यूरोप में एमबीबीएस कैसे करें?

1 minute read

यूके में बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी को कुछ विश्वविद्यालयों में एमबी सीएचबी या एमबी बीसीएच भी कहा जाता है। यूके में एमबीबीएस की अवधि 5-6 वर्ष है। अधिकांश ब्रिटिश चिकित्सा कोर्स में छह से बारह सप्ताह की वैकल्पिक अवधि शामिल होती है, जिसमें छात्रों को अपने गृह चिकित्सा विश्वविद्यालय के बाहर अध्ययन करने का अवसर मिलता है। कई छात्र इस अवसर का उपयोग एक अलग संस्कृति और अनुभव को जानने के लिए करते हैं कि दुनिया भर में मेडिसिन का अभ्यास कैसे किया जाता है। यदि आप यूरोप में एमबीबीएस करने के अवसरों की तलाश कर रहे हैं, तो यहां वह सारी जानकारी है जिसकी आपको आवश्यकता होगी।

कोर्स एमबीबीएस 
एग्जाम NEET 
IELTS/TOEFL 
ट्यूशन फीसलगभग 5500- 6600 USD (₹4.09-5 लाख) सालाना 
यूरोप में रहने की लागतलगभग 200-250 USD (₹15,000-16,000 हजार) महीना 
अवधि 5.8 साल 
माध्यम अंग्रेजी 
मान्यता प्राप्त NMC, WHO, FAIMER
This Blog Includes:
  1. यूरोप में एमबीबीएस की पढ़ाई क्यों करें?
  2. एमबीबीएस सिलेबस
  3. यूरोप में एमबीबीएस के लिए फीस 
  4. यूरोप में रहने की लागत
  5. यूरोप में एमबीबीएस में पेश किए जाने वाले कोर्स 
  6. यूरोप में एमबीबीएस के लिए टॉप कॉलेज
    1. ईटीएच ज्यूरिख- स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
    2. यूरोप में एमबीबीएस- लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी म्यूनिख
    3. यूरोप में एमबीबीएस- करोलिंस्का संस्थान
    4. यूरोप में एमबीबीएस- एडिनबर्ग विश्वविद्यालय
    5. यूरोप में एमबीबीएस- हेलसिंकी विश्वविद्यालय
  7. यूरोप में एमबीबीएस के लिए योग्यता 
  8. यूरोप में एमबीबीएस के लिए आवेदन प्रक्रिया 
    1. आवश्यक दस्तावेज
  9. एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद करियर और सैलरी 
  10. FAQs

यूरोप में एमबीबीएस की पढ़ाई क्यों करें?

यूरोप से एमबीबीएस करना आपके लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है। विश्वविद्यालयों में अनुसंधान, नवीन कोर्स और अकादमिक रूप से उत्कृष्ट प्रोफेसरों पर जोर देने के साथ एक ऐसा वातावरण तैयार किया जाता है, जो सैद्धांतिक नॉलेज के साथ-साथ व्यावहारिक नॉलेज को बढ़ावा देते हैं। नीचे कुछ अन्य कारण दिए गए हैं, जो आपकी यह जानने में मदद करेंगे की यूरोप से एमबीबीएस की पढ़ाई क्यों करें:

  • यूरोप से एमबीबीएस करने से आपको वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त होगा।
  • यूरोप में एमबीबीएस कोर्स को WHO और MCI दोनों के द्वारा मान्यता प्राप्त है।
  • यूके 45 से अधिक विश्वविद्यालयों का घर है, जिन्हें दुनिया के शीर्ष 600 चिकित्सा विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है। 
  • कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वे अंतरराष्ट्रीय पहलुओं का पालन करते हैं और उच्चतम गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करते हैं। 
  • यूरोप में पढ़ाए जाने वाले चिकित्सा कोर्स सभी अंग्रेजी में आधारित हैं।
  • आप तुलनात्मक रूप से किफायती शिक्षण शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

