इंटीग्रेटेड एमबीए क्या है?

1 minute read
इंटीग्रेटेड एमबीए

एक एमबीए डिग्री के लिए अध्ययन करना किसी भी मैनेजिंग की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी के लिए एक बड़ा कदम होता है। इंटीग्रेटेड एमबीए का यह कोर्स उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो उनके स्कूल के ठीक बाद मैनेजमेंट के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। यह एक कॉम्प्रिहेंसिव डबल डिग्री मैनेजमेंट प्रोग्राम है जिसमें अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के कोर्सेज का एक अनूठा मिश्रण शामिल है। इस ब्लॉग में हम आपको इंटीग्रेटेड एमबीए के बारे में बताने जा रहें हैं। 

डिग्री का नामइंटीग्रेटेड एमबीए (BBA + MBA)
अवधि 5 वर्ष
डिग्री का प्रकारअंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री का इंटीग्रेटेड (मिला-जुला) कोर्स
मुख्य योग्यताबाहरवी कक्षा के अंको के आधार पर
विदेश में पढ़ने के लिए मुख्य योग्यताएंIELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE तथा ACT के स्कोर्स
जॉब प्रोफ़ाइलमैनेजिंग डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव मैनेजर, बिजनेस कंसलटेंट, मार्केटिंग मैनेजर, ब्रांड मैनेजर आदि

इंटीग्रेटेड एमबीए क्या है?

इंटीग्रेटेड एमबीए एक बिजनेस डिग्री है, जो कि IPM (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) के नाम से जानी जाती है। यह एक पांच वर्षों की अवधि वाला इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है, जोकि अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (BBA+MBA) से मिलकर बना कोर्स है। विद्यार्थी अपनी बारहवीं (10+2) कक्षा के बाद इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स का मुख्य फोकस विद्यार्थियों को बिजनेस मैनेजमेंट में एक सर्वश्रेष्ठ डिग्री उपलब्ध करवाना है। 

इंटीग्रेटेड एमबीए को क्यों चुने?

इंटीग्रेटेड एमबीए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्सेज कि सूची में शामिल है तथा विश्व भर से बहुत सारे विद्यार्थी इस कोर्स के लिए आवेदन करते हैं। पढ़ाई पूरी होने के बाद एक अच्छा सैलरी पैकेज प्राप्त करना हो, किसी कंपनी में मैनेजमेंट में अच्छा पद हासिल करना, एक अच्छे नेटवर्क का विस्तार करना हो या फिर स्वयं का अपना बिज़नेस ये कुछ कारण है जिसकी वजह से विद्यार्थी इंटीग्रेटेड एमबीए को चुनते हैं। इस कोर्स को चुनने के कुछ अन्य मुख्य कारण नीचे विस्तार से दिए गए हैं:

एडवांस तथा फ्लेक्सिबल मैनेजमेंट स्किल्स

  • इस डिग्री को प्राप्त करते समय आप ऐसी स्किल्स सीखते हैं, जिनकी सहायता से आप अच्छी मैनेजमेंट स्किल्स को विकसित कर पाते हैं। 
  • एमबीए डिग्री की पढ़ाई आपको आपके कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने को मजबूर कर देगी। आप सबसे नए बिज़नेस ट्रेंड्स को सीखेंगे, मैनेजमेंट टूल्स तथा टेक्नीक्स का प्रयोग करेंगे, अपने बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए आप चुनौतियों का सामना करना सीखेंगे। 

एक व्यापक बिज़नेस नेटवर्क तक पहुंच

  • एमबीए डिग्री के छात्र के रूप में आपके पास नेटवर्क के बेहतरीन अवसर उपलब्ध होते हैं।
  • विद्यार्थी के रूप में आप अपने साथियों, अपने प्रोफेसर, अपने टीचिंग स्टाफ के साथ रहकर सीखते हैं। 
  • अच्छे मैनेजमेंट तथा अनुभव वाले व्यक्तियों के साथ मिलते जुलते हैं। 
  • इन सब गतिविधियों के बीच आपकी बिज़नेस मैनेजमेंट की क्षमताओं का विकास होता है। 

