50+ Sister Quotes : बहन पर आधारित सुविचार, जो भाई-बहन के रिश्तों में घोलेंगे मिठास

1 minute read
Sister Quotes in Hindi

बहन पर आधारित सुविचार पढ़कर आप अपने जीवन में बहन के महत्व को सम्मानित कर सकते हैं। बहनें हमारे जीवन का एक ऐसा महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं, जो न केवल हमारे सुख-दुख की साथी होती हैं। बहनें ही हमारे बचपन की वो सच्ची साथी होती हैं, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में कभी हमारा साथ नहीं छोड़ती। बहन पर आधारित सुविचार पढ़कर युवाओं को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को जानने का अवसर प्राप्त होता है। इस ब्लॉग में आप बहन पर आधारित सुविचार (Sister Quotes in Hindi) पढ़ पाएंगे। बहन के लिए सुविचार पढ़कर आप उनके महत्व और उनके साथ के अनुभवों के साथ-साथ, उनसे जुड़ी खूबसूरत यादों की अनुभूति कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success

बहन पर आधारित सुविचार – Sister Quotes in Hindi

बहन पर आधारित कोट्स बहन द्वारा किए गए तप, त्याग और परिवार के प्रति प्रेम को दर्शाने के लिए लिखे जाते हैं। ऐसे कोट्स जो नारी सशक्तिकरण को बल देते हैं और साथ ही बहन के प्रति सम्मान की भावना को व्यक्त करते हैं। उन कोट्स में से कुछ Sister Quotes in Hindi निम्नलिखित हैं-

बहनों के लिए दिल को छू जाने वाले सुविचार – Heart Touching Lines for Sister in Hindi

बहनों के लिए दिल को छू जाने वाले सुविचार (Heart Touching Lines for Sister in Hindi) को नीचे दिए गए कोट्स के माध्यम से पढ़ा जा सकता है, जिन्हें आप अपनी बहन के साथ साझा कर सकते हैं।

बड़ा भाग्यशाली है हर वो इंसान जिसके हिस्से यह सुख आया है,
भाई की एक खुशी के लिए बहन ने हंसकर दुखों को अपनाया है।

नारी के बलिदान को वही सम्मान मिलता है, जहाँ बहनों ने खुद से पहले भाई की खुशियों को रखा हो।

उसकी छाया में चलकर, उसका ही साया बनना है
खुशियों की खातिर उसकी पीड़ाओं से भी लड़ना है
कैसे न हो गर्व मुझे, उसका भाई होने पर
जो मुझ जुगनू को रोशन करती, वो बस मेरी बहना है

आशाओं की किरण ओझिल हो नहीं सकती
नारी भी कभी यूँ ही अवला हो नहीं सकती
मेरी बहन को देखा मैंने, जो वीरांगना की परिभाषा हैं
उसके होने पर मैं निर्भय, वो मेरी विजय की आशा है

बहन उन्हीं के हिस्से आती है, जिनके होते हैं कर्म महान
सभ्यताओं का संरक्षण करती, नारी ही करती है कल्याण

आकाश में जितने भी तारे हैं या कि वह प्रतिबिंब हमारे हैं
बगिया है जैसे बहना की तरह, जिसने फूल दिए कई सारे हैं।

माँ की ममता भी हैं तुझमें, है तुझमें पिता सा अकड़पन भी
दोस्ती भी अनमोल है तेरी, अनमोल है तेरा लड़कपन भी

शर्म नहीं तू गर्व हैं बहना, मेरी कलम का लिखा तू हर्फ़ है बहना
तेरी नीयत मेरी पहचान है बहना, तू मेरी इकलौती शान है बहना

मैं अकेला रह जाता मायूसी भर के, जो तू मेरे घर का चिराग ना बनती
मैं फिर कभी ऐसा हसमुख ना होता, जो तू बहना मेरा मान ना बनती

तू लड़ती है-झगड़ती है, सुन बहना मेरी रक्षा भी तू ही करती है
ये पीड़ाएं मुझे छूं न पाए, क्यों इस चिंता से तू इतना डरती है

तेरे बिना तेरे भाई के वजूद की कोई कल्पना नहीं
बहना! तेरी खुशियों के बिना, खुशियों की कोई गणना नहीं 

सुन बहन आँखों की चमक कभी कम मत होने देना
जो होता हो हो जाए, तू हंसती आँखों को मत रोने देना

तेरे बिना मैं क्या हूँ केवल शून्य से बढ़कर,
तेरे साहस में मैं हूँ, बहना अनंत से बढ़कर

मेरी बहन ही तो है जो रोज मेरा हाल कुछ इस अंदाज़ में पूछती है
मेरे सवालों पर हंसती है और मेरी फ़िक्र में सुबह-शाम झूझती है

