आपके सवाल: विदेश में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों के पसंदीदा कोर्स क्या हैं?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो, बालमुकुंद। 

मुझे यह जानकर अच्छा लगा की आप विदेश में पढ़ाई करने में रूचि रखते हैं। विदेश में पढ़ाई का विकल्प चुनने से आप दुनिया को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वहां आपको नए देशों को पूरी तरह से नई गतिविधियों और रिवाजों को एक्सपीरियंस करने का अवसर मिलेगा। आप विदेश में बेहतर करियर विकल्प भी चुन सकते हैं। विदेश की कई यूनिवर्सिटीज है जो बेहतर कोर्स के साथ-साथ छात्रवृत्तियां भी देती हैं। विदेश की यूनिवर्सिटीज बेहतरीन शिक्षा पर फोकस करती हैं।

अब बात करें कि विदेश में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों के पसंदीदा कोर्स कौनसे हैं, तो यहाँ कुछ कोर्सेज की लिस्ट मैं आपको दे रही हूँ जिससे आपको अपने लिए सही कोर्स का चयन करने में मदद मिलेगी। 

डिप्लोमाबैचलर्समास्टर्स
इंजीनियरिंगBachelors in Business and ManagementMasters in Management & Leadership
मैनेजमेंटBachelors in Computer Science and ITMasters in Computer Science
एकाउंटिंगBachelors in Electrical EngineeringMasters in Business Administration (MBAs)
होटल मैनेजमेंटBachelors in Civil Engineering and ConstructionMasters in International Relations
कुलिनरी आर्ट्सBachelors in MedicineMasters in Economics
डिज़ाइन कोर्सेजBachelors in ArchitectureMasters in Psychology
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंटBachelors in DesignMasters in International Business

अब आपके मन में यह सवाल भी होगा कि इन कोर्सेज के लिए कौनसी यूनिवर्सिटी सही है, तो मैं यहाँ आपको दुनिया की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दे रही हूँ जिनमें एडमिशन लेने के बारे में आप विचार कर सकते हैं: 

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीजक्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए15
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, यूके41
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए34
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूके25
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए52
कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थान (कैल्टेक)62
इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूके612
ETH ज्यूरिख- स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी915
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूके818
शिकागो विश्वविद्यालय, यूएसए1010

अब अगर बात करें कि इन कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कैसे लें? क्या विदेश में पढ़ाई  स्कॉलरशिप या लोन उपलब्ध है? तो आपको बता दें कि आपके इस तरह के हर सवाल का जवाब Leverage Edu के पास मिलेगा। 

12 वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको  IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे।

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब  हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*