ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए क्या होती है योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

2 minute read
oxford university

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी विश्व की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है। यह एक ऐसी यूनिवर्सिटी है, जो लगातार सभी यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट में टॉप पर रहती है। 900+ वर्षों की विरासत के साथ, इसने एकेडेमिक्स और रिसर्च में ग्लोबल लेवल पर अपनी अद्वितीय रेपुटेशन स्थापित की है। यह दुनिया की सबसे पुरानी युनिवर्सिटी है, जो यूनिक एजुकेशनल सुविधाएं और क़्वालिटी एजुकेशन प्रदान करती है। आइए ब्लॉग में विस्तार से ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बारे में जानते हैं।

यूनिवर्सिटीUniversity of Oxford
स्थापना1096, ऑक्सफोर्ड, यूनाइटेड किंगडम
ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023#4
अंतरराष्ट्रीय छात्र दर43%
पुरुष / महिला रेश्यो1:0.86
एंडोमेंट्स वैल्यू£6 बिलियन (INR 60,000 करोड़)
फीसअंडरग्रेजुएट– £24,750-41,000
पोस्टग्रेजुएट– £27,000-66,515 
स्वीकृति दर-अंडरग्रेजुएट– 14%
-पोस्टग्रेजुएट– 16%
यूजी: पीजी कोर्स अनुपात1:2.18
स्कॉलरशिप Rhodes Scholarship
Felix Scholarship 
Chevening Scholarship
वेबसाइटhttps://www.ox.ac.uk/
This Blog Includes:
  1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बारे में
  2. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग्स जानिए
  3. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?
    1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए स्किल्स की आवश्यकताएं
  4. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर कितनी रहती है?
  5. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की आवेदन डेडलाइन क्या है?
  6. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में फीस स्ट्रक्चर कितना रहता है?
    1. स्पेसिफिक प्रोग्राम के अनुसार फीस स्ट्रक्चर
  7. यूके में रहने का ख़र्च
  8. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कोर्सेज की लिस्ट
  9. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए योग्यता जानिए
  10. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया जानिए
    1. बैचलर्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
    2. मास्टर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
  11. ऑक्सफ़ोर्ड में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज कैसे चाहिए? 
  12. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप्स की लिस्ट
  13. प्लेसमेंट्स
  14. टॉप रिक्रूटर्स
  15. उल्लेखनीय पूर्व छात्र
  16. FAQs

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बारे में

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, इंगलैंड के ऑक्सफोर्ड में स्थित है, जिसकी स्थापना 1096 में हुई थी। यह दुनिया की सबसे बड़ी युनिवर्सिटी है। एक सदी से भी कम समय में, ऑक्सफोर्ड ने लर्निंग का एक महत्वपूर्ण सेट हासिल किया था और अपनी एंटिक्विटी, करिकुलम, फिलोसोफिकल सिस्टम और प्रिविलेजेस के आधार पर पोप, राजाओं और संतों की प्रशंसा हासिल की थी। 21वीं सदी की शुरुआत में ही, ऑक्सफ़ोर्ड ने नेचुरल और एप्लाइड साइंस के अंदर दवाओं के साथ-साथ एक नई एनालिटिक्स कैपेबिलिटी को जोड़ा है।

यूनिवर्सिटी प्रॉपर्टी पिछले 15 वर्षों से लगभग 5% प्रति वर्ष की दर से बढ़ रही है। पिछले 8 दशकों में, ऑक्सफ़ोर्ड न केवल लोकल लेवल पर बल्कि नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। ऑक्सफ़ोर्ड लंदन के नॉर्थ वेस्ट में लगभग 60 मील की दूरी पर स्थित है और आज ऑक्सफ़ोर्ड और उसके आसपास के 13 डेस्टिनेशंस में लगभग 240 बिल्डिंगस हैं।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वर्तमान में लगभग 24,000 स्टूडेंट्स का दाखिला है , जिसमें 11,930 अंडर ग्रेजुएट और 11,813 पोस्टग्रेजुएट शामिल हैं। यहां पढ़ने वाले अधिकांश ग्रेजुएट स्टूडेंट, राज्य के स्कूलों से आते हैं और यूनिवर्सिटी 300 से भी अधिक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम भी प्रदान करती है। यह एक वर्ल्ड क्लास मॉडर्न और रिसर्च ड्रिवेन यूनिवर्सिटी है। क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2022 में ऑक्सफोर्ड को इंजीनियरिंग , लाइफ साइंस, सामाजिक विज्ञान और आर्ट्स में वर्ल्ड लेवल पर top 6 में स्थान दिया गया है।

