ओशनोग्राफर कैसे बनें?

1 minute read
ओशनोग्राफर

महासागरों और कोस्टल वाटर के जल के संरक्षण में मदद करने के लिए ओशनोग्राफर पानी, समुद्री जीवन, मौसम और जलवायु का संपूर्ण अध्ययन करते हैं। इसके अलावा, यह अन्य प्रोफेशनल्स की तरह वेदर फॉरकास्टिंग करने, प्लेट टेक्टोनिक्स में परिवर्तन निर्धारित करने और वन्यजीवों की देखभाल आदि चीजों के बारे क्षमता को भी बढ़ाता है। मेम्फिस यूनिवर्सिटी के सर्वे के अनुसार ओशनोग्राफर की अनुमानित ग्रोथ पोटेंशियल 2029 तक 5% बढ़ जाएगी। समुद्र के संसाधनों की ऊर्जा, एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन, जिम्मेदारी भरे मैनेजमेंट की आवश्यकता ये कुछ मुख्य कारण है जिनकी वजह से ओशनोग्राफर्स की मांग बढ़ने की उम्मीद है। यदि आप ओशनोग्राफर कैसे बनें इस बारे में जानना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत उपयोगी है। 

जॉब प्रोफाइल ओशनोग्राफर
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज एमआईटी, अमेरिकामेम्फिस यूनिवर्सिटीद यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले, अमेरिका
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज आंध्रा यूनिवर्सिटी विशाखापट्टनम, डापोली अर्बन बैंक सीनियर साइंस कॉलेज रत्नागिरी, अलगप्पा यूनिवर्सिटी तमिलनाडु आदि। 
औसत सालाना सैलरी INR 2-10 लाख
अन्य जॉब प्रोफाइल्स ओशन इंपोर्ट मैनेजर, ओशन फ्रेट मैनेजर, वेलनेस ओशन रिसोर्स पर्सन
टॉप रिक्रूटर्सMeteorological Survey of India, Geological survey of India, Department of oceanography, Marine Industries

ओशनोग्राफर कौन होते हैं?

ओशनोग्राफर को हिंदी भाषा में समुद्र विज्ञानी कहा जाता है। ओशनोग्राफर मीठे पानी, समुद्री जल, बायोस्फीयर, एटमॉस्फियर और पोलर कैप्स के बीच संबंधों का अध्ययन करने के लिए मैथ्स, इंजीनियरिंग और साइंटिफिक थ्योरीज के अनुशासनात्मक विज्ञान को लागू करते हैं। एक ओशनोग्राफर अपने आस पास के मौसम में उन सभी संभावित परिवर्तनों का भी पता लगाता है जो हो सकते हैं। ये समुद्र के फिजिकल और बायोलॉजिकल एस्पेक्ट्स को समझने के लिए अपने संसाधनों का उपयोग करने के लिए स्थायी तरीकों का उपयोग करते हैं।

ओशनोग्राफी क्या है और ये कितने प्रकार की होती है?

ओशनोग्राफी महासागरों के केमिकल, फिजिकल और बायोलॉजिकल गुणों का अध्ययन है।  इसमें समुद्र की वर्तमान स्थितियां, प्राचीन इतिहास और आने वाले  भविष्य की संभावनाएं भी शामिल हैं। ओशनोग्राफी की 4 अलग-अलग शाखाएँ हैं-

  • फिजिकल ओशनोग्राफी
  • केमिकल ओशनोग्राफी
  • जियोलॉजिकल ओशनोग्राफी
  • बायोलॉजिकल ओशनोग्राफी

ओशनोग्राफर के रोल्स और रिस्पॉन्सिबिलिटीज़ 

ओशनोग्राफर के कुछ मुख्य कार्य और जिम्मेदारियां नीचे लिस्ट में दी गई हैं-

  • स्टेटिस्टिकल मॉडल्स के प्रयोग से हाइपोथेसिस एग्जामिन करना
  • समुद्री जल में जीवन रूपों और पदार्थों की जांच करना
  • ग्रांट्स प्राप्त करने के लिए प्रेजेंटेशन प्रस्तावों की प्रस्तुति
  • रिपोर्ट और जांच का ड्राफ्ट तैयार करना
  • समुद्री रोबोट और रोबोट सेंसर जैसे उपकरणों का उपयोग करके समुद्र, समुद्र तल और वातावरण से क्षेत्र के नमूने और डेटा एकत्र करना।
  • रिसर्च और साइंटिफिक डेवलपमेंट के साथ अप टू डेट रहना
  • क्षेत्र की यात्राओं, समुद्र विज्ञान सम्मेलनों और प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में भाग लेना
  • प्रयोगशालाओं में सैंपल्स का परीक्षण

स्किल्स

यदि आप एक ओशनोग्राफर बनना चाहते हैं तो नीचे कुछ प्रमुख स्किल्स दी गई हैं जो आपके पास होनी चाहिए-

  • उत्कृष्ट प्रैक्टिकल और प्रोब्लम-सॉल्विंग स्किल्स
  • क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स
  • विद्यार्थी की पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए
  • समुद्री जीवन के वैज्ञानिक और मैथमेटिकल ऑपरेशंस में गहरी रुचि
  • उत्कृष्ट ऑब्जर्वेशनल स्किल्स
  • प्राप्त हुआ निष्कर्ष पब्लिश करते समय राइटिंग स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए
  • विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न महासागरों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए
  • रिसर्च स्किल्स

ओशनोग्राफर कैसे बनें? स्टेप बाय स्टेप गाइड 

यदि आप भी समुद्र तथा समुद्री जीवन के बारे में जानने में अधिक रुचि रखते हैं और पर्यावरण से प्यार करते हैं, तो ओशनोग्राफर बनना आपके लिए सही करियर विकल्प हो सकता है। ओशनोग्राफर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-

