शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित

1 minute read
राम प्रसाद बिस्मिल के विचार

पंडित राम प्रसाद बिस्मिल उन स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे जिन्होंने एक स्वतंत्र भारत के लिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वह एक भारतीय क्रांतिकारी थे जो 1918 के मैनपुरी षड्यंत्र और 1925 के काकोरी षड्यंत्र का हिस्सा थे। स्वतंत्रता सेनानी होने के अलावा, रामप्रसाद एक कवि और लेखक भी थे, जिनकी उर्दू और हिंदी दोनों भाषाओं पर पकड़ थी। उन्होंने राम, अज्ञात और बिस्मिल उपनामों से कई कविताएँ लिखी हैं, साथ ही उनके द्वारा दिए गए कई ऐसे प्रेरणादायक विचार हैं, जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए। इस ब्लॉग में हम राम प्रसाद बिस्मिल के विचार जानेंगे।

कौन थे राम प्रसाद बिस्मिल?

राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म 11 जून 1897 में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। उनका परिवार ग्वालियर से था और उनके पिता नगर पालिका बोर्ड के कर्मचारी थे। पैसे की समस्या के कारण राम प्रसाद बिस्मिल को आठवीं कक्षा के बाद स्कूल जाना बंद करना पड़ा था, लेकिन उन्हें हिंदी में कविता लिखना बहुत पसंद था। अपनी पीढ़ी के कई युवाओं की तरह, राम प्रसाद बिस्मिल भी उन कठिनाइयों से परेशान थे जिनका आम भारतीयों को अंग्रेजों के हाथों सामना करना पड़ता था, इसलिए वह बहुत छोटी उम्र में ही भारत की आज़ादी के लिए लड़ने वाले एक समूह हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें: Ram Prasad Bismil Poem : शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की कविताएं, जो युवाओं को मातृभूमि की सेवा में समर्पित रहना सिखाएगी

टॉप 5 Ram Prasad Bismil Quotes in Hindi

टॉप 5 Ram Prasad Bismil Quotes in Hindi यहाँ दिए गए हैं-

 राम प्रसाद बिस्मिल के विचार
  1. हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ, फैसला अगर जंग से होगा तो जंग ही सही। 
  2. दुनिया से गुलामी का मैं नाम मिटा दूंगा, एक बार जमाने को मैं आजाद बना दूंगा, बेचारे गरीबों से नफरत है जिन्हें, एक दिन मैं उनकी अमीरी को मिटटी में मिला दूंगा। 
  3. अज्ञान की निशा में, दुख से भरी दिशा में, संसार के हृदय में तेरी प्रभा उदय हो। 
  4. मादरे-हिन्द गमगीन न हो अच्छे दिन आने वाले हैं, आज़ादी का पैगाम तुझे हम जल्द सुनाने वाले हैं, हिन्दू औ’ मुसलमाँ मिलकर के जो चाहें सो कर सकते हैं, अय चर्खे-कुहन हुशियार हो तू पुरजोर हमारे नाले हैं। 
  5. सितम ऐसा नहीं देखा, जफ़ा ऐसी नहीं देखी, वो चुप रहने को कहते हैं, जो हम फ़रियाद करते हैं। 

यह भी पढ़ें : Essay on Ram Prasad Bismil in Hindi : स्टूडेंट्स के लिए 100, 200 और 500 शब्दों में राम प्रसाद बिस्मिल पर निबंध 