ऑक्सफ़ोर्ड के पास लगभग हर देश में फैले 350,000 से अधिक एलुमनाई का एक स्ट्रांग एलुमनाई बेस है। यहां की रिसर्च एक्टिविटी में 70 से अधिक डिपार्टमेंट, कॉलेज, 1,800 से अधिक अकादमिक स्टाफ, 5,500 से अधिक रिसर्च, रिसर्च सपोर्ट स्टाफ और 6,100 से अधिक ग्रेजुएट रिसर्च स्टूडेंटस शामिल हैं। पिछले 800 वर्षों से, अल्बर्ट आइंस्टीन, टोनी ब्लेयर, बिल क्लिंटन, ह्यूग ग्रांट जैसे महान व्यक्ति ऑक्सफ़ोर्ड के एलुमनाई हैं।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग्स जानिए

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की रैंकिंग के बारे में नीचे बताया गया है-

QS क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2023 #4
टाइम्स हायर एजुकेशन 2023#1
द कम्पलीट यूनिवर्सिटी गाइड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (यूके) 2023#1
द गार्जियन यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 #1
ग्लोबल यूनिवर्सिटी- यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट 2023#5
यूनिवर्सिटी रैंकिंग- एआरडब्ल्यूयू (शंघाई रैंकिंग) 2023#7

क्या आप जानते हैं? 200 साल पहले तक, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्र धर्म का ही अध्ययन कर सकते थे।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?

Source : Viking River Cruises

आइए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय को चुनने के कुछ कारण और वहां की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं-

  • वैश्विक प्रभाव: ऑक्सफोर्ड आज दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों में से एक है। परिणामस्वरूप संस्थान ने एकेडेमिक फील्ड में अपना नाम बनाया है। ग्लोबल मार्केट में कम्पनियां ऑक्सफोर्ड ग्रेजुएट को एप्पोइंट करने के इच्छुक होते हैं। इस विश्वविद्यालय का एक अलग ही इफ़ेक्ट है, जिसका अर्थ है कि इस विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एजुकेशन, ट्रेनिंग, और रिसर्च को दुनिया भर में अत्यधिक सम्मानित किया जाता है।
  • एजुकेशनल फैसिलिटीज: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय अपनी एजुकेशनल फैसिलिटीज के लिए ही प्रसिद्ध है। यह अपने ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को दुनिया के सबसे प्रेस्टीजियस फैकल्टीज और एक ऐकडेमिक कम्युनिटी का एक हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करता है। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में टीचिंग के तीन तरीकों को शामिल किया गया हैं – लेक्चर, सेमिनार, और टुटोरिअल्स (tutorials)।
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
Source : University of Oxford
  • स्कॉलरशिप: ऑक्सफोर्ड यह भी सुनिश्चित करता है कि आर्थिक समस्या के कारण कोई भी योग्य स्टूडेंट पीछे न रहे। इसके लिए यह अपने छात्रों को स्कॉलरशिप प्रोग्राम के ज़रिए मदद करता है। ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के दौरान, छात्र किताबें खरीदने, म्यूजियम देखने आदि के लिए यूनिवर्सिटी से अतिरिक्त राशि प्राप्त कर सकते हैं। यह यूनिवर्सिटी यह भी सुनिश्चित करती है कि हॉलीडेज के दौरान पेड वर्क और इंटर्नशिप के लिए बहुत सारे अवसर स्टूडेंट्स के पास हों।

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय फेयर का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकते हैं।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए स्किल्स की आवश्यकताएं

