ग्लोबलाइजेशन के साथ-साथ विश्व भर के शिक्षा संस्थानों के द्वार अब छात्रों के लिए दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों में पढ़ना आसान हो गया है। आज छात्रों के लिए विदेश में पढ़ना इतना आसान हो गया है जैसे वह अपने ही देश के किसी दूसरे राज्य में जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हों। बस थोड़ी सी सहयता और मार्गदर्शन से कोई भी किसी विश्व प्रसिद्ध देश में विकास की और बढ़ सकता है। यूएसए में कैसे पढ़ाई करे और USA में Trending Courses कौन कौनसे है के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।
This Blog Includes:
यूएसए में क्यों पढ़ें?
पिछले कुछ वर्षो में यूएसए ने शिक्षा और कई सारे क्षेत्रों में अपने आप को एक डोमिनेटर के रूप में उभारा है, लाखों छात्रों के लिए स्टडी डेस्टिनेशन में बहुत प्रचलित रहा है। USA में Trending Courses के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय छात्रों को बैचलर डिग्री से लेकर पीएचडी स्तर के कोर्सेज उपलब्ध करते है। अमेरिका में विश्वविद्यालय सभी विषयों में टॉप लेवल के शैक्षणिक अवसर प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं USA में trending courses के बारे में।
- Statista.com के अनुसार हर वर्ष यूएसए में 914,095 अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ने जाते हैं।
- अमेरिका की शिक्षा प्रणाली अन्य देशों की तुलना में काफी एडवांस है।
- यूएस में पढ़ने वाले बच्चों के बात करने का कौशल निखर जाता है।
- उनकी अंग्रेजी भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ हो जाती है।
- अलग प्रकार के शिक्षण पद्धति से उन्हें लाभ प्राप्त होता है।
- पढ़ाई पूरी होने के बाद विद्यार्थी जब किसी नौकरी के लिए जाते हैं तो कंपनी या उस कार्य क्षेत्र में उनका एक अलग ही प्रभाव होता है।
- विद्यार्थियों के बायोडाटा में अमेरिका के कॉलेजों से पढ़ाई करने पर एक प्लस प्वाइंट होता है जो उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
- अमेरिकी विश्वविद्यालय सांस्कृतिक विविधता के गढ़ हैं।
- अमेरिकी विश्वविद्यालय एक फ्लेक्सिबल शैक्षणिक वातावरण प्रदान करते हैं।
यूएसए में ट्रेंडिंग कोर्सेज
यूएसए में बहुत से ट्रेंडिंग कोर्सेज उपलब्ध है जिनकी योग्यता और फीस यूनिवर्सिटी और शहर के अनुसार अलग-अलग है। USA में Trending Courses के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:
इंजीनियरिंग
इंजीनियरिंग दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय डिग्री में से एक है और पिछले कुछ वर्षों से, अधिकांश अंतरराष्ट्रीय छात्र विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग कार्यक्रमों का विकल्प चुनते हैं क्योंकि वे छात्रों को रोजगार की गारंटी प्रदान करते हैं। आपको यूएसए में इंजीनियरिंग करने के लिए सालाना $ 46,400 USD से लेकर $ 56,000 USD सालाना तक आपको खर्च आ सकता है जो की भारतीय रुपये में 35 लाख से 42 लाख होते हैं।
योग्यता
- यूएसए से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए, आवेदक को 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स होनी अनिवार्य है।
- इंजीनियरिंग में PG प्रोग्राम के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
- यूएसए की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
- यूएसए की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमे IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
- यूएसए की यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियोभी जमा करने की जरूरत होती है।
इंजीनियरिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़
- मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)
- स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
- विदेश महाविद्यालय
- जॉर्जिया टेक्निकल इंस्टिट्यूट
- कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
मेडिसिन एंड एप्लाइड साइंस
दुनिया भर के छात्रों द्वारा मेडिसिन के क्षेत्र में यूएसए को मुख्य देश माना जाता है। अनगिनत छात्र अमेरिका से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करते हैं जो विश्व के सभी देशों के साथ साथ भारत में भी मान्य है। भारतीय छात्र वापस आकर यहां काम भी कर सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका अपने चिकित्सा मानकों के लिए जाना जाता है, चाहे वह चिकित्सा बुनियादी ढांचा हो या चिकित्सा शिक्षा। आपका यूएसए में मेडिसिन कोर्स करने के लिए 1,65,000 $USD से लेकर $4,82,000 USD तक का खर्च हो सकता है। अगर भारतीय रुपये में देखे तो 1.23 करोड़ से लेकर 3.59 करोड़ तक होता है।
योग्यता
- एमबीबीएस के लिए ज़रुरी है कि छात्र ने अपनी 12th की पढ़ाई PCB (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) से पूरी की हो।
- छात्र ने 12वीं कक्षा अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित न्यूनतम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण की हो।
- यूएसए में एमबीबीएस के लिए प्रवेश परीक्षा जैसे NEET, MCAT, USMLE आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।
- यूएसए के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए भाषा प्रवीणता के रूप में IELTS/ TOEFL/ PTE टेस्ट अंक ज़रूरी होते हैं।
- यूएसए के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR और CV/Resume जैसे दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती है।
- उम्मीदवारों की एमबीबीएस एडमिशन पाने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। एमबीबीएस प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा 25 वर्ष है।
यूएसए में मेडिसिन एंड एप्लाइड साइंस के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़
- जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल
- विदेश महाविद्यालय
- येल विश्वविद्यालय
- सैन डिएगो स्कूल ऑफ मेडिसिन
- जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय
बिज़नेस मैनेजमेंट
अर्थव्यवस्था में देखे गए बदलाव के कारण यूएसए में बिज़नेस मैनेजमेंट की भारी मांग देखी गई है। अस्थिर अर्थव्यवस्था के इस युग में व्यवसायों को स्थिरता प्राप्त करने में मदद करने में सक्षम व्यावसायिक पेशेवरों की सख्त आवश्यकता है। यूएसए अमेज़ॅन, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल जैसे दिग्गजों का घर है। जब हम रोजगार के अवसरों के बारे में बात करते हैं, सभी मेहनती और योग्य प्रबंधन छात्रों के लिए एक उच्च रिटर्न्स ऑन इन्वेस्टमेंट सुनिश्चित करते हैं। आपको यूएसए में बिज़नेस मैनेजमेंट कोर्स करने के $ 56,000 USD 1,50,000 $USD तक खर्च आएगा। यह भारतीय रुपये मे 42 लाख से लेकर 1.20 करोड़ रुपये होते हैं।
योग्यता
- उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में कम से कम 50% से 60% अंक प्राप्त करना चाहिए। पास पर्सेंटाइल हर कॉलेजों में अलग होती है।
- सामान्य उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 22 वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए 24 वर्ष है।
- आवेदकों को कुछ प्रवेश परीक्षाएं पास करनी होती है, जैसे CAT, MAT, CAMT प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है। हालाँकि कुछ विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।
- परिणाम घोषित होने के बाद, आयोजकों द्वारा एक कट ऑफ सूची और रैंक तैयार की जाती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होते हैं, जिसमें रैंक के आधार पर उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटित किए जाते हैं।
- यूएसए में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS,TOEFL, PTE के अंक अनिवार्य हैं।
- GRE, SAT, ACT,GMAT अंक भी ज़रूरी हैं।
यूएसए में बिज़नेस मैनेजमेंट के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़
- हार्वर्ड महाविद्यालय
- कोलम्बिया विश्वविद्यालय
- मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
- येल विश्वविद्यालय
लॉ
यूएसए में कानून की शिक्षा उच्च स्तरीय मानी जाती है। यह अर्थशास्त्र, राजनीति, बिज़नेस आदि जैसे क्षेत्रों में कानून के छात्रों के लिए ढेर सारे अवसर प्रदान करता है और यह संयुक्त राज्य अमेरिका में अत्यधिक मांग और अच्छी तरह से भुगतान वाली नौकरियों में से एक है। आपको यूएसए में लॉ की पढ़ाई करने के लिए आपको सालाना $ 48,000 USA से लेकर $85,000 USD तक आपको खर्च आएगा। यह भारतीय रुपये में 3.5 लाख से लेकर 62 लाख सलाना होता है।
योग्यता
- अगर कोई छात्र 10+2 के बाद एलएलबी कर रहा है, तो उसे 12वीं में 60% से अधिक अंक लाने होंगे।
- बैचलर डिग्री के बाद एलएलबी करने के लिए SC, ST छात्रों को 45% से अधिक और OBC छात्रों को 55%-60% से बैचलर पास करनी होती है। वहीं जनरल केटेगरी को फर्स्ट क्लास या उससे अधिक अंकों से पास होना होगा।
- यूएसए में एलएलबी करने के लिए आपको 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।
- यूएसए पढ़ाई करने के लिए छात्रों को अंग्रेजी भाषा दक्षता के लिए IELTS, TOEFL, या PTE के स्कोर देने आवश्यक हैं।
- आवेदक की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- आपको CLAT जैसे एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करने होंगे।
- यूएसए के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR और CV/Resume जैसे दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती है।
लॉ कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़
- हार्वर्ड महाविद्यालय
- येल विश्वविद्यालय
- पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
- कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय
- कोलम्बिया विश्वविद्यालय
साइकोलॉजी
आज के इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में मानसिक स्वास्थ्य की बढ़ती चिंता के कारण यूएसए में मनोविज्ञान ने धीरे-धीरे और लगातार एक बड़ी मांग देखी है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। दिन-ब-दिन यह अनगिनत छात्रों की करियर पसंद बनता जा रहा है। यूएसए में 2026 तक इसकी विकास दर लगभग 14% होने की उम्मीद है। आपको यूएसए में $ 25000 USD से लेकर $65,000 USD तक खर्च उठाना होगा, जो कि भारतीय रुपये में 18 लाख से 43 लाख रुपये होते हैं।
योग्यता
- डिप्लोमा/ बैचलर कोर्सेज के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आर्ट्स स्ट्रीम विषयों के साथ 10+2 की शिक्षा होना ज़रूरी है।
- UG कोर्स के अध्ययन के लिए SAT परीक्षा या ACT परीक्षा में अच्छे अंक लाना आवश्यक है।
- मास्टर कोर्स के लिए बीए साइकोलॉजी ऑनर्स या किसी अन्य संबंधित क्षेत्र के समान क्षेत्र में यूजी डिग्री होनी चाहिए।
- अगर आप यूएसए में इसकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित में से किसी भी लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी परीक्षा का वैध स्कोर होना चाहिए – IELTS, TOEFL, PTE, आदि।
- इसके साथ SOP और LORs की भी जरूरत होगी।
लिबरल आर्ट्स
यूएसए में लिबरल आर्ट्स में छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्सेज उपलब्ध है। लिबरल आर्ट्स कोर्सेज को यूएसए में 12वीं के बाद सबसे बेस्ट कोर्सेज माना जाता है।
योग्यता
- डिप्लोमा/बैचलर कोर्सेज के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आर्ट्स स्ट्रीम विषयों के साथ 10+2 की शिक्षा होना ज़रूरी है।
- UG कोर्स के अध्ययन के लिए SAT परीक्षा या ACT परीक्षा में अच्छे अंक लाना आवश्यक है।
- मास्टर कोर्स के लिए किसी अन्य संबंधित क्षेत्र के समान क्षेत्र में यूजी डिग्री होनी चाहिए।
- अगर आप यूएसए में इसकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित में से किसी भी लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी परीक्षा का वैध स्कोर होना चाहिए – IELTS, TOEFL, PTE, आदि।
- इसके साथ SOP और LORs की भी जरूरत होगी।
टॉप यूनिवर्सिटीज़
- विलियम्स कॉलेज
- एमहर्स्ट कॉलेज
- स्वर्थमोर कॉलेज
- पोमोना कॉलेज
- वेलेस्ली कॉलेज
लोकप्रिय ऑनलाइन भाषा कोर्स और प्रमाणपत्र
टॉप लैंग्वेज कोर्सेज की सूची नीचे दी गई है:
- Online English Course
- Online French Course
- Online German Course
- Online Spanish Course
- Online Japanese Course
- Online Mandarin Chinese Course
- Online Russian Course
- Online Portuguese Course
- Online Italian Course
- Online Arabic Course
- Online Korean Course
यूएसए की टॉप यूनिवर्सिटीज़
एक अच्छा विश्विद्यालय किसी भी छात्र के भविष्य में मजबूत नीव रखने में योगदान देता है। तो चलिए जानते हैं कौन कौन सी यूनिवर्सिटीज़ है, जो USA में Trending Courses को ऑफर करती हैं। इनकी सूची नीचे दी गई है:
कोर्स का नाम | विश्वविद्यालय का नाम |
इंजीनियरिंग | मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी |
मेडिसिन एंड एप्लाइड साइंस | जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी येल यूनिवर्सिटी सैन डिएगो स्कूल ऑफ मेडिसिन जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी |
बिज़नेस मैनेजमेंट | हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कोलंबिया यूनिवर्सिटी एमआईटी स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी , येल यूनिवर्सिटी |
कानून | हार्वर्ड यूनिवर्सिटी येल यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया कोलंबिया यूनिवर्सिटी |
मनोविज्ञान | मिशिगन विश्वविद्यालय येल विश्वविद्यालय हार्वर्ड विश्वविद्यालय स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय |
लिबरल आर्ट | विलियम्स कॉलेज एमहर्स्ट कॉलेज स्वर्थमोर कॉलेज पोमोना कॉलेज वेलेस्ली कॉलेज |
यूएसए में रहने का खर्च
किसी भी देश में जाने से पहले हर छात्र या पेरेंट्स के मन में एक सवाल होता है कि विदेश में रहने का खर्च क्या होगा? जो कि एक अच्छा प्रश्न हैं। किसी भी देश में जाने से पहले इसकी जानकारी होना अति आवश्यक है। USA में Trending Courses करने के लिए यूनिवर्सिटीज़ और वहां रहने के खर्च का ब्यौरा हम आपको नीचे दे रहे हैं, जो कुछ प्रकार है। आपका खर्च आपके रहने की जीवन शैली पर भी निर्भर करता है।
व्यय प्रकार | मासिक व्यय |
निवास स्थान | $200 (14,700 रुपये) |
बिजली | $20 (1,470 रुपये) |
किराने का सामान | $160 (11,700 रुपये) |
अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग कार्ड | $15 (1,100 रुपये) |
होम इंटरनेट | $15 (1,100 रुपये) |
सेलफोन | $50 (3,600 रुपये) |
भोजनालय भोजन | $75 (5,500 रुपये) |
मनोरंजन | $100 (7,350 रुपये) |
सप्ताहांत की गतिविधियां | $10 (7,350 रुपये) |
खरीदारी | $100 (7,350 रुपये) |
आवेदन प्रक्रिया
USA में Trending Courses के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
- बैंक विवरण
करियर स्कोप
अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद हर छात्र के मन में एक उम्मीद होती है कि उसकी शिक्षा किसी अच्छे रूप में रंग लाएगी। तो आइये जानते हैं USA में trending courses करने के बाद किस कोर्स के लिए कौन कौन से करियर विकल्प आपके पास होंगे । इसकी जानकारी नीचे उपलब्ध हैं।
कोर्स | करियर स्कोप |
इंजीनियरिंग | कंप्यूटर इंजीनियरिंग पेट्रोलियम इंजीनियरिंग अंतरिक्ष इंजीनियरिंग केमिकल इंजीनियरिंग मटेरियल इंजीनियरिंग |
मेडिसिन | साइकाइट्री पीडियाट्रिक्स न्यूरोलॉजी ओफ्थल्मोलॉजी कार्डियोलॉजी |
बिज़नेस मैनेजमेंट | इ-कॉमर्स ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट इंटरनेशनल बिज़नेस मार्केटिंग फाइनेंस |
लिबरल आर्ट | पोलिटिकल साइंस इकोनॉमिक्स सोशियोलॉजी क्रिएटिव राइटिंग इंटरनेशनल रिलेशन |
एप्लाइड साइंस | बायोटेक्नोलॉजी क्रिमिनोलॉजी फोरेंसिक एस्ट्रोफिजिक्स |
लॉ | बिज़नेस लॉ सिविल लॉ इंटरनेशनल लॉ कॉर्पोरेट लॉ |
साइकोलॉजी | क्लीनिकल साइकोलॉजी काउंसलिंग साइकोलॉजी ओर्गनइजेशनल साइकोलॉजी स्पोर्ट्स साइकोलॉजी फॉरेंसिक साइकोलॉजी |
FAQ’s
उतर : यूएसए एक ऐसा देश है जिसने सभी देशों के छात्रों को स्वागत किया है। पर जब बात आती है वर्क परमिट की तो इनके नियम सख्त हैं जिससे आपको थोड़ी परेशानी का सामना कर सकते हैं।
उतर : यूएसए में पढ़ाई करने के बाद आपको बेहतरीन करियर अवसर मिलेंगे। ग्लोबल पर्सपेक्टिव का फायदा और वर्ल्ड क्लास स्टूडेंट सपोर्ट मिलता है।
उतर : जी, हाँ आप यूएसए में कई लैंग्वेज कोर्स काफी लोकप्रिय है, जिन्हें आप चुन सकते हैं। कोर्सेज की सूची ऊपर बताई गई है।
आशा करते हैं आपको USA में Trending courses के इस ब्लॉग में आपको सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप यूएसए में पढ़ाई करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।