एमबीबीएस सिलेबस

एमबीबीएस सिलेबस एक देश से दूसरे देश और एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में भिन्न हो सकता है। नीचे एक सामान्य एमबीबीएस सिलेबस दिया गया है, जिसके जरिए आप एमबीबीएस सिलेबस का एक आउटलुक पा सकते हैं–

वर्ष 1

सेमेस्टर-Iसेमेस्टर-II
फंडामेंटल्स ऑफ डिजीज एंड ट्रीटमेंटहेल्थ एंड एनवायरमेंट
इंट्रोडक्शन ऑफ मेडिसिनबेसिक हेमेटोलॉजी 
सेल बायोलॉजीहेल्थकेयर कॉन्सेप्ट्स
आईकोमोटर सिस्टमन्यूरोसाइंस 1 (पेरिफेरल सिस्टम)
इंट्रोडक्शन ऑफ मॉलिक्युलर मेडिसिनरेस्पिरेटरी सिस्टम 
इंट्रोडक्शन ऑफ एंब्रियोलॉजी एंड हिस्टोलॉजी 

वर्ष 2

सेमेस्टर- IIIसेमेस्टर- IV
जनरल डिफॉर्मिटी सिस्टमिक पैथोलॉजी 
नियोप्लाज्मब्लड
हेरेडिटरी डिसऑर्डर कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम 
एनवायरमेंटल डिग्रेडेशन डाइट सिस्टम
न्यूट्रिशन डिसऑर्डर इम्यूनिटीकॉमन सिम्पटम्स एंड साइन

वर्ष 3

सेमेस्टर-Vसेमेस्टर-VI
स्पेशल पैथोलॉजी एपिडेमियोलॉजी ऑफ कम्युनिकेबल डिजीज 
क्लिनिकल पैथोलॉजीएपिडेमियोलॉजी ऑफ नॉन – कम्युनिकेबल डिजीज 
जनरल डिफॉर्मिटी रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ 
ग्रोथ डिस्टरबेंस एंड नियोप्लाजिया 
इम्युनो पैथोलॉजी
इन्फेक्शियस डिसीज  

वर्ष 4

सेमेस्टर-VIIसेमेस्टर-VIII
टैकटाइल कम्युनिकेबल डिजीज एंडोक्राइन डिजीज
न्यूट्रिशन डिजीज मेटाबॉलिज्म एंड बोन डिजीज 
जिरियाट्रिक डिजीज  द नर्वस सिस्टम 
डिजीज ऑफ द इम्यून सिस्टम, कनेक्टिव टिशू एंड ज्वाइंट्स इमरजेंसी मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर 
हेमेटोलॉजी एंड ऑन्कोलॉजी ब्रेन डेड, ऑर्गन डोनेशन, ऑर्गन प्रिजर्वेशन 

वर्ष 5

सेमेस्टर- IXसेमेस्टर-X
द नर्वस सिस्टम इंटर्नशिप 
किडनी डिजीज
एनवायरमेंट डिसऑर्डर, पॉइजनिंग एंड स्नेक बाइट्स 
इमरजेंसी मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर 

यूरोप में एमबीबीएस के लिए फीस 

यूरोप में एमबीबीएस के लिए यूनिवर्सिटी अनुसार फीस की जानकारी नीचे दी गई है-

यूनिवर्सिटी  सालाना फीस (USD)
यूरोपियन यूनिवर्सिटी 5,000 (3.7 लाख)
लविवि नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी4,900 (3.6 लाख)
इवान जवाखिश्विली त्बिलिसी मेडिकल यूनिवर्सिटी6,000 (4.4 लाख)
तारास शेवचेंको नेशनल यूनिवर्सिटी6,000 (4.4 लाख)
बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी5,500 (4.07 लाख)
डांस्क मेडिकल यूनिवर्सिटी12,000 (8.8 लाख)

यूरोप में रहने की लागत

यूरोप में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, रहने की आम लागत इस प्रकार है: 