राम प्रसाद बिस्मिल के प्रेरणादायक विचार 

राम प्रसाद बिस्मिल के प्रेरणादायक विचार यहाँ दिए गए हैं-

 राम प्रसाद बिस्मिल के विचार
  • यदि मुझे अपनी मातृभूमि के लिए हजार बार भी मृत्यु का सामना करना पड़े, तो भी मुझे कोई दुःख नहीं होगा।
  • हे प्रभु! मुझे भारत में सौ जन्म प्रदान करें और मुझे यह भी प्रदान करें कि मैं हर बार मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर सकूं।
  • मुझे विश्वास है, मैं फिर से अपनी मातृभूमि की सेवा करने के लिए पुनर्जन्म लूंगा।
  • यदि आपके मन में उत्साह है तो कृपया उन गांवों में जाएं, उनकी मदद करें, उनकी स्थिति सुधारें, जहाँ लोगों को आपकी मदद की सख्त जरूरत है। 
  • कभी भी किसी की उपेक्षा न करें और न ही घृणा की दृष्टि से देखें, सभी के साथ प्रेम और करुणा का व्यवहार करें।
  • मैं समाज से गुलामी का नामोनिशान मिटा दूँगा और वहाँ आज़ादी ला दूँगा।
  • मैं अपनी मातृभूमि के लिए हजारों बार मरने को तैयार हूं, बिना यह सोचे कि मुझे कितना दर्द होगा। 
  • उन संदेशों का क्या उपयोग, जब संदेशवाहक ने आशा टूटने और मर जाने के बाद उसे खरीदा हो?
  • प्रिय युवाओं, मातृभूमि के लिए अपना जीवन बलिदान करो, और वह तुम्हें आशीर्वाद देगी। 

राम प्रसाद बिस्मिल के अन्य महत्वपूर्ण कोट्स

राम प्रसाद बिस्मिल के अन्य महत्वपूर्ण कोट्स (राम प्रसाद बिस्मिल के विचार) यहाँ बताए गए हैं- 

 राम प्रसाद बिस्मिल के विचार
  1. ‘यदि आप सचमुच उत्साहित हैं और लोगों की मदद करना चाहते हैं, तो गांवों में जाइए और वहां के किसानों के लिए चीजें बेहतर बनाइए’।
  2. ‘सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है. देखना है ज़ोर कितना, बाज़ु-ए-कातिल में है?’
  3. ‘बुरे लोगों के पास हथियार हैं और वे लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम भी अपने देश की रक्षा के लिए तैयार हैं। हम अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए लड़ने और ज़रूरत पड़ने पर खुद को बलिदान करने के लिए भी तैयार हैं’।
  4. “वक़्त आने पर बता देंगे तुझे, ए आसमान, हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है खेँच कर लाई है सब को क़त्ल होने की उमीद, आशिक़ोँ का आज जमघट कूच-ए-क़ातिल में है सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.”
  5. ” करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत, देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है ऐ शहीदे-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत, मैं तेरे ऊपर निसार, अब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफ़िल में है सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है”. 

इंग्लिश में राम प्रसाद बिस्मिल पर कोट्स – Ram Prasad Bismil Quotes in English 

Ram Prasad Bismil Quotes in English (राम प्रसाद बिस्मिल के विचार) यहाँ दिए गए हैं-

राम प्रसाद बिस्मिल के विचार
  • Even if I Face death for thousand times for the sake of my motherhood, I shall not be sorry. Oh, Lord! Grant me a hundred births in India. But grant me this too, that each time I may give up my life in the service of my motherland.
  • Never neglect or look at someone with hatred, treat everyone with love and compassion.
  • I agree to die thousands of times for my motherland, without thinking about the pain I’ll be getting. Oh God! Allow me to born again multiple times even after dying continuously.

FAQ 

राम प्रसाद बिस्मिल का नारा क्या है?

ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो । प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कान्तिमय हो। 

राम प्रसाद बिस्मिल कौन थे?

राम प्रसाद बिस्मिल भारत के सबसे सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं। 

राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म कब हुआ था?

राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म 11 जून 1897 में हुआ था। 

राम प्रसाद बिस्मिल का निधन कब हुआ था?

राम प्रसाद बिस्मिल का निधन 19 दिसंबर 1927 में हुआ था। 

                                                      संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको राम प्रसाद बिस्मिल के विचार पता चले होंगे। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*