बहना हर बार तुम यही जताती है

हक़ भी इतना मुझ पर तुम्हारा कि कोई दूसरा मुझसे उलझता नहीं
पर क्यों तुम्हारे सामने बहना, मेरा एक भी पैंतरा चलता नहीं

मुझे देखकर तकलीफ़ में बहना, तुम खुद भी बैचेन हो जाती हो
मैं जो गुस्से में तुम पर चिल्ला जाऊं, तो तुम मायूस होकर रो जाती हो

कर्म करूंगा जितना जग में, मैं उतना ही यश कमाऊंगा
तुम्हारे आशीर्वाद से बहना, मैं विश्व विजय बन जाऊंगा

मोबाईल को जैसे ही छूता हूँ तुम तब ही प्रकट हो जाती हो
दुनियाभर की बात सुनाकर, बहना तुम मुझे डराती है

तुम्हारी डांट का भी अलग ही सुख है, यह भी जान चुका हूँ मैं
बहन तुम्हारी फ़िक्र में, मैं माँ जैसी ममता पहचान चुका हूँ मैं

मौसम भी करवट लेते हैं जब-जब भी तुम मुस्कुराती हो 
खुशी हो या ग़म, बहना तुम मुझसे कुछ नहीं छुपाती हो

बहना दूर होकर तुमसे, काल के कुचक्र में फंसकर मजबूर हूँ
हर संकट का डटकर सामना करूंगा क्योंकि मैं तुम्हारा कोहिनूर हूँ

जो समस्याएं तुम्हें सताने लगे, कोई तुम पर उंगली उठाने लगे
डरना नहीं-घबराना नहीं, बहन एक बार बढ़े क़दम को पीछे हटाना नहीं

इंद्रधनुष के सात रंगों सी, हैं प्यारी बहन तेरी मुस्कान
जैसे आशाओं के दीप के आगे नतमस्तक सारा जहान

तेरे साहस को सलाम बहन, तेरे जज़्बातों में जान है
तेरे आँचल में पलने वाला, तेरे तप से बना महान है

पाँच तत्व के इस पुतले ने तुझसे पाया जीने का मकसद
मेरी बहन तेरे होने से ही, भाई तेरा खुशहाल है अब तक

चार युगों में सिमटी श्रृष्टि, चार पहर का सन्नाटा है
बहन तुम्हारे कदमों में बैठ, मन मेरा निश्चल हो जाता है

बसंत की बहार लिए तूं एक अलग किस्म की फुलकारी है 
बहन मेरी किस्मत है अच्छी, जो तुझसे मेरी यारी है

दो पल की ज़िन्दगी का बोझ आखिर ढोना है क्यों?
बचपन के आँगन में बहना, ख़ामोश अभी होना है क्यों?

तेरे दिखाए रास्ते पर बहना, चल पड़ा-मैं निकल पड़ा
खुद की ख़ुशी के लिए, होकर तगड़ा-तुफानों पर भी बिगड़ पड़ा

Sister quotes in Hindi: हिंदी में बहन पर आधारित कोट्स कौन से है, जो नारी सशक्तिकरण की प्रखर आवाज बनते हैं? जानने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो भी देख सकते हैं।

Source : Part Of Life

आशा है कि आपको Sister quotes in Hindi पर आधारित इस ब्लॉग में आपको बहन का इंसानी जीवन पर क्या प्रभाव होता है और बहन के संघर्षों की पूरी जानकारी मिली होगी। इस ब्लॉग को अपने परिवार और दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert