UPSC Mains Exam Pattern: यूपीएससी मेंस एग्जाम पैटर्न, बुक्स और योग्यता

2 minute read
UPSC Mains Exam Pattern in Hindi

Indian Administrative Service (IAS) भारतीय सिविल सेवा की ब्रांच है। सिविल सेवा अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करना जरूरी है। यूपीएससी मेंस एग्जाम में 9 पेपर होते हैं, इसलिए कैंडिडेट्स को सभी एग्जाम का पैटर्न समझना आवश्यक है। इस ब्लाॅग में आप UPSC Mains Exam Pattern in Hindi एग्जाम पैटर्न, बेस्ट बुक्स, योग्यता आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
साल में कितनी बार एग्जाम होता हैसाल में एक बार एग्जाम होता है।
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा21 से 32 साल (वर्ग के अनुसार अलग-अलग निर्धारित)
IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर), इंटरव्यू
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 202416 जून, 2024
IAS एग्जाम- मेन्स 202420 सितंबर 2024 से।
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

UPSC क्या है?

UPSC भारत की सेंट्रल एजेंसी है। UPSC भारत का सबसे कठिन एग्जाम में से एक है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की भर्ती परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लगभग 13 से 15 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं।

UPSC Mains Exam Pattern in Hindi क्या है?

IAS का एग्जाम क्लियर करने के लिए सही तैयारी और स्ट्रैटेजी के साथ ही एग्जाम पैटर्न समझना बहुत आवश्यक है। इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए मेंस पेपर (Mains Paper) काफी महत्वपूर्ण हैं और इनके लिए अंक भी अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। नीचे विस्तार से UPSC Mains Exam Pattern in Hindi बताया गया है।

UPSC मेंस एग्जाम पैटर्न

मेंस परीक्षा (Mains Exam) में 9 पेपर होते हैं। जो कैंडिडेट्स प्री एग्जाम पास कर लेते हैं वह मेन्स एग्जाम के लिए एलिजिबल हैं। UPSC Mains Exam Pattern in Hindi इस प्रकार हैंः

  • IAS Paper Pattern in Hindi 2024 के अनुसार मेंस में कुल अंक 1750 होते हैं।
  • मेंस एग्जाम में सब्जेक्टिव पेपर 300 अंकों का होता है।
  • मेंस एग्जाम में जीएस पेपर और ऑप्शलन पेपर 250 अंकों के होते हैं।
  • कैंडिडेट्स को मेंस एग्जाम में 2 ऑप्शनल पेपर देने होते हैं।
UPSC Mains Exam Pattern in Hindi
पेपरसब्जेक्टसमयकुल अंक
पेपर एअनिवार्य भाषा परीक्षा3 घंटा300
पेपर बीइंग्लिश3 घंटा300
पेपर 1निबंध3 घंटा250
पेपर 2जनरल स्टडीज 13 घंटा250
पेपर 3जनरल स्टडीज 23 घंटा250
पेपर 4जनरल स्टडीज 33 घंटा250
पेपर 5जनरल स्टडीज 43 घंटा250
पेपर 6ऑप्शनल 13 घंटा250
पेपर 7ऑप्शनल 23 घंटा250

UPSC मेंस में ऑप्शनल के लिए एग्जाम पैटर्न 

ऑप्शनल पेपर यूपीएससी मेंस एग्जाम के पेपर 6 और पेपर 7 होते हैं। ऑप्शनल सब्जेक्ट के लिए UPSC Mains Exam Pattern in Hindi इस प्रकार हैः

मेंस एग्जामपेपरमार्क्स
पेपर 6यूपीएससी ऑप्शनल पेपर 1250
पेपर 7यूपीएससी ऑप्शनल पेपर 2250
टाइम3 घंटा (प्रत्येक पेपर)

UPSC मेंस 2024 एग्जाम पैटर्न इन हिंदी PDF 

UPSC Mains Exam Pattern in Hindi PDF आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं: 

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  • अब “UPSC Syllabus” पर क्लिक करना होगा।
  • UPSC Syllabus ओपन होते ही आप UPSC Exam Pattern in Hindi देख सकते हैं।

UPSC मेंस की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

UPSC Mains Exam Pattern in Hindi की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स तालिका में दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Samajik Sarvekshan Avam AnusandhanRam Ahujaयहां से खरीदें
Ethics, Integrity & Aptitude (For Civil Services Examination)G. Subba Rao & P N Roychowdhuryयहां से खरीदें
Static General KnowledgeA P Bhardwaj यहां से खरीदें
Ethics, Integrity & Aptitude | UPSC | Civil Services Exam Atul Gargयहां से खरीदें
Ethical Dilemmas of A Civil ServantAnil Swarup यहां से खरीदें
Ethics Integrity and AptitudeVirender Singh यहां से खरीदें
Ethics, Integrity and Aptitude | For UPSCAkshay Patil, Mukul Kulkarni यहां से खरीदें
UPSC 15 Practice Sets General Studies PaperRudraksh Tripathi Vaishali Jain यहां से खऱीदें
NCERT MCQs Indian Polity & Governance Class 6-12Rituraj Singh, Nihit Kishore यहां से खरीदें
Governance in India | 3rd Edition M Laxmikanth यहां से खरीदें
NCERT Indian Constitution at Work textbookNCERTयहां से खरीदें
Understanding Society NCERT यहां से खरीदें
Social Change and Development in IndiaNCERT यहां से खरीदें
International Relations: A Self-Study Guide to TheoryManuela Spindler यहां से खरीदें
International Relations TodayAneek Chatterjee यहां से खरीदें
International Relations & Diplomacy PrimerMR. Sandeep Chakravorty यहां से खरीदें
Perspectives on International Relation & World HistoryDr. Haridwar Shukla यहां से खरीदें

UPSC मेंस की तैयारी के लिए टिप्स

UPSC मेंस एग्जाम पैटर्न जानने के साथ ही हमें मेंस की तैयारी कैसे करें के बारे में समझना चाहिए। मेंस की तैयारी के लिए कुछ टिप्स इस प्रकार हैंः

  • सबसे पहले एग्जाम की पूरी जानकारी होना जरूरी है।
  • एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें।
  • पढ़ाई के साथ ही साथ लेखन करना भी जरूरी है ।
  • माॅक टेस्ट से प्रैक्टिस करें
  • एग्जाम में आने वाले सिलेबस को अच्छे से जानकारी लें
  • संबंधित जरूरी बुक्स पढ़ें।
  • अध्ययन की सामग्री को इकट्ठा करें।
  • रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़ें।
  • हर साल आने वाले बजट का एनालिसिस करें।
  • पढ़ने से ज्यादा लिखने पर फोकस करें।
  • शाॅर्ट नोट्स तैयार करें।
  • बीते 10 वर्षों के क्वैश्चन पेपर्स देखें और उन्हें हल करें।

UPSC IAS के लिए योग्यता क्या है?

यूपीएससी के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो लास्ट एटेम्पट दे रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेंस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास आयु सीमा तक
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

सम्बंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण
सिलेबस
UPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी
जानिये UPSC गवर्नेंस सिलेबस की संपूर्ण जानकारी
और एग्जाम पैटर्न
जानिए UPSC आर्ट्स एंड कल्चर सिलेबस की संपूर्ण
जानकारी और एग्जाम पैटर्न

FAQs

यूपीएससी की फुल फॉर्म क्या होती है?

यूपीएससी की फुल फॉर्म (संघ लोक सेवा आयोग) और इंग्लिश में Union Public Service Commission है।

IAS की फुल फाॅर्म क्या है?

IAS की फुल फाॅर्म (Indian Administrative Service) इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज है।

UPSC मेंस में कितने वैकल्पिक विषय होते हैं?

यूपीएससी मेंस में 26 ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं।

IAS के लिए कितने पेपर होते हैं?

IAS के लिए प्रीलिम्स में 2 पेपर और मेंस एग्जाम में 9 पेपर होते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको UPSC Mains Exam Pattern in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*