यह भी पढ़ें : श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स

बहनों पर विशेष पंक्तियाँ – Sister Quotes in Hindi One Line

बहनों पर विशेष पंक्तियाँ (Sister Quotes in Hindi One Line) में परिवार के लिए बहन के समर्पण को एक पंक्ति के विचारों के साथ भी सम्मानित ढंग से पढ़ा जा सकता है, जो कि निम्नवत है;

जो मैं जलते चिराग में पड़ा तेल हूँ, तो सच यह है कि बहना तुम उस चिराग में जलती बाती हो।

तेरे होने से ही मेरे घर परिवार में खुशियां हैं क्योंकि बहना तू मुझे मिला खुशियों का वरदान है।

खुला जब-जब पन्ना कहानी का मेरी, मैंने पाया बहना सदा इसमें नाम छुपा तुम्हारा

बहना मेरी हर सुबह की भोर हो तुम, हर सवालों का जवाब और मेरे मन में उठा शोर हो तुम 

मेरे भीतर पनपे विश्वास की जड़ तुम हो बहना, मेरी जीत का एकलौता श्रेय तुम हो बहना

हर रक्षा बंधन मैं अपने मन के भीतर तुम्हारी सुख, समृद्धि का संकल्प लेता हूँ।

तुम संघर्ष के समय बनी ऐसी प्रतिमा हो बहना, जिसे न्याय की मूर्ति कहना गलत ना होगा।

मेरे उज्जवल भविष्य के लिए जो त्याग तुमने किया, वैसा त्याग शायद कोई दूसरा नहीं कर पायेगा।

तुम पवित्रता की प्रतिमा हो, बहना तुम परिवर्तन की प्रतिभा हो।

तुम से ही मेरे भीतर साकारात्मक ऊर्जाओं का संचार हुआ, तुम ही मेरे विचारों की जननी हो बहना।

बोलो बहन कैसे कह दूँ कि मैं तुम्हारे बिना सभ्य हुआ, वास्तविकता तो यही है कि तुमसे ही सभ्यताओं का सृजन हुआ है।

बहन के लिए कुछ लाइन – Status for Sister in Hindi

बहन के लिए कुछ लाइन (Status for Sister in Hindi) पढ़कर आप उन्हें अपनी बहन के साथ साझा भी कर सकते हैं। बहन के लिए कुछ लाइन निम्नवत हैं;

ऋतुओं की चादर ओढ़कर तुमने ही मुझे जीना सिखाया
बहन तुम्हारी ममता ने सादगी का अमृत पीना सिखाया
-मयंक विश्नोई

जिस भाई की कलाई पर बहन रक्षा सूत्र बंध जाता है
कर्मों से होकर फिर महान, वह भाई वीर बन जाता है
-मयंक विश्नोई

ईमानदारी की इच्छाओं पर अडिग रहना तुम्हीं से सीखा है
बहन तुम्हारे कदमों के निशान पर, मैंने मेरे वजूद को सींचा है
-मयंक विश्नोई

मेरी हंसी-मेरी खुशी की इकलौती वजह तुम ही हो
नारित्व की पहचान हो तुम, मेरे सम्मान की वजह तुम ही हो
-मयंक विश्नोई

मेरी गलतियों पर सीधा मेरे कानों को पकड़ती हो
बहन तुम मेरे भले के लिए, मुझसे हर रोज़ झगड़ती हो
-मयंक विश्नोई

परिवार का तुम पर स्नेह बड़ा, मैं भी तुम पर गर्व करता हूँ
बहन तुम्हें खुश रखने का ही मैं अपना धर्म समझता हूँ
-मयंक विश्नोई

जो है जैसा-वैसी तुम हो, कहीं सख्त-कहीं मुलायम सी
बहन तुम्हें सदा लाड मिलेगा, मैं करूंगा तुम्हारी हिफाज़त भी
-मयंक विश्नोई

जिन पर होती है घरेलू हिंसा, मिलती हो जिनको प्रताड़ना सदा
बहन उन्हीं की आवाज बनो तुम, वीरता से करो बुराई का सामना सदा
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

बड़ी बहन पर शायरी

Sister Quotes in Hindi को पढ़ने के बाद आप बड़ी बहन पर शायरी लिखकर या पढ़कर, उन्हें अपनी बहन के साथ साझा भी कर सकते हैं। बड़ी बहन पर शायरी पढ़कर आप भाई-बहन के पवित्र रिश्ते में पवित्रता की अलौकिक छवि देख सकते हैं; बड़ी बहन पर शायरी निम्नवत हैं;

बड़ी हो उम्र में मुझसे फिर भी बचपना तुम्हारा अभी गया नहीं
क्यों तंग करती हो मुझको बहना, है खेल पुराना यह नया नहीं
-मयंक विश्नोई

मैं रूठ जाऊं जिस पल तुमसे, तुम अगले पल में मना लेती हो
मैं हूँ छोटा और तुम हो बड़ी, बहना हर बार तुम यही जताती है
-मयंक विश्नोई

