Veterinary Course in Hindi: कैसे बनें एक सफल पशु चिकित्सक? जानें करियर और कोर्स की पूरी जानकारी

2 minute read

Veterinary Course in Hindi: पशु चिकित्सा (Veterinary Science) एक ऐसा कोर्स है, जिसमें हम जानवरों की देखभाल, उनके इलाज और उनकी बीमारियों को ठीक करने के बारे में सीखते हैं। अगर आपको जानवरों से प्यार है और आप उनके स्वास्थ्य के लिए काम करना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि पशु चिकित्सा कोर्स (Veterinary Course in Hindi) कैसे किया जाता है, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए, इस क्षेत्र में क्या करियर के अवसर हैं, और कोर्स की फीस, सैलरी आदि के बारे में जानकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप एक सफल पशु चिकित्सक बन सकते हैं।

वेटनरी कोर्स के बारे में

वेटनरी कोर्स (Veterinary Course in Hindi) में पशु-पक्षियों के इलाज और उनकी देखरेख से संबंधित सब्जेक्ट्स शामिल हैं। वेटनरी एक शाखा है जो पशु-पक्षियों में रोगों, उनकी बीमारियों की स्थिति और चोटों की रोकथाम, नियंत्रण और इलाज से संबंधित है। वेटनरी कोर्स में पालतू और जंगली जानवरों और उनकी बीमारियों के उपचार के बारे में बताया जाता है। 

वेटरनरी कोर्स 3, 4 या साढ़े पांच साल का होता है। कई वेटरनरी कोर्सेज में इंटर्नशिप भी शामिल होती है। इस कोर्स की फीस इंस्टिट्यूट्स के हिसाब से अलग-अलग होती है। वेटनरी काउंसलिग ऑफ इंडिया के अंतर्गत लाइसेंस मिलने कैंडिडेट प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर सकते हैं।

वेटनरी कोर्स की अवधि क्या है?

वेटनरी कोर्स की अवधि नीचे तालिका में बताई गई है-

कोर्स लेवलअवधि
डिप्लोमा2 साल
ग्रेजुएशन3 या 5 साल
पोस्टग्रेजुएशन2 साल
पीएचडी2 साल

वेटनरी कोर्स कौन-कौन से हैं?

वेटनरी कोर्स (Veterinary Course in Hindi) की लिस्ट इस प्रकार है-

  • वेटरनरी एसोसिएट डिग्री इन एप्लाइड साइंस
  • ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन ट्रॉपिकल वेटरनरी साइंस
  • वेटरनरी टेक्नीशियन में डिप्लोमा
  • वेटरनरी बायोलॉजी और डॉक्टर ऑफ वेटरनरी मेडिसिन में बैचलर
  • वेटरनरी साइंस ऑनर्स में बैचलर
  • वेटरनरी और वाइल्डलाइफ में बैचलर
  • BSc वेटरनरी बायोसाइंसेस
  • एनिमल हेल्थ में बैचलर ऑफ साइंस
  • बायोवेटरनरी साइंस (ऑनर्स) में बैचलर ऑफ साइंस
  • प्रि-वेटरनरी में बैचलर ऑफ साइंस
  • वेटरनरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • वेटरनरी टेक्नीशियन में डिप्लोमा
  • वेटरनरी में एसोसिएट ऑफ आर्ट्स
  • वेटरनरी असिस्टेंस में सर्टिफिकेट
  • वेटरनरी टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट
  • वेटरनरी साइंस में बैचलर
  • वेटरनरी साइंस – प्री सेलेक्शन में बैचलर
  • वेटरनरी साइंस में बैचलर
  • वेटरनरी साइंस: एक्सेलेरेटेड ग्रेजुएट एंट्री BVSc
  • गेटवे टू वेटरनरी साइंस BVSc
  • MSc ग्लोबल वाइल्डलाइफ हेल्थ और कंजरवेशन
  • मास्टर ऑफ ट्रॉपिकल वेटरनरी साइंस
  • मास्टर ऑफ ट्रॉपिकल वेटरनरी साइंस
  • डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (वेटरनरी साइंस)