जॉब मार्केट में अधिकतम सैलरी पैकेज

  • इंटीग्रेटेड एमबीए डिग्री के विद्यार्थियों की सैलरी कुछ सबसे ज़्यादा सैलरी पैकेज पाने वाले लोगों में से एक है। जॉब सिक्योरिटी तथा ऊंची सैलरी ये दोनो इंटीग्रेटेड एमबीए डिग्री के अधिकतम फायदा देने वाले कारण है। 
  • एमबीए डिग्री के छात्रों की अन्य मास्टर डिग्रियों की तुलना में सबसे ज्यादा सैलरी होती है। 

स्वयं कि कंपनी खड़ी करना

  • अधिकतर विद्यार्थी इसलिए इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स को चुनते हैं क्योंकि वे एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं और सीखना चाहते हैं कि किस प्रकार एक बिजनेस को बढ़ाया जाए। 
  • आपके प्रोफेसर्स आपको उन गलतियों को दोहराने से रोकेंगे जो उन्होंने अपने रीयल-लाइफ अनुभवों से सीखी होती है तथा जिनसे कंपनी को कोई नुकसान हो। 
  • वे आपको ये जानने में मदद करेंगे कि आपको क्या करना चाहिए तथा आपकी कंपनी समय के साथ बढ़ती रहे तथा स्टेबल रहे। 

इंटीग्रेटेड एमबीए के लिए स्किल्स

इंटीग्रेटेड एमबीए डिग्री कोर्स के दौरान आपको जिन स्किल्स को डेवलप करने कि आवश्यकता होती है वे नीचे दी गई हैं:

  • अच्छी लीडरशिप तथा लोगों के मैनेजमेंट की स्किल्स 
  • आपके या आपकी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बेचने, प्रचार करने तथा विकसित करने की स्किल्स
  • एक अच्छा नेटवर्क और पार्टनरशिप या कनेक्शंस बनाने कि स्किल्स
  • कठिन परिस्थितियों जैसे कि फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स तथा जनता की धोकाधड़ी को संभालने कि स्किल्स
  • कंपनी के फाइनेंस को अच्छा रखने कि स्किल्स
  • कंपनी की सकारात्मक छवि को बनाए रखने तथा उसे बढ़ावा देने कि स्किल्स 
  • इंडस्ट्री के डाटा के अनुसार फ्यूचर ट्रेंड्स का प्रोडक्शन करने कि स्किल्स
  • सही समय पर सख्त कदम उठाने कि क्षमता होना

इंटीग्रेटेड एमबीए में स्पेशलाइजेशन

एमबीए डिग्री प्राप्त करने के लिए आपके पास उपलब्ध विकल्पों की भरमार है। अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान की वजह से कई सारी यूनिवर्सिटीज़ तथा बिजनेस स्कूल्स ने इंटीग्रेटेड एमबीए डिग्री के लिए प्रोग्राम्स की एक डाइवर्स रेंज विकसित की है। वर्ल्ड बिजनेस ट्रेंड्स को देखकर कई सारे स्पेशलाइज़ प्रोग्राम उनके अनुसार सिखाएं जाते हैं जैसे: 