हक़ भी इतना मुझ पर तुम्हारा कि कोई दूसरा मुझसे उलझता नहीं
पर क्यों तुम्हारे सामने बहना, मेरा एक भी पैंतरा चलता नहीं
-मयंक विश्नोई

मुझे देखकर तकलीफ़ में बहना, तुम खुद भी बैचेन हो जाती हो
मैं जो गुस्से में तुम पर चिल्ला जाऊं, तो तुम मायूस होकर रो जाती हो
-मयंक विश्नोई

कर्म करूंगा जितना जग में, मैं उतना ही यश कमाऊंगा
तुम्हारे आशीर्वाद से बहना, मैं विश्व विजय बन जाऊंगा
-मयंक विश्नोई

मोबाईल को जैसे ही छूता हूँ तुम तब ही प्रकट हो जाती हो
दुनियाभर की बात सुनाकर, बहना तुम मुझे डराती है
-मयंक विश्नोई

तुम्हारी डांट का भी अलग ही सुख है, यह भी जान चुका हूँ मैं
बहन तुम्हारी फ़िक्र में, मैं माँ जैसी ममता पहचान चुका हूँ मैं
-मयंक विश्नोई

मौसम भी करवट लेते हैं जब-जब भी तुम मुस्कुराती हो 
खुशी हो या ग़म, बहना तुम मुझसे कुछ नहीं छुपाती हो
-मयंक विश्नोई

बहना दूर होकर तुमसे, काल के कुचक्र में फंसकर मजबूर हूँ
हर संकट का डटकर सामना करूंगा क्योंकि मैं तुम्हारा कोहिनूर हूँ
-मयंक विश्नोई

जो समस्याएं तुम्हें सताने लगे, कोई तुम पर उंगली उठाने लगे
डरना नहीं-घबराना नहीं, बहन एक बार बढ़े क़दम को पीछे हटाना नहीं
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : Women Empowerment Quotes in Hindi

बहन के लिए शायरी – Sister Ke Liye Shayari

बहन के लिए शायरी (Sister Ke Liye Shayari) को आप अपनी बहन के साथ साझा कर पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं;

इंद्रधनुष के सात रंगों सी, हैं प्यारी बहन तेरी मुस्कान
जैसे आशाओं के दीप के आगे नतमस्तक सारा जहान
-मयंक विश्नोई

तेरे साहस को सलाम बहन, तेरे जज़्बातों में जान है
तेरे आँचल में पलने वाला, तेरे तप से बना महान है
-मयंक विश्नोई

पाँच तत्व के इस पुतले ने तुझसे पाया जीने का मकसद
मेरी बहन तेरे होने से ही, भाई तेरा खुशहाल है अब तक
-मयंक विश्नोई

चार युगों में सिमटी श्रृष्टि, चार पहर का सन्नाटा है
बहन तुम्हारे कदमों में बैठ, मन मेरा निश्चल हो जाता है
-मयंक विश्नोई

बसंत की बहार लिए तूं एक अलग किस्म की फुलकारी है 
बहन मेरी किस्मत है अच्छी, जो तुझसे मेरी यारी है
-मयंक विश्नोई

दो पल की ज़िन्दगी का बोझ आखिर ढोना है क्यों?
बचपन के आँगन में बहना, ख़ामोश अभी होना है क्यों?
-मयंक विश्नोई

तेरे दिखाए रास्ते पर बहना, चल पड़ा-मैं निकल पड़ा
खुद की ख़ुशी के लिए, होकर तगड़ा-तुफानों पर भी बिगड़ पड़ा
-मयंक विश्नोई

संबंधित आर्टिकल

Friends Quotes in HindiKindness Quotes in Hindi
Great Person Quotes in HindiSuccess Struggle Motivational Quotes in Hindi
Abraham Lincoln Quotes in HindiMother Teresa Quotes in Hindi
Women Empowerment Quotes in HindiInternational Literacy Day Quotes in Hindi
Difficult Time Inspirational Krishna Quotes in HindiMental Health Quotes in Hindi
Indian Air Force Quotes in HindiCricket Quotes in Hindi
Hazari Prasad Dwivedi Quotes in HindiRabindranath Tagore Quotes in Hindi
Ravidas Jayanti Quotes in HindiVishwakarma Jayanti Quotes in Hindi
Quotes on Holi in HindiChhatrapati Shivaji Maharaj Quotes in Hindi
Ramakrishna Paramahamsa Quotes in HindiStop Smoking Quotes in Hindi

आशा है कि आप इस ब्लॉग में बहन पर आधारित सुविचार (Sister Quotes in Hindi) पढ़ पाए होंगे, साथ ही आप जान पाए होंगे कि बहनों के होने से परिवार पर क्या प्रभाव पड़ता है। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*