Latest News in Hindi 14 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। छात्रों को सुबह रोजाना देश-दुनिया, स्वास्थ्य, शिक्षण, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जरूर जानना चाहिए। इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 14 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 March) बताई जा रही हैं।
This Blog Includes:
- आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (14 March)
- 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
- 5 News Headlines for School Assembly in Hindi
- स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
- आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (14 March)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (14 March) इस प्रकार हैंः-
- भारत समेत दुनियाभर में आज 14 मार्च को ‘होली’ (Holi 2025) का पर्व मनाया जाएगा।
- हर वर्ष 14 मार्च को दुनियाभर में ‘पाई दिवस’ (Pi Day 2025) मनाया जाता है।
- UAE ने अफ़गानिस्तान में दस अत्याधुनिक प्रसूति और बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की घोषणा की।
- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने 80 वर्ष पुराने विश्व संगठन की दक्षता में सुधार लाने और इसे अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक नई पहल की घोषणा की।
- SpaceX ने रॉकेट के लॉन्चपैड में आई तकनीकी खराबी के कारण अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए निर्धारित उड़ान स्थगित की।
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं रेलवे, सड़क मार्ग और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित हैं।
10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-
- उत्तर प्रदेश में ब्रज क्षेत्र और वाराणसी में होली का जश्न शुरू हो गया है।
- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी।
- संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस बांग्लादेश के चार दिन के दौरे पर ढाका पहुंचें। वे बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों की स्थिति का जायजा लेंगे।
- महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को इनफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति द्वारा “टाई मुंबई हॉल ऑफ फेम पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
- MCX पर 24 कैरेट गोल्ड के अप्रैल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमत 0.21 प्रतिशत बढ़कर ऑल-टाइम हाई 86,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
- दक्षिण अफ्रीका पहली बार G20 व्यापार और निवेश कार्य समूह बैठक की मेज़बानी करेगा। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से 18 मार्च से 20 मार्च के बीच आयोजित होगी।
- तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में एक औपचारिक कार्यक्रम में लगभग 1500 जूनियर लेक्चरर और पॉलिटेक्निक लेक्चरर को नियुक्ति पत्र दिए।
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष ने सदन में कामकाज के समय का आवंटन करने के लिए कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया।
- लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 78 प्रतिशत एम्प्लॉयर 2025 में ब्लू-कॉलर रोल्स के लिए अधिक महिलाओं को नियुक्त करेंगे।
- केंद्र सरकार द्वारा किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर तुअर (अरहर) की खरीद में तेजी आई। अब तक कुल 1.31 लाख मीट्रिक टन तुअर की खरीद की गई।
5 News Headlines for School Assembly in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं;-
- विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित किया जाएगा।
- भारतीय मानक ब्यूरो ने अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत 769 उत्पादों को कवर करते हुए 187 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश अधिसूचित किए हैं।
- फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने फार्मा-मेडटेक क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने की योजना (PRIP) पर कार्यशाला का आयोजन किया।
- DPIIT और द एस्टे लॉडर कंपनीज इंक ने भारत में उन्नत सौंदर्य नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए।
- एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने तेजस एलसीए एएफ एमके1 प्रोटोटाइप लड़ाकू विमान से देश में ही विकसित बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
यह भी पढ़ें – डेली करेंट अफेयर्स 2025
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने अग्निवीर वायु Intake 01/2026 भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की।
- IGNOU की ओर से बीएड एंट्रेस एग्जाम 2025 एवं IGNOU बीएससी नर्सिंग- पोस्ट बेसिक एंट्रेस एग्जाम के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किए गए।
- भारतीय तटरक्षक बल का अपतटीय गश्ती जहाज सक्षम तीन दिवसीय यात्रा के लिए सेशेल्स के पोर्ट विक्टोरिया पहुंचा।
- नेशनल हाउसिंग बैंक ने भारत में आवास के रुझान और प्रगति पर 2024 की रिपोर्ट जारी की।
- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने जल सततता सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने अमरीका से पोलैंड में परमाणु हथियार तैनात करने का आग्रह किया है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन ने 30 दिन के युद्ध विराम के लिए अमरीका के प्रस्ताव का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें – 14 मार्च का इतिहास
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः-
- महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 47 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
- झारखंड ने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम किया।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-
कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता। – राल्फ वाल्डो एमर्सन
संबंधित ब्लाॅग्स
- स्कूल असेंबली के लिए 13 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 11 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 10 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 9 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 8 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 6 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 4 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 3 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 2 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 1 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।