UK में Digital Advertising Course: जानिए यह कोर्स किन-किन यूनिवर्सिटीज से कर सकते हैं?

2 minute read
UK में Digital Advertising Course

डिजिटल एडवरटाइजिंग इंटरनेट से जुड़ी हुई है जैसे- सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग और ऐड्स आधारित मार्केटिंग। आज ऐड्स सिर्फ लोगों तक पहुँचने का माध्यम नहीं है, बल्कि उपभोक्ता और प्रोड्यूसर के बीच एक विश्वास का रिश्ता भी बनाता है। डिजिटल एडवरटाइजिंग में आपको एनीमेशन का बहुत ध्यान रखना पड़ता है, जो कस्टमर क्रिएशन और रिटेंशन में सहायता करता है। अगर आप UK में digital advertising course के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग को ज़रूर पढ़ें।

कोर्स का नामडिजिटल एडवरटाइजिंग
कोर्स लेवल-बैचलर्स
-मास्टर्स
-पीएचडी
टॉप यूनिवर्सिटीजकिंग्स कॉलेज लंदन
हेरियट वाट यूनिवर्सिटी
डंडी यूनिवर्सिटी
साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी
सरे यूनिवर्सिटी
जॉब प्रोफाइल्स-कंटेंट मैनेजर & स्ट्रैटेजिस्ट
-SEO/SEM स्पेशलिस्ट

डिजिटल एडवरटाइजिंग क्या है?

इंटरनेट या ऑनलाइन माध्यम जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल साइट्स से की जाने वाली एडवरटाइजिंग को डिजिटल एडवरटाइजिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे किसी भी प्रोडक्ट को जल्दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना आसान हो गया है क्योंकि आज इंटरनेट की पहुँच देश के हर कोने में है। Instagram, YouTube, Facebook, WhatsApp, SEO आदि सभी डिजिटल एडवरटाइजिंग के साधन है और ई-कॉमर्स मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन, ईमेल डायरेक्ट मार्केटिंग, डिस्प्ले विज्ञापन, ई-बुक्स और ऑप्टिकल डिस्क यह सब डिजिटल एडवरटाइजिंग के प्रकार हैं।

यूके से डिजिटल एडवरटाइजिंग क्यो करें?

इस आधुनिक समय में हर चीज़ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है। इस टेक्नोलॉजी वाले समय में डिजिटल एडवरटाइजिंग आवश्यक हो गई है। UK में digital advertising course का उपयोग समय के साथ बड़े पैमाने पर बढ़ता चला जा रहा है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं दी गई हैं जो यह बताएंगे कि UK में digital advertising course क्यों करना चाहिए-

  • उम्दा शिक्षा: डिजिटल एडवरटाइजिंग के लिए यूके की यूनिवर्सिटी बेहतरीन शिक्षा और उम्दा शिक्षा पर जोर देती है। जिससे बिज़नेस के क्षेत्र में आपकी नॉलेज और एक्सपीरियंस में वृद्धि होती है।
  • इंडस्ट्री लिंक्स- UK में digital advertising course करने का सबसे बड़ा लाभ यह है की आपको यूनिवर्सिटी के इवेंट्स और लेक्चर्स, प्रोफेशनल कॉन्फरेन्सेस में जाने का, लीडिंग इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से मिलने का मौका मिलता है।
  • UK में digital advertising course करने के बाद कई करियर ऑप्शन आपके पास उपलब्ध होते हैं, जैसे- मार्किट रिसर्च एनालिस्ट, ऐड डिज़ाइनर।
  • यूके में कंपनियां डिजिटल डेटा कलेक्शन और मैनेजमेंट के लिए प्रसिद्ध है।
  • आप अपने अकादमिक और प्रोफेशनल बैकग्राउंड की चिंता किए बिना एडवरटाइजिंग के नए आईडिया ढूढ़ सकते हैं।

यूके में डिजटल एडवरटाइजिंग करने के आवश्यक स्किल्स की लिस्ट

UK में digital advertising course करने के लिए आवश्यक स्किल्स इस प्रकार हैं:

  • डेटा एनालिसिस
  • राइटिंग और एडिटिंग स्किल्स
  • SEO और SEM स्किल्स
  • लिसनिंग स्किल्स
  • ईमेल एडवरटाइजिंग स्किल्स
  • CRM स्किल्स
  • सोशल मीडिया स्किल्स
  • पेड सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग स्किल्स
  • बेसिक डिज़ाइन स्किल्स
  • मोबाइल एडवरटाइजिंग

डिजिटल एडवरटाइजिंग में कोर्सेज के नाम

डिजिटल एडवरटाइजिंग में डिप्लोमा, बैचलर्स और मास्टर्स में अलग-अलग कोर्सेज हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है:-

बैचलर्स कोर्सेजमास्टर्स कोर्सेजPhD कोर्सेज
BSc in Agricultural Communications-AdvertisingMSc in AdvertisingPhD in Advertising
BSc in AdvertisingMSc in AdvertisingPhD in Media & Journalism-Advertising
BA in Media & Journalism-AdvertisingMasters in Advertising / Public RelationsPhD in Business Management-Advertising
BSc in Communication & Advertising Masters of Design/Bachelor of Media (PR & Advertising)PhD in Design/Bachelor of Media (PR & Advertising)
Bachelor of Business Management/IT- AdvertisingMSc Digital Advertising & Channel Management
Bachelor of Business Management-AdvertisingDigital Advertising Communication and Leadership (MSc)
Bachelor of Business Management/Laws(Honors)- AdvertisingMBA Digital Advertising
Bachelor of Design/Bachelor of Media (PR & Advertising)

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

डिजिटल एडवरटाइजिंग में कोर्स फीस कितनी होती है?

UK में digital advertising course कराने की फीस अलग-अलग यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग होती है, जैसे-

यूनिवर्सिटीजसालाना ट्यूशन फीस (GBP)
किंग्स कॉलेज लंदन30,000 (INR 30.33 लाख)
हेरियट वाट यूनिवर्सिटी19,000 (INR 19.49 लाख)
सरे यूनिवर्सिटी20,000 (INR 20.53 लाख)
केंटो यूनिवर्सिटी20,000 (INR 20.83 लाख)
डंडी यूनिवर्सिटी19,000 (INR 19.26 लाख)
साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी24,000 (INR 24.41 लाख)
अल्स्टर यूनिवर्सिटी15,000 (INR 15.13 लाख)
कुम्ब्रिया यूनिवर्सिटी13,000 (INR 12.99 लाख)
टेसाइड यूनिवर्सिटी13,000 (INR 13.19 लाख)
ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी18,000 (INR 17.94 लाख)

रहने का खर्च

यूके में छात्रों के लिए रहने की लागत उनकी लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे आम रहने की लागत दी गई है-

खर्च के प्रकारकॉस्ट (GBP)
वीजा आवेदन के लिए शुल्क348 (INR 34,480)
आवास500 (INR 50,000) महीना
परिवहन150-200 (INR 15,000-20,000) महीना
भोजन 150-200 (INR 15,000-20,000) महीना
कपड़े और छुट्टियां50 (INR 5,000) महीना

रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

यूके में डिजिटल एडवरटाइजिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

यूके में ऐसे तो बहुत सारी यूनिवर्सिटीज हैं जो डिजिटल एडवरटाइजिंग में पढ़ाई कराती है, नीचे इनके नाम दिए गए हैं-

  1. किंग्स कॉलेज लंदन
  2. हेरियट वाट यूनिवर्सिटी
  3. डंडी यूनिवर्सिटी
  4. साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी
  5. सरे यूनिवर्सिटी
  6. केंटो यूनिवर्सिटी
  7. अल्स्टर यूनिवर्सिटी
  8. कुम्ब्रिया यूनिवर्सिटी
  9. टेसाइड यूनिवर्सिटी
  10. ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी
  11. वारविक यूनिवर्सिटी
  12. एसेक्स यूनिवर्सिटी
  13. ग्लासगो यूनिवर्सिटी
  14. लिवरपूल यूनिवर्सिटी
  15. रॉबर्ट कैनेडी कॉलेज
  16. नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी
  17. लंदन के रॉयल होलोवे यूनिवर्सिटी
  18. सुनार, लंदन यूनिवर्सिटी
  19. लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी
  20. वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