वेटनरी कोर्स के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

वेटनरी कोर्स (Veterinary Course in Hindi) के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज के बारे में नीचे बताया गया है-

  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू)
  • गोविंद बल्लभपंत यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पंत नगर
  • वेटरनरी कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (वीसीआरआई), चेन्नई
  • श्री वेंकटेश्वर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल पशु और मत्स्य विज्ञान यूनिवर्सिटी
  • पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान कॉलेज, राजस्थान
  • इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट (आईवीआरआई), बरेली
  • नैशनल डेरी रिसर्च इंस्टिट्यूट (एनडीआरआई), कर्नल
  • कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी मेडिसिन एंड एनिमल साइंसेज (सीवीएएस), बीकानेर
  • मुंबई यूनिवर्सिटी (एमयू)
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी (एयू), चिदंबरम
  • जूनागढ़ एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, जूनागढ़ी
  • चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी आदि।

वेटनरी कोर्स के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

वेटनरी कोर्स (Veterinary Course in Hindi) के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज के बारे में नीचे बताया गया है-

वेटनरी कोर्स करने के लिए योग्यता

वेटनरी कोर्स (Veterinary Course in Hindi) के लिए जरूरी योग्यता नीचे बताई गई है-

  • कैंडिडेट ने अपनी 12वीं की पढ़ाई PCB (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) से पूरी की हो।
  • छात्र ने 12वीं कक्षा अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित न्यूनतम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • भारत में पशु चिकित्सक बनने के इच्छुक छात्रों को NEET UG या AIPVT की परीक्षा क्लियर करने की ज़रूरत होती है। कई विश्वविद्यालय या कॉलेज अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।
  • विदेश में पशु चिकित्सक बनने के लिए GRE, Educational Testing Service (ETS), Medical College Admission Test (MCAT) या Veterinary College Admission Test (CAT) पास करना होगा।
  • विदेशी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए भाषा प्रवीणता के रूप में IELTS/ TOEFL/ PTE टेस्ट अंक ज़रूरी होते हैं। 
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR और CV/Resume जैसे दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती है।
  • उम्मीदवारों की एडमिशन पाने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है।

वेटनरी कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

वेटनरी कोर्स करने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूनिवर्सिटीज की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

वेटनरी कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

वेटनरी कोर्स (Veterinary Course in Hindi) के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

वेटनरी कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

कुछ काॅलेज और यूनिवर्सिटीज मेरिट के आधार पर और कुछ एंट्रेस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। वेटनरी कोर्स करने के लिए नीचे कुछ एंट्रेस एग्जाम के बारे में बताया गया है-

  • मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा (MCAT)
  • पशु चिकित्सा कॉलेज प्रवेश परीक्षा (CAT)
  • भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान पीएचडी प्रवेश परीक्षा
  • कर्नाटका पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय और मत्स्य विज्ञान पीएचडी प्रवेश परीक्षा
  • पशु और मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल पीएचडी प्रवेश परीक्षा
  • GRE एग्जाम (ग्रेजुएट रिकॉर्ड परीक्षा)

वेटनरी कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स

वेटनरी कोर्स (Veterinary Course in Hindi) के लिए नीचे तालिक में कुछ बुक्स दी गई हैं, जो वेटनरी कोर्स से जुड़े टाॅपिक्स समझने में आपकी मदद करेंगी-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Veterinary Medicine PaperbackDr. M.L. Parihar यहां से खरीदें
Veterinary Obstetrics & GynaecologyDr. M.L. Pariharयहां से खरीदें
Veterinary Pathology 7Ed (Pb 2019)SASTRY G. A यहां से खरीदें
Poultry Diseases, Diagnosis And TreatmentH.V. S. Chauhan यहां से खरीदें
Applied Veterinary Gynaecology and Obstetrics(PB 2020)PRADEEP KUMARयहां से खरीदें
Veterinary Anatomy Flash Cards 2nd EditionBaljit Singh BVSc & AH MVSc PhD यहां से खरीदें
Plumb’s Veterinary Drug Handbook: DeskDonald C. Plumb यहां से खरीदें