देशरहने का खर्च (सालाना/Euro)
बेल्जियम11,400 (INR 9.80 लाख)
डेनमार्क13,200 (INR 11.35 लाख)
नॉर्वे4,920 (INR 4.23 लाख)
जर्मनी10,200 (INR 8.77 लाख)
फ्रांस9,600 (INR 8.25 लाख)

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

यूरोप में एमबीबीएस में पेश किए जाने वाले कोर्स 

यूरोप में एमबीबीएस विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले प्रमुख पाठ्यक्रम उच्च गुणवत्ता वाले हैं। पाठ्यक्रम निम्न तालिका में मौजूद हैं:

कोर्स अवधि 
क्लिनिकल रोटेशन सहित सामान्य चिकित्सा5.8 साल 
दंत चिकित्सा 5–6 साल 
फार्मेसी5–6 साल 
नर्सिंग3–4 साल 
फिजियोथेरेपी 3–4 साल 

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

यूरोप में एमबीबीएस के लिए टॉप कॉलेज

यूरोप में एमबीबीएस के लिए टॉप कॉलेजों की सूची नीचे दी गई है:

ईटीएच ज्यूरिख- स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

यह विश्वविद्यालय एक आदर्श विश्वविद्यालय है यदि आपकी STM रिसर्च में रुचि है। विश्वविद्यालय न केवल स्विट्जरलैंड बल्कि दुनिया में भी एक प्रमुख रिसर्च संस्थान के रूप में खुद को स्थापित करने में सक्षम है। यह विश्वविद्यालय लगभग 150 वर्षों से अधिक समय से है और इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के बाद आपको अकादमिक रूप से प्रतिभाशाली प्रोफेसरों के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा।

यूरोप में एमबीबीएस- लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी म्यूनिख

जर्मनी में यह विश्वविद्यालय रिसर्च पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सार्वभौमिक रूप से प्रसिद्ध है और छात्रों को रिसर्च के सभी पहलुओं में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है। परामर्श से लेकर स्कॉलरशिप और आपकी परियोजनाओं के कानूनी पहलुओं को संभालने तक हर कदम पर विश्वविद्यालय आपका साथ देता है।

यूरोप में एमबीबीएस- करोलिंस्का संस्थान

स्वीडन में यह विश्वविद्यालय चिकित्सा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है। विश्वविद्यालय सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान दोनों प्रदान करने में विश्वास करता है। रिसर्च और शिक्षण अस्पताल का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करना है।

यूरोप में एमबीबीएस- एडिनबर्ग विश्वविद्यालय

स्कॉटलैंड में यह विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। एडिनबर्ग विश्वविद्यालय व्यावहारिक और साथ ही नैदानिक ​​अनुसंधान पर विशेष जोर देता है। हर साल विश्वविद्यालय 150 से अधिक देशों के छात्रों को आकर्षित करता है, इस प्रकार आपको वैश्विक नेटवर्क बनाने का अवसर मिलता है।

यूरोप में एमबीबीएस- हेलसिंकी विश्वविद्यालय

फ़िनलैंड में स्थित हेलसिंकी विश्वविद्यालय में छात्रों और रिसर्चर दोनों का एक वैज्ञानिक समुदाय है, जो कुल 40,000 लोगों का है, इस विश्वविद्यालय में पढ़ाये जाने वाले चिकित्सा कोर्स के पीछे का इरादा ऐसे व्यक्तियों का निर्माण करना है जो ऐसे समाधान खोजने की आवश्यकता को समझते हैं जो वैश्विक स्तर पर मुकाबला करेंगे। रिसर्च का फोकस इनोवेशन को बढ़ावा देना है, जो बड़े पैमाने पर मानवता की मदद करेगा।

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

यूरोप में एमबीबीएस के लिए योग्यता 

यूरोप में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय के अनुसार अलग-अलग योग्यता की मांग की जाती है, लेकिन कुछ सामान्य योग्यता के बारे में नीचे बताया गया है, जिनकी मांग हर विश्वविद्यालय द्वारा की जाती है:

  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में न्यूनतम 50% अंक होने आवश्यक हैं। 
  • यूरोप में किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए  NEET, UKCAT, BMAT, GAMSAT प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी आवश्यक है।
  • यूरोप में मेडिकल के MD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET-PG प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी आवश्यक है। 
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL/PTE  स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में कुशलता के रूप में होना आवश्यक है।
  • विदेशी विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR और CV/Resume जैसे दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती है।
आयु सीमा एडमिशन के समय आयु 17 वर्ष या उससे अधिक
एंट्रेंस एग्जाम NEET, UKCAT, BMAT, GAMSAT
विषय भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान आवश्यक 
अन्य दस्तावेज आवेदक को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जमा करना होगा। 

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं  की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

यूरोप में एमबीबीएस के लिए आवेदन प्रक्रिया 

यहां यूरोप में एमबीबीएस की तलाश कर रहे छात्रों के लिए चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका दी गई है। आवेदन प्रक्रिया थोड़ी कठिन हो सकती है इसलिए आप हमारे Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते है। 

  • हमारे AI Course Finder की सहायता से अपने कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कीजिए और एक्सपर्ट्स से सलाह लीजिए। इसके बाद एक्सपर्ट्स हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे जहां आप स्वयं अपनी आवेदन प्रक्रिया की स्थिति भी देख सकते हैं।
  • यूरोप में एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए यूसीएएस वेबसाइट (UCAS) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • यूजर आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकारी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।
  • यूके में कुछ सार्वजनिक विश्वविद्यालय आपको अपनी स्क्रीनिंग प्रक्रिया के एक भाग के रूप में वर्चुअल साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए कह सकते हैं।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

यूरोप में एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक हैं-

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद करियर और सैलरी 

एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप निम्नलिखित रूप में काम कर सकते है। यहाँ एमबीबीएस के बाद लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी glassdoor.in के अनुसार बतायी गई है-

जॉब प्रोफाइल औसत सालाना सैलरी (£)
पशु चिकित्सक73,000-75,000 (₹73.25-75  लाख)
रजिस्टर्ड नर्स 55,000-60,000 (₹55.60-60 लाख) 
दंत चिकित्सक 1-1.5 लाख (₹1.10-1.20 करोड़) 
चिकित्सक और सर्जन 1-1.5 लाख (₹1.10-1.20 करोड़)
फिजियोलॉजिस्ट 37,000-40,000 (₹37.11-40 लाख)
मेडिकल प्रोफेसर या व्याख्याता50,000- 55,000 (₹50-55 लाख)
रिसर्चर 1-1.5 लाख (₹1.10-1.20 करोड़)
होम स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल19,000-20,000 (₹19.98-20 लाख)
काउंसलर 70,000-75,000 (₹70.50-75 लाख)

FAQs

यूरोप में एमबीबीएस पूरा करने में कितना समय लगता है?

यूरोप में एमबीबीएस करने की अवधि 6 वर्ष है। पूरे एमबीबीएस कोर्स में 5 साल की चिकित्सा शिक्षा शामिल है और अंतिम चरण में 1 वर्ष की प्रोफेशनल इंटर्नशिप शामिल है।

क्या यूरोप में एमबीबीएस के लिए NEET जरूरी है?

भारतीय चिकित्सा परिषद ने भारत और विदेशों में कहीं भी चिकित्सा कोर्सेज में आवेदन करने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट, NEET प्रवेश परीक्षा अनिवार्य कर दी है। NEET प्रवेश परीक्षा दुनिया भर के टॉप मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए एक मानदंड के रूप में कार्य करती है।

यूरोप में एमबीबीएस के लिए कौन से एंट्रेंस एग्जाम वैद्य है?

यूरोप में एमबीबीएस के लिए NEET, UKCAT, BMAT, GAMSAT एंट्रेंस एग्जाम वैद्य है। 

उम्मीद है, कि इस ब्लॉग ने आपको यूरोप में एमबीबीएस कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। यदि आप भी यूरोप में एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 पर कॉल कर बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*