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की डिग्री छात्रों को बौद्धिक रूप से, अवार्ड ऐकडेमिक प्रोग्राम के माध्यम से कुछ आवश्यक स्किल्स विकसित करने में मदद करती है। इनमें से कुछ स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • क्रिटिकल एंड एनालिटिकल थिंकिंग स्किल्स
  • असेसमेंट स्किल्स
  • रिसर्च स्किल्स
  • लॉजिक बिल्डिंग स्किल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • प्रेशर हैंडलिंग एबिलिटी
  • वर्क इंडेपेंडेंटली
  • टाइम मैनेजमेंट स्किल्स
Source : Medium
  • सांस्कृतिक विविधता: ऑक्सफोर्ड अपने सभी परिसर में सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहित करता है और इसलिए हर साल विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एडमिशन स्वीकार किए जाते हैं। परिसर में छात्र दुनिया भर के लोगों से मिलते हैं और उनसे बातचीत कर उनके कल्चर को समझने की कोशिश करते हैं।
  • अध्ययन के दौरान काम के अवसर: कई छात्र, अपने आर्थिक बोझ को कम करने के लिए पार्ट टाइम जॉब करते हैं। ब्रिटेन छात्र वीजा छात्रों को प्रति सप्ताह 20 घंटे तक काम करने के लिए अनुमति देता है। पार्ट टाइम जॉब से आर्थिक मदद के साथ छात्र द्वारा चुने हुए उद्योग में अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • फ्री हेल्थ केयर: यूके में 6 महीने से अधिक समय तक रहने वाले स्टूडेंट्स फुल एनएचएस हेल्थ केयर कवर के हक़दार हैं। इसका मतलब यह है कि छात्रों को हेल्थ इमरजेंसी से संबंधित किसी भी आर्थिक प्रभाव के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। ऑक्सफोर्ड के छात्र इन सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
  • करियर के अवसर: नौकरी बाजार में कम्पनियां ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की डिग्री का अत्यधिक सम्मान करते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्र को प्लेसमेंट मिले, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पास एक बेहतरीन करियर सर्विस है, जिसका उपयोग छात्र जीवन भर कर सकते हैं।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर कितनी रहती है?

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 14% और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 16% की स्वीकृति दर है। इस यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर के शानदार नंबर उस कट-ऑफ प्रतियोगिता को दर्शाती है, जिसे यूनिवर्सिटी में अपनी पसंद के प्रोग्राम में सीट सिक्योर करने के लिए पार करना पड़ता है। यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018 में 26,914 आवेदक बढ़े हैं और अभी भी बढ़ रहे हैं।

अब जब आप ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय की स्वीकृति दर के बारे में जान चुके हैं, तो यह समय है कि आप अपनी कमर कस लें और कॉम्पिटिटिव एग्जाम में हाई स्कोर प्राप्त करने की दिशा में काम करना शुरू करें । यदि आप इस उच्च स्वीकृति दर के तहत अपने एडमिशन के अवसर को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं, तो अपने चुने हुए प्रोग्राम के अनुसार आप IELTS, GMAT, GRE, SAT आदि जैसी परीक्षाओं की तैयारी शुरू करें।

आम तौर पर, ऑक्सफोर्ड में स्वीकृत छात्रों का GMAT स्कोर 690 से अधिक होता है। GRE के लिए, छात्रों के पास कम से कम 160 स्कोर होना चाहिए। SAT और ACT स्कोर क्रमश: 1470 और 32 हैं।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
Source : YouTube

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की आवेदन डेडलाइन क्या है?

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अप्लाई करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है–

प्रोग्रामआवेदन डेडलाइन
MBA2023 इन्टेक के लिए फाइनल आवेदन डेडलाइन (7 मई 2023)
LLMराउंड 3 एप्लिकेशन डिसिशन डेडलाइन (25 मई 2023)
राउंड 4 एप्लिकेशन डिसिशन डेडलाइन (29 जून 2023)
राउंड 5 2023 इन्टेक के लिए फाइनल आवेदन डेडलाइन (1 जुलाई 2023)
राउंड 5 एप्लिकेशन डिसिशन डेडलाइन (27 जुलाई 2023)
MEng Computer Scienceराउंड 4 2023 इन्टेक के लिए फाइनल आवेदन डेडलाइन (26 मई 2023)
राउंड 4 एप्लिकेशन डिसिशन डेडलाइन (23 जून 2023)
MSc Data Science – Business and Managementराउंड 3 एप्लिकेशन डिसिशन डेडलाइन (25 मई 2023)
राउंड 4 एप्लिकेशन डिसिशन डेडलाइन (29 जून 2023)
राउंड 5 2023 इन्टेक के लिए फाइनल आवेदन डेडलाइन (1 जुलाई 2023)
राउंड 5 एप्लिकेशन डिसिशन डेडलाइन (27 जुलाई 2023)
MSc Data Science – Applied Urban Analyticsराउंड 3 एप्लिकेशन डिसिशन डेडलाइन (25 मई 2023)
राउंड 4 एप्लिकेशन डिसिशन डेडलाइन (29 जून 2023)
राउंड 5 2023 इन्टेक के लिए फाइनल आवेदन डेडलाइन (1 जुलाई 2023)
राउंड 5 एप्लिकेशन डिसिशन डेडलाइन (27 जुलाई 2023)
BN Adult Nursingइन्टेक के लिए UCAS आवेदन डेडलाइन (31 जनवरी 2024)

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में फीस स्ट्रक्चर कितना रहता है?