  • स्टेप 1: हाई स्कूल कंप्लीट करें : यदि आप ओशनोग्राफी में करियर शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने हाई स्कूल से ही तैयारी शुरू करनी चाहिए। आप अर्थ साइंसेज, फिजिक्स, बॉटनी, जियोलॉजी, मैथ्स, हिस्ट्री और ज्योग्राफी की कक्षाएं ले सकते हैं। 
  • स्टेप 2: कॉलेज की डिग्रियां हासिल करें: जैसा कि आप जानते हैं ओशनोग्राफी 4 प्रकार की होती है आप इनमें से अपने लिए कौनसा विषय चुनना चाहते हैं। ये निर्णय आप अपनी कॉलेज में पढ़ाई में रुचि के अनुसार ले सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और जियोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त करें। इसके बाद आप ओशनोग्राफी में मास्टर्स डिग्री भी हासिल कर सकते हैं। 
  • स्टेप 3: ओशनोग्राफर के रूप में कार्य करना : इंटर्नशिप से शुरुआत करें क्योंकि यह आपको प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान करेगी, एक रिसर्च असिस्टेंट के रूप में या एक कंप्यूटर तकनीशियन के रूप में। इंडस्ट्री का अनुभव प्राप्त करने के बाद एक ओशनोग्राफर के रूप में नौकरी के लिए आवेदन करें। आपके पास ओशनोग्राफर का विशाल ज्ञान और विशेष स्किल्स होनी चाहिए। आपको युनिवर्सिटीज, सरकारी प्रयोगशालाओं, ओशनोग्राफी संगठनों, प्राइवेट रिसर्च प्रयोगशालाओं और संस्थानों, तेल और गैस कंपनियों जैसे निजी निगमों संगठनों में काम पर रखा जा सकता है।

ओशनोग्राफर बनने के लिए टॉप कोर्सेज

ओशनोग्राफर बनने के लिए कुछ मुख्य कोर्सेज निम्न हैं-

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

दुनिया भर में ओशनोग्राफी कोर्सेज ऑफर करने वाले विश्वविद्यालयों / कॉलेजों की एक विस्तृत श्रृंखला है। यहां हमने उन यूनिवर्सिटीज़ की सूची तैयार की है जो उम्मीदवारों को ओशनोग्राफी कोर्सेज प्रदान करते हैं-

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

ओशनोग्राफर बनने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज निम्न प्रकार से हैं-

  • आंध्रा यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम
  • डापोली अर्बन बैंक सीनियर साइंस कॉलेज, रत्नागिरी
  • अलगप्पा यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु 
  • कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, केरल
  • टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, वेस्ट बंगाल 
  • बेरहामपुर यूनिवर्सिटी, ओडिशा 
  • केरला यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरिज एंड ओशन स्टडीज एर्नाकुलम
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु

योग्यता 

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से ओशनोग्राफी में कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी होने चाहिए।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से  बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • ICAR AIEEA (PG)
  • GATE
  • UGC NET 

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें

पढ़ने के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
ओशनोग्राफीसिंह यहां से खरीदें 
ओशनोग्राफी ए ब्रीफ इंट्रोडक्शनके सिद्धार्थयहां से खरीदें 
क्लाइमेंटोलॉजी एंड ओशनोग्राफीसविंद्र सिंह यहां से खरीदें 
एनसाइक्लोपीडिया: ओशनोग्राफीओम बुक्स एडिटोरियल टीमयहां से खरीदें 
एसेंशियल्स ऑफ ओशनोग्राफीटॉम गैरिसनयहां से खरीदें 

करियर स्कोप 

ओशनोग्राफी में डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टॉप इंडस्ट्रीज 

  • ज्योग्राफिक इंस्टीट्यूशंस
  • ऑयल और नेचुरल गैस कंपनीज
  • सरकारी ऑर्गनाइजेशन
  • रिसर्च लैब्स 
  • यूनिवर्सिटीज

टॉप रिक्रूटर्स

  • Meteorological Survey of India
  • Geological survey of India
  • Department of oceanography
  • Marine Industries
  • ONGC
  • National Geographic 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार किसी ओशनोग्राफी कोर्स को करने के बाद में जॉब प्रोफाइल्स तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है:

जॉब प्रोफाइल्स औसत सालाना सैलरी (INR)
ओशनोग्राफर4-6 लाख
ओशन फ्रेट मैनेजर 6-8 लाख
ओशन इंपोर्ट मैनेजर5-6 लाख
मेंटेनेंस एसिस्टेंट 2.5-4 लाख
प्रोडक्शन हेड8-10 लाख
बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर 5.5-6.5 लाख

FAQs

ओशनोग्राफी के लिए बेस्ट देश कौन सा है?

ओशनोग्राफी के लिए किसी बेस्ट देश के बारे में बात करें तो अमेरिका में इस कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज हैं तथा आपके पास वहां के कोर्सेज में भी बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। 

ओशनोग्राफी कोर्स को करने के बाद एवरेज सैलरी कितनी होती है?

ओशनोग्राफी कोर्स को करने के बाद आपको एवरेज सैलरी INR 2 लाख से 10 लाख तक हो सकती है। 

ओशनोग्राफी कितने प्रकार की होती है?

ओशनोग्राफी चार प्रकार की होती है:
फिजिकल ओशनोग्राफी
केमिकल ओशनोग्राफी
जियोलॉजिकल ओशनोग्राफी
बायोलॉजिकल ओशनोग्राफी

उम्मीद है ओशनोग्राफर के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से ओशनोग्राफर बनने के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*