  • जनरल मैनेजमेंट: यह इंटीग्रेटेड एमबीए की सबसे लोकप्रिय स्पेशलाइज़ेशन है। एक बहुमुखी (वर्सेटाइल) बिजनेस वातावरण के लिए सबसे अधिक प्रभावशाली और बेहतर है। 
  • इंटरनेशनल बिजनेस: यदि आप अब्रॉड (विदेश) में कार्य करना चाहते हैं या फिर एक विश्व स्तर की कंपनी में अलग अलग जगहों पर कार्य करना चाहते हैं यह कोर्स आपके लिए सही है। जिस प्रकार से ग्लोबल बिजनेस का विस्तार हो रहा है, यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 
  • स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट: इस स्पेशलाइज़ेशन में आप लॉन्ग टर्म बिजनेस प्लानिंग के बारे में तथा बैकअप प्लानिंग के बारे में अधिक सीखते हैं। 
  • फाइनेंस: बैंकर्स, फाइनेंस कंट्रोलर्स, फाइनेंशियल ऑफिसर्स तथा इससे जुड़े मैनेजर्स के लिए सबसे बेहतर विकल्प। इस कोर्स में आप अकाउंटिंग, डाटा एनालिसिस, स्टेटिक्स तथा अन्य चीजों के बारे में सीखते हैं। 
  • मार्केटिंग: यह स्पेशलाइज़ेशन उस कार्य पर अधिक ज़ोर देती है, जिसमें कोई प्रोडक्ट या सर्विस को बढ़ावा दिया जाता है। 
  • एंटरप्रेन्योरशिप: यदि आप अपना बिजनेस, स्टार्टअप या फिर नया प्रोडक्ट लॉन्च करना चाहते हैं तो आप इस स्पेशलाइज़ेशन को चुन सकते हैं। 
  • ऑपरेशंस मैनेजमेंट: उन मैनेजर्स के लिए उपयोगी जो प्रोडक्शन से जुड़े होते हैं। 
  • आईटी मैनेजमेंट: यदि आप टेक्नोलॉजी सेक्टर के बिजनेस से जुड़े हुए हैं, तो ये स्पेशलाइज़ेशन आपके लिए सर्वाधिक उपयोगी है। यह स्पेशलाइज़ेशन डाटा के एनालिसिस तथा प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर आधारित है। 
  • ह्यूमन रिसोर्सेज: ये लोगों के बड़े समूह के बीच कार्य करने में सहायता प्रदान करती है जैसे एचआर टीम्स का इंचार्ज होना या फिर एंप्लॉयज के ग्रुप के साथ कार्य करना। इसका टीम डेवलपमेंट, मोटिवेशन, जॉब की जिम्मेदारियों से अवगत करवाना जैसे कार्यों पर अधिक फोकस है। 
  • कंसल्टिंग: कंपनी को जिन चुनौतियों का सामना करना होता है उसके लिए बाहरी राय देने की भूमिका आप इस कोर्स की सहायता से एक कंसलटेंट के तौर पर काम करके निभा सकते हैं। 

इंटीग्रेटेड एमबीए के लिए टॉप विदेश की यूनिवर्सिटीज 

इंटीग्रेटेड एमबीए डिग्री के लिए आप किसी विदेशी यूनिवर्सिटी को चुनकर उसके डाइवर्स कोर्सेज का लाभ उठा सकते हैं। नीचे कुछ ऐसी विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम दिए गए हैं जिनकी सहायता से इंटीग्रेटेड एमबीए का कोर्स करके आप अपने करियर कि शुरुआत कर सकते हैं:

अमेरिका

यूनाइटेड किंगडम:

फ्रांस

कनाडा

ऑस्ट्रेलिया

सिंगापुर

  • नानयांग बिजनेस स्कूल
  • इंसीड
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर

स्विट्जरलैंड

तुर्की

इंटीग्रेटेड एमबीए के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

इंटीग्रेटेड एमबीए डिग्री प्राप्त करने के लिए कुछ प्रमुख भारतीय संस्थान नीचे दिए गए हैं;

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रोहतक
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रांची
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जम्मू
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बोध गया
  • जेवियर यूनिवर्सिटी
  • नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट और मैनेजमेंट स्टडीज
  • मुंबई यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
  • जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल
  • एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई
  • एलपीयू जालंधर
  • जीडी गोएंका यूनिवर्सिटी, गुड़गांव

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स करने के लिए, आपको कुछ योग्यता को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक का बाहवावीं कक्षा मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए ज़रूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया 