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में फीस स्ट्रक्चर इस प्रकार है–

प्रोग्रामसालाना फीस (£)
अंडरग्रेजुएट24,750-41,000 (₹24.64-40.82 लाख)
पोस्टग्रेजुएट27,000-66,515 (₹26.88-66.22 लाख)

स्पेसिफिक प्रोग्राम के अनुसार फीस स्ट्रक्चर

Oxford University courses के अनुसार उनकी फीस की जानकारी नीचे दी गई है-

कोर्सेजसमयावधिसालाना फीस (£)
MBA12 महीने66,515 (₹66.30 लाख)
MBBS6 साल33,321 (₹37.20 लाख)
BBA3 साल33,007 (₹32.90 लाख)
BE/BTech3–4 साल39,662 (₹39.50 लाख)
MS9–36 महीने23,275-41,133 (₹23.20-41 लाख)
MIM0.7-1.7 साल24,780-49,360 (₹24.70-49.20 लाख)
MFA0.7 साल27,890 (₹27.80 लाख)

क्या आप जानते हैं? 1621 में स्थापित, ऑक्सफोर्ड का बोटैनिकल गार्डन दुनिया का सबसे पुराना बोटेनिक गार्डन है।

यूके में रहने का ख़र्च

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

निवास (सिंगल कमरा)£4,000-4,500 (₹4.2-4.5 लाख)
भोजन£1,400-2,100 (₹1.5-2.2 लाख)
किताबें और सप्लाइज (अनुमान)£1,200-2,400 (₹1.2-2.5 लाख)
विविध खर्च£1,500 (₹1.5 लाख)

विदेश में रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कोर्सेज की लिस्ट

Oxford University के नाम इस प्रकार हैं:

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (£)
Master of Science [M.Sc]33,000 (₹33 लाख)
Master of Business Administration [M.B.A]51,000 (₹51 लाख)
Bachelor of Medicine and Surgery [M.B.B.S]38,000 (₹38 लाख)
Bachelor of Arts [B.A]40,000 (₹40 लाख)
Master of Engineering [M.Eng]30,000 (₹30 लाख)
Doctor of Philosophy [Ph.D]30,000 (₹30 लाख)
Master of Philosophy [M.Phil]30,000 (₹30 लाख)
Bachelor of Fine Arts [B.F.A]34,000 (₹34 लाख)

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए योग्यता जानिए

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में कोर्सेज के अनुसार योग्यता नीचे दी गई है-

  • बैचलर डिग्री प्रोग्राम के लिए छात्रों को 12th में कम से कम 60-80% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • अगर आप मास्टर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको तीन से चार वर्ष की बैचलर डिग्री को पास करना ज़रूरी है। बैचलर डिग्री में प्रथम या उच्च द्वितीय श्रेणी में (2.1) या कम से कम 3.5 / 4.0 GPA स्कोर होने चाहिए।
  • यदि आवेदक के पास ओरिजिनल ट्रांसक्रिप्ट इंग्लिश में नहीं हैं, तो उनको एक ऑफिसियल ट्रांसलेशन भी देना होगा। 
  • अगर आप पी.एच.डी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित कोर्सेज में मास्टर डिग्री को पास करना ज़रूरी है।
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में होना आवश्यक है।
  • MBA और कुछ अन्य स्पेसिफिक मास्टर्स प्रोग्राम के लिए आवेदक के पास कम से कम दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर
    • GMAT स्कोर: 650
    • GRE स्कोर:160
    • SAT स्कोर:1470
    • ACT स्कोर:32
    • TOEFL स्कोर: 110
    • IELTS स्कोर: 7.5
    • Cambridge Certificate (C1 Advanced) स्कोर: 191
    • Cambridge Certificate (C2 Proficiency) स्कोर: 191
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
Source : Pinterest

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया जानिए

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

बैचलर्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में बैचलर्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • इसके लिए आप UCAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • यूजर आईडी से साइन इन करें और यूनिवर्सिटी का चयन कर कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकरी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।

मास्टर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में मास्टर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • यूजर आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकरी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

ऑक्सफ़ोर्ड में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज कैसे चाहिए? 

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक हैं-

छात्र वीजा प्रोसेस में Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप्स की लिस्ट

Source : University of Oxford

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए कई स्कॉलरशिप हैं जो स्टूडेंट्स को एक आर्थिक सपोर्ट प्रदान करते हैं। कुछ टॉप स्कॉलरशिप के बारे में नीचे बताया गया है:

स्कॉलरशिपप्रोग्रामराशि (£)
Rhodes Scholarshipबिज़नेस प्रोग्राम57,205 (₹57 लाख)
Oxford and Cambridge Society of India Scholarshipइंजीनियरिंग या विज्ञान कार्यक्रम2,007 (₹2 लाख)
Felix Scholarshipबिज़नेस प्रोग्राम76,273 (₹76 लाख)   
Oxford Scholarshipकोर्स की फीस, रहने की लागत के लिए वार्षिक अनुदान, और एक वापसी हवाई किराया
Simon & Joon Lee Undergraduate Scholarshipअंडरग्रेजुएट प्रोग्रामकोर्स की फीस और रहने की लागत के लिए एक वार्षिक अनुदान 
Oxford Weidenfeld and Hoffmann Scholarshipपोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामट्यूशन फीस में पूरी छूट
Cambridge Society of India Scholarship4,680 (₹3.96 लाख)

प्लेसमेंट्स

संडे टाइम्स लीग टेबल ऑफ ग्रेजुएट वेतन में के मुताबिक ऑक्सफोर्ड के कंप्यूटर वैज्ञानिक ग्रेजुएट होने के छह महीने बाद औसतन GBP 43,895 (INR 44 लाख) कमाते हैं। यूनिवर्सिटी की एक सबसे ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार अधिक वेतन पाने वाले ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और सेड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र और ग्रेजुएट GBP 1 लाख (INR 1.07 करोड़) रुपये सालाना पर वित्तीय सेवा प्रोफेशनल हैं।

टॉप रिक्रूटर्स

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ने के बाद छात्रों की यह नीचे दी गई कंपनियां रिक्रूट करती हैं-

  • Bank of America Merrill Lynch
  • Deloitte
  • Cisco
  • Goldman Sachs International
  • HSBC
  • Huawei

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के कुछ लोकप्रिय उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
जे.आर.आर. टोल्किनकवि और लेखक
एंथोनी ईडेनयूके के पूर्व प्रधानमंत्री
रूपर्ट मर्डोकबिज़नेस टाइकून
इमरान खानपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री
रॉबर्ट मुगाबेजिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति
मोहम्मद अली जिन्नाराजनेता और पाकिस्तान के फाउंडर
इंदिरा गांधीभारत की पूर्व प्रधानमंत्री
अमिताभ घोषलेखक
मंसूर अली खान पटौदीपूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान
ह्यूग ग्रांटअभिनेता और प्रोडूसर

FAQs

क्या मैं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में फ्री में पढ़ाई कर सकता हूं?

ऑक्सफोर्ड यह सुनिश्चित करता है कि आर्थिक समस्या के कारण कोई भी योग्य कैंडिडेट पीछे न रहे। इसके लिए यह अपने स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के ज़रिए मदद करता है। आप इन स्कॉलरशिप की मदद से बहुत ही कम लागत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकते हैं।

ऑक्सफोर्ड किन विषयों के लिए जाना जाता है?

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2022 ने ऑक्सफोर्ड को दुनिया की दूसरी बेस्ट यूनिवर्सिटी और यूरोप की बेस्ट यूनिवर्सिटी के रूप में स्थान दिया है। ऑक्सफोर्ड आर्ट्स और मानवता (Humanities) के लिए ग्लोबल सब्जेक्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है और नेचुरल साइंस, लाइफ साइंस, मेडिसिन, सोशल साइंस और मैनेजमेंट के लिए top 5 में है।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एक्सेप्टेन्स रेट क्या है?

ऑक्सफोर्ड में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एक्सेप्टेन्स रेट 14% हैं।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की सालाना फीस कितनी है?

ऑक्सफोर्ड में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की सालाना फीस लगभग £27,000-66,515 (INR 26.88-66.22 लाख) है।

क्या आप दुनिया के सबसे पुराने और प्रसिद्ध विश्वविद्यालय, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं, तो एक प्रॉपर गाइडेंस के लिए 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*