यूके में डिजिटल एडवरटाइजिंग करने के लिए योग्यता की आवश्यकता

UK में digital advertising course करने के लिए नीचे योग्यता दी गई है-

  • यदि आप डिप्लोमा या बैचलर कोर्स करना चाहते है तो आपको 10+2 न्यूनतम 50% के साथ उत्तीर्ण करनी होगी।
  • यदि आप डिजिटल एडवरटाइजिंग में मास्टर कोर्स करना चाहते हैं तो बैचलर्स डिग्री प्राप्त करनी आवश्यक है। 
  • इसके अलावा eअंग्रेजी प्रवीणता परीक्षा जैसे-IELTS/TOEFL आदि के अंक अनिवार्य हैं।
  • GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर register करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

यूके में डिजिटल एडवरटाइजिंग करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

UK में digital advertising course करने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें।
  • कोर्स करिकुलम और एलिजिबिलिटी दस्तावेजों को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लोग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करतीं हैं।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

यूके में डिजिटल एडवरटाइजिंग करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

अपना आवेदन जमा करने के समय आवश्यक दस्तावेजों की एक लिस्ट यहां दी गई है-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

UK में digital advertising course करने के बाद आप कई अलग-अलग क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। नीचे जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी दी गई हैं-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (GBP)
कंटेंट मैनेजर और स्ट्रैटेजिस्ट41-42,500 (INR 41.96-42.50 लाख)
SEO/SEM स्पेशलिस्ट50-52,000 (INR 50.12-52 लाख)
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर57-59,000 (INR 57.09-59 लाख)
मार्किट रिसर्च एनालिस्ट30-32,000 (INR 30.05-32 लाख)
कैंपेन स्पेशलिस्ट65-67 (INR 65.60-67 लाख)
PPC स्पेशलिस्ट45-47,000 (INR 45.21-47 लाख)
एड डिज़ाइनर35-37,000 (INR 35.67-37 लाख)

FAQs

डिजिटल एडवरटाइजिंग कोर्सेज कौन-कौन से हैं?

UK me digital advertising course नीचे दिए गए है-
1. BSc in Agricultural Communications-Advertising
2. MSc in Advertising
3. PhD in Media & Journalism-Advertising
4. BSc in Communication & Advertising
5. Masters of Design/ Bachelor of Media (PR & Advertising)

डिजिटल एडवरटाइजिंग के लिए यूके में टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी है?

Top best universities जहां आप UK me digital advertising course कर सकते है-
1. किंग्स कॉलेज लंदन
2. हेरियट वाट विश्वविद्यालय
3. सरे विश्वविद्यालय
4. केंटो विश्वविद्यालय

डिजिटल एडवरटाइजिंग की पढ़ाई UK से क्यों करें?

UK में digital advertising course क्यों करना चाहिए इसके कुछ मुख्य बिंदु नीचे दिए गए हैं-
1. शिक्षा की उच्च समानता
2. पाठ्यक्रम की अवधि तुलनात्मक रूप से कम है
3. अच्छी तरह से सुसज्जित प्रयोगशालाएं
4. डिजिटल और मुद्रित संसाधनों से भरा पुस्तकालय
5. बहुसांस्कृतिक अनुभव
6. व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से विकसित होने का वातावरण

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको UK में Digital Advertising Course की पूरी जानकारी दी है। यदि आप यूके से डिजिटल एडवरटाइजिंग का कोर्स करने का सोच रहें हैं तो एडमिशन प्रोसेस में मदद के लिए आज ही Leverage Edu के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 कॉल कर बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*