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:

  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • वीजा 
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे 
  • अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP 

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

एंट्रेंस एग्ज़ाम 

यूनिवर्सिटीज में प्रवेश लेने के लिए आपको उन यूनिवर्सिटीज कि प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, कुछ ऐसी परीक्षाएं भी होती हैं जो अधिकतर सभी यूनिवर्सिटियों में मान्य होती हैं।

विदेशी एंट्रेंस एग्जाम 

  • SAT – स्कोलास्टीक एप्टीट्यूड टेस्ट
  • ACT –  अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग 
  • GRE –  ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन 
  • GMAT – ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट  

भारतीय एंट्रेंस एग्जाम 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT

करियर विकल्प तथा सैलरी पैकेज

इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स करने के बाद आपको बहुत ही अच्छे सैलरी पैकेज तथा करियर विकल्प प्राप्त होते हैं, एमबीए डिग्री कुछ सबसे अधिक सैलरी पैकेज पाने वाली डिग्रियों में से एक है, इस डिग्री के बाद विद्यार्थियों को प्राप्त होने वाले सैलरी पैकेज तथा जॉब प्रोफाइल के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं जो कि Payscale.in के अनुसार हैं:

जॉब एरिया एवरेज सैलरी पैकेज 
इन्वेस्टमेंट बैंकिंग8 से 10 लाख INR 
बैंकिंग एंड फाइनेंस5 से 7 लाख INR
मैनेजेरियल कंसलटेंट9 से 12 लाख INR
डाटा एनालिटिक्स4 से 6 लाख INR 
एंटरप्रेन्यौर50 से 60 लाख INR 
सेल्स एंड मार्केटिंग5 से 7 लाख INR 

FAQs 

इंटीग्रेटेड एमबीए किस-किस कोर्स का सम्मिलित कोर्स है?

इंटीग्रेटेड एमबीए दो मैनेजमेंट डिग्रियों BBA यानि बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन तथा MBA अर्थात मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से मिलकर बना हुआ है कंबाइन कोर्स है। 

इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स को करने के क्या फायदे हैं?

इस कोर्स को करने के बाद आपके पास मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री तथा मास्टर डिग्री दोनों ही होंगी तथा अपने क्षेत्र में आपके पास अपना नेटवर्क भी होगा। 

इंटीग्रेटेड एमबीए का कोर्स विदेश से करना चाहिए या नही?

इंटीग्रेटेड एमबीए के कोर्स के लिए आपके पास किसी विदेशी यूनिवर्सिटी को चुनने के कई सारे कारण है जैसे की आपके पास अंतराष्ट्रीय डिग्री होगी। आप उन यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ेंगे जो विश्व में अच्छी रैंकिंग रखती हैं तथा इन यूनिवर्सिटीज से पढ़ने के बाद आपके पास अंतराष्ट्रीय कंपनीज में जॉब करने के लिए कठिनाई कम होगी। 

हमे, उम्मीद है कि इंटीग्रेटेड एमबीए के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
  1. intergrated mba karta hu 5 year ka or muje 3 year ke baad nikal Jaana hai to nikal skta hu kya to muje bba ka certification milega kya

    1. डेनिश जी, अपने कॉलेज से पहले सुनिश्चित करें कि आपको स्नातक प्रमाणपत्र और मार्कशीट मिल जाए क्योंकि कुछ कॉलेज में इस कार्यक्रम से ड्रॉप आउट लेने की अनुमति नहीं है।

  1. intergrated mba karta hu 5 year ka or muje 3 year ke baad nikal Jaana hai to nikal skta hu kya to muje bba ka certification milega kya

    1. डेनिश जी, अपने कॉलेज से पहले सुनिश्चित करें कि आपको स्नातक प्रमाणपत्र और मार्कशीट मिल जाए क्योंकि कुछ कॉलेज में इस कार्यक्रम से ड्रॉप आउट लेने की अनुमति नहीं है।