वेटनरी कोर्स के बाद करियर स्कोप

वेटनरी कोर्स करने के बाद प्राइवेट और गवर्मेंट जाॅब्स की अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स अपना अस्पताल खोल सकते हैं या फिर प्राइवेट और सरकारी हाॅस्पिटल्स में जाॅब्स पा सकते हैं। नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-

  • डेयरी फार्म में
  • सरकारी और गैर सरकारी एनिमल हॉस्पिटल
  • एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स
  • फार्मास्यूटिकल कंपनियों में
  • चिड़ियाघरों में
  • रिसर्च कंपनीज में
  • इंडियन आर्मी में

वेटनरी कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी । Job profile and salary after BVSc course in Hindi

वेटनरी कोर्स करने के बाद कई जाॅब पोस्ट पर अच्छी सैलरी ऑफर की जाती है। वेटनरी कोर्स करने के बाद सैलरी जाॅब पोस्ट के हिसाब से होती है। पशु चिकित्सा की फील्ड में किसी भी कैंडिडेट को शुरुआत में प्रतिमाह 20,000 से 35,000 रुपये आसानी से मिल जाते हैं। अनुभव बढ़ने के साथ ही सैलरी बढ़ती रहती है। नीचे कुछ टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स दी गई हैं-

जॉब्ससालाना सैलरी (INR)
वेटरनरी सर्जन4-6 लाख
वेटरनरी ऑफिसर7.2-8 लाख
एनिमल केयरटेकर2-3 लाख
एनिमल ब्रीडर2-3.33 लाख
पशु वैज्ञानिक7-8 लाख

FAQs

पशु चिकित्सा (Veterinary Course in Hindi) कोर्स क्या है?

पशु चिकित्सा कोर्स जानवरों के स्वास्थ्य और देखभाल से संबंधित अध्ययन है, जिसमें पशु रोगों का उपचार, टीकाकरण, और पशु पालन शामिल है।

वेटनरी कोर्स के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर- वेटनरी कोर्स के लिए 12वीं पास या ग्रेजुएशन आवश्यक है।

वेटनरी कोर्स के लिए क्या एंट्रेंस एग्जाम आवश्यक हैं?

उत्तर- हां, वेटनरी कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के बाद मिलता है।

वेटनरी कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर- वेटनरी कोर्स करने के लिए 3 से 5 साल का समय लग जाता है।

वेटनरी कोर्स करने के लिए कितनी फीस है? 

उत्तर- वेटनरी कोर्स करने के लिए किसी भी इंस्टिट्यूट की औसतन सालाना फीस INR 30,000 से 1 लाख रुपये तक होती है।

पशु चिकित्सा कोर्स के अंतर्गत कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं?

इसमें एनाटॉमी, एनिमल फिजियोलॉजी, क्लिनिकल मेडिसिन, सर्जरी, और फार्माकोलॉजी जैसे विषय शामिल होते हैं।

क्या भारत में पशु चिकित्सा के लिए प्रतिष्ठित संस्थान हैं?

हाँ, भारत में IVRI (Indian Veterinary Research Institute) और अन्य कई विश्वविद्यालय इस कोर्स के लिए प्रसिद्ध हैं।

क्या पशु चिकित्सा में विदेश में भी करियर बनाया जा सकता है?

हाँ, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पशु चिकित्सा में करियर की बहुत संभावनाएँ हैं, खासकर पशु अनुसंधान और फार्मा उद्योग में।

भारत में पशु चिकित्सा में उच्च शिक्षा के लिए क्या विकल्प हैं?

मास्टर्स ऑफ वेटरनरी साइंस (MVSc)
पीएचडी इन वेटरनरी

क्या पशु चिकित्सा में निजी प्रैक्टिस शुरू की जा सकती है?

हाँ, कोर्स पूरा करने के बाद आप अपना क्लिनिक खोल सकते हैं और निजी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

आशा करते हैं कि आपको हमारा Veterinary Course in Hindi का यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसी ही अन्य ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*