हैलो, अरुण।
बीए के बाद आपके पास दो रास्ते होते हैं पहला- आप अपनी आगे की मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर सकते हैं और दूसरा आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बीए के बाद क्या करें इसके लिए सिर्फ बीए डिग्री मायने नहीं रखती है, बल्कि आपके विषय ज्यादा मायने रखने हैं जैसे- अगर आपने अपनी बैचलर डिग्री मैथ विषय में की है, तो आप डाटा साइंस या ऑपरेशनल रिसर्च को चुन सकते हैं।
यदि आप अपनी स्ट्रीम बदलना चाहते हैं, तो आपके पास और कई विकल्प हो सकते हैं जैसे- B.Ed., MBA, M.Ed, L.L.B, M.Sc. । इसके अलावा आपके पास प्रोफेशनल कोर्स भी चुन सकते हैं। प्रोफेशनल कोर्स वो कोर्स हैं जिनके बाद आपके जॉब लगने के चांस बढ़ जाते हैं जैसे- फाइन आर्ट, जर्नलिस्म, डिजिटल मार्केटिंग, डिजाइनिंग, PGDM आदि। BA के बाद कुछ टॉप कोर्सेज यहाँ दिए गए हैं:
- B.Ed
- MA
- M.B.A. ( MBA )
- M.Ed
- LLB (LLB)
- M.Sc. (M.Sc)
- Diploma
- Hotel Management Course
- Fashion Designer
- Basic Training Certificate (BTC)
- Basic School Training Course (BSTC)
- Master of Business Administration (MBA)
- Master of Arts (MA) or Master of Fine Arts (MFA)
- PG Diploma / Masters in Journalism and Communication
- Bachelor of Education (B.Ed)
- Bachelor of Library Science
- Masters/PG Diploma in Digital Marketing
- LLB
- foreign language courses
- PG Diploma in Management (PGDM)
- PG Diploma in Business Analytics (PGDBA)
- PG Diploma in Digital Marketing
- PGDEMA
आप USA, UK, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड जैसे देशों से अपनी हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए आप BA के बाद विदेश में डिजाइनिंग, जर्नलिस्म, इवेंट मैनेजमेंट, लॉ आदि में अपना करियर बना सकते हैं
इसमें आपके पास एक अन्य विकल्प विदेश में मास्टर डिग्री करना भी चुन सकते हैं। बीए के बाद विदेश में पढ़ाई करने का विकल्प चुनना आपके करियर को अलग मोड़ दे सकता है। आप MBA के लिए विदेश जा सकते हैं। अब आपके मन होगा कि विदेश में कौनसी यूनिवर्सिटी अच्छी है, जो आपको सस्ते में आपकी डिग्री करा दे। तो इसके लिए कुछ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी, न्यूकैसल यूनिवर्सिटी, किंग्स कॉलेज लंदन, मोनाश यूनिवर्सिटी जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज़ हैं जहाँ आप एडमिशन ले सकते हैं।
विदेश में एडमिशन लेने के लिए आपको IELTS या TOEFL स्कोर के साथ कार्य अनुभव की